Daily News

Saturday, 28 March 2020

NT24 News: यूथ क्लब के प्रधान बलकार सिंह विक्टर ने किया.....

यूथ क्लब के प्रधान बलकार सिंह विक्टर ने किया लोगो को जागरूक
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
शहीद भगत सिंह यूथ क्लब ने मौली जागरा गांव के ऐटीएम और दुकानों के बहार घेरे बनाये और लोगो को दूर-दूर रहने के लिए जागरूक किया। क्लब के प्रधान बलकार सिंह विक्टर ने बताया की उनके घर के सामने पंजाब एण्ड सिंध बैंक का एटीएम है जिसके आगे लोगो की भीड़ लगी हुई थी और लोग एक दूसरे के साथ चिपक-चिपक कर खड़े थे, तो उन्हों ने बैंक के बहार घेरे बना दिए ताकि लोग दूर-दूर खड़े हो सके उन्हों ने कहा की इस मुश्किल घडी में हम सब को एक दूसरे का साथ देना चाहिए और जितना हो सके एक दूसरे से दूर रहना चाहिए व अपने घरो में ही रहना चाहिए । इस मोके पर क्लब के मेंबर हरदीप सिंह, दलेर सिंह, मुनीश सोनी, मनीष बातिश, अंग्रेज, हरकीरत सिंह भी शामिल थे।

No comments:

Post a Comment