Daily News

Wednesday, 5 August 2020

NT24 News : राम मंदिर की भूमि पूजन व शिलान्यास के पावन अवसर पर.......

राम मंदिर की भूमि पूजन व शिलान्यास के पावन अवसर पर देश वसियों को दी शुभ कामनाएं

एन टी24 न्यूज़ 

विनय कुमार शर्मा 

चंडीगढ़ 

जय मधुसूदन जय श्री कृष्ण सेवा सोसायटी चंडीगढ़ की तरफ से बुधवार को इस पावन अवसर पर सभी देशवासियों को राम मंदिर की भूमि पूजन व शिलान्यास के पावन अवसर पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है। सोसाइटी के संस्थापक अध्यक्ष प्रभु नाथ शाही ने बताया कि आज का यह ऐतिहासिक और अनुपम क्षण भारतीय संस्कृति के लिए बहुत ही अद्भुत क्षण है विश्व स्तर पर आपसी भाईचारा और शांति का संदेशवाहक है। हम सभी को भगवान श्री राम के आदर्शों को अपने जीवन उतारना चाहिए जिससे विश्व में फिर एक बार भारत के राम राज्य की चर्चा हो सके। आज के दिन संस्था के महासचिव श्रीमती रीमा प्रभु और परिवार के सदस्यों के साथ सुंदरकांड का पाठ किए और भगवान श्री राम के चरणों में और महाबली हनुमान के चरणों में घी के दीप अर्पित किए।

 


No comments:

Post a Comment