Daily News

Wednesday, 5 August 2020

NT24 News : चंडीगढ़ पूर्वांचल एकता मंच के अध्यक्ष रमेश शर्मा ने ......

चंडीगढ़ पूर्वांचल एकता मंच के अध्यक्ष रमेश शर्मा ने 125 धी के दिये जला कर अपनी खुशी जताई

एन टी24 न्यूज़ 

विनय कुमार शर्मा 

चंडीगढ़ 

भगवान श्रीराम जन्मभूमि के शिलान्यास के शुभ अवसर पर चंडीगढ़ पूर्वांचल एकता मंच के अध्यक्ष रमेश शर्मा ने 125 धी के दिये से जय श्री राम लिखकर दिये जलाये। इस पावन अवसर पर रमेश शर्मा ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी को याद कीया और कहा की 1989 को राजीव गांधी प्रधानमंत्री रहते हुए। श्री राम मंदिर का ताला खुलवाया और श्री राम भक्तों को समर्पित किया था। राजीव गांधी जी की जो सपना थी आज देश के राम भक्तों के कारण सम्भव होते नजर आ रहा है। इस कार्यक्रम में विषेश कर गुरु यादव, संजय बिहारी, नरेंद्र राजभर, राज बाहादूर, राकेश, सत्य पाल सहनी, परशुराम शर्मा, बबीता सिंह, प्रमिला देवी, काजल दुगल, मुकेश यादव, नितीन कुमार, सोनाली शर्मा, गितीका शर्मा, प्रशांत कुमार, सभी सम्मानित सदस्यगणों ने 125 दिया जला कर खुशी मनाई।


No comments:

Post a Comment