Daily News

Wednesday, 5 August 2020

NT24 News : श्री राम मंदिर भूमिपूजन के अवसर पर शिवानन्द चौबे .......

 श्री राम मंदिर भूमिपूजन  के अवसर पर शिवानन्द चौबे मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट ने गौशाला में बांटा चारा और 

बांटा लोगों में जरूरत का सामान

 एन टी 24 न्यूज़ 

विनय कुमार शर्मा 

चंडीगढ़ 

योध्या में श्री राम मंदिर भूमिपूजन को लेकर सभी भारतवासियों के मन में खुशी का माहौल हैl सभी भारतबासी आज के इस दिन को एक उत्सव के रूप में मना रहे हैl इसी कड़ी में आज शिवानन्द चौबे मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा इस मौके पर सबसे पहले गऊशाला में जाकर गौमाता को हरा चारा खिलाया गया

ततपश्चात जरूरतमन्द लोगो को जरुरत का सामान बितरित किया गयाl मिठाइयाँ भी बांटी गयीl शाम को घर पर बिधिवत प्रभु श्री राम का पूजन और दीप प्रज्जवलित कियाl जय श्री राम ....राम सबके है ....राम सबमे हैl प्रभु श्री राम मंदिर का निर्माण करोड़ों लोगो के सकल्प शक्ति का नतीज़ हैl सभी स्वस्थ्य रहे  सुखी और संबृद्ध बने आज हम प्रभु श्री राम से यही कामना करते हैl इस मौके पर राज पाण्डेय भी मौजुद थे l



No comments:

Post a Comment