Daily News

Wednesday, 9 September 2020

NT24 News : शिप्रा गोयल और परमीश वर्मा की जोड़ी ने अपना गीत.............

 शिप्रा गोयल और परमीश वर्मा की जोड़ी ने अपना गीत हाये तौबाकिया लोंच

विनय कुमार शर्मा (चंडीगढ़) : इश्क़ बुलावावेला आ गयाखरचेकार पिछे नाअंग्रेजी वाली मैडमऔर ड्राईवरीजैसे चार्टबस्टर्स गीतों के पीछे तेजस्वी आवाज शिप्रा गोयल अब एक और ट्रैक के साथ दर्शकों के लिए तैयार हैं! इस खूबसूरत ट्रैक को बहुमुखी गायिका शिप्रा गोयल ने गाया है। परमीश वर्मा ने इस ट्रैक को निर्देशित किया है और साथ ही साथ इसमें फीचर भी किया है। गाने के बोल निरमान ने लिखे हैं। संगीत एनजो द्वारा दिया गया है। पूरे प्रोजेक्ट का निर्माण जीएस संधू और ए.एस. मैक ने किया है। अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए शिप्रा कहती हैं, “संगीत मेरे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा रहा है। जब मैं बड़ी हो रही थीतब मेरे माता-पिता ने मेरे लिए खूबसूरत गाने गाए। अपने हर गाने के साथमैं बस उनके सपनों को पूरा करना चाहती हूं और उन्हें गौरवान्वित करना चाहती हूं। जब यह गीत हाये तौबाकी बात आती है तो यह एक सुंदर गीत है और मुझे यकीन है कि हर कोई इस ट्रैक को पसंद करेगा विशेष रूप से जिस तरह से परमीश ने निर्देशित किया है वह सोने पर सुहागे की तरह है। उन्होंने 3 साल के बाद किसी गीत का निर्देशन किया जिसे देखने के बाद लोगों को इस ट्रैक से प्यार हो जाएगा। ग्रिंगो एंटरटेनमेंट्स से गीत के निर्माताजीएस संधू और ए.एस. मैक कहते हैं, “ ग्रिंगो एंटरटेनमेंट्स मेंहम महसूस करते हैं कि हम इतने कम समय में मिल रहे प्यार और प्रतिक्रिया के साथ बहुत ही आभारी हैं। हमारा मुख्य उद्देश्य हमेशा दर्शकों का मनोरंजन रहा है और कलाकारों को एक मंच प्रदान करना है चाहे वे नए हों या अनुभवी। हमें पूरी उम्मीद है कि हम इसी तरह से दर्शकों का मनोरंजन करते रहेंगे।” गीत हाये तौबापहले ही 9 सितंबर 2020 को ग्रिंगो एंटरटेनमेंट के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया जा चुका है।


No comments:

Post a Comment