Daily News

Tuesday, 15 September 2020

NT24 News : ट्रस्ट द्वारा, बच्चों में बांटी गयी शिक्षा की सामग्री

 ट्रस्ट द्वारा, बच्चों में बांटी गयी शिक्षा की सामग्री 

एन 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़

शिक्षा, हर बच्चे का मूलभूत अधिकार है और प्राथमिक शिक्षा बच्चों के आगे बढ़ने की बुनियाद होती है। इसी उद्देश्य को लेकर आज फिर से शिवानन्द चौबे मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा मद्रासी कॉलोनी मलोया में करीब 350 बच्चों को कॉपी, पेंसिल, सोपनर, इरेज़र और बिस्कुट बितरित किया गया। ट्रस्ट के चेयरमैन संजय कुमार चौबे ने सभी लोगों से अपील किया कि आइये हम सभी संकल्प ले और हर संभव प्रयास करें की हमारे आस-पास कोई भी बच्चा शिक्षा के अधिकार से वंचित ना रहने पाये। ट्रस्ट कि महासचिव सरोज चौबे ने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए उनके माता - पिता से ये प्रार्थना किया कि वे अपने बच्चों को शिक्षित बनाये, अपने आसपास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखे, अपने आपको नशे से दूर रखे ताकि आप और आपका परिवार स्वस्थ्य रहे। इस मौके पर ट्रस्ट के चेयरमैन संजय कुमार चौबे, सरोज चौबे, चंडीगढ़ बी.जे.पी. के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष हरिशंकर मिश्रा, कॉउन्सिलर फर्मीला, मलोया एस.एच.ओ. इंस्पेक्टर चिरंजीलाल, संजय बिहारी, उदय राज यादव, रामस्वरूप छाबड़ा, मदन परमार, बलदेव शर्मा, सुरेंद्र कुमार भाटिया, नरेंद्र शर्मा, रविंद्र परमार, स्वामी, कन्या, लालु गुप्ता आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी लोगों ने ट्रस्ट द्वारा किये गये इस नेक काम की सराहना करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।



No comments:

Post a Comment