शंखनाद, आतिशबाजी व ढोल-नगाड़ों के साथ साईं बाबा की शिरडी से पधारी चरण पादुकाओं के स्वागत को उमड़ पड़े साईं भक्त
श्री साईं धाम में ट्राईसिटी से लगभग एक लाख श्रद्धालु करेंगे साईं
बाबा की शिरडी से पधारी चरण पादुकाओं के दर्शन
श्री साईबाबा संस्थान विश्वस्तव्यवस्था ट्रस्ट, शिरडी के सीईओ गोरक्ष गाडिलकर (आईएएस) स्वयं अपनी देखरेख में लेकर आए चरण
पादुकाओं को
गोरक्ष गाडिलकर ने भक्तों के जोश को देख कर ख़ुशी प्रकट की व मंदिर
कमेटी के प्रबंधों पर संतोष व्यक्त किया
बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के उमड़ने से उत्पन्न स्थिति से निपटने के
लिए मंदिर प्रबंधन तैयार : रमेश कालिया
सुरक्षा प्रबंधों से लेकर सारा समय बड़ी मात्रा में लंगर तैयार करने के लिए की हुई है हर समुचित व्यवस्था
कल हंसराज हंस, मास्टर सलीम
व सुल्ताना नूरां समेत कई गायक कलाकार करेंगे बाबा का गुणगान

