Daily News

Monday, 27 September 2021

NT24 News : 132 प्राकृतिक चिकित्सा छात्र-छात्राओं को वाईस चांसलर...

132 प्राकृतिक चिकित्सा छात्र-छात्राओं को वाईस चांसलर 

डा. राजबहादुर डिप्लोमें प्रदान किए

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़

गांधी स्मारक भवन में दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन किया गया। 132 छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि माननीय डा. राजबहादुर, वाईस चांसलर, बाबा फरीद यूनीवर्सिटी आफ मेडिकल साईन्स के कर कमलों से डिप्लोमें प्रदान किए गए। इस अवसर पर योगेश बहल विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित  रहे तथा दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता श्रीमती ललित जोशी पूर्व मेयर चंडीगढ़ ने की । समारोह का शुभारंभ डा. आर.डी.कैले एवं उनके सहयोगियों ने स्वागत गीत एवं वंदे मात्रम गीत से हुआ। सभी अतिथियों का स्वागत डा. देवराज त्यागी निदेशक गांधी स्मारक भवन ने किया। उन्होंने गांधी स्मारक भवन में चल रही प्रवृतियां जैसे पुस्तकालय, गांधी संग्रहालय, प्राकृतिक चिकित्सा उपचार केन्द्र तथा प्राकृतिक चिकित्सा के साढ़े तीन वर्षीय डिप्लोमा की जानकारी दी। डा. एम.पी.डोगरा अध्यक्ष प्राकृतिक चिकित्सा समिति ने बताया कि प्राकृतिक चिकित्सा के पाठ्यक्रम में लोगों की रूचि आजकल ज्यादा बढ़ रही है। इस क्षेत्र में भी रोजगार प्राप्ति के काफी अवसर हैं। प्राकृतिक चिकित्सा से शरीर को निरोग कैसे रखा जाए तथा रोग होने पर क्या बचाव करने होते हैं इस बारे में जानकारी दी। डा. डोगरा ने डा. राज बहादुर जी से प्रार्थना की कि वह प्राकृतिक चिकित्सा और योग में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा प्राकृतिक चिकित्सा और योग में अपने विश्वविद्यालय में शुरू करवाएं ताकि विद्यार्थी अपनी योग्यता बढ़ा सके। पूर्व मेयर ललित जोशी ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि यह समारोह स्व बी.बी.बहल के जन्म दिवस के अवसर पर उनकी स्मृति में आयोजित किया गया। श्री बी.बी.बहल चंडीगढ़ सोशल आईकान एवं प्रसिद्ध समाज सेवक थे उन्होंने 15 वर्ष कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर रहते हुए सेवा की। श्री बी. बी. बहल होटल एसोसिऐशन के प्रेसीडेंट भी रहे। इस अवसर पर योगेश बहल ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। समारोह में ममता बहल, गुनार बहल, पापिया, आनन्द  राव, अशोक बेरी, एम.के.विरमानी, डा. रजत सूद, डा. सरिता मेहता, मीनू धरमानी, राजबाला,खेमराज गर्ग, बाल कृष्ण गुप्ता, पूनम शर्मा, अमरजीत बलदेव राज, आदि लोगों ने विशेष रूप से भाग लिया। उमा महाजन ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया।

 

No comments:

Post a Comment