Daily News

Wednesday, 29 November 2023

NT24 News Link : स्कूल में मनाया गया पुस्तकालय माह .....

पीएमएल एसडी पब्लिक स्कूल में मनाया गया 

पुस्तकालय माह  

विनय कुमार 
चंडीगढ़ 
पीएमएल एसडी पब्लिक स्कूल सेक्टर 32 में नवंबर माह को बहुत ही उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया । 
जहाँ कक्षा छटी से दसवीं के छात्रों ने लाइब्रेरी माह को मनाया l छात्रों ने पंडित जवाहरलाल नेहरू पर एक बहुत ही 
सार्थक और विचारोत्तेजक डॉक्यूमेंट्री देखने को मिली। इस ज्ञानवर्धक वृत्तचित्र को देखने के बाद एक रोमांचक
प्रश्नोत्तरी आयोजित की गई। जहाँ छात्रों ने उत्साहपूर्वक से अपने ज्वाब संज्ञानात्मक कौशल का प्रदर्शन किया । 
इसी के चलते प्रिंसिपल मोनिका शर्मालैब्रेअरी` ने छात्रों के इन प्रयासों की बहुत सराहना की। 

 

No comments:

Post a Comment