Daily News

Tuesday, 5 December 2023

NT24 News Link : जिला न्यायालय चुनाव के लिए अध्यक्ष पद के लिए....

जिला न्यायालय चुनाव के लिए अध्यक्ष पद के लिए अधिवक्ता नीरज हंस ने नामांकन पत्र दाखिल किया

विनय कुमार

चंडीगढ़

जिला न्यायालय चुनाव में एडवोकेट नीरज हंस ने आज अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन पत्र भर दिया है. उल्लेखनीय है कि अधिवक्ता नीरज हंस 2009 से इस माननीय जिला न्यायालय में प्रैक्टिस कर रहे हैं, वह 2010 में कार्यकारी सदस्य थे, जिसके बाद उन्हें कोषाध्यक्ष पद के लिए चुना गया और बाद में उन्होंने इस प्रतिष्ठित बार में दो बार सचिव का पद संभाला। .एडवोकेट नीरज हंस ने हमेशा अपना काम पूरी निष्ठा से किया है, इस बार के सभी सदस्यों पर विश्वास रखते हुए और इस बार के कल्याण के लिए सच्ची भावना से अपना काम कर रहे हैं, एडवोकेट नीरज हंस आज अध्यक्ष पद के लिए नामांकित हुए।

 

No comments:

Post a Comment