Daily News

Saturday, 29 November 2025

NT24 News Link: इंडस्ट्रियल एरिया फेज-8बी में भीषण आग....

मोहाली के इंडस्ट्रियल एरिया फेज-8 बी में भीषण आग, करोड़ो का सामान जलकर राख

रात बुझी आग सुबह फिर भड़की; 20 से अधिक फायर टेंडर लगे रहे काबू पाने में

मोहाली, विनय:  इंडस्ट्रियल एरिया फेज-8बी में स्थित एक बड़े गोदाम में शुक्रवार रात भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के इलाकों में धुआं फैल गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गोदाम के मालिक राहुल शर्मा ने बताया कि उनके गोदाम में साबुन, सर्फ और बिस्किट का स्टॉक रखा हुआ था, जिसे वे कंपनियों से सीधे मंगवाकर दुकानदारों को होलसेल में सप्लाई करते थे। आग में गोदाम का लगभग डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक का सामान जलकर पूरी तरह नष्ट हो गया। राहुल शर्मा के मुताबिक, आग शुक्रवार रात करीब सात बजे के बाद लगी। फायर ब्रिगेड ने देर रात तक ऑपरेशन चलाकर आग बुझाई और वह करीब दो बजे घर लौट गए थे। लेकिन तड़के पांच बजे के करीब केयरटेकर का फोन आया कि गोदाम में फिर से धुआं उठ रहा है और आग भड़क गई है। वह तुरंत मौके पर पहुंचे तो अंदर से लपटें उठती दिखाई दीं। इसके बाद फायर ब्रिगेड को दोबारा सूचना दी गई, जिसके बाद कई गाड़ियां फिर मौके पर पहुंचीं। फायर ब्रिगेड की शुरुआती जांच में सामने आया कि गोदाम में पड़े गत्ते में आग भीतर ही भीतर सुलगती रही, जिसकी वजह से आग रात में बुझाने के बाद भी सुबह दोबारा भड़क उठी। फायर अफसर सुरेश कुमार ने बताया लगभग बीस फायर गाड़ियां आग बुझाने में लगी गोदाम में घुटने तक पानी भर गया है सुरेश कुमार ने बताया कि गत्ते और सूखे माल की अधिकता के कारण आग फैलने और धुआं उठने में ज्यादा समय लगा फायर अफसर सुरेश के मुताबिक गोदाम में फायर सेफ्टी उपकरन नहीं लगे थे। घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। आग लगने के सटीक कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

NT24 News Link: एमआरएसएएफ़पीआई के दोनों कैडेटों की उपलब्धि पर पंजाब को गर्व...

परसदीप सिंह खोसा और युवराज सिंह तोमर बने भारतीय नौसेना के अफ़सर

एमआरएसएएफ़पीआई के दोनों कैडेटों की उपलब्धि पर पंजाब को गर्व

मोहाली, विनय : केरल के एझिमाला स्थित इंडियन नेवल अकादमी (आईएनए) में शनिवार को हुई पासिंग आउट परेड में परसदीप सिंह खोसा और युवराज सिंह तोमर को कमीशन प्रदान किया गया। इस परेड की समीक्षा चीफ़ ऑफ़ डिफ़ेंस स्टाफ़ जनरल अनिल चौहान द्वारा की गई। परसदीप सिंह खोसा फ़रीदकोट ज़िले से हैं और शिक्षकों के परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनकी मां जीजीएस खालसा स्कूल, भलूर की प्रिंसिपल हैं, जबकि पिता गुरु नानक मिशन गर्ल्स कॉलेज, बाघापुराना के डायरेक्टर हैं। युवराज सिंह तोमर, जालंधर निवासी, भी एक शिक्षित परिवार से आते हैं। उनके पिता स्कूल के प्रिंसिपल हैं और मां उसी स्कूल में को-ऑर्डिनेटर और साइकोलॉजिस्ट हैं। खास बात यह है कि युवराज का छोटा भाई भी एमआरएसएएफ़पीआई में ट्रेनिंग कर रहा है। रोज़गार सृजन, स्किल डेवलपमेंट और ट्रेनिंग मंत्री अमन अरोड़ा ने दोनों नव-नियुक्त अफ़सरों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि परसदीप और युवराज ने अपनी मेहनत और समर्पण से पंजाब का नाम रोशन किया है। मंत्री ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और विश्वास व्यक्त किया कि वे आगे भी देश की सेवा गौरव के साथ करेंगे। एमआरएसएएफ़पीआई के डायरेक्टर मेजर जनरल अजय एच. चौहान (वीएसएम, रिटायर्ड) ने भी दोनों को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि अब तक संस्थान के कुल 181 कैडेट सेना में अफ़सर बन चुके हैं, जिनमें 22 भारतीय नौसेना में शामिल हुए हैं। उन्होंने इसे पंजाब की वीरता और जज़्बे का प्रतीक बताया ।

एमआरएसएएफ़पीआई के 16वें कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा 4 जनवरी को

मेजर जनरल अजय एच. चौहान ने जानकारी दी कि एमआरएसएएफ़पीआई के 16वें कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। 10वीं कक्षा के छात्र, जो एनडीए में जाने का सपना रखते हैं, वे 15 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा 4 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी। आवेदन वेबसाइट: recruitment-portal.in

NT24 NewsLink: पंचायत चुनाव नामांकन सोमवार से शुरू, मतदान 14 दिसंबर को....

डिप्टी कमिश्नर ने ज़िला परिषद व पंचायत समिति चुनावों की तैयारियाँ परखी

4 दिसंबर भरे जाएंगे 5 को जांच और 6 तक ले सकते है नाम वापस

NT24 News Link : सविता भट्टी ने किया कवितावली के दिसंबर अंक का अनावरण....

 अभिनेत्री एवं फिल्म निर्माता सविता भट्टी ने किया कवितावली के दिसंबर अंक का अनावरण

चण्डीगढ़, विनय : हिन्दी साहित्य की समृद्ध और सतत् प्रवहमान परंपरा को नई ऊर्जा प्रदान करती वैश्विक साहित्यिक मासिक पत्रिका कवितावली मात्र एक प्रकाशन नहीं, बल्कि रचनाशीलता का एक जीवंत और सार्थक उत्सव है। अप्रैल 2024 से आरंभ हुई यह पत्रिका निरंतर प्रत्येक अंक में कविता, दोहा, मुक्तक, गीत, छंद, हाइकु, लघुकथा तथा अन्य साहित्यिक विधाओं को एक ही मंच पर संगठित करते हुए रचनात्मक अभिव्यक्ति के नये आयाम स्थापित कर रही है। पत्रिका के मुख्य संपादक डॉ. सुरेश पुष्पाकर का कहना है कि कवितावली हिन्दी भाषा के प्रेरणास्रोत, सौन्दर्य-बोध और सांस्कृतिक गौरव का समन्वित स्वरूप है—एक ऐसा मंच जो साहित्य को वैश्विक पटल पर सार्थकता और सम्मान के साथ प्रस्तुत करता है। इसी अन्तर्राष्ट्रीय प्रतिष्ठा प्राप्त पत्रिका के दिसंबर अंक का लोकार्पण चण्डीगढ़ में प्रसिद्ध अभिनेत्री एवं फिल्म निर्माता तथा हास्य-व्यंग्य के प्रतीक दिवंगत जसपाल भट्टी की धर्मपत्नी  सविता भट्टी द्वारा सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के आरंभ में ‘कवितावली’ की जापान प्रमुख सुदेश मोदगिल नूर, जो इन दिनों भारत प्रवास पर हैं तथा संयुक्त संपादक डॉ. संतोष गर्ग ने मुख्य अतिथि का सुसज्जित सुमन-गुच्छ अर्पित कर गरिमामय स्वागत किया। संक्षिप्त वार्तालाप के क्रम में डॉ. सुरेश पुष्पाकर के प्रश्नों का उत्तर देते हुए  सविता भट्टी ने बताया कि किस प्रकार एक अप्रत्याशित जीवन-घटना ने उन्हें अभिनय-जगत की ओर अग्रसर किया। उन्होंने यह भी साझा किया कि दिवंगत जसपाल भट्टी  ने ‘नॉनसेंस क्लब’ के मंच से समय-समय पर सामाजिक विसंगतियों और जन-समस्याओं को नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से अत्यंत प्रभावी रूप से उठाया। कई बार परिस्थितियाँ पीड़ा जनक और चुनौतीपूर्ण होने पर भी वे समाज-जागरण के अपने संकल्प से कभी विचलित नहीं हुए। समारोह के समापन पर पत्रिका के सलाहकार संपादक डॉ. विजय कपूर ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए कहा कि साहित्य वह अमर ज्योति है, जिसे कोई दूरी, कोई माध्यम, कोई व्यवधान रोक नहीं सकता। जहाँ विचार, संवेदना और शब्दों का स्पर्श व्याप्त होता है, वहाँ हृदय अपने आप समीप आ जाते हैं। इस शुभ अवसर पर विदेश व भारत के विभिन्न प्रांतों से जुड़े संपादकीय मंडल के सदस्य— (संपादक) डॉ. अरुण कुमार त्रिपाठी, (सलाहकार संपादक) डॉ. विजय कपूर, सुश्री ईनू शर्मा, (संयुक्त संपादक) अलका कांसरा, (सलाहकार) गणेश दत्त बजाज, कमल अरोड़ा, कृष्णा गोयल, निधि मलिक व साथ ही कार्यकारिणी सदस्य मंजू अशोक राजाभोज, मुस्कान सहगल, नीरज तंवर तथा देश-विदेश के प्रतिष्ठित साहित्यकार एवं प्रबुद्धजन अपनी गरिमामयी उपस्थिति के साथ कार्यक्रम में सहभागी बने।

NT24 Blog News Link: वार्षिक उत्सव में विद्यार्थियों ने नृत्यों और नाटकों से बांधा समां....

 वार्षिक उत्सव में विद्यार्थियों ने नृत्यों और नाटकों से बांधा समां

NT24 News Link: हाड़ी फसलों, पराली प्रबंधन और आधुनिक खेती तकनीकों पर किसानों को दी गई जानकारी

हाड़ी फसलों, पराली प्रबंधन और आधुनिक खेती तकनीकों पर किसानों को दी गई जानकारी

NT24 News LInk: रोज गार्डन में दिनदहाड़े हत्या, बाथरूम में मिली खून से लथपथ लाश....

 पति से अलग रह रही थी मृतका दीक्षा, फॉरेंसिक टीम ने जुटाए सबूत