पार्षद व पूर्व डिप्टी मेयर ने बेटे की याद में जरूरतमंदों को अनाज वितरण किया
गोरिया मठ में मनाई गई गौर पूर्णिमा और
खेली फूलों की होली
विनय कुमारचंडीगढ़
श्री चैतन्य गोरिया मठ सेक्टर 20 चंडीगढ़ में भगवान
श्री चैतन्य महाप्रभु जी का जन्ममहोत्सव गौर पूर्णिमा एवं होली महोत्सव बहुत ही
उल्लास और धूमधाम से मनाया गया , गोरिया मठ मंदिर के प्रवक्ता जय प्रकाश
गुप्ता ने अपने वक्तव्य में बताया कि, गौर पूर्णिमा एवं होली
महोत्सव के उपलक्ष पर भक्तों में प्रातः काल से ही उमंग एवं जोश भरा हुआ था ,मंगल आरती के पश्चात प्रभात फेरी का आयोजन किया गया ,तत्पश्चात प्रातः काल से सायं काल तक भगवान श्री चैतन्य महाप्रभु जी के
जीवन के बारे में कथा का आयोजन हुआ, गोरिया मठ के स्वामी
वामन जी महाराज जी ने भक्तों को संबोधित करते हुए बताया कि, आज
ही के दिन बंगाल प्रांत के नवदीप धाम नामक स्थान पर गंगा के किनारे प्रेम अवतारी
भगवान श्री चैतन्य महाप्रभु जी ने अवतार लिया ,द्वापर त्रेता
युग में भगवान ने दुष्टोंका का उद्धार करने के लिए शास्त्र अस्त्र का प्रयोग किया
था लेकिन कलयुग में भगवान श्री चैतन्य महाप्रभु जी ने हरि नाम संकीर्तन को ही अपना
माध्यम बनाया, उन्होंने बताया कि केवल हरि नाम संकीर्तन करने
से ही जीवो के सब पाप नष्ट हो जाते हैं, आज जो संकीर्तन किया
जाता है, उसके जनक चैतन्य महाप्रभु जी ही थे, वृंदावन बरसाना नंदगांव गोकुल आदि यह सब समय अनुसार लुप्त हो चुके थे,
चैतन्य महाप्रभु जी ने ही इन लुप्त तीर्थ को खोज निकाला, साइन सायं काल में भगवान श्री चैतन्य महाप्रभु जी के पंचामृत से अभिषेक
किया गया, उन्हें आकर्षक सुंदर पोशाक और आभूषण भेंट किए गए,
56 तरह के व्यंजनों का भोग लगाया गया ,पश्चात
भारी संख्या में उपस्थित भक्त जनों ने रंग बिरंगी फूलों की होली खेली ,नृत्य संकीर्तन कर आनंद प्राप्त किया, कार्यक्रम के
पश्चात उपस्थित लोगों को फलाहार प्रसाद वितरण किया गया
सस्टेनेबल डेवलपमेंट पर ग्रास रूट लेवल पर काम करना ही होगा : डॉ. मुरली मनोहर जोशी
क्रिड, चण्डीगढ़ द्वारा आयोजित "समाज, पर्यावरण और विकासशील विकल्प : उभरते मुद्दे
और विकल्प" विषय पर तीन-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन शुरू
विनय कुमार
चण्डीगढ़
"समाज, पर्यावरण और विकासशील विकल्प : उभरते मुद्दे और
विकल्प" विषय पर एक तीन-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन सेंटर फॉर
रिसर्च इन रूरल एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट (क्रिड), चण्डीगढ़
द्वारा किया जा रहा है जिसमें आज पूर्व केंद्रीय मंत्री
डॉ. मुरली मनोहर जोशी ने ऑनलाइन अध्यक्षीय भाषण देते हुए चण्डीगढ़ में इस प्रकार के
आयोजन की प्रशंसा की व कहा कि पर्यावरण एवं सस्टेनेबल
डेवलपमेंट को लेकर ये
आयोजन तभी सफल होगा जब इस पर ग्रास रूट लेवल पर काम किया जाए। उन्होंने कहा कि ये मुद्दा सिर्फ भारत का
ही नहीं है बल्कि पूरे विश्व से जुड़ा हुआ है। ग्लोबल वार्मिंग अपने चरम तक पहुँचने को है, बर्फ से
हमेशा लकदक पहाड़ अब नंगे दिखने लगे हैं, समुन्द्र भी बुरी तरफ
से मानवों की जरूरतों को पूरा करते करते प्रदूषित हो रहे हैं। इसलिए भावी पीढ़ियों के सुरक्षित व निष्कंटक
जीवन के लिए जमीनी और युद्ध स्तर पर काम करना होगा। पंजाब स्टेट ह्यूमन राइट्स कमीशन के चेयरमैन जस्टिस (से.नि.) संत
प्रकाश ने अपने संबोधन में कहा कि हम जिस पर्यावरण में रहते हैं उसके लिए जिम्मेदार होने के महत्व को
ध्यान में रखते हुए सस्टेनेबल डेवलपमेंट की दिशा में अथक काम करना होगा। सस्टेनेबल
डेवलपमेंट का मूल विचार कल की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए आज के लिए काम करना
है। पूर्व सांसद एवं भारत सरकार के एडीशनल
सॉलिसिटर जनरल सत्यपाल जैन ने भी सस्टेनेबल
डेवलपमेंट का महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह आने वाली पीढ़ियों की जरूरतों
से समझौता किए बिना वर्तमान पीढ़ियों की जरूरतों को पूरा करता है। सस्टेनेबल
डेवलपमेंट हमें अपने संसाधनों का सही तरीके से उपयोग करना सिखाता है। इस अवसर पर क्रिड के डायरेक्टर (कार्यकारी) डॉ. बिंदु
दुग्गल स्वागतकर्ता थे। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. मनोज
कुमार तेवतिया ने बताया कि यह अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन चण्डीगढ़ क्लाइमेट मीट (तीसरी
श्रृंखला) का हिस्सा हैl सम्मेलन का आयोजन भारतीय सामाजिक
विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएसएसआर), नई दिल्ली, चण्डीगढ़ क्षेत्र नवाचार और ज्ञान समूह
(सीआरआईके), पंजाब विश्वविद्यालय, चण्डीगढ़,
राष्ट्रीय नगर विषयक अनुसंधान संस्थान (एनआईयूए), नई दिल्ली और पंजाब राज्य मानव अधिकार आयोग (पीएसएचआरसी) की वित्तीय
सहायता के साथ किया जा रहा है।
है पूरा यकीन, लोकप्रिय प्रधानमंत्री मोदी के समर्थन में मतदान करेगी जनता-जितेंदरपाल मल्होत्रा
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने डा. बीआर अंबेडकर जिला में किया "मेरा बूथ, सबसे मजबूत" का शंखनाद
नगर निगम चुनाव लड़ चुके अजय शर्मा साथियों सहित कांग्रेस में हुए शामिल
नगर निगम चुनाव में आजाद उम्मीदवार रहे अजय शर्मा ने थामा कांग्रेस का हाथ
POLICE OFFICERS WHO SOLVED HEINOUS CRIMES HONORED WITH FIRST CLASS APPRECIATION LETTERS AND CASH PRIZES
आईएमए चंडीगढ़ के सदस्य डॉक्टरों ने राजस्थान की महिला डॉक्टर को न्याय दिलाने के लिए निकाला कैंडल मार्च
पाणी च मधाणी को बड़ी सफलता मिली है और उसके पास हाउसफुल होने का हर कारण है
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
हमेशा कुछ असाधारण रूप से प्रतिभाशाली
अभिनेता होते हैं जिनकी लोग सबसे अधिक प्रशंसा करते हैं और जब उन्हें एक जोड़े के
रूप में एक साथ रखा जाता है,
तो वे चमत्कार करते हैं। इसी तरह, हमारी
पसंदीदा जोड़ी गिप्पी ग्रेवाल और नीरू बाजवा 12 साल के लंबे
अंतराल के बाद कल रिलीज हुई अपनी नई रिलीज 'पाणी
च मधाणी' में
फिर से अतिरिक्त उत्साह के साथ वापस आ गए हैं। अंदाज़ा लगाओ! फिर भी उन्होंने
हमारे अनुमोदन को सही पक्ष पर साबित कर दिया है, पात्रों को उनके
कौशल से उचित ठहराया गया है और कोई आश्चर्य नहीं कि फिल्म एक साथ रखी गई महान
प्रतिभा का विस्फोट है।
ट्रेलर रिलीज होते ही दर्शकों के होश उड़ गए
और अब जब फिल्म रिलीज हुई है तो सभी को मंत्रमुग्ध कर रही है. फिल्म के अन्य
कलाकार गुरप्रीत घुग्गी,
करमजीत अनमोल और हार्बी संघा हास्य और कॉमेडी
फिल्म की हर सफलता की कुंजी हैं और इस हास्य यात्रा का हिस्सा बनने के लिए, पाकिस्तान
के कॉमेडी किंग इफ्तिखार ठाकुर ने हाथ मिलाया है | पात्रों के रूप के
बारे में बात करते हुए, जैसा
कि फिल्म 1980
के दशक में सेट की गई है,
डिजाइनरों और कलाकारों की निश्चित रूप से
प्रशंसा की जानी चाहिए क्योंकि उन्होंने हमारे आधुनिक अभिनेताओं को पूरी तरह से
बदल दिया, जिसके
बारे में प्रशंसकों ने कभी सोचा होगा। निश्चित रूप से उनके 80
के दशक के लुक के लिए एकदम सही होने के लिए बहुत प्रयास किए होंगे। फिल्म
मे संगीत एक और बहुत महत्वपूर्ण बिंदु है,
जो पंजाब के रेट्रो युग के लिए असामान्य है।
संगीत के निर्देशक जतिंदर शाह हर तरह से कानों को संतुष्ट करते हैं, बैंजो
और अकॉर्डियन के रेट्रो वाद्ययंत्रों का उपयोग हमें उनके विलुप्त होने के लिए
मजबूर करता है ।
एक टीम के रूप में काम करने और इस कलात्मक
उत्पादन को देखने के लिए हम निर्देशक दादूजी और निर्माता डॉ. प्रभजोत सिद्धू की
प्रशंसा करेंगे। फिल्म कला और संस्कृति का एक पूर्ण पैकेज है। तो जल्दी करें और
पाणी च मधाणी देखने के लिए अपने नजदीकी सिनेमाघरों में जाए।
आंधी से गिरा विशाल पेड़, बुजुर्ग दंपति घायल
पैड के नीचे फसी महिला को बचाया
दीपा दुबे ने प्रशासक वी पी बिजनौर से करी मांग शहर भर
के नागरिकों की समस्याओं को सुनें
प्रशासन और नगर निगम और जल्द से जल्द उनकी समस्याओं का करें निवारण
कैप्टन का सफाई कर्मचारियों को पक्के करने का वायदा एक बार फिर झूठ का पुलिंदा हुआ साबित- ग्यासपुरा
पूर्व विधायक रंधावा के बेटे समेत एन.आर.आई और कारोबारी हुए आप में शामिल
लुधियाना में लगा अकाली दल को झटका
हरपाल सिंह चीमा और प्रिंसिपल बुद्ध राम ने किया स्वागत
मालवा के बड़े परिवार के नौजवान इंद्रजीत मान व माझा के नेता कंवरजीत सिंह मझैल हुए ‘आप’ में शामिल
आप की लोक हितैषी नीतियों और दिल्ली की अरविंद केजरीवाल
सरकार के कार्यों से प्रभावित हो कर लोग पार्टी में हो रहे हैं शामिल- कुलतार सिंह
संधवां
पंजाब के नौजवान कैप्टन अमरिंदर सिंह से झूठे वायदों का
हिसाब 2022 की विधान सभा चुनाव में जरूर लेंगे- मीत हेयर
उषा रानी एम टी एस वर्कर्स की प्रधान चुनी गई
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
आज एम टी एस क्लास फोर वर्कर्स यूनियन की मीटिंग
जीएमएसएच सैक्टर 16मे हुई। मीटिंग में सर्वस्मती से उषा रानी को यूनियन का प्रधान
चुन लिया गया। इसके अलावा राजवंत कौर को कन्वीनर, रानी को चेयरमैन,
शीना कुमारी को वाइस प्रेसिडेंट, विजय कुमार
को जनरल सेक्टेरी, तरा वती को स्लाहकर, कुलदीप को कैशियर, सुरिंदर सिंह को ज्वाइंट कैशियर
तथा अशोक कुमार को प्रैस सचिव चुना गया। इस मौके पर इकता कांट्रेक्ट वर्कर्स यूनियन के प्रधान सोनू
ने उषा रानी को पूरा सहयोग देने का भरोसा दियाl
यूटी मुलाजिम 28 जून को गवर्नर हाउस को करेगे रोष मार्च तथा। 29 जून को करेगे नगर निगम का घेराव
प्रशाशन की धकेशाही से तंग मुलाजिमो ने लिया फैसला
बिजली विभाग मे काम कर रहे 436 आउट सोर्सेड वर्करों पर लटकी छटनी की तलवार
मंजूरी ना मिलने की
वजह से एक जुलाई से जाएगी नोकरी
बिजली मुलाजिम कल घेरेंगे इंजीनियरिंग विभाग का ऑफिस
28 जून को युटी र्कमचारी गवर्नर हाउस को करेंगे रोष मार्च
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
कोआरडीनेश कमेटी आफ गवर्नमेंट एण्ड एम सी इंपलाईज एण्ड
वरकरज यु टी चंडीगढ़ ने माननीय प्रशासक द्वारा र्कमचारीयों को मिलने का समय ना देने तथा लंबे समय से
पैंडिंग पड़ी मांगों को ना मानने के विरोध में
28 जून को गवर्नर हाउस को रोष मार्च करने का फैसला किया है। 17 जून को भी कोऑर्डिनेशन कमेटी के प्रतिनिधि माननीय प्रशासक को मांग
पत्र दोने गवर्नर हाउस पहुंचे थे किन्तु
उस दिन माननीय SDM सेंट्रेल
हरजीत सिंह संधू ने माग पत्र लेकर आश्वासन
दिया था कि जल्द ही माननीय प्रशासक ऑफिस
के किसीउच्च अधिकारी से कोऑर्डिनेशन कमेटी की मीटिंग होगी।लेकिन माननीय एसडीएम के पत्र लिखने के बावजूद भी किसे
अधिकारी ने यु टी र्कमचारीयों की बात नहीं सुनी। आज भी गवर्नर हाउस के किसी
अधिकारी ने कोऑर्डिनेशन कमेटी के
प्रतिनिधियों से मिलने का समय नही दिया खफा हो कर र्कमचारीयों ने जमकर
नारेबाजी की इस पर पुलिस द्वारा र्कमचारी नेताओ को पकड़ कर सैकटर तीन के ठाने लेजाया गया । वहा एक घंटा बैठा कर छोड दिया गया। कोआरडीनेशन कमेटी के प्रधान
सतिंदर सिंह, महा सचिव राकेश कुमार , चेयरमैन
अनिल कुमार और ने पत्रकारों से बात करते हुए
पुलिस की इस कारवाही की सख्त निदा की और कहा कि के प्रशाशन एक तरफ मांगो का हल नहीं निकाल रहा
और दूसरी तरफ मिलने के लिए भी तैयार नहीं हैं। उन्हों ने आगे कहा कि कोआरडीनेशन
कमेटी सितंबर 2020 से यु टी र्कमचारीयों के ज्वलंत मुद्दों
पर संघर्ष कर रही है। यु टी प्रशासन के अधिकारियों को अनेका पत्र लिखे जा चुके है
लेकिन अधिकारी ना तो मागों पर कोई फैसला कर रहे हैं और ना ही बातचीत करने को तैयार
है। इस से पहले भी SDM सेंट्रेल ने र्कमचारीयों के मांग पत्र को गवर्नर हाउस भेजा है किन्तु ना तो माननीय प्रशासक ने और ना ही किसी और अधिकारी
ने प्रमुख मांगो पर बात करने का
समय दिया है ।जिस से र्कमचारीयों में भारी रोष रहा है।कोआरडीनेशन कमेटी के नेताओं
ने आगे कहा कि अगर मांगों पर बातचीत के
लिए समय ना दिया तो 28 जून को यूटी
र्कमचारी गवर्नर हाउस को रोष मार्च करेंगे जिस की पूरी जमेदारी
चंडीगढ़ प्रशासन की होगी। नेताओं ने
माननीय प्रशासक से अपील की कि आउट
सोर्सेड र्कमचारीयों के लिए सुरक्षित पालिसी बनाई जाए ता जो उनके सिर पर हर समय
लटक रही छटनी की तलवार हट सके। डी. सी रेट में
महंगाई दर के अनुसार बढोतरी की जाए। डेलीवेज को रैगुलर करने के लिए बनी 13.3. 2015 की पालसी
में बदलाव किए जाए ता जो रहते डेली वेज वर्कर भी रेगुलर हो सके। सी टी यु
में 417 बसों के फलीट को पुरा किया जाए। रिटायर
र्कमचारीयों को पैंशनरी लाभ जल्द दिये जाए। गावों से बदल कर कारपोरेशन में
मरज हुए सफाई कर्मचारियों को बेसिक + डी.ऐ. दिया जाए। मृतक के आश्रितों को
जल्द नौकरी दी जाए। ठेकेदारी सिस्टम बंद किया जाए।