Thursday, 1 November 2018

बच्चों ने पेश किया नाटक झाँसी की रानी - लक्ष्मी बाई


बच्चों ने पेश किया नाटक झाँसी की रानी - लक्ष्मी बाई
एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
न्यू पब्लिक स्कूल के छात्रों ने , सेक्टर 18-बी, चंडीगढ़ ने आज टैगोर थिएटर में "झांसी की रानी - लक्ष्मी बाई" नाटक का मंचन किया । नाटक नेहा और सिद्धार्थ कौशल - द आइडिया बॉक्स - इस क्षेत्र के प्रसिद्ध रंगमंच ग्रुप द्वारा  निर्देशित किया गया था । कक्षा VI से XI के 50 छात्रों ने इस उत्कृष्ट प्रस्तुति में भाग लिया जिसमें भौतिक थिएटर की विस्तृत कोरियोग्राफी एक दृश्य उपचार के साथ-साथ एक भारी अनुभव था । रानी लक्ष्मीबाई के रूप में काजल ने तारकीय प्रदर्शन दिया। बाकी कलाकारों ने भी अपने उपभोक्ता प्रदर्शन के साथ दर्शकों को मन्त्रमुग्ध कर दिया। अद्भुत रोशनी , विस्तृत वेशभूषा और उपयुक्त सेट डिजाइन योद्धा रानी के सार को पकड़ने में सक्षम थे और उस  युग को जीवित कर लाया । आर डी सिंह, प्रिंसिपल न्यू पब्लिक स्कूल ने पुरस्कार वितरण की अध्यक्षता की । सबसे प्रतिष्ठित सम्मान, प्रिंसिपल ट्रॉफी को कक्षा 12 वीं-विज्ञान के मास्टर प्रज्ववल मायावांशी से सम्मानित किया गया था । सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार XII-Com के मास्टर अभिनव शर्मा के पास गया । "रंगमंच एक शक्तिशाली माध्यम है । स्कूल के प्रिंसिपल श्री आर डी सिंह ने कहा, "इस नाटक के दौरान हमारे छात्रों को उनके हिस्टोरियोनिक्स क्षमता को दिखाने के लिए काम करने के लिए फ्लेयर के साथ एक अवसर दिया गया ।"

Students staged the play “Jhansi Ki Rani – Laxmi Bai”


Students staged the play “Jhansi Ki Rani – Laxmi Bai”
National Tele24 News
Chandigarh
Students of the New Public School, Sector 18-B, Chandigarh staged the play “Jhansi Ki Rani – Laxmi Bai” at Tagore Theatre today. The play was designed and directed by the famous theatre exponents of the region – Neha and Siddharth Kaushal – The Idea Box. 50 students from classes VI to XI participated in this outstanding presentation which with elaborate choreography of physical theatre was a visual treat as well as an overwhelming experience. Kajal as Rani Laximibai gave a stellar performance. The rest of the cast too left the audience spellbound with their consummate performance. Ingenious play of lights, elaborate costumes and appropriate set design were able to capture the essence of the warrior queen and brought the era alive.
  Mr. R.D. Singh, The Principal New Public School presided over the prize distribution. The most coveted honour, the Principal’s Trophy was conferred on Master Prajjval Mayavanshi of Class XII-Sci. The Best Sportsperson award went to Master Abhinav Sharma of XII-Com. “Theatre is a powerful medium. Staging this play gave an opportunity to our students with flair for acting to show case their histrionics ability” said Mr. R.D. Singh, the Principal of the school.

भूल्लर ने लिक्विडेशन को लेकर रखा अपना पक्ष इन्साफ के लिये खडकाऊंगा अदालत का दरवाज़ा : भूल्लर


भूल्लर ने लिक्विडेशन को लेकर रखा अपना पक्ष
इन्साफ के लिये खडकाऊंगा अदालत का दरवाज़ा  : भूल्लर
एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
चंडीगढ़ शहर के सेक्टर-17 होटल के प्रमोटस् एच एस अरोड़ा और एनआरआई अजमेर सिंह भूल्लर ने होटल के लिक्विडेशन को लेकर अपना पक्ष रखा l शहर के नामी ग्रामी होटल जेम्ज़ प्लाज़ा में एक बार फिर घमासान शुरू हो गया जिसपर 145 करोड़ रुपए चुकाने का मामला उठाया जा रहा है ।  और कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश हैं कि जब तक वाइडिंग-अप नहीं हो जाता तब तक किसी भी प्रौपर्टी का लिक्विडेशन नहीं हो सकता । उन्होंने आरोप लगाया कि बैंक शुरूआत से ही होटल पर कब्जा लेना चाहता था । उन्होंने आगे कहा कि वह नैशनल कंपनी लॉ ट्ब्युनल के फैसले पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते लेकिन वह अब चुप नहीं बैठेगें और कानून का सहारा लेंगे अपनी मेहनत के लगे पैसों से बनाये इस होटल को बदनाम नही होने देंगे जहां वे 250 के करीब कर्मचारियों को रोज़गार दे रहे है ।  उन्होंने कहा उनके खिलाफ जो भी कार्यवाही हुई उस्से उन्हें काफी आहत पहुंचा है । बैंक भी उनके खिलाफ डीआरटी गया, लेकिन वहां भी केस पेंडिंग होने के कारण एनसीएलटी में चला गया जहां आरपी नियुक्त किया गया l उन्होंने यह भी बताया कि वह दिए गए समय पर अपना  कर्ज बैंको को वापस करने को भी तैयार हैं l इन्होंने अपील की के होटल के बारे में कोई अफवाह ना फैलाई जाए, उन्हें अपने देश के कानून व प्रशासन पर पूरा विश्वास है ।



WORKSHOP ON ENTREPRENEURIAL VENTURES AT HSC-10

 WORKSHOP ON ENTREPRENEURIAL VENTURES AT HSC-10
National Tele24 News
Chandigarh
    One day capacity building workshop for Entrepreneurial Ventures in Nutritive Cakes, Chocolates and Cookies was held at Home Science College on October 17, 2018, under the aegis of RUSA. Founder Baker of Polka & Vinnie's, Mr. Vinod Sidhu, an acclaimed baker, who is also working as a part time faculty in Chandigarh Institute of Hotel Management, gave hands on demonstration on Eggless brownie's, healthy Cakes, Whole wheat and Corn cookies, Stuffed baked whole wheat kulcha and decorative Chocolates. Cake Icing techniques were also demonstrated.  Mr. Vinod  has more than 20 years of experience crafting all sorts of treats, from  cookies, bars and scones to creative cakes. As a successful bakery owner, Mr. Vinod shared his experience of setting up of entrepreneurial ventures in bakery to the Post Graduate students. The workshop was attended by more than 75 participants including faculty members and students. Principal Prof.Sudha Katyal urged the students to empower themselves with skills so as to use the same for being job creators rather than job seekers


Director General of Police BS Sandhu inaugurated DAV Police Public School Building in Fatehabad.

Director General of Police BS Sandhu inaugurated DAV Police Public School Building in Fatehabad.
Students will be able to get education from monthly salary contribution of police personnel: Sandhu
National Tele24 News
Panchkula
    Haryana Director General of Police Mr B.S. Sandhu said that police would contribute about Rs/-50 lakh per month from the salaries of its personnel for State Police Education Fund so that wards of policemen could get qualitative education in Police Public Schools in the state. Mr Sandhu was speaking after inaugurating new building of DAV Police Public School at Fatehabad today. IG Hisar Range Mr Sanjay Kumar, DC Dr J.K. Abhir and SP Fatehabad Mr Deepak Saharan were also present on this occasion. It was recently decided in welfare meeting that every policemen would contribute upto Rs 125 every month for education fund.
     The DGP said that providing quality education and moral values to children is the key objective of DAV Police Public Schools. Keeping this goal in mind, 22 schools have been set up by the Police Department and all the schools have been provided with the facilities of good teachers and others to ensure that students get quality education. About 16,000 students are getting quality education in these schools. Later on, while presiding over a meeting to review the law and order situation with district police officers; the DGP directed them to register complaints pertaining to crime against women without any delay in their respective police stations. The government is quite serious with regard to safety and security of women in the state. Every officer should also keep a close vigil to ensure that no untoward incident takes places in their respective areas.IG Hisar Range Mr Sanjay Kumar and SP Fatehabad Mr Deepak Saharan were also present on this occasion.


DIWALI MELA AT HOME SCIENCE COLLEGE


DIWALI MELA AT HOME SCIENCE COLLEGE
National Tele24 News
Chandigarh
   The students of Home Science College organized a Diwali Mela today at the campus. The Mela provided a platform to help students showcase their creativity and talents. It was an opportunity to help them explore entrepreneurship as a practical aspect. Diwali Exhibition Cum Sale of Diyas , Ganpati ji 's, Torans and Floaters was put up by the students of the Department of Arts. Bright and vibrant colors formed the theme of the exhibition. The students of the Economics Department put up a stall which encouraged start up initiatives ranging from chocolates, muffins, sandwiches and other snacks. Artificial jewellery, ornaments such as earrings, neckpieces, rings was the centre of attraction. Post graduate students of Department of Foods and Nutrition served nutritious snacks such as nutri burgers, gol gappas, kesari kheer and healthy channa chaat. A great response was received for all the stalls, they had a brisk sale and were sold out. The Principal Prof. Sudha Katyal appreciated the efforts put in by the staff and students. She encouraged them to keep up with the spirit of entrepreneurship and to Earn while they Learn. 

“ ENLIGHTEN ” ART EXHIBITION ORGANISED BY GCA CHANDIGARH 10


“ ENLIGHTEN ” ART EXHIBITION ORGANISED BY GCA CHANDIGARH 10

National Tele 24 News

Chandigarh
Government College of Art, Chandigarh organised an art exhibition “ENLIGHTEN”, showcasing the art works of its students in its exhibition gallery today i.e. 31st October 2018 at 11:00 am. The exhibition was inaugurated by Professor Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University, Chandigarh. The Chief Guest in his address stressed upon the vital issue of drug abuse rife in the society. He emphasised that it is very important for the present generation to fight these evils and come out of it successfully. He admired the creativity of the students and lauded the efforts of the faculty. Principal Sh. Sachin Rana, IAS also appreciated the efforts of the students. In the college presentation given by him he enumerated the achievements of the college in various fields. A short movie on drug abuse was also shown which was appreciated by the Chief Guest. Thereafter the winners of the India skills competition 2018 were felicitated. The exhibition will remain on view for the public till 2nd November 2018. On the concluding day there shall be a creative event “Ek diya dil se – Love Yourself” to highlight the problem of drug abuse increasing in the society. There will be closing ceremony by the Principal Government College of Art, Shri Sachin Rana, IAS, Additional Deputy Commissioner cum Special Secretary Technical Education, Chandigarh Administration. It shall witness a creative event 'Ek Diya Dil Se - Love Yourself’ by the students and faculty of Government College of Art at 5:30 p.m in the college.





Wednesday, 31 October 2018

NT24 news : मैक्स द्वारा ‘‘इमरजेंसी एंड ट्रॉमा सर्विसेज’’ की शुरुआत

मैक्स द्वारा ‘‘मरजेंसी एंड ट्रॉमा सर्विसेज’’ की शुरुआत  
समय पर चिकित्सा सहायता देने के लिए रिस्पोंडर बाइक्स भी की प्रस्तुत 
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार 
चंडीगढ़
मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, मोहाली ने 24x7इमरजेंसी मेडिकल एंड ट्रॉमा केयर सर्विसेजकी शुरुआत की है। इन सर्विसेज , जिसे इमरजेंसी फोन नंबर 7710777107 डायल करके इस्तेमाल किया जा सकता है, में फस्र्ट रिस्पोंडर (एफआर) बाइक्स भी शामिल हैं जो सडक़ हादसों का शिकार मरीजों को तेजी से और समय पर मेडिकल सहायता प्रदान करेंगी। इससे मरीजों की जान बचने की संभावनाएं और भी बढ़ जाएंगी । चंडीगढ में आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए डॉ.रमेश सेन, सीनियर डायरेक्टर एवं हैड, मैक्स इंस्टीट्यूट ऑफ ऑर्थोपेडिक ने कहा कि ‘‘ये सर्विसेज डायरेक्ट हॉटलाइन इमरजेंसी रिस्पांस सेंटर के साथ अत्याधुनिक इमरजेंसी मेडिकल एंड ट्रॉमा केयर सर्विसेज प्रदान करेगा। ये सेंटर पूरी तरह से लाइफ सेविंग उपकरणों से सुज्जित बाइक रिस्पांडर से भी लैस है जो कि किसी भी मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में तुरंत रिस्पांस करेगा और इसके साथ ही एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस भी होंगी । डॉ.सेन ने कहा कि घायल व्यक्तियों की विकलांगता, सिर में लगी किसी चोट को समय पर संभालने और हादसों के दौरान मरीजों की मौत की संभावना कम करने के लिए ये सेंटर समय पर, प्रभावी और गुणवत्तापूर्ण इमरजेंसी केयर सेवाएं प्रदान करेगा। डॉ.सेन ने कहा कि मैक्स हॉस्पिटल, वास्तव में एम्बुलेंस के साथ इमरजेंसी बाइक रिस्पांडर्स को लॉन्च करने के लिए भारत का पहला प्राइवेट हॉस्पिटल नेटवर्क है ।
      डॉ.सेन ने बताया कि एफआर बाइक्स, का संचालन एक प्रशिक्षित इमरजेंसी मेडिकल टैक्नीशियन (ईएमटी) द्वारा किया जाएगा और ये कम से कम समय में मेडिकल मदद की जरूरत वाली जगह पर पहुंचेंगी। बाइक रिस्पांडर, प्रमुख तौर सभी प्रकार के ट्रॉमा और हेल्थ इमरजेंसीज को संभालने के लिए सुसज्जित है और एम्बुलेंस के आने के दौरान सडक़ पर काफी अधिक भीड़भाड़ होने की स्थिति में समय पर मदद प्रदान करेंगी। इससे समय की काफी अधिक बचत होगी। इस पर तैनात पेरामेडिक एडिमिनिस्टर जरूरी फस्र्ट एड प्रदान करेगा और इस दौरान पूरी तरह से से जान बचाने वाले उपकरणों से सुज्जित वैन और डॉक्टर पहुंच कर आगे का उपचार प्रदान करना शुरू कर देंगे ।

पुलिस मुख्यालय, पंचकूला में आयोजित विदाई समारोह


पुलिस मुख्यालय, पंचकूला में आयोजित विदाई समारोह
एन टी 24 न्यूज़
पंचकूला
भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी, श्री के0 के0 शर्मा 32 वर्षों से अधिक की बेहतरीन सेवाएं देने के बाद आज सेवानिवृत्त हुए । उनके सम्मान में पुलिस मुख्यालय, पंचकूला में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया l इस अवसर पर पुलिस महानिदेषक, श्री बी0 एस0 सन्धू, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, हरियाणा पुलिस हाउसिंग कोरपोरेषन श्री परमिंदर राय, पुलिस महानिदेशक, राज्य मानवाधिकार आयोग डा के पी सिंह, पुलिस महानिदेशक कारागार, श्री के सेल्वराज, पुलिस महानिदेशक मुख्यालय, श्री के के मिश्रा, पुलिस महानिदेषक अपराध श्री पी के अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस महानिदेषक, कानून एवं व्यवस्था मोहम्मद अकीलअतिरिक्त पुलिस महानिदेषक  संचालन श्री ए एस चावला, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री शत्रुजीत सिंह कपूर, पुलिस महानिरीक्षक श्री एम रवि किरण, श्री संजय कुमार, श्री राजेंद्र कुमार व श्री सिबास कबीराज व मुख्यालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। सेवानिवृति के मौके पर हरियाणा पुलिस के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं देते हुए उनकी दीर्घायु की कामना की । के. के. शर्मा, डीजीपी रैंक की सेवा में सेवानिवृत्त हुए । फिलहाल वे  हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम में निदेशक सतर्कता के तौर पर कार्यरत थे । जहां उन्होंने लगन और समर्पण के साथ कार्य करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया। जिला यमुनानगर से संबंध रखने वाले श्री शर्मा, 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी है। अपने 32 वर्षों के सेवाकाल के दौरान, वह विभिन्न महत्वपूर्ण प्रमुख पदों पर तैनात रहे। उन्हें सराहनीय व उत्कृष्ट सेवाओं के लिए 2005 में पुलिस पदक और वर्ष 2012 में राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया ।


हरियाणा पुलिस की मौजूदा आईटी प्रणाली में एक बड़ा सुधार

हरियाणा पुलिस की मौजूदा आईटी प्रणाली में एक बड़ा सुधार
सीसीटीएनएस के माध्यम से अस्पताल और पुलिस विभाग का एकीकरण
एन टी 24 न्यूज़
पंचकूला
आधुनिकीकरण की दिशा में एक और प्रमुख पहल करते हुएहरियाणा पुलिस महानिदेशक (डीजीपी)श्री बीएस संधू ने आज हरियाणा पुलिस के अपराध और आपराधिक ट्रैकिंग नेटवर्क एवं सिस्टम (सीसीटीएनएस) प्रौजेक्ट के साथ मेडिको लीगल मामलों से संबंधित अस्पताल के आंकड़ों के एकीकरण का अनावरण किया । पुलिस मुख्यालयपंचकूला में आयोजित इस कार्यक्रम में डीजीपी मुख्यालयश्री के.के. मिश्राडीजीपी अपराध श्री पीके अग्रवालएडीजीपी (कानून और व्यवस्था) मोहम्मद अकीलएडीजीपी संचालन और आईटीश्री ए एस चावलाआईजीपी प्रशासन डॉ एम रवि किरणआईजी हिसार रेंजश्री संजय कुमारआईजीपी सीएमएफएस श्री राजिंदर कुमार और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे ।
         परियोजना के बारे में संक्षिप्त जानकारी देते हुएश्री ए एस चावलाजो सीसीटीएनएस परियोजना के नोडल अधिकारी भी हैंने अवगत कराया कि हरियाणा प्रदेश देश के कुछ राज्यों में से एक है जिसने पुलिसिंग को ओर अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनाने के लिए सीसीटीएनएस के माध्यम से अस्पताल और पुलिस विभाग को एकीकृत किया हैं । उन्होंने कहा कि सीसीटीएनएस के साथ अस्पतालों का एकीकरण हरियाणा पुलिस की मौजूदा आईटी प्रणालियों में एक बड़ा सुधार है । इस एकीकरण के माध्यम सेपोस्ट-मॉर्टम रिपोर्ट (पीएमआर) और मेडिको लीगल रिपोर्ट (एमएलआर) को सीसीटीएनएस परियोजना में पुलिस अधिकारियों द्वारा देखा या डाउनलोड किया जा सकता है । अस्पतालों के लिएएफआईआर विवरण जिलापुलिस स्टेशनएफआईआर नंबर और तिथि के संयोजन के आधार पर पीडीएफ और ग्रिड दोनों प्रारुप  में उपलब्ध हैं । 




PANCHKULA POLICE HEADQUARTERS ORGANIZED A FAREWELL MEETING

PANCHKULA POLICE HEADQUARTERS ORGANIZED A FAREWELL MEETING
National Tele24 News
Chandigarh
    A warm send-off was accorded to Sh. K.K. Sharma, IPS, who retired today on attaining the age of superannuation after putting in over 32 years of service in various capacities. In his honour, a farewell meeting was organized at Police Headquarters, Panchkula where Director General of Police, Mr B.S. Sandhu, CMD Haryana Police Housing Corporation, Mr Parminder Rai, DGP Haryana Human Rights Commission, Dr K.P. Singh, DGP Prisons, Mr K. Selvaraj, DGP Headquarters, Mr K.K. Mishra, DGP Crime Mr P.K. Agrawal, ADGP (law and order) Mohd. Akil, ADGP and CMD Power Utilities, Mr Shatrujeet Singh Kapoor, ADGP Operations, Mr A.S. Chawla, IGP Admn. Dr M. Ravi Kiran, IG Hisar Range, Mr Sanjay Kumar, IGP CFMS Mr Rajinder Kumar, IGP Mr Sibash Kabiraj along with other senior Police Officers were present. All the officers wished Mr Sharma a happy and healthy post retirement life. Mr Sharma retired in the rank of DGP on attaining the age of superannuation. He was posted as Director Vigilance HVPNL where he performed his duties with utmost interest and dedication. Mr Sharma, who hails from district Yamunanagar was inducted into Indian Police Service in year 1986. During his 32 years service, he remained posted on various important key posts.  In recognition to his excellent services and devotion to duty throughout his services, he was decorated with Police Medal in 2005 and again awarded with President’s Police Medal in year 2012.

पटेल जयंती पर भाजपा चंडीगढ़ के युवा मोर्चा द्वारा रन फॉर यूनिटी...........

पटेल जयंती पर भाजपा चंडीगढ़ के युवा मोर्चा द्वारा रन फॉर यूनिटी और अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा मोटरसाइकिल कार रैली का आयोजन
एन टी 24 न्यूज़ 
चंडीगढ़
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन के नेतृत्व में एकता दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया | भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा ‘रन फॉर यूनिटी’ और पार्टी के अल्प संख्यक मोर्चा द्वारा पार्टी के कार्यालय से मोटर-कार रैली का आयोजन किया इन कार्यक्रमों में हर आयु वर्ग के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने इसमें भाग लिया | कार्यक्रम की जानकारी पार्टी के मीडिया इन्चार्ज रविंदर पठानिया ने प्रदान की | उन्होंने बताया कि युवा मोर्चा द्वारा आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ में पार्टी के मोर्चा कार्यकर्तायों ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन के साथ मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष गौरव गोयल के नेतृत्त्व में इसमें भाग लिया और वहीँ दूसरी और अल्प संख्यक मोर्चा अध्यक्ष अमजद खान के नेतृत्त्व में विशाल मोटरसाइकिल और कार रैली का आयोजन किया l जिसकी रवानगी भी प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन ने की | इस अवसर पर उनके साथ पार्टी के प्रदेश महामंत्री चंद्रशेखर, डिप्टी मेयर विनोद अग्रवाल, पार्षद शक्ति देवशाली, भरत कुमार, हाजी ख़ुर्शीद और विक्रम बावा, गणेश झा, नरेंद्र लुबाना, विजय राणा, आदी मौजूद रहे । वहीं संजय टंडन ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल वह नेता थे जिन्होंने सारे देश को एक सूत्र में परोया, इसलिए ही उन्हें भारत की अखंडता का प्रतीक मानते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भव्य स्टैच्यू आफ़ युनिटीका निर्माण आरंभ करवाया था और उन्होंने स्वयं ही आज इसका लोकार्पण किया । यह मूर्ति विश्व में अब तक की सबसे विशाल मूर्ति है जिसे देखने दुनिया भर से लोग आएँगे और जहाँ वह सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लेंगे l वहीं इस से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा और लाखों लोगों को रोज़गार का अवसर भी प्रदान होगा । भजयुमो अध्यक्ष गौरव गोयल ने कहा कि भारत में सरकारों ने सिर्फ़ नेहरु की गणना और प्रतीक बनाने पर ही ज़ोर दिया, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ने नेत्रित्व में भाजपा सरकार ने देश के महर्षियों और योद्धाओं को जो सम्मान दिया है वह किसी से छिपा नहीं ।

CSIR-CSIO FOUNDATION DAY


CSIR-CSIO FOUNDATION DAY
National Tele24 News
Chandigarh
    CSIR-Central Scientific Instruments Organisation today celebrated its Foundation Day. Professor Shyam Sunder Pattnaik, Director, National Institute of Technical Teachers & Research, Chandigarh gave an inspiring, motivating and thought provoking Foundation Day Lecture “Reorienting Research for Industry 4.0”. In his lecture he emphasized on the importance of R&D Internet of Things and said that it will be instrumental in achieving the objective of connecting with the industry.  He said that new skills for complex problem solving like Critical Thinking and Creativity are required for reorienting research for the benefit of industry. He gave a mantra to the scientists to Think Good, Do Good and Be Good so as to be of service to the great nation of ours.
     Prof. R. K. Sinha, Director, CSIR-CSIO while welcoming the chief guest highlighted the aims and goals of CSIO and its contribution in the field of science and technology. Prof. Sinha also presented an overview of the on-going projects and future plans of the organisation. Annual report of CSIO was also released both in print and electronic media as a commemoration of organisation’s support to the clean green initiative. He said while releasing the annual report of CSIO that the lab has CSIR-CSIO has developed a wide knowledgebase in the area of healthcare, clean water, precision farming and renewable energy for the Common Man. He said that 5 technologies have been transferred to the industry in the areas of biomedical devices, cockpit instrumentation and post-harvest agri-instrumentation. 12 MoUs and 7 Project Agreements with National and International institutes were signed, 9 Patents were granted and 79 SCI Journal research papers, 86 Conference papers and 12 Book Chapters have been published. 77 invited talks have been organized along with 31 Seminar Series lecture from India and abroad. He said that in the past year CSIO won many prestigious awards such as Young Scientist Award, IETE-FLT LT Tanmaya Singh Dandaaa Memorial Award, IEI Young Engineers Award, Certificate of Appreciation at National Conference of Social Innovation, Indian Young Leadership Award, Gold-Skoch Transformational Innovation award and  SKOCH order of merit award The function concluded with a formal vote of thanks by Dr. H. K. Sardana, senior most Scientist of CSIO.