Friday, 22 February 2019

NT24 News : GOVERNMENT HOME SCIENCE COLLEGE PANEL DISCUSSION..........

GOVERNMENT HOME SCIENCE COLLEGE PANEL DISCUSSION
National Tele24 News
Vinay Kumar
Chandigarh
As a Placement initiative, Government Home Science College conducted a panel discussion on Women Luminaries in Business Setup to apprise the students of the challenges and opportunities in the field of entrepreneurship. Successful women entrepreneurs from around the city were invited as part of the panel. Ms Jyoti Arora, owner of Vata Ma Solutions was the first speaker of the day. She shared her journey of learning to manage your own waste which started off by seeing her daily garbage collector. Her idea about segregating our wastes and using it as compost was brought about after a lot of research and technical expertise. She gave up all inhibitions about putting her hand in the dirt and has gone on to save more than 2000 kg waste daily in Chandigarh and recycling it to help save the environment and make the air clean. Ms. Gayatri Sood from Monica's Puddings and pies, a professional chef discussed her journey about how this brand was established. She spoke about how her passion developed and her first baking experience at the age of 8 years. She went on to study at Le Cordon Bleu from Paris, the best pastry school in the world. Her Challenge was to add on more desserts and recipes to the existing established brand name. She discussed how running so many stores is challenging and to procure quality ingredients and management of staff. She motivated the girls to follow their dreams and passion. Ms. Lalita Grover, the next guest speaker encouraged the girls to take up any challenges that come their way. She runs a family business of ready made garments and spoke about how her journey was challenging in terms of lack of support but its her passion and determination that kept her going. She shared how gender bias and societal pressure bagged her down but she kept going on and emerged as a successful entrepreneur. Ms. Ashna Narula, the founder of Psychopedia a training institute to help people find the light hidden in them was the next speaker. She shared how she invested all her savings and did not borrow money from her family. Her journey included not just acting as a faculty, but also managing the whole institute. She discussed how her attitude shifted from one of complaining to gratitude. She encouraged the students to let their work speak for itself. She motivated the girls to become financially independent and not to depend on anyone else as' you have you'. Mrs Savita Ahluwalia, the last speaker of the day, is the owner of designer boutiques-Ujitaa and Vastram. She discussed about her growing passion for Fashion and trends. She emphasized the role of team work in achieving a target and to overcome major challenges in one's field. Students also got an opportunity to interact with the guest speakers and further discuss their queries regarding entrepreneurial ventures. Principal of the college, Prof. Sudha Katyal, expressed her gratitude to all the dignitaries for sharing their experiences and challenges in their fields and further motivated the students to set their goals and move ahead and become successful. 


NT24 News : Administration Photo Caption


Administration Photo Caption
National Tele24 News
Vinay Kumar
Chandigarh
The Punjab Governor and Administrator, UT, Chandigarh, Shri V.P. Singh Badnore addressing at the Flagship Programme "HI – IMPACT LEADERSHIP" at NCC Hqrs, Sector 31, Chandigarh

NT24 News : Students participating in two-day event ............


Students participating in two-day event vaulting organized at PU
National Tele24 Nes
Vinay Kumar
Chandigarh
Vortex, the Annual Fest of Physics Department, Panjab University kicked off, here today. Department of Physics which was ranked the best among other Indian Universities in 2018 by the US rankings, is also reputed for its fest among Colleges and Universities in North India. The 20 events of Vortex have been subdivided in Academic, Sports and fun categories and have been spread over duration of 2 days. Vortex’s first event, Marathon, was flagged off this morning and was followed by the opening ceremony which was inaugurated by Chairperson of the Department, Prof. Navdeep Goyal. Following the inauguration, 14 other events including Sci-Quest, Crack the Code, Drama Maxx were lined up back to back and received a total participation of over 800 students from more than 10 colleges and universities from outside the campus as well as from other departments within. The results of major events are as follows: Marathon: Winner: Rishabh Bakshi (boys),Simaran (girls), Runner-up: Vivek (boys), Fizza Batri (girls), ‘Prastuti,’Science Poster Presentation:, Winner: Nainy and Rohit, Runner-up: Mizumi and Divya Nair, Open Mic:Winner: Anu Madan, Runner-up: Manik Mahajan and Kanishk, Drama Maxx: Winner: Rinku Singh Runner-up: Niveksha & team Chromaticity: Winner: Amanpreet Kaur, Runner -up: Priyanka Verma, Mad Adds:  Winner: Anu Madan and Jayshankar Nanda, Runner-up: Sonepreet Kaur, Agamleen Singh, Simranjeet Kaur, My Picture Your Story: Winner: Ankur Arora, Runner-up: Simranjeet

NT24 News : lecture on “Digitally Integrated Implant Dentistry and Advantages of Immediate Loading”at PU


lecture on “Digitally Integrated Implant Dentistry and Advantages of Immediate Loading”at PU

Thursday, 21 February 2019

NT24 News : Over 200 participating at 31st CII Regional WorkSkills Competition.......


Over 200 participating at 31st CII Regional WorkSkills Competition

NT24 News ; UIET ORGANIZED CLEANLINESS DRIVE..........


UIET ORGANIZED CLEANLINESS DRIVE

NT24 News : Inauguration of ‘Srijan’ showroom at Sector-22 Market............


Inauguration of ‘Srijan’ showroom at Sector-22 Market

NT24 News : परीक्षाओं में विद्यार्थियों को तनाव से राहत हेतु स्ट्रेस मैनेजमेंट पर लेक्चर आयोजित........


परीक्षाओं में विद्यार्थियों को तनाव से राहत हेतु स्ट्रेस मैनेजमेंट पर लेक्चर आयोजित
 नेशनल टैले24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
मोतीराम आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल, से.27, चण्डीगढ़  द्वारा स्कूल के ऑडिटोरियम में कक्षा 6 से 11 के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के लिए स्ट्रेस मैनेजमेंट पर डॉ. सचिन परब (कंसलटेंट ट्रेनर, बीएसइएस,  एमजी हॉस्पिटल ) का एक लेक्चर रखा गया । यह लेक्चर ब्रह्मकुमारीज़ के मेडिकल विंग के सहयोग से आयोजित किया गया था जिसका मकसद आने वाली वार्षिक परीक्षाओं में विद्यार्थियों व शिक्षकों को तनाव से राहत मिल सके । डॉ. परब ने महान दार्शनिक व धर्मज्ञ स्वामी विवेकानंद की शिक्षाओं के जरिए सकारात्मक सोच के महत्व पर प्रकाश डाला । उन्होंने कहा कि नाकामियों से बिना घबराये अपने निर्धारित लक्ष्यों को हासिल करने हेतु निरंतर प्रयासरत व लगन से जुटे रहना चाहिए । इस मौके पर स्कूल प्रिंसिपल डॉ. सीमा बीजी ने उनका धन्यवाद किया व कहा कि उनके लेक्चर से विद्यार्थी एवं शिक्षक लाभान्वित हुए हैं व उनका मनोबल ऊंचा हुआ है ।   


NT24 News : दरिया निवासियों ने प्रशासन के खिलाफ किया रोष प्रदर्शन..........


दरिया निवासियों ने प्रशासन के खिलाफ किया रोष प्रदर्शन
नेशनल टैले24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
गांव दरिया में गांव के लोगों ने चंडीगढ़ प्रशासन के अधिकारियों के खिलाफ रास्ता जाम किया क्योंकि पिछले कई महीनों से गांव से मखनमाजरा के लिए बाहर जाने के रास्ता था वो बिल्कुल भी चलने लायक नहीं रहा है क्योंकि यह पूरी तरह से कीचड़ से भरा हुआ है । भाजपा किसान मोर्चा महासचिव धर्मेंद्र सिंह सैनी ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि इस कारण बच्चों व बुजुर्गों का बाहर निकलना बिल्कुल ही बंद हो गया है । इसके अलावा कई लोग हादसे का शिकार भी हो चुके है । चंडीगढ़ के अधिकारी हर बार कोरे आश्वासन देकर गांव के लोगों को धोखे में रख रहे हैं । सैनी की अध्यक्षता में हुए इस रोष प्रदर्शन में जे पी राणा, दीपक उनियाल, निक्कू पांडेय, संतु कश्यप, प्रेम राज, संजय यादव, करण यादव, रूपक झा, विशाल, हरबंश सिंह, बालम नेगी, मुन्ना सिंह, डी डी कंसल, हीरावती, शुष्मा देवी, अजय पांडेय, राजेश कुमार, राम कुमार आदि भी शामिल हुए ।

NT24 News : मंडल नं. 9 के चुनाव प्रभारी ने आयोजित की बैठक......


मंडल नं. 9 के चुनाव प्रभारी ने आयोजित की बैठक

NT24 News : एग्जिबिशन ग्राउंड में विशाल कान्हा महोत्सव........


एग्जिबिशन ग्राउंड में  विशाल कान्हा महोत्सव
नेशनल टैले24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
चंडीगढ़ में पहली बार शिव साईं राम सेवा समिति के सहयोग से विशाल कान्हा महोत्सव आयोजित किया जा रहा है । महोत्सव 24 फरवरी को सेक्टर 34 के एग्जिबिशन ग्राउंड में किया होगा । इसमें कान्हा का भव्य आकर्षक दरबार और उस दरबार में एक साथ महारास करते 51 लोग कान्हा महोत्सव की शोभा बढ़ाएंगे। महोत्सव में रंग बिरंगे फूलों से सजा बंगला बनाया जाएगा । यहां पर वृंदावन की तर्ज पर बांके बिहारी का विशाल दरबार सजेगा । इसमें श्री कृष्ण भजन संध्या में वृंदावन एवं भारत के विभिन्न स्थानों से आए भजन गायक कृष्ण भजनों से भक्ति रस की फुहारों से कृष्ण प्रेमियों को सराबोर करेंगे । गुडगांव के प्रसिद्ध गायक काकाजी झांकी वाले भजनों के साथ सुंदर  झाकियों के दर्शन करने का सुअवसर मिलेगा । 150 फुट का दरबार: सेवा समिति के मेंबर अनिल महाजन और सलाहकार डा० अनीश गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि 150 फुट का भव्य दरबार बनाया जाएगा । दरबार सजाने  के लिए वृंदावन से रजनीगंधा के लगभग 5 क्विंटल से अधिक फूल लाए जाएंगे। यहां पर कृष्ण के समय की महारास में 51 राधा कृष्ण वृंदावन से पहुचेंगे। चंडीगढ़ को पूरी तरह से बांके बिहारी का वृंदावन बनाया जाएगा । सुप्रसिद्ध गायिका पूनम दीदी ,विक्की गर्ग, मनिन्दर चंचल, वन्दना चुघ,विनोद राजन, साईं सिकंदर प्रस्तुति देंगे । सुबह 11 बजे हवन यज्ञ में आहुति डालने के बाद 12 बजे से ये महोत्सव शुरू होगा और ठाकुर की इच्छा तक चलेगा, ठाकुर को छप्पन भोग लगाए जाऐंगे । दोपहर 2.00 बजे राधा रसोई और रात्रि 8 बजे श्याम रसोई का  विशाल भंडारा लगाया जाएगा ।


NT24 News : जनहित के कामों को लेकर टंडन ने की सलाहकार परिदा से भेंट......


जनहित के कामों को लेकर टंडन ने की सलाहकार परिदा से भेंट
प्रशासन जनहित के  कामों को एक सप्ताह में हल करे-टंडन
नेशनल टैले24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
चंडीगढ़ के व्यापारियों,कर्मियों,सोसाइटी के निवासियों और गांववासियों की समस्याओं को हल करवाने हेतु भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन ने चंडीगढ़ के प्रशासक के सलाहकार मनोज परिदा से भेंट की और एक एक करके समस्याओं को  उनके समक्ष रखा और उनको हल करवाने की मांग की | इस महत्वपूर्ण भेंटवार्ता  के बारे में बताते हुए पार्टी के मीडिया विभाग के इंचार्ज रविंद्र पठानिया ने बताया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन उपरोक्त सभी वर्गों की समस्याओं को लेकर बीते बुधवार को चंडीगढ़  प्रशासक वी पी सिंह बदनौर से भी मिले थे और उनसे इन समस्याओं को हल  करवाने का आग्रह किया था      | तब उन्होंने आश्वासन दिया था कि उनके द्वारा रखी गई समस्याओं को हल करवाया जायेगा | प्रशासक  श्री बदनौर ने टंडन को सलाहकार परिदा से भेंट करने की बात कही थी जिसके चलते आज ये अहम् बातचीत हुई | भाजपा प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन ने व्यापारियों की प्रमुख 5 बिंदु पर  बात करते हुए कि  सलाहकार से आग्रह किया कि चंडीगढ़ के छोटे व्यापारी जो बूथों  छोटे बॉक्स टाइप संस्थानों पर काम कर रहे व्यापारियों को इतने कम स्थान पर सामान रखने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है | इसलिए व्यापारियों को बूथों आदि की छतों पर सामान रखने का प्रबंध की आज्ञा प्रदान करनी चाहिए  | पहले तल पर बनायी गई दुकानों को भी मान्यता प्रदान करनी चाहिए | इसके साथ साथ प्रशासन द्वारा शहर के तमाम व्यापारियों के खिलाफ लगाए गए जुर्माने को भी कम  किया जाना चाहिए | इस से व्यापारियों को भी बड़ी राहत मिलने  सम्भावनाये और सुदृढ़ होंगी | कर्मियों की मांगों को सलाहकार के समक्ष रखते हुए भाजपा चंडीगढ़ प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन ने कहा कि एस एस ऐ  के कर्मियों की मांग है कि चंडीगढ़ प्रशासन  इनके लंबित पड़े कामों को     जल्द से जल्द हल करवाए |  उल्लेखनीय है कि संजय टंडन इन कर्मियों की मांगों को  दिल्ली  में मानव संसाधन विकास मंत्रालय के समक्ष पहले  भी रख चुके हैं | मंत्रालय द्वारा लगाये गए आपत्तियों को चंडीगढ़ प्रशासन को दूर करने  विलम्ब हो  रहा है उसका जल्द से जल्द निपटान करके समस्याओं को हल किया जाये | इसके अ लावा उन्होंने प्रशासक को अवगत करवाया की ऍन एच आर एम के 700 कर्मियों को दो माह से वेतन भी नहीं दिया गया है | इसके साथ साथ इन कर्मियों को उपयुक्त कार्यालय  निर्धारित न्यूनतम वेतन पर रखा जाए ताकि इनको समय पर वेतन मिल सके | इसके साथ साथ उन्होंने ठेके के आधार पर अनुबंध पर रखे जाने वाले कर्मियों की  समस्याओं को के बारे में बताया कि जब भी किसी नए ठेकेदार को काम मिलता है तो वो पुराने कर्मियों को हटा कर नए कर्मियों की भर्ती कर देता है | इस से पुराने कर्मियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है | ऐसे में प्रशासन ठेकेदार को ठेका देते समय ये निश्चित करे कि नया ठेकेदार पुराने लोगों को नहीं निकलेगा | अन्य महत्वपूर्ण मामलों उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ में सोसाइटी में बने मकानों की समस्याओं को भी हल करवाने के बात उन्होंने प्रशासक के समक्ष रखी और कहा कि सोसाइटी में रहने वाले लोगों को भी औद्योगिक संस्थानों की तर्ज पर उनके मकान उनके नाम से स्थानांतरित किये जाए ताकि उनको मालिकाना हक़ प्राप्त हो सके | इसके साथ उन्होंने शहर को बसाने के समय यहाँ के आउटइस के पुनर्वास की मांग को रखते हुए कहा कि शहर में कुल ऐसे 643 लोग हैं जिनके लिए उन्होंने पहले भी उनके पुनर्वास की मांग की थी | इसके लिए उन्होंने पहले फेज में लगभग 100 लोगों को तो लाभ प्राप्त करवा दिया था | अब उन्होंने प्रशासन से फिर मांग की है कि बाकी बचे शेष लोगों  को भी दूसरे फेज के दौरान लाभ दिए जाएँ | इसके साथ साथ उन्होंने चंडीगढ़ के मकानों में विशेषतौर पर  सेक्टर 19 के मकानों के बाहर प्रशासन द्वारा चलाई गई अतिक्रमण हटाओ की कार्यवाही पर स्थानीय लोगो को लगाए गए जुर्माने की फीस को भी हटाने की बात रखी | उन्होंने कहा कि वैसे तो चंडीगढ़ में वर्तमान में मोदी सरकार ने विकास के तो नए किरितमान स्थापित किये हैं | बड़े बड़े कामों को अमलीजामा पहनाया जा चुका है अब उपरोक्त सभी कामों को भी अतिशीघ्र हल करवाया जा सके तो सोने पे सोहागा होगा | उनकी बातों को सुनने के उपरान्त चंडीगढ़ के प्रशासक के सलाहकार मनोज परिदा ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन को आश्वासन दिया कि वे सप्ताह भर में  इन सभी समस्याओं को हल करने की कोशिश करेंगे और उन्होंने टंडन का आभार भी व्यक्त किया |  


Wednesday, 20 February 2019

NT24 News : Administration Photo caption..........


Administration Photo caption

National Tele 24 News
Vinay Kumar 
Chandigarh 
The Adviser to the Administrator, UT, Chandigarh, Sh. Manoj Parida during his visit to SOREM-a School for Special Children, Sector 36, Chandigarh, interacting with the faculty and children of the School on Wednesday.