हिसार रोड शो में CM हरियाणा पर फेंका काला तेल,
पुलिस हिरासत में युवक
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
हिसार
सीएम मनोहरलाल बृहस्पतिवार को हिसार में रोड शो के लिए पहुंचे ।
मुख्यमंत्री शाम को रोड़-शो शुरू करने से पहले यहां श्री देवी भवन मंदिर
में दर्शन के लिए पहुंचे थे और वह पूजा करने के बाद वहां स्थित गोशाला में गायों को
प्रसाद खिला रहे थे इसी दौरान 26 साल का एक युवक प्रवीण अचानक नारे लगाते हुए वहां
पहुंचा सुरक्षाकर्मी उसे हटाने का प्रयास करते इससे पहले ही उसने मुख्यमंत्री पर काला
तेल फेंक दिया । इससे वहां अफरा तफरी मच गई ।
युवक को सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल ही
पकड़ लिया । उससे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि
युवक प्रवीण नामक यह युवक मानसिक रूप से परेशान है । जिसके चलते उसने ऐसी हरकत की थी
l
सीएम मनोहरलाल बृहस्पतिवार को हिसार में रोड शो के लिए पहुंचे ।
मुख्यमंत्री शाम को रोड़-शो शुरू करने से पहले यहां श्री देवी भवन मंदिर
में दर्शन के लिए पहुंचे थे और वह पूजा करने के बाद वहां स्थित गोशाला में गायों को
प्रसाद खिला रहे थे इसी दौरान 26 साल का एक युवक प्रवीण अचानक नारे लगाते हुए वहां
पहुंचा सुरक्षाकर्मी उसे हटाने का प्रयास करते इससे पहले ही उसने मुख्यमंत्री पर काला
तेल फेंक दिया । इससे वहां अफरा तफरी मच गई । 
No comments:
Post a Comment