Monday 15 April 2019

NT24 News : नगेट नेशन फूड आउटलेट सेक्टर 8, चंडीगढ़ में लॉन्च हुआ...........

नगेट नेशन फूड आउटलेट सेक्टर 8, चंडीगढ़ में लॉन्च हुआ
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
नगेट नेशन का आज चंडीगढ़ के सेक्टर 8 बी में विधिवत लॉन्च हो गया। इस आउटलेट में ड्रिंक और फूड प्लेट कॉम्बो की नयी कांसेप्ट को अमल में लाया गया है, जिससे बिना छलकाये और आसानी से ड्रिंक व फूड को कहीं भी थामा या ले जा सकता है। इसे नाम दिया गया है-नग्स ऑन दि गो’ । नगेट नेशन के प्रबंध निदेशक, विश्वदीप ने कहा, ‘यदि आप बाजार की प्रतियोगिता में शीर्ष पर रहना चाहते हैं, तो आपको कुछ नया करना चाहिए। इसीलिए, हम आपके लिए नग्स ऑन दि गोकॉन्सेप्ट लेकर आए हैं। नगेट नेशन में नगेट्स तैयार करने के लिए विशेष रूप से हर दिन ताजे चिकन का उपयोग किया जाता है। हम यहां बड़ी मात्रा में वेज नगेट्स भी बनाते हैं। हमारे नगेट्स में किसी भी तरह का कोई हानिकारक रसायन उपयोग नहीं किया जाता है, इसीलिए यहां का फूड सेहत के अनुकूल है।इस आउटलेट के नॉन वेज मेनू के प्रमुख आयटम इस प्रकार हैं: सदर्न स्टायल नग्स, बीबी्रक्यू डस्टेड नग्स, चिकन चीज़ नग्स, लेमन पेपर नग्स, न्यूयॉर्क हॉट नग्स, जनरल टीएसओ नग्स, जमैकन जर्क नग्स, द सुसाइड सुवाद, चीकी सीखी, डोरिटोस क्रस्टेड नग्स ।

आप की खबर अब YOU TUBE पर भी देख सकतें है अपनी खबर को देखने के लिए नीचे दिये न्यूज़ लिंक को OPEN करें subscribe और लाइक करना न भूलें
 जबकि वेज नगेट्स में भी बहुत सारी वैरायटी है, जैसे कैलिफ़ोर्निया लव, ओल्ड स्कूल नग्स, सॉसी पैंट्स, डोरिटोस क्रस्टेड नग्स, मैक्सिकन कॉर्न नग्स, न्यू यॉर्क हॉट नग्स, जेलापीनो चीज़ नग्स, कॉर्न एंड चीज़ नग्स। नगेट नेशन में कूलर्स के साथ फ्राईज, कूलर्स के साथ वेज नग्स, कूलर्स के साथ नॉनवेज नग्स, आइस टी, मोजिटोस, कॉफी, शेक, स्किनी ज़ोन, बर्गर, राइस मील्स तथा पिटा पॉकेट्स आदि भी मिलते हैं। विश्वदीप ने बाजार पर शोध करने के लिए काफी समय लगाया और मेन्यू में शामिल प्रत्येक चीज पर काम किया है। उन्होंने अपनी टीम और शेफ देविंदर प्रसाद के साथ दिन-रात काम किया । लॉन्च करने से पहले प्रत्येक आयटम को बेहतरीन स्तर तक पहुंचाया। विश्वदीप चितकारा यूनिवर्सिटी, राजपुरा से इंजीनियरिंग कर रहे थे, जब वे एक गंभीर दुर्घटना के शिकार हो गये, जिसके बाद उनका पूरा जीवन हमेशा के लिए बदल गया। स्वस्थ होने के दौरान, विश्वदीप को अहसास हुआ कि वे एक व्यवसाय करना चाहते हैं। लेकिन वे बाकी सब की तरह न होकर कुछ अलग करने की इच्छा रखते थे और एक गेम-चेंजर बनना चाहते थे। इसी से उन्हें नगेट नेशन शुरू करने की प्रेरणा मिली ।

No comments: