Saturday 11 May 2019

NT24 News : “आजा बिल्लो कट्ठे नचीये” वो भी चंडीगढ़ अमृतसर स्टाइल में

आजा बिल्लो कट्ठे नचीये” वो भी चंडीगढ़ अमृतसर स्टाइल में
चंडीगढ़ (विनय कुमार)|  पंजाबी लोग कभी नाचने का मौका नहीं छोड़ते , और निर्माताओं को यह बात का  पता है तभी वह फिल्मों में बैस्ट डांस नंबर देने की कोशिश करते हैंयही कारण है कि यह गानों ने भाषा का और  भौगोलिक क्षेत्र की सारी सीमाओं को पार कर लिया हैइस बार चंडीगढ़ अमृतसर चंडीगढ़ के निर्माता एक भंगड़ा गीत रिलीज़ करने को त्यार है जिसका नाम हैआजा बिल्लो कठे नचीये | यह गीत गिप्पी गरेवाल ने गाया हैगाने के बोल रिकी खान ने लिखे हैजतिंदर शाह ने यह गाना कम्पोज़ किया हैइस गाने की विडिओ नई तरह की है और हमें दोनों मुख्य किरदार गिप्पी गरेवाल और सरगुन मेहता नाचते हुए दिखेंगेइस फिल्म का ट्रेलर और पहला गीत अंबरसर दे पापड़ ने पहले ही दर्शकों की उत्तेजना को बढ़ा रखा हैगाने के बारे मेंगायक-अदाकार गिप्पी गरेवाल कहते हैचंडीगढ़ अमृतसर चंडीगढ़ मेरे पसंदीदा प्रोजेक्टस में से एक हैऔर एक टीम की तरहहम सबने कोशिश की है हर चीज़ का ध्यान रखा जाए जैसे  शब्दों का और जगह के हिसाब से हाव भाव का भी ध्यान रखा गया हैमुझे लगता है कि संगीत फिल्म का सबसे अहम हिस्सा होता हैमुझे पूरा यकीन है यह गाना आजा बिल्लो कठे नचीये दर्शकों को नाचने पर मजबूर कर देगा और हर तरह के ख़ुशी के अवसर पर चलेगाइसे डायरेक्टर करन आर गुलयानी ने किया हैगिप्पी गरेवाल और सरगुन मेहता इस फिल्म में अहम भूमिकाएं निभा रहे हैचंडीगढ़ अमृतसर चंडीगढ़ एक रोमेंटिक कॉमेडी हैनरेश कथूरिया ने इस फिल्म का स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स लिखे हैइस फिल्म का संगीत और बैकग्राउंड स्कोर जतिंदर शाह ने दिया हैयह पूरा प्रोजेक्ट सुमित दत्तअनुपमा कटकर और ऐरा दत्त ने प्रोडूस कीया हैइस फिल्म में पहली बार  सरगुन मेहता और गिप्पी गरेवाल बड़े पर्दे पर एक साथ दिखेंगेमुनीश साहनी के ओमजी ग्रुप ने इस फिल्म का विश्व वितरण किया हैयह गीत आजा बिल्लो कठे नचीये 11 मई को टाईम्स म्यूजिक ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ हो चुका है |


No comments: