23 वर्षीय युवक कार चोरी के मामले
में गिरफ्तार
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार 
चंडीगढ़
सेक्टर 39 थाना पुलिस
ने कार चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है । पकड़े गए आरोपी की पहचान
खरड़ के रहने वाले 23 वर्षीय मनप्रीत सिंह उर्फ (मनु) के रूप
में हुई है । पुलिस ने बताया कि पंजाब के जिला रोपड़ का रहने वाला पीड़ित शिकायतकर्ता
हरविंदर सिंह ने  पुलिस को अपनी दी शिकायत में बताया कि 25 जुलाई की रात करीब 8:00 बजे उसने अपनी  स्विफ्ट डिजायर कार  को कमेटी सेंटर  कृष्णा मार्केट  सेक्टर 41 के पास  खडा
किया था ।  जब वह 11:45 पर वापिस आया तो  उसे वहां उसकी  कार नही मिली । जिसके चलते वहां हड़कंप मच गया । 
तुरंत ही उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी | पुलिस ने मामले में
कार्रवाई करते हुए एक आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया । वहीं पुलिस को बुधवार सीक्रेट इंफॉर्मेशन मिली थी ।  एक आरोपी 
चोरी की कार से सवार होकर सेक्टर 41 की तरफ 
को आ रहा है ।  पुलिस ने तुरंत मामले में एक्शन लेते हुए आरोपी को चोरी की कार समेत काबू कर लिया । 
पुलिस ने मामले में  एक मोटर व्हीकल
थेफ्ट  के मामले को भी  सुलझाने
का दावा किया है पकड़ा गया आरोपी  परिवार समेत रहता है और नशे का आदी है । बता दे कि थाना 39 पुलिस लगातार
अपराधियों पर नकेल कसते आ रही है | 

 
No comments:
Post a Comment