एम सी से रिटायर्ड र्कमचारीयों की मांगों को लेकर प्रतिनिधि मंडल नगर निगम के कमिश्नर केके यादव मिला
एक साल पहले के रिटायर्ड हुऐ मुलाजिमों को नहीं दे रहे
पेंशनरी लाभ. 
सरकारी मकान भी खाली करवा लिए, सड़को पर रूल रहे हैं सीनियर सिटिज़न
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा 
चंडीगढ़ 
कोआरडीनेश कमेटी आफ गवर्नमेंट एण्ड एम सी इंपलाईज एण्ड
वरकरज यु टी चंडीगढ़   के  वफद  ने
आज  नगर निगम के कमिश्नर केके यादव  से मुलाकात कर रिटायर्ड मुलाजिमों को पेंशन लाभ
देने की मांग करते हुए कहा कि रिटायर्ड मुलाजिमों को अब घर चलाना मुश्किल हो गया
है ,
उनसे सरकारी मकान भी खाली करवा लिए है वोह सड़को पर रूल रहे हैं,
उनके पेंसनरी लाभ बिना देरी किए रिलीज किए जाएं..। माननीय  कमिश्नर ने आश्वासन दिया कि  प्रशाशन के चीफ इंजीनियर से जल्द पैंशन केस
क्लीयर कर ए जी ऑफिस भेजने के लिए कहा जाएगा तथा जो पेमेंट्स कार्पोरेशन ने करनी
है वोह जलद रिलीज करवाई जाएगी। माननीय कमिश्नर ने इस बात का भी भरोसा दिया कि
आगेसे पैंशन केस सेनोरिटी के अनुसार प्रशाशन को भेजा जाएगे । जो मुलाजिम पहले
रिटायर्ड हुआ है उसका। केस पहले  भेजा
जाएगा जहा जे बताना जरूरी हैं कि कार्पोरेशन से 200 के करीब
मुलाजिम 2020-2021 में रिटायर्ड हो  चुके हैं किन्तु उनको अभी तक पैंशनरी लाभ नही
मिले। प्रशासन के फैसले लेने की लेट लतीफी के कारण सैकड़ो रिटायर्ड मुलाजिम सड़को
पर जूते घिसा रहे है इस संबंध में कोऑर्डिनेशन कमेटी पहले भी  कई बार कममिशनर  केके यादव तथा प्रशासन के चीफ़ इंजिनियर सीबी
ओजा से मिल चुकी है किंतु अभी तक कोई पैंशन नहीं निकला। अगर इस संबंध मे प्रशासन
ने  तेजी 
नही दिखाई तो कोऑर्डिनेशन कमेटी के पास आंदोलन के सिवा होर  कोई विकल्प नहीं बचेगा। डलेगेशन में कॉर्डिनेशन
कमेटी के प्रधान सतिंदर सिंह, महासचिव राकेश कुमार, चंडीगढ़ रिटायर्ड एंप्लॉयज मंच के कन्वीनर रामफल तथा पेंशनरों के
प्रतिनिधि    जयपाल  आदि शामिल थे।

 
No comments:
Post a Comment