Showing posts with label Editor in Chief. National Tele 24 News. Vinay Kumar Mobile No :. 9878562681.. Show all posts
Showing posts with label Editor in Chief. National Tele 24 News. Vinay Kumar Mobile No :. 9878562681.. Show all posts

Saturday, 3 February 2024

NT24 News Link : फाइनल मैच मशहूर दिवंगत खिलाड़ी ओलम्पियन सुखबीर...

नार्थ ज़ोन हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में दिल्ली ऑडिट ने एजी पंजाब को 5-1 से दी शिकस्त

फाइनल मैच मशहूर दिवंगत खिलाड़ी ओलम्पियन सुखबीर सिंह गिल को समर्पित

Monday, 21 February 2022

NT24 News Link : Mother Language day celebrated at Mata...

 Mother Language day celebrated at Mata Gujri Hall

National Tele24 News

Vinay kumar Sharma

Chandigarh

International Mother Language day was celebrated by Mata Gujri Hall (Girls Hostel 1) and LuxmiBai Hall (Girls Hostel 2), Panjab University, Chandigarh where students participated in various literary activities on the theme 'Language without Borders'. Prof Meena Sharma, Dean Student Welfare(Women) graced the occasion.

NT24 News Link : PU Boys Hostel celebrated ....

PU Boys Hostel celebrated the MATRI BHASHA DIWAS

Monday, 14 February 2022

NT24 News : पूरे देश में मनाया वैलेंटाइन डे चंडीगढ़ के व्यापारियों ने.....

वैलेंटाइन डे चंडीगढ़ के व्यापारियों का ब्लैक डे

पूरे देश में मनाया वैलेंटाइन डे चंडीगढ़ के व्यापारियों ने बनाया ब्लैक डे

Monday, 24 January 2022

NT24 News Link : युवा कांग्रेस का शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पर सवाल.....

युवा कांग्रेस का शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पर सवाल, अधिकारियों की गलती से लटकी भर्ती

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़

चंडीगढ़ के सरकारी स्कूलों में शिक्षको की कमी को पूरा करने की भर्ती प्रक्रिया में नियमों को दरकिनार कर अधिकारियों द्वारा गलत तरीके से जो केंद्र सरकार के नियमों का उल्लंघन करते हुए भर्ती प्रपोसल तैयार किया गया था नियमों की अनदेखी के कारण वो फाइल वापस शिक्षा विभाग आ गई है। जिसके लिए युवा कांग्रेस नेता सुनील यादव व महासचिव विनायक बंगीआ द्वारा अधिकारियो की मंशा पर सवाल खड़े करे है उनके अनुसार विभाग एक साथ दो कैडर की भर्ती करने जा रहा है, जिसमें दोनों के नियम अलग-अलग हैं फिर इस प्रकार का जॉइंट प्रपोसल क्यों पर्सोनल विभाग को भेजा गया इसके लिए सम्बंधित शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर तुरंत कार्यवाही होनी चाहिए। कुछ वर्ष पूर्व आरटीआई से बड़ी संख्या में शिक्षकों के खाली पद पड़े होने का खुलासा होने पर युवा कांग्रेसियों ने चिंता जताई थी इस सिलसिले में वो उस समय के शिक्षा सचिव बीएल शर्मा से भी मिले थे व उनसे जल्द से जल्द इन खाली पदों को भरने की मांग की थी । यादव ने बताया की चंडीगढ़ जैसे आधुनिक शहर में टीचरों की कमी की खबर बेहद चौकाती है। हालांकि अभी चंडीगढ़ में साक्षरता दर बेहतर है पर भविष्य में शिक्षकों की कमी के कारण इसमें कमी आ सकती है। इस पर अधिकारियों को उचित कदम उठाने चाहिए। युवा कांग्रेसियों ने इस बाबत चंडीगढ़ प्रशासक के सलाहकार व स्कूल एजुकेशन निदेशक को भी पत्र भेजा है।

Tuesday, 4 January 2022

NT24 News Link : मोबाईल मार्केट में 30 युवायों ने किया रक्तदान....

मोबाईल मार्केट में 30 युवायों ने किया रक्तदान

एंटी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़

ट्राईसिटी के अस्पतालों में आयी रक्त की कमी को पूरा करने के लिए विश्वास फाउंडेशन व इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट, चंडीगढ़ ने आज सोमवार को मोबाईल मार्किट सेक्टर 22बी चंडीगढ़ में रक्तदान शिविर लगाया। इस शिविर को सफल बनाने में सुभाष नारंग प्रेजिडेंट ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 22 बी चंडीगढ़ ने भी सहयोग किया। शिविर में सामाजिक दूरी, मास्क व सैनिटाईज़ेशन का ख़ास ध्यान रखा गया। 30 रक्तदानियों ने किया दूसरों की ज़िंदगियाँ बचाने के लिए किया रक्तदान। विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर में ब्लड बैंक जीएमएसएच सेक्टर 16 चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर सिमरजीत कौर गिल की देखरेख में रक्त एकत्रित किया। शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट, चंडीगढ़ से राकेश कुमारी व विश्वास फाउंडेशन से विकास कालिया, शत्रुघन कुमार, विशाल कुंवर ब्लड बैंक के डॉक्टर्स व अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।

Thursday, 30 December 2021

NT24 News : चंडीगढ़ एंड हरियाणा जर्नलिस्ट यूनियन ने राम सिंह बराड़...

चंडीगढ़ एंड हरियाणा जर्नलिस्ट यूनियन ने राम सिंह बराड़ व बलवंत तक्षक के नेतृत्व में उपमुख्यमंत्री से की बैठक

NT24 News : विहिप गौ रक्षा विभाग चण्डीगढ़ ने किया संगठन का विस्तार....

विहिप गौ रक्षा विभाग चण्डीगढ़ ने किया संगठन का विस्तार

NT24 News : मेयर पद के लिए यदि किसी राजनैतिक दल ने....

मेयर पद के लिए यदि किसी राजनैतिक दल ने की खरीद-फरोख्त तो होगी कानूनी कार्यवाही: फॉस्वेक

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़

फेडरेशन ऑफ सेक्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ चंडीगढ़ के पदाधिकारियों के आप भी पढ़े विचार फॉस्वेक के चेयरमैन बलजिंदर सिंह बिट्टू ने कहा कि अगर किसी भी राजनैतिक दल द्वारा यदि नगर निगम में अपना मेयर बनाने के लिए हॉर्स ट्रेडिंग की गई तो इसे फास्वेक बर्दाश्त नहीं करेगी। वेलफेयर बॉडीज की अग्रणी संस्था होने के नाते फास्वेक चंडीगढ़ वासियों के सामाजिक हितों की रक्षा करने के लिए भी वचनबद्ध है। पार्षदों की खरीद-फरोख्त करके यदि मेयर बनाया गया तो इसके खिलाफ फास्वेक न केवल निर्वाचन आयोग को लिखेगी बल्कि उच्च न्यायालय का भी रुख कर सकती है। दल-बदल कानून नगर निगम के चुनावों में भी लागू हो, इसके लिए भी प्रयास किए जाएंगे। फॉस्वेक के महासचिव जे.एस. गोगिया ने कहा कि फास्वेक ने समय-समय पर चंडीगढ़ वासियों से अपील की कि वे नगर निगम के चुनावों में राजनैतिक दलों के चुनावी वादों को दरकिनार करते हुए योग्य उम्मीदवारों को ही वोट डालें और मतदाताओं ने किया भी ऐसा ही। अब यदि राजनैतिक दल अपना मेयर बनाने के लिए दूसरी पार्टी के काउंसलर्स को खरीदने की ओछी राजनीति करेंगे तो चंडीगढ़ के लोग इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे। भले ही नगर निगम के चुनावों में दल-बदल कानून लागू ना हो परंतु काउंसलर्स को खरीदने वाली राजनैतिक पार्टी और खरीदे गए काउंसलर्स को आने वाले समय में इसका भारी खामियाजा चुकाना होगा। फास्वेक के मुख्य प्रवक्ता पंकज गुप्ता ने कहा कि मेयर पद के लिए जिस प्रकार सभी राजनैतिक दलों द्वारा पार्षदों की खरीद-फरोख्त की जा रही है, वह न केवल चिंतनीय है बल्कि निंदनीय भी है। इस बार चुनावों में चंडीगढ़ के लोगों ने पार्टी-लाईन से ऊपर उठकर पार्षदों को चुना है। अब ऐसे में यदि कोई पार्षद धन के प्रलोभन में या किसी अन्य दबाव में दूसरी पार्टी के उम्मीदवार को मेयर बनाने के लिए अपना वोट देता है तो यह उस वार्ड के लोगों के साथ विश्वासघात होगा। फाॅस्वेक ने सभी रेजिडेंट्स वेल्फेयर एसोसिएशनस को आह्वान किया है कि ऐसे में उस वार्ड की सभी आरडब्ल्यूएज पार्षद को खरीदने वाली पार्टी और उस बिकाऊ पार्षद का सामाजिक बहिष्कार करें।

 

Tuesday, 28 December 2021

NT24 News : पार्षदों के मोबाइल फोन रिकॉर्डिंग मोड पर लगाए और घरों के बाहर...

भाजपा ने ‘आप’ के विजेता उम्मीदवारों को खरीदने की कोशिश कर अपनी घटिया राजनीति का ताजा सबूत दिया : राघव चड्ढा

‘आप’ ने भाजपा की इस घटिया राजनीति के चलते अपने पार्षदों के मोबाइल फोन रिकॉर्डिंग मोड पर लगाए और घरों के बाहर लगाए सीसीटीवी कैमरे

Friday, 24 December 2021

NT24 News : फिल्म एंड टेलीविज़न डेवलपमेंट काउंसिल....

 फिल्म एंड टेलीविज़न डेवलपमेंट काउंसिल के गठन को मिली हरी झंडी

एन टी24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंड़ीगढ़

पंजाब कैबिनेट ने जगत गुरु नानक देव पंजाब स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी, पटियाला में गीता अध्ययन और सनातनी ग्रंथ संस्थान की स्थापना करने की मंजूरी दे दी है, जिससे इन धर्मों के ज्ञान और विश्वास में शिक्षण अनुसंधान किया जा सके।
मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता के मुताबिक यह केंद्र अन्य आध्यात्मिक, धार्मिक, जातीय और आध्यात्मिक दृष्टिकोण, सिद्धांत और रीति-रिवाजों के प्रति विचारशील रवैए को प्रोत्साहित करेगा, जो समाज को मजबूत बनाते हैं और विश्व जो सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरणीय पगडंडी का सामना कर रहे हैं, को पार करने में मदद करेगा। इस भरोसे के साथ कि विश्वास, सांस्कृतिक भाईचारे और धार्मिक संस्थाओं के विभिन्न स्तरों पर मतभेद मौजूद हैं, यह संस्था इन चुनौतियों को जड़ से उखाड़ने के लिए भी काम करेगी।
अध्ययन और सनातनी ग्रंथ संस्थान की स्थापना के लिए व्यापक स्तर पर समेकन और निगरानी तंत्र की भी जरूरत होगी, जिससे संस्था को जल्द स्थापित किया जा सके और वांछित परिणाम भी प्रदान किए जा सकें। इसके अनुसार मुख्यमंत्री की अध्यक्षता अधीन फाउंडेशन का गठन किया जाएगा। इसके अलावा संस्था को अमल में लाने की निगरानी करने के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता अधीन संस्था के लिए एक प्रशासनिक समिति शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री की मंजूरी प्राप्त करने के बाद अलग तौर पर मनोनीत की जाएगी। संस्था के नाम, इसकी विस्तृत गतिविधियों, स्टाफ की भर्ती और संस्था के पूँजीगत खर्चे, संचालन और रखरखाव से सम्बन्धित अन्य सभी मुद्दों का फ़ैसला करने के लिए फाऊंडेशन को पूरी तरह अधिकृत किया जाएगा।
फिल्म और टेलीविजन विकास काउंसिल की स्थापना को मंजूरी
राज्य में कला, विरासत, सभ्याचार को बाहरी दुनिया में प्रफुल्लित करने के साथ-साथ फिल्म, टेलीविज़न ओ.टी.टी प्लेटफॉर्म के द्वारा लोगों के साथ जुड़ने के उद्देश्य के साथ मंत्रिमंडल ने राज्य में फिल्म और टेलीविजन विकास काउंसिल स्थापित करने की मंजूरी दे दी है।
इस काउंसिल के 11 मेंबर होंगे और इसका चेयरपर्सन होगा जो पंजाब सरकार द्वारा नामजद किया जाएगा। पर्यटन एवं सांस्कृतिक विभाग के प्रशासनिक सचिव को इस काउंसिल का सह-चेयरपर्सन बनाया जाएगा। काउंसिल में दो कलाकार, एक निर्देशक, एक निर्माता, एक सिनेमैटोग्राफर, एक लाइन निर्माता, एक फिल्म शिक्षा शास्त्री और एक डिजिटल प्रमोटर/डिस्ट्रीब्यूटर/सिंडिकेशन और मार्केटिंग प्रमोटर शामिल होंगे, जबकि निदेशक पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामले को काउंसिल का मैंबर सचिव बनाया जाएगा। इन सदस्यों में एक तिहाई महिलाओं को शामिल किया जाएगा।
जि़क्रयोग्य है कि अब पंजाबी फिल्में अन्य राज्यों के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, अमेरिका, यू.के. और न्यूजीलैंड में भी रिलीज होती हैं। पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री हर साल लगभग 55 फिल्मों का निर्माण करती है।

थीम पार्क, श्री चमकौर साहिब के लिए अन्य 69 पद सृजन करने और भरने की मंज़ूरी
मंत्री मंडल ने थीम पार्क, श्री चमकौर साहिब के लिए ठेके के आधार पर 69 और नए पद सृजन करने और भरने के लिए भी मंज़ूरी दे दी है। मंत्री मंडल ने अधिकारियों की समिति द्वारा सिफारिश किए अनुसार विभाग को व्यक्तियों की सेवाएं लेने/भर्ती करने की भी इजाजत दी है। मंत्री मंडल ने मुख्यमंत्री को इस सम्बन्ध में भविष्य में कोई भी तब्दीली करने की मंजूरी देने के लिए भी अधिकृत किया गया है।
जि़क्रयोग्य है कि सांस्कृतिक मामलों संबंधी विभाग द्वारा श्री चमकौर साहिब में दास्तान-ऐ-शहादत नाम का विश्व स्तरीय थीम पार्क बनाया गया है, जिसका उद्घाटन 11 नवंबर, 2021 को किया गया था। इसमें 11 गैलरियाँ हैं, जिनमें सिख धर्म के विलक्षण इतिहास और चमकौर साहिब की महत्ता पर विशेष जोर देते हुए गुरू साहिबान के बलिदानों को खूबसूरत ढंग से दिखाया गया है। इस बुनियादी ढांचे को इसके संचालन और रखरखाव लिए जनशक्ति की जरूरत होती है। बिजली विभाग की सालाना प्रशासनिक रिपोर्टों को भी मंजूरी मंत्री मंडल ने साल 2016-17, 2017-18 और 2018-19 के लिए बिजली विभाग के पी.एस.पी.सी.एल की सालाना प्रशासनिक रिपोर्टों को भी मंजूरी दी।