Showing posts with label National Tele24 News. Vinay Kumar. Show all posts
Showing posts with label National Tele24 News. Vinay Kumar. Show all posts

Friday, 12 January 2024

NT24 News Link : चण्डीगढ़ियन सोशल ग्रुप द्वारा 21 को किया जाएगा आयोजन....

संवाद थियेटर ग्रुप व देसी रंगमंच के कलाकार श्री राम लीला का मंचन करेंगे

चण्डीगढ़ियन सोशल ग्रुप द्वारा 21 को किया जाएगा आयोजन 

Wednesday, 10 March 2021

NT24 News : नगर निगम में क्लर्क बनवाने का एजेंडा हुआ पास.......

 नगर निगम विभाग के सफाई कर्मचारियों को पदोन्नत करके क्लर्क बनवाने का एजेंडा हाउस मीटिंग में हुआ पास

Friday, 14 February 2020

NT24 News : 'Haunted Hills’ trailer out!....

'Haunted Hills’ trailer out!
National Tele 24 News
Vinay Kumar
Chandigarh
Makers of ‘Haunted Hills’ released the much awaited trailer of upcoming horror flick, ‘Haunted Hills’ on Thursday. With a tagline “In this love season, when love comes with fear”, the film is produced under the banner RSBS Films and directed by Sanjeev Kumar Rajput. The lead cast includes Zuber K Khan, Diana Khan, Mansi Gupta, Nitin Dixit, Krishna Chaturvedi, Surendra Pal Singh, Gavie Chahal amongst others. 'Haunted Hills' revolves around a honeymoon couple. The wife dies accidentally and her soul remains in a painting that she leaves incomplete. The trailer looks scary and fully justifies the genre. Movie is shot at picturesque locations of Mussoorie and Nanital. With powerful performances and frightening background score, the trailer send chills down the spine. Not revealing much at the first go, the trailer leaves a suspense towards the end. Take a look at the trailer here..  https://youtu.be/wd7QDIIQsFA

Monday, 25 February 2019

NT24 News : पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि................


पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि स्वरूप बाबा बालकनाथ मंदिर कमेटी ने प्रधानमंत्री कोष में दिए 2 लाख रुपए

एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चण्डीगढ़
सिद्ध बाबा बालकनाथ सेवा मंडल, से. 29 , चण्डीगढ़ की एक बैठक मंडल के प्रधान विनोद चड्ढा की अध्यक्षता में हुई जिसमें पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि स्वरूप 2 मिनट का मौन रखा गया। मंदिर कमेटी ने इस मौके पर शहीदों के परिवारों की सहायतार्थ प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए 2 लाख रुपए भी भेजे ।

Sunday, 17 February 2019

NT24 News : कांग्रेस के महासचिव संग पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों के बीच पाक का झंडा फूंका

कांग्रेस के महासचिव  संग पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों के बीच पाक का झंडा फूंका 
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चण्डीगढ़
पुलवामा हमले के विरोध में आज कांग्रेस के महासचिव शशिशंकर तिवारी व जिला कांग्रेस अध्यक्ष (शहरी-2) गुरप्रीत सिंह गापी की अगुआई में कांग्रेसियों ने मौली काम्प्लेक्स से लेकर हाउसिंग बोर्ड चौक तक रोष मार्च निकाला व वहां पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद, भारत माता की जय, वीर जवान अमर रहे, जब तक सूरज चाँद रहेगा-शहीदों का नाम रहेगा आदि के नारों के बीच पाकिस्तान का झंडा फूंका। उन्होंने केंद्र सरकार से आंतकवादियों के खिलाफ सख्त अभियान छेड़ने की मांग की। जिस प्रकार इंदिरा गाँधी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए थे वैसा ही समय अब फिर आ गया है कि पकिस्तांन का नामोनिशान मिटा दिया जाये। गापी ने  इस मौके पर कहा कि पाकिस्तान किसी भी हालत में सुधरने वाला नहीं है इसलिए उसे उसी की भाषा में जवाब देना जरूरी है इस प्रदर्शन में एचएस लक्की, कृष्ण लाल, पवन खन्ना, जितेंद्र यादव, राजेश यादव, लेखपाल, दिलशाद अहमद, जलील अहमद, अजय जॉली, अरविन्द सिंह, मनोज गर्ग, हरजिंदर सिंह बावा, सुभाष धीमान, महिंदर दुबे, हरिंदर रॉय, बबलू कुमार, रेखा सिंह राजपूत, पम्मी, दिलशाद अहमद शेख, पवन अटवाल, तरसेम कुमार, रवि आदिवाल, अनंत चौधरी, दिलीप चौबे, संजीव गाबा, विजय कुमार, डॉ. विश्वकर्मा, पारस यादव, विशाल कटारिया, सनी गोयल, लाइक अहमद, नदीम खान, रवि पांडे, दलबीर सैनी व इंदल यादव  आदि बड़ी संख्या प्रदर्शनकारी शामिल थे  

Thursday, 14 February 2019

NT24 News : एमसीएम में ग्लास सीलिंग पर आयोजित चर्चा............

एमसीएम में ग्लास सीलिंग पर आयोजित चर्चा
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
एमसीएम डीएवी कॉलेज फॉर वीमेन के वीमेन डेवलपमेंट सेल ने ग्लास सीलिंग पर एक व्यख्यान आयोजित किया जिसका उद्देश्य छात्राओं को समाज में असमानता लाने वाले समाज-निर्मित व्यवधानों पर काबू पाने के लिए उपयुक्त ज्ञान से समृद्ध करना था । पोस्ट ग्रेजुएट गवर्मेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स, सेक्टर 11 चडीगढ़ के सोशोलॉजी विभाग के एसोसिएट प्रोफ़ेसर डॉ मनोज कुमार ने लिंग पक्षपात के विशेष सन्दर्भ में अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि सम्पूर्ण विश्व में सर्वोच्च पदों पर महिलाओं के आसीन होने के बावजूद संसद में, स्थानीय प्रशासन में, नौकरशाही एवं कॉर्पोरेट क्षेत्र में उनका उचित प्रतिनिधित्व ना होना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है । उन्होंने छात्राओं को इस ग्लास सीलिंग को तोड़ डालने के लिए आगे बढ़ने की प्रेरणा दी । कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ निशा भार्गव के अनुसार 1698 में अपनी स्थापना को लेकर अब तक, एमसीएम डीएवी कॉलेज महिलाओं को सशक्त करने में प्रयासरत रहा है और आगे भी रहेगा । यंहा प्रशिक्षित महिलायें समाज की कुरीतियों और तमाम चुनौतियों से जूझने में गौरवान्वित महसूस करती है ।

Sunday, 21 October 2018

रोमांस और कॉमेडी से भरपूर “ रांझा रेफ्यूजी ” पंजाबी फिल्म जल्द ही गुदगुदाएगी दर्शकों को

रोमांऔर कॉमेडी से भरपूर रांझा रेफ्यूजी पंजाबी फिल्म जल्द ही गुदगुदाएगी दर्शकों को
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार 
चंडीगढ़
' रांझा रेफ्यूजी ' आगामी पंजाबी फिल्म है जो 26 अक्टूबर को रिलीज होने के लिए तैयार है । यह निर्माता तर्सेम कोशल और सुदेश ठाकुर द्वारा बनाई गई है । उत्पादन के बैनर के तहत उत्पादित । यह फिल्म अवतार सिंह द्वारा लिखी और निर्देशित की गई है, जो कि फिल्म मिट्टी ना फ़रोल जोगिया (2015) और रुपिंदर गांधी: द रॉबिनहाउस (2017) के लिए प्रसिद्ध है, जो की इन दोनों फिल्मों के लेखक और निर्देशक थे फिल्म ' रांझा रेफ्यूजी '' में, रोशन प्रिंस ' रांझा सिंह ' की भूमिका निभा रहे हैं, जिसकी दिलचस्पी सानवी धीमान  में है
       यह फिल्म भारत और पाकिस्तान के बारे में भी बात करती है । इस फिल्म का मुख्य आकर्षण यह है कि रोशन प्रिंस ट्रेलर में दोहरी भूमिका में दिखाई देते है। यह फिल्म एक रोमांटिक नाटक है और कॉमेडी से भरपूर है । 1971 के युद्ध से पहले के वर्षों में स्थापित यह फिल्म एक ऐसे व्यक्ति की कहानी बताती है जो अपने जीवन के प्यार को पाने का प्रयास करता है, जिसका नाम प्रीतो है । प्रीतो की मां उसकी शादी कहीं और तैय कर देती है और रांझा उस विवाह को तोड़ने के हर संभव प्रयास करता है । अंत में, उसे सफलता मिलती है, लेकिन इसके कारण, उसे पूरे गांव के गुस्से का सामना करना पड़ता है और उसे गांव छोड़ना पड़ता है । फिर वह एक और नया अध्याय शुरू करने के लिए सेना में शामिल हो जाता है, जहां उसे अपने हमशक्ल का सामना करना पड़ता है, जो सीमा के दूसरी तरफ है

     यह रोमांचित फिल्म 26 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ होने के लिए तैयार है । इस फिल्म के कलाकारों में रोशन प्रिंस, सानवी धीमान,  करमजीत अनमोल, हरबी संघा, मलकीत  रोनी और निशा बानो शामिल हैं । संगीत गुरमीत सिंह, जस्सी एक्स और आर. डी.  बीट ने दिया है, जबकि बाबू सिंह मान और हैप्पी रायकोटी द्वारा लिरिक्स लिखे गये हैं । जबकिं फिल्म के गानों के लिए आवाज़ रोशन प्रिन्स, मन्नत नूर, फरोज़ ख़ान, नच्छतर गिल और जग्गी बाजवा ने दी है |

Sunday, 7 October 2018

हर पंजाबी महसूस कर सकेगा ‘आटे दी चिड़ी’ की कहानी के जज़्बात

हर पंजाबी महसूस कर सकेगाआटे दी चिड़ीकी कहानी के जज़्बात
एन टी 24 न्यूज़ 
चंडीगढ़
आखिरकार इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मआटे दी चिड़ीजल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है। इसके रिलीज़ होने से पहले फिल्म के निर्माताओं ने 6 अक्टूबर को चंडीगढ़ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। इस मौके पर फिल्म की पूरी स्टार कास्ट, मुख्य कलाकार नीरू बाजवा और अमृत मान, फिल्म के डायरेक्टर सहित मौजूद रहे। निर्माता, तेग प्रोडक्शंस के चरनजीत सिंह वालिया और तेगबीर सिंह वालिया ने मीडिया से बातचीत कर आटे दी चिड़ीके बारे में अपने विचार व्यक्त किए।
     इसके साथ ही उन्होनें आटे दी चिड़ीका दूसरा गीत लव यू नी मुटिआरेभी रिलीज़ किया। इस फिल्म का गीत ब्लड विच तू पहले ही रिलीज़ हो चुका है । यह फिल्म अपनी घोषणा से ही मुख्य किरदार में अमृत मान और नीरू बाजवा की नयी जोड़ी को लेकर सुर्ख़ियों का हिस्सा रही है। इन दोनों ही प्रतिभावान सितारों के साथ साथ फिल्म में कई प्रसिद्ध कलाकार हैं जैसे कि पंजाबी सिनेमा के अनुभवी अभिनेता सरदार सोही, गुरप्रीत घुग्गी, बीएन शर्मा, करमजीत अनमोल, निर्मल ऋषि, हार्बी सांघा, निशा बानो, प्रीतो साहनी, बलवीर बोपाराय, दिलावर सिद्धू, प्रकाश गाधू और अनमोल वर्मा।आटे दी चिड़ीपंजाब के मुद्दों को कोमलता से हास्यपूर्ण अंदाज़ में प्रस्तुत करती हुई एक कहानी है। यह फिल्म दर्शकों के लिए एक हंसी-ठहाकों का त्यौहार लाने का वादा करती है। फिल्म का निर्देशन किया है हैरी भट्टी ने और इसकी कहानी लिखी है राजू वर्मा ने। इसकी शूटिंग पंजाब और कनाडा में की गयी है।इस प्रोजेक्ट के निर्माता हैं तेग प्रोडक्शंस  के चरनजीत सिंह वालिया और तेगबीर सिंह वालिया और जीआरएस छीना (कैलगरी, कनाडा) इसके सह-निर्माता हैं । इस मौके पर फिल्म की मुख्य अदाकारा, नीरू बाजवा ने कहा, "आटे दी चिड़ी मेरे दिल के बहुत करीब है क्यूंकि इसकी कहानी और पृष्ठभूमि मेरी अपनी ज़िंदगी से मिलती-जुलती है। मेरा भी जन्म कनाडा में हुआ है। बचपन से ही मैं हमारी संस्कृति से जुड़ी कई बातों से अनजान थी जो मुझे इस फिल्म के दौरान पता चलीं। इस फिल्म ने मुझे एक चीज़ ज़रूर सिखाई है, वो है अपनी संस्कृति और तहज़ीब का सही मोल। इस फिल्म के एक-एक पल का मैंने बहुत आनंद लिया है। मुझे उम्मीद है कि लोग भीआटे दी चिड़ीदेख कर बहुत आनंद उठाएंगे ।
     अभिनेता और गायक अमृत मान ने कहा, "मैंने कई गानों में अभिनय किया है और एक फिल्म भी की है पर एक पूरी फिल्म का भार अपने कन्धों पर लेना अलग ही ज़िम्मेदारी है। मैं बहुत खुश हूँ और कुछ घबराहट भी है। पर मुझे लगता है कि मैं खुशनसीब हूँ कि मुझे इस फिल्म के साथ अपने सफर की शुरुआत करने का मौका मिला है। मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ काम करने का प्रयास किया है और उम्मीद करता हूँ कि लोग इसे अपनाएंगे। मुझे आशा है कि मैं इस किरदार और लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा। मैं आगे, भविष्य में, कितनी भी फिल्में करता हूँ, ‘आटे दी चिड़ीमेरे लिए कुछ नया सीखने वाला अनुभव रहा । " डायरेक्टर हैरी भट्टी ने बताया, "आटे दी चिड़ी मेरी कोशिश है लोगों को पंजाब की संस्कृति और विरासत से रूबरू कराने की। मैं कहना चाहता हूँ, हमारी फिल्म के एक-एक कास्ट और क्रू सदस्य ने बहुत मेहनत से काम किया है जो कि फिल्म में मुख्य रूप से ज़ाहिर भी होगा। सभी प्रतिभावान लोगों के साथ काम करना एक शिक्षापूर्ण अनुभव रहा। मुझे यकीन है कि लोग इस फिल्म के जज़्बातों से जुड़ाव ज़रूर महसूस करेंगे और जब वो थिएटर से बाहर निकलेंगे तो उन्हें अपनी संस्कृति पर मान ज़रूर होगा । " आटे दी चिड़ी एक ऐसा प्रोजेक्ट है जिसमें हमने सिर्फ अपने पैसे नहीं बल्कि भावनाएं भी जोड़ी हैं। हमने इस फिल्म की एक एक चीज़ पर विशेष ध्यान दिया है। कहानी के लिए एक खूबसूरत स्क्रिप्ट के चुनाव से लेकर मुख्य किरदारों में इस तरह के मेहनती अभिनेताओं तक, हमने सुनिश्चित किया कि सब कुछ सर्वोत्तम ही हो। हम अपनी ओर से कोई भी कमी नहीं रखना चाहते। ट्रेलर और गानों को मिल रहे दर्शकों के भरपूर प्यार के लिए हम बहुत शुक्रगुज़ार हैं। अब हम फिल्म के रिलीज़ को लेकर बहुत उत्साहित हैं और उम्मीद करते हैं कि लोग हमारी कोशिश को ज़रूर सराहेंगे। इस मौके पर हम अपनी अगली फिल्म की घोषणा भी करना चाहेंगे जिसका नाम है @चिड़ी उड़ कां उड़@ यह फिल्म अक्टूबर २०१९ को रिलीज़ करने का इरादा है। इसकी बाकी सारी जानकारी मीडिया को जल्द ही दी जाएगी, ", तेग प्रोडक्शंस के चरनजीत सिंह वालिया और तेगबीर सिंह वालिया ने कहा । आटे दी चिड़ी का विश्व-वितरण मुनीश साहनी का ओमजी ग्रुप करेगा ।