Monday, 17 September 2018

धूमधाम से मनाया भगवान विश्वकर्मा पूजन समारोह


धूमधाम से मनाया भगवान विश्वकर्मा पूजन समारोह
एन टी 24 न्यूज़

चण्डीगढ़
सब कॉन्ट्रैक्टर वेलफेयर सोसायटी लेबर चौक, सेक्टर 44-सी चंडीगढ़ द्वारा भगवान विश्वकर्मा पूजा का समारोह धूमधाम से मनाया गया जिसमें मूख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल थे जबकि शशिशंकर तिवारी, प्रदेश महामंत्री, चंडीगढ़ कॉंग्रेस एवं फूलचंद कल्याण पूर्व मेयर व पार्षद रविंद्र कौर गुजराल विशेष अतिथि थे। इस अवसर पर अतिथियों ने भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की। वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष राजिंदर पाल ने बताया की भगवान विशकर्मा जी की पूजा 10-12 साल से बराबर होती चली आ रही है। इस मौके पर पवन कुमार बंसल ने हज़ारों की तादाद मे आए हुए लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भगवान विश्वकर्मा ही हज़ारों साल पहले के इंजीनियर है और  उनके द्वारा दिये गये ज्ञान के कारण ही आज एक छोटे से मज़दूर से लेकर बड़े से बड़े इंजीनियर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कॉंग्रेस पार्टी गरीब मजदूर वर्ग के हितों के लिये समय-समय पर काम करती आई है एवं आगे भी करती रहेगी।

WINNERS OF ASIAN SKATING ROLLER CHAMPIONSHIP


WINNERS OF ASIAN SKATING ROLLER CHAMPIONSHIP
NT24 News
Chandigarh
Sh. Parimal Rai, IAS, Adviser to the Administrator, Chandigarh today met the winners of Asian Skating Roller Championship held at South Korea. The Adviser encouraged and appreciated the winners and ensured proper support from the Administration. 1. unjhun Sharda-BA 1st year-DAV Sector-10- Gold in women Senior Roller Hockey Asian Championship 2. Silver Medal in Inline Junior Girls Category  i. Saumya Jaiswal-10+1 Commerce- Ryan International School, Sector-49, Chd ii. Sanya Seth-10+1 Commerce- Bhavan Vidyalaya Chandigarh iii. Saumya Sethi-10+1 commerce- Bhavan Vidyalaya Chandigarh iv. Nandini Chaudhary- 10+1 Arts- Bhavan Vidyalaya Chandigarh v. Kawleen kaur-10+1 Arts-Ryan International School, Sector-49, Chandigarh vi. Gunika Kaur Bhatti-10th Carmel Convent School vii. Aayushi Roy-10+1 Medical- St. Anne’s School viii. Rubab Grewal-10th Ryan International School, Sector-49, Chandigarh  3. Bronze Medal in inline Junior Boys Category i. Aditya Rampal-10+1 Commerce- Ryan International School, Sector-49, Chd ii. Naval Pabbi-Hotel management 1st year-PU Chandigarh iii. Balkirat Singh-B. Tech 3rd Year-Chitkara University

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया

एन टी 24 न्यूज़
चण्डीगढ़
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर आज श्री दुर्गा मंदिर, पलसोरा में एक नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया जिसका शुभारम्भ स्थानीय भाजपाध्यक्ष संजय टंडन ने किया। इस शिविर में डॉ. गुरिंदर, डॉ. नागपाल, डॉ. राजीव कपिला व डॉ. आरती वर्मा ने मरीजों की जांच की व मुफ्त दवाइयां भी वितरित कीं। 

विभिन्न स्थानों पर रक्तदान शिविर लगा कर मनाया प्रधानमंत्री का जन्मदिवस

विभिन्न स्थानों पर रक्तदान शिविर लगा कर मनाया प्रधानमंत्री का जन्मदिवस
एन टी 24 न्यूज़ 
चंडीगढ़
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर चंडीगढ़ के विभिन्न स्थानों पर भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के मेडिकल प्रकोष्ठ , रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन और समाज सेवी संस्थायों ने मेडिकल कैंप, रक्तदान शिविर, का आयोजन किया गया | इन कार्यक्रमों में भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन ने प्रमुख रूप से भाग लिया | अध्यक्ष संजय टंडन ने सर्वप्रथम सेक्टर 37 की सीनियर सिटीजन ब्रदरहुड के सौजन्य से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन किया | इस अवसर पर उनके साथ जिला अध्यक्ष रविकांत शर्मा, पार्षद अरुण सूद, मेडिकल प्रकोष्ठ के संयोजक प्रिंस भंदुला भी साथ थे | इस मेडिकल कैंप के माध्यम से सेक्टर 32 सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने स्थानीय लोगो के यूरोलॉजी, दन्त, शूगर, फिजियोथेरेपी आदि की जांच की गई | इसके उपरान्त सेक्टर 22 की बजवाडा मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे स्थानीय युवाओं ने इसमें बढ़चढ़ कर भाग लिया और रक्तदान किया | इसके पश्चात 56 में निःशुल्क मेडिकल शिविर का आयोजन किया गया | इस शिविर में सेक्टर 16 के डॉक्टरों की टीम ने और आयुर्वेदिक डॉक्टर की टीम ने लोगों की निःशुल्क जांच की | इसके उपरान्त सेक्टर 22 के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में इंस्टिट्यूट ऑफ़ डेंटल साइंस,पंजाब यूनिवर्सिटी के डॉक्टर द्वारा स्कूली बच्चों के लिए निःशुल्क  दन्त जांच शिविर का आयोजन किया गया जहाँ अध्यक्ष संजय टंडन ने स्कूली बच्चों के साथ कुछ समय व्यतीत कर उनके साथ प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी और उनके व्यक्तित्व के बारे जानकारी प्रदान की | प्रधानमंत्री जो कि देश कल्याण और जन कल्याण के लिए दिन रात लगे हुए हैं, का मार्गदर्शन समूची भाजपा को मिल रहा है | ऐसे महान व्यक्ति जो तप, त्याग की साक्षात मूर्त हो विरले ही मिलते हैं | उन्होंने कहा कि जब वे सेक्टर 22 के सरकारी स्कूल के छात्र और छात्राओं से प्रधानमंत्री और उनकी कही बातों को लेकर उनसे बातचीत कर रहे थे तो स्कूली बच्चों को न जाने कौन सा उनका मनपसंद विषय मिल गया वो बच्चे यकायक इस पर काफी देर उनसे बातचीत करते रहे | इतना ही नहीं उन्होंने अपने अपने अनुभवों को सांझा करते हुए किसी ने स्वच्छ भारत,उज्जवला योजना, बीमा योजना, सुकन्या योजना, बेटी पढाओ बेटी बचाओ, जन धन योजना, सुरक्षा बीमा योजना और स्वास्थय योजना आदि के बारे में स्वयं बताना शुरू किया | उन बच्चों की बातों से ऐसा लगा मानो ये उस उच्च आदर्श व्यक्तित्व वाले पुरुष की बात कर रहे हैं जिसने अपने पुरुषार्थ से इन छोटे छोटे बच्चों को भी जीने का ध्येय समझा दिया

Chandigarh BJP Yuva Morcha celebrate Modi’s Birthday


Chandigarh BJP Yuva Morcha celebrate Modi’s Birthday
National Tele24 News 
Chandigarh 
Workers of BJP Yuva Morcha Chandigarh district 2 celebrated Prime Minister Narendera Modi’s birthday with residents of Old Age Home Sector 15 Chandigarh and children from colonies near Sector 25. BJP Media In-chargeRavinderPathania, YuvaMorcha President Gaurav Goyal, State SecretaryNarinderLubana, Avtar Singh, LalitKansal, Rakesh Aggarwal, Dev Singh, Sanjay Solanki, Brijesh, Karan, and many other important leadersparticipated in the event. Member of YuvaMorcha spent time with the Old Age Home residents, who shared their experiences with the youth. It was overwhelming to see that even at the old age, these seniors were well aware of the happenings at national and international level. The elders at the Old Age home praised Prime Minister Narendera Mod for the good work he has been doing for the country and gave their blessings for his birthday. On the occasion sweets, fruits and presents were distributed among the children of colonies near sector 25. Some very memorable moments were spent with the children and seniors on the occasion of Prime Minster Modi’s birthday.

कैनरा बैंक वर्कर्स आर्गेनाईजेशन का 8 वां अखिल भारतीय त्रिवार्षिक अधिवेशन 18


कैनरा बैंक वर्कर्स आर्गेनाईजेशन का 8 वां अखिल भारतीय त्रिवार्षिक अधिवेशन 18
एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
कैनरा बैंक वर्कर्स आर्गेनाईजेशन सम्बद्ध नेशनल ऑर्गनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स और भारतीय मजदूर संघ 20 सितम्बर , 2018 को ला भवन, सेक्टर 37-ए, चंडीगढ़ में अपना 8 वां अखिल भारतीय त्रिवार्षिक अधिवेशन आयोजित कर रहा है। अधिवेशन का उद्धघाटन हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर  करेंगे। संसद सदस्य श्रीमती किरण खेर मुख्य अतिथि होंगी । कैनरा बैंक के कार्यकारी निदेशक श्री देबाशिश मुखर्जी, बी.एम.एस अध्यक्ष श्री सजजी नारायणन, और एन.ओ.बी.डब्ल्यू जनरल सेक्रेटरी  श्री उपेंद्र कुमार सम्मानित  अतिथि होंगे। पूरे देश के लगभग 500 प्रतिनिधि 2 दिनों के इस अधिवेशन  में भाग लेंगे। अधिवेशन में कुल पांच सत्र  होंगे। अधिवेशन में इन सत्रों में तीन साल की अवधि की महासचिव की रिपोर्ट एवं  एकाउंट्स को पास किया जायेगा । इसके अलावा बैंक कर्मचारियों के मुद्दों के बारे में कुछ प्रस्ताव भी पारित किए जाएंगे। अंत में दूसरे दिन  अगले तीन साल के लिए नए पदाधिकारी और कार्यकारी समिति का चुनाव आयोजित किया जाएगा।

धूमधाम से मनायी श्री राधा अष्टमी


धूमधाम से मनायी श्री राधा अष्टमी
 विनय कुमार
एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
तप्तकांचनगौरांगि ! राधे ! वृन्दव्नेशवरि ! वृषभानुसुते ! देवि! प्रणमामि हरिप्रिये  ll 20 ll   

सोमवार को श्री चैतन्य गोरिया मठ सेक्टर-20 चंडीगढ़ में श्री राधा अष्टमी महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया l प्रातः मंगला आरती तत्पश्चात संकीर्तन का कार्यक्रम हुआ l उजाजनार्दन महाराज अपने भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि आज ही के दिन श्रीमती राधारानी रावल नाम का स्थान जो कि गोकुल महाबन के नजदीक हैं वहां पर राजा वृषभानु जी आज ही के दिन इस धरातल पर राधा रानी जी प्रकट स्नान करने के लिए गए थे, तो वहां पर कमल के फूल में राधारानी जी प्रकट हुई l उन्होंने बताया कि पूरा वर्ष राधा रानी जी के चरण कमल को ढक कर रखा जाता है सिर्फ एक आज ही का दिन है कि राधा रानी जी के चरण कमल के दर्शन किए जा सकते हैं l राधा रानी जी के चरण कमल दर्शन से सारा जीवन मंगलमय हो जाता है, एवं कृष्ण कृपा की प्राप्ति होती है दोपहर को राधा रानी जी के प्रगटे के उपलक्ष्य पर इन्हें पंचामृत से अभिषेक किया गया हजारों की संख्या में लोगों की उपस्थिति में भक्तों ने नृत्य गान कर आनंद प्राप्त किया l राधा रानी जी एवं भगवान श्री कृष्ण जी को महाप्रभु जी को छप्पन भोग लगाए गए विशाल भंडारा का आयोजन किया गया l जिससे की  सामूहिक तौर पर आये हुए भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया l 




Sunday, 16 September 2018

भक्ति संगीत है तनाव दूर करने का सर्वश्रेष्ठ उपाय-कुमार बंधु


भक्ति संगीत है तनाव दूर करने का सर्वश्रेष्ठ उपाय-कुमार बंधु , राधा अष्टमी भजन संध्या आज
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़,
भजन व सूफी गायक जोड़ी कुमार बंधुओं का कहना है कि आज के भागदौड़ भरे जीवन में भक्ति संगीत ही केवल तनाव व चिंताओं को दूर कर रोगमुक्त रहने का एक मात्र उपाय है । उन्होंने कहा कि तनाव से व्यक्ति को कई प्रकार के मानसिक व शारीरिक रोग होते हैं । वैसे तो किसी भी प्रकार का संगीत सुनने से सुकून मिलता है, परंतु भक्ति और सूफी कलामों में गुरुओं पीरों की बाणी से तो मनुष्य पूर्ण रूप से तनाव मुक्त हो जाता है । मूलत: कालका के रहने वाले कुमार बंधु यानी अनूप कुमार व  हेमंत कुमार पिछले लगभग दो दशकों से सूफी व भक्ति संगीत के साथ जुड़े हुए हैं । राधा अष्टमी के अवसर पर ये दोनों भाई गांधी स्मारक भवन सेक्टर 16 में अपना भक्ति संगीत का कार्यक्रम पेश करेंगे । कला व संस्कृति के क्षेत्र में हरियाणा सरकार द्वारा राज्य स्तरीय अवार्ड, शिवालिक गौरव अवार्ड प्राप्त कर चुके कुमार बंधु मीरा बाई, संत कबीर, भक्त सूरदास, बाबा बुल्लेशार शेख फरीद, अमीर खुसरो व सुल्तान बाहू जैसे पीरों संतों की रचनाओं को स्वयं कंपोज कर, गाते हैं । बहुत जल्द वे भजनों की अपनी एक सीडी  रिलीज करने जा रहे हैं । सभी भजनों की रिकार्डिंग हो चुकी है । आज कल के संगीत पर इनका कहना है कि संगीत कभी बुरा नहीं हो सकता। प्रत्येक व्यक्ति की अपनी अपनी पसंद होती है ।


कटरा में सर छोटूराम के नाम से बनेगा यात्री निवास

20 करोड़ की लागत से कटरा में सर छोटूराम के नाम से बनेगा यात्री निवास व आधारषिला रखेंगे राज्यपाल व केंद्रीय मंत्री: डॉ मलिक,
एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
    जम्मू कष्मीर में माता वैष्णवो देवी के दर्शन करने के लिए देश के किसी भी हिस्से से आने वाले श्रद्धालुओं के रात्रि विश्राम के लिए जाट सभा चंडीगढ़ और रहबरे आजम दीनबन्धु चौधरी छोटूराम सभा जम्मू द्वारा कटरा में 20 करोड़ रूपए की लागत से पांच मंजिला भव्य यात्री निवास बनाया जाएगा। कटरा में इतना बड़ा भवन पहला भवन होगा जिसमें श्रद्धालुओं को विषेष सुविधाएं मिलेंगी ।

फोटो कैप्शन : जाट सभा चंडीगढ़ के प्रधान पूर्व डीजीपी डॉ महेन्द्र सिंह मलिक अन्य सदस्यों के साथ जम्मू में बनने वाले भवन का नक्शा दिखाते हुए । विनय कुमार 

यह निर्णय आज जाट सभा चंडीगढ़ के प्रधान पूर्व डीजीपी डॉ महेन्द्र सिंह मलिक की अध्यक्षता में लिया गया। सभा की आम बैठक में यात्री निवास का नक्षा भी प्रस्तुत किया जिस पर आम सहमति बनी। रविवार को चड़ीगढ़ के सैक्टर-27 स्थित जाट भवन में डॉ महेन्द्र सिंह मलिक ने बताया की कटड़ा में रहबरे आजम दीनबन्धु सर छोटूराम के नाम पर एक लाख बीस हजार वर्ग फुट में लगभग 20 करोड़ की लागत से बनने वाला पांच मंजिला भवन में श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए हर सुविधा मुहैया करवाई जायेगी। इस फैमिली-स्यूट के बनाये जायेंगे, एक मल्टीपर्पज हॉल, एक कॉन्फ्ररेन्स हॉल, मैडीकल सुविधा के साथ 5 लिफ्ट लगाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्रस्तावित भवन में निर्धारित स्थान पर 20 टॉयलेट बनवाए जाएंगे जिनका काम 2 अक्तूबर को गांधी जयंती के अवसर पर षुरू किया जाएगा। डॉ मलिक ने कहा की 2 साल में दीनबन्धु सर छोटूराम के नाम पर हरियाणा किया जाएगा। डॉ मलिक ने बताया की 24 नवम्बर को जम्मू कश्मीर के महामहिम राज्यपाल सतपाल मलिक और केंद्रीय मंत्री चौधरी बिरेन्द्र सिंह को भवन की आधारशिला रखने के लिए आने का निमन्त्रण भेजा जायेगा। वँहा के स्थानीय विधायक द्वारा प्रस्तावित भवन तक रोड़ और पुलिया का कार्य षुरू कर दिया है और वहां के पार्षद द्वारा दस लाख रूपये की आर्थिक मदद देने की हामी भरी l डॉ महेन्द्र सिंह मलिक ने कहा की दीनबन्धु सर छोटूराम ने सदैव गरीब मजदूर और किसान के भले के लिए कार्य किये जिसके लिए उनको किसान मसीहा के रूप में जाना जाता है। दीनबन्धु के कार्यो के लिए युवाओं को जागरूक करने की जरूरत है जिसके लिए हम सब ने मिलकर उनके नाम को और अधिक आगे ले जाने की जरूरत है। इस अवसर पर जम्मू से ष्याम चौधरी,जाट सभा के महासचिव, आर के मलिक, उपाध्यक्ष जयपाल पूनिया, सचिव बी एस गिल, आर आर श्योराण, आर पी श्योकन्द, रणधीर सिंह श्योराण, आनन्द लाठर, एम एस फौगाट, नरेश दहिया, प्रेम सिंह, सतीष कुमार, जंगबीर गोयत,नरेश पहलवान, डी एस ढिल्लो सहित बैठक में काफी संख्या में सदस्य मौजूद थे ।  










प्रभु के साथ किया वायदा भूल चुका है इन्सान....... डा. दर्शन सिंह


प्रभु के साथ किया वायदा भूल चुका है इन्सान....... डा. दर्शन सिंह
एन टी 24 न्यूज़.
चण्डीगढ़,         जब इन्सान माता के गर्भ में उल्टा लटका हुआ होता है उस समय सांस लेना भी मुश्किल होता है और उस समय चीख पुकार कर परमात्मा से यह प्रार्थना करता है किहे प्रभु मुझे जितनी जल्दी हो सके इस गर्भ से बाहर निकालो और वायदा करता है कि मैं आपको हर समय याद रखूंगाहर समय आपका सिमरन करूंगा लेकिन बाहर आते ही इन्सान मन को लुभानेवाली वस्तुओं के मोह माया  में आकर अपने वायदे को भूल जाता हैये उद्गार आज यहां सन्त निरंकारी मण्डल के केन्द्रीय प्रचारक डादर्शन सिंह ने आज यहां सैक्टर 30 में स्थित सन्त निरंकारीसत्संग भवन में हुए विशाल सत्संग में हज़ारों की संख्या में उपस्थित  श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए डा. सिंह ने आगे कहा कि जन्म लेने के बाद मेरी मम्मीपापामेरी दादादादीमेरे भाईबहनमेरी पढ़ाईमेरी नौकरीमेरी शादीमेरे बच्चेमेरा मकानमेरे ऐशओराममेरीधनदौलतआदि के चक्कर में पड़ा रहता है और सारी आयु इसी में गंवा देता है लेकिन अन्त समय जब  इस संसार से जाने का समय आता है तो फिर पछतावे के सिवाए और कुछ हाथ नहीं लगताक्योंकि ये सारी धनदौलतसारी उपलब्धियां यहीं पर ही रह जाती हैं और अपने वायदे को भूल जाने के कारण फिर चौरासी के चक्कर में फंस जाता है चौरासी के चक्कर से छुटकारे के बारे में चर्चा करते हुए डासिंह ने कहा कि वर्तमान समय में निरंकारी सत्गुरू माता सुदीक्षा जीमहाराज से ब्रहमज्ञान प्राप्त करकेही हम इनसेछुटकारा पा सकते है और अपने जीवन के लक्ष्य की पूर्ति कर सकते हैंइससे पूर्व यहां के संयोजक श्री नवनीत पाठक जी ने डादर्शन सिंह जी का यहां चण्डीगढ़ में पधारने पर उनके गले में दुपट्टा डाल कर उनका स्वागत किया इस अवसर पर यहां केज़ोनल इन्चार्ज श्री के के कश्यप ने भी डा.  दर्शन सिंह जी का धन्यवाद किया इस प्रकार के प्रवचन इन्होने कल रात को पंचकुला भवन पर भी संगत में   कहे थे ।


विधायकों के निजी सचिव व सहायकों के लिए प्रशिक्षण वर्ग का किया आयोजन


विधायकों के निजी सचिव व सहायकों के लिए प्रशिक्षण वर्ग का किया आयोजन
एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
उत्तर भारत के 6 राज्यों के विधायकों के निजी सचिवों और सहायकों के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रशिक्षण महाभियान के तीसरे दिन हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भाग लिया और उपस्थित सभी लोगों को संबोधित किया| गौरतलब है कि इस प्रशिक्षण वर्ग में उत्तराखंड, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू एव कश्मीर, दिल्ली, हरियाणा आदि से लोगों ने भाग लिया | शिविर की जानकारी प्रदान करते हुए प्रशिक्षण वर्ग के संयोजक धीरेन्द्र तायल ने बताया कि केंद्र द्वारा समूचे भारत को 6 भागों में बांटा गया है और इस प्रकार के प्रशिक्षण वर्गों का आयोजन अन्य स्थानों पर भी होगा | चंडीगढ़ में यह पहला प्रशिक्षण वर्ग लगाया गया है | इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में निजी सचिवों, सहायकों को संगठनात्मक दृष्टि से किये जाने वाले कार्यों और उसकी रूप रेखा के बारे में जानकारी प्रदान की गई | वर्ग के अंतिम सत्र पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि निजी सचिव और सहायक एक विधायक की रीड की हड्डी होते हैं | उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सकरात्मक सोच का ही परिणाम है कि देश की जनता को एक सुचारू सरकार देने के लिए और उनके मंत्री और विधायकों की कार्य प्रणाली में पारदर्शिता लाने के लिए इस प्रकार के प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है | उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से आह्वान किया कि जो कुछ भी इन लोगों ने इस शिविर से सीखा है उसको वो धरातल पर लायें और अपने कार्यों को और अधिक व्यवस्थित ढंग से करें | इस प्रशिक्षण वर्ग में कृषि मंत्री ओ पी धनकड़, महेश चन्द्र शर्मा, हेमंत गोस्वामी, दिनेश कुमार, कुलदीप आज़ाद आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये |

बी. स. बिष्ट बने भाजपा कार्यकारिणी सदस्य


बी. स. बिष्ट बने भाजपा कार्यकारिणी सदस्य
एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के उत्तराखंड के प्रकोष्ठ के पूर्व संयोजक श्री बी स बिष्ट के द्वारा विगत सात वर्षों में पार्टी के लिए किये गए उत्कृष्ट कार्यों को संज्ञान में लेते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन ने बी स बिष्ट प्रदेश कार्यकारिणी का सदस्य नियुक किया I यह जानकारी भारतीय जनता पार्टी के पद्रेश महासचिव चन्दर शेखर ने प्रदान की I बिष्ट को प्रदेश कार्यकारिणी का सदस्य बनाये जाने पर उन्होंने ने अध्यक्ष संजय टंडन से भेंट की और उनका आभार व्यक्त किया और उनको आश्वासन दिया की वे परतयहह के हिट के लिए सदा कार्य करते रहेंगे I

आज चंडीगढ़ पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में तीन दिवसीय योग वर्कशॉप का सफल आयोजन


आज चंडीगढ़ पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में  तीन दिवसीय योग  वर्कशॉप  का  सफल आयोजन
एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़: योगइंडिया फाउंडेशन भारत दवारा किया गया.  ये जानकारी योग इंडिया फाउंडेशन की कोऑर्डिनेटर डॉप्रीती गोयल द्वारा दी गयी. योगवर्कशॉप में योग गुरु नरेश शर्मा (प्रेसिड्टयोगइंडिया फाउंडेशन भारत ने विभिन आसनो अथवा योग निद्रा का अभ्यास करवाया एवंयोग आचार्य श्री रमन शर्मावर्किंग इन पंजाब यूनिवर्सिटी द्वारा प्राणायाम एवं धयान द्वारा प्रैक्टिसकरवाई गयी एवं योगिनी सबनम ने आसन करके दिखाएइस वर्कशॉप में 200 के लगभग पुलिस कर्मचारियों ने  भाग लिया. सभी ने इस वर्कशॉप का लाभ का उठायायोग वर्कशॉप में योगद्वारा कैसे Physically,Mentally,Socially,healthy रह सकते है इस बारे में विस्तार से बताया गयासभी पुलिस कर्मचारी इसवर्कशॉप से काफी लाभवान्वित हुए पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के CDI इंस्पेक्टर  दलजीत सिंह ने अंत में सभी का धन्यवाद किया .