Showing posts with label Mobile: 9878562681. Show all posts
Showing posts with label Mobile: 9878562681. Show all posts

Sunday, 16 September 2018

विधायकों के निजी सचिव व सहायकों के लिए प्रशिक्षण वर्ग का किया आयोजन


विधायकों के निजी सचिव व सहायकों के लिए प्रशिक्षण वर्ग का किया आयोजन
एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
उत्तर भारत के 6 राज्यों के विधायकों के निजी सचिवों और सहायकों के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रशिक्षण महाभियान के तीसरे दिन हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भाग लिया और उपस्थित सभी लोगों को संबोधित किया| गौरतलब है कि इस प्रशिक्षण वर्ग में उत्तराखंड, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू एव कश्मीर, दिल्ली, हरियाणा आदि से लोगों ने भाग लिया | शिविर की जानकारी प्रदान करते हुए प्रशिक्षण वर्ग के संयोजक धीरेन्द्र तायल ने बताया कि केंद्र द्वारा समूचे भारत को 6 भागों में बांटा गया है और इस प्रकार के प्रशिक्षण वर्गों का आयोजन अन्य स्थानों पर भी होगा | चंडीगढ़ में यह पहला प्रशिक्षण वर्ग लगाया गया है | इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में निजी सचिवों, सहायकों को संगठनात्मक दृष्टि से किये जाने वाले कार्यों और उसकी रूप रेखा के बारे में जानकारी प्रदान की गई | वर्ग के अंतिम सत्र पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि निजी सचिव और सहायक एक विधायक की रीड की हड्डी होते हैं | उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सकरात्मक सोच का ही परिणाम है कि देश की जनता को एक सुचारू सरकार देने के लिए और उनके मंत्री और विधायकों की कार्य प्रणाली में पारदर्शिता लाने के लिए इस प्रकार के प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है | उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से आह्वान किया कि जो कुछ भी इन लोगों ने इस शिविर से सीखा है उसको वो धरातल पर लायें और अपने कार्यों को और अधिक व्यवस्थित ढंग से करें | इस प्रशिक्षण वर्ग में कृषि मंत्री ओ पी धनकड़, महेश चन्द्र शर्मा, हेमंत गोस्वामी, दिनेश कुमार, कुलदीप आज़ाद आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये |

Tuesday, 17 July 2018

गाँव दडुआ में निकली नशे के खिलाफ रैली .


नशामुक्ति अभियान को लेकर युवाओं ने निकाली रैली
एन टी 24 न्यूज़

चण्डीगढ़
नशामुक्ति अभियान को लेकर चंडीगढ़ के गांव दड़ुआ में युवाओं ने एक जोरदार रैली का आयोजन किया जिसकी अगुवाई गांव के सरपंच गुरप्रीत सिंह हैप्पी ने की । सरपंच के अलावा यहां सभी पंचायत सदस्यों के साथ-साथ इंडस्ट्रियल एरिया थाना व दड़ुआ चौकी के प्रभारी भी मौजूद थे । उल्लेखनीय है कि सरपंच हैप्पी ने नशामुक्ति को लेकर पिछले दिनों एलान किया था कि कोई भी व्यक्ति यदि दड़ुआ में नशा बिकने संबंधी सूचना देगा तो उसका नाम गुप्त रखते हुए 11 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा ।