Friday, 21 September 2018

नीरू बाजवा और अमृत मान की फिल्म 'आटे दी चिड़ी' का ट्रेलर रिलीज़


नीरू बाजवा और अमृत मान की फिल्म 'आटे दी चिड़ी' का ट्रेलर रिलीज़
एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़

फिल्मों के ट्रेलर उनकी कहानियों की हल्की-सी झलक दिखा देते हैं और फिल्मों की किस्मत चमकाने में इस बात की एहमियत बॉलीवुड बहुत पहले ही समझ चुका है। अब पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री भी मुंबई की मायानगरी की तरह ही फिल्मों के ट्रेलर दिखा कर दर्शकों की उत्सुकता बढ़ाना चाहती है। यही कारण है कि फिल्म निर्माता इन्हें बनाने में मेहनत और पैसा दोनों ही खर्च करने से पीछे नहीं हट रहे और शुरुआत से ही दर्शकों को मोह लेने की कोशिश में जुटे रहते हैं। इसी चलन का हिस्सा बन गए हैं तेग प्रोडक्शंस के चरणजीत सिंह वालिआ और तेगबीर सिंह वालिआ जिनकी बहु-प्रतीक्षित फिल्म आटे दी चिड़ीका ट्रेलर आज रिलीज़ हुआ। कहने की ज़रूरत नहीं है कि यह फिल्म एक ब्लॉकबस्टर होने के सारे गुण रखती है।
यह फिल्म अपनी घोषणा से ही ख़बरों का हिस्सा रही है। इसका कारण है नीरू बाजवा और अमृत मान की जोड़ी जो कि पहली बार रुपहले परदे पर एक साथ दिखाई देंगे। इस प्रतिभावान जोड़ी के साथ ही फिल्म में कई प्रसिद्ध कलाकार मौजूद हैं जैसे कि अनुभवी अभिनेता सरदार सोही, गुरप्रीत घुग्गी, बीएन शर्मा, करमजीत अनमोल, निर्मल ऋषि, हार्बी सांघा, निशा बानो, प्रीतो साहनी, दिलावर सिद्धू, प्रकाश जादू और अनमोल वर्मा। रिलीज़ हुए ट्रेलर के अनुसार, आटे दी चिड़ी एक कॉमेडी फिल्म है जिसमें पंजाब के कई मुद्दों को कोमलता से हास्यपूर्ण अंदाज़ में पेश किया गया है। फिल्म के निर्देशक हैं हैरी भट्टी और इसकी कहानी लिखी है राजू वर्मा ने। यह फिल्म तेग प्रोडक्शंस की प्रस्तुति है। इसकी शूटिंग पंजाब और कनाडा में की गई है । फिल्म की मुख्य अदाकारा, नीरू बाजवा ट्रेलर के लांच पर बहुत ही उत्साहित थीं और उन्होंने कहा, "मैंने कई पंजाबी फिल्मों में काम किया है पर यह पहली बार है कि कोई फिल्म पंजाब और पंजाबियत से इतनी जुड़ी हुई है। आटे दी चिड़ी मेरे लिए कुछ सीखने वाला और आँखें खोल देने वाला अनुभव रहा। मैं अपनी मातृभूमि से दूर रहती हूँ। कनाडा बहुत समय से मेरा घर रहा है और इस फिल्म की कहानी सच्चाई के बहुत करीब लगी। अब असली उलटी गिनती शुरू हुई है। लोगों ने ट्रेलर देखा है और हमें  प्रोत्साहित भी किया  है। मैं उम्मीद करती हूँ कि लोग फिल्म को भी ऐसे ही प्यार देंगे।
   पंजाबी इंडस्ट्री के बम्ब जट्ट अमृत मान ने बताया, " मैं फिल्म को लेकर उसकी घोषणा के समय से ही बहुत उत्साहित हूँ। पर जैसे-जैसे फिल्म कि रिलीज़ की तारीख नज़दीक आ रही है मैं थोड़ा बेचैन भी हो रहा हूँ। मैं देखना चाहता हूँ कि लोगों की मेरे किरदार के बारे में क्या प्रतिक्रिया रहेगी, मैंने उसके साथ न्याय किया है या नहीं। पर जैसे ट्रेलर को लोगों की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है उसे देख कर मैं उम्मीद करता हूँ कि हम एक हिट टीम साबित होंगे। मैं बस यही चाहता हूँ कि सब इसे पसंद करें । इस टीम के कप्तान, फिल्म के निर्देशक हैरी भट्टी ने कहा, "शुरुआत से अब तक यह एक लम्बा सफर रहा है। और हम सभी ने इस प्रोजेक्ट पर बहुत मेहनत की है। जब हमारा काम लोगों द्वारा पसंद किया जाता है और उसे प्यार मिलता है तो ऐसा लगता है मानो मेहनत सफल हो गई हो। इतनी उत्तम टीम और अद्भुत कलाकारों के साथ काम करना बेमिसाल अनुभव रहा । " चरणजीत सिंह वालिआ, फिल्म के निर्माता ने कहा, " मैं इस फिल्म के बारे में एक ही बात कहना चाहता हूँ- यह हमारा ड्रीम प्रोजेक्ट है। सभी ने इस फिल्म पर बहुत मेहनत की है। अब यह दर्शकों के ऊपर है कि वो इसे किस तरह क़ुबूल करेंगे। हमें तो बेहतरीन की ही उम्मीद है । " आटे दी चिड़ी का विश्व-वितरण मुनीश साहनी का ओमजी ग्रुप करेगा । यह फिल्म 19 अक्टूबर 2018 को होगी रिलीज़ ।


“ Lag Gayi SALE Dhai Aane”....By Preety Jain .

Lag Gayi SALE Dhai Aane
National tele24 News
Chandigarh
LEMON DROPS ART GROUP presented a Street play   “ Lag Gayi SALE Dhai Aane at Railway Station Chandigarh in which they showed how people spread dirtiness due to their irresponsible behavior towards society and environment. This show also portrayed how dustbins remain empty instead of their proper allocation and people don’t even care for what to throw in these bins. They often throw sharp things like blades, tube lights, and bottles etc which make it difficult for cleaners or sweepers to clean it. Additionally, some people even throw sanitary waste and diapers uncovered which causes various harmful diseases. In the last, sweepers share his painful story and all take oath “Never spread dirtiness and be
responsible towards clean cleanliness”. Play was directed by Preeti Jain Name of Performers Jassvir Kumar, Asha Saklani, Rinku Jain, Jaspal Singh saawan, Lakhwinder Singh, shivani, Manpreet Singh.

प्रशासन के विरोध में थालियाँ बजाकर जागो किया मार्च


प्रशासन के विरोध में थालियाँ बजाकर किया जागो मार्च
एन  टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
कॉर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एमसी इंपलाइज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ से संबंधित 37 यूनियन के नेताओं ने शिवालिक होटल चौक के पास 26 सितंबर की तैयारी को लेकर चंडीगढ प्रशासन के खिलाफ थालिया बजाकर जगो मार्च किया जिसमें 200 लिडरो ने भाग लिया कॉर्डिनेशन कमेटी के कनवीनर अश्विनी कुमार ने कहा के चंडीगढ़ प्रशाशन मुलाजिम की मानी हुई मांगे और रहती ही मांगों को लागू नहीं कर रहा जिस कारण मुलाजिमो में बहुत रोष है| अश्वनी कुमार ने कहा कि आज जो जॉगो मार्च थालिया बजाकर कॉर्डिनेशन कमेटी के द्वारा किया गया यह चंडीगढ़ प्रशासन को जगाने और चंडीगढ़ के लोगों को बताने के लिए किया के चंडीगढ़ के मुलाजिम 26 सितंबर को जो हड़ताल कर रहे हैं उस की जिम्मेवारी चंडीगढ़ प्रशासन की है क्योंकि चंडीगढ़ प्रशाशन लगातार किए वादे से मुकर रहा है| मूलाजीमो की मुख्य मांगों में सेंट्रल रूल सेंट्रल पे स्केल, मृतक के वारीसो को नौकरी देना,डेली वेज सफाई कर्मचारी जो गांव की पंचायतों में काम कर रहे हैं उनको बेसिक पे प्लस दिए देना ,कॉन्ट्रैक्ट वर्करों के लिए सुरक्षित पॉलिसी बनाना और सीटी यू विभाग में वोल्वो बसे जो   आउटसोर्सिंग ला रहे है उनको रोका जाए और इंपलाइज  हाउसिंग स्कीम 2008 लागू की जाए खाली पोस्टें जल्द भरी जाए आदि| कॉर्डिनेशन कमेटी के कनवीनर अश्वनी कुमार प्रशासन से अपील करता है के मुलाजिम लीडरों को बुलाकर मूलाजिमो की मांगों को बात की जाए और मांगो को माना जाए |

महिला परिषद चंडीगढ़ ने किया बैठक का आयोजन , चुने नये पदाधिकारी


महिला परिषद चंडीगढ़ ने किया बैठक का आयोजन , चुने नये पदाधिकारी
एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
कम्युनिटी सेंटर सेक्टर 21 चंडीगढ़ में महिला परिषद चंडीगढ़ की बैठक आशा कुमारी जसवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई | जिसमें सुनीता धवन को सर्वसम्मति से अध्यक्ष व पुष्पा राठोर को उपाध्यक्ष से नियुक्त किया गया | जसविंदर कौर को सचिव , रूबी गुप्ता मीडिया प्रभारी , इंदिरा सिंह जी को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया /नवनियुक्त अध्यक्ष सुनीता धवन ने अपने संबोधन में सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया एवं वचन दिया कि वह अपने कार्यकाल को पूरे जिम्मेवारी और निष्ठा से निभाएंगे उन्होंने अपने संबोधन में महिलाओं को समाज के हर क्षेत्र में परिपक्व एवं प्रतिभागी बनने का प्रयास जारी रखने का आह्वान किया l महिला परिषद, महिलाओं एवं बाल कल्याण के लिए प्रयासरत रहेगी समाज की निम्न वर्ग की महिलाओं के उत्थान के लिए पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत कार्य किया जाएगा l उनकी शिक्षा ,सरकार द्वारा वित्तीय सहायता ,स्वास्थ्य संबंधी ,एवं  उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता लाई जाएगी ,गरीब परिवारों की बालिकाओं की शादी आदि जी करवाई जाएगी साथ ही उनके जीवन यापन के लिए व्यवसाय के प्रति जागरूकता में सहायता की जाएगी l

Wednesday, 19 September 2018

Asian Roller Skating Champions with Punjab Governor


Asian Roller Skating Champions with Punjab Governor .
National Tele24 News
Chandigarh
The Punjab Governor and Administrator, UT, Chandigarh, Shri V.P. Singh Badnore with the medal winners of Asian Roller Skating Championship held at South Korea recently at Punjab Raj Bhawan, Chandigarh .

“Poshan Maah 2018” was celebrated at Mother Teresa Home


“Poshan Maah 2018” was celebrated at Mother Teresa Home
Naytional Tele24 News
Chandigarh
Chandigarh by the Dietetics department, Health Department, GMSH-16, Chandigarh. The theme of the show remained as Healthy Platter for Healthy living. The sisters of the home were sensitized with regard to fortification of the food and supplements of nutrients to be added in their daily diet so to keep our special friends nourished for their healthy day to day lifestyle. The food handlers, cooks, supervisors were sensitized along with the special children about the hand washing techniques so that they can keep their surroundings clean to maintain hygiene under Swachh Bharat Abhiyan.
     The children enjoyed the company of the Chief Dietician Mrs. Manisha Arora  and her team which made special friends’ platter more meaningful, tasteful and nutrients  enriched. One of special friend Mr. Salil sang a song which made the environment more lively and full of energy. The sister of the home accompanied the team for extending their warmth in making the life of the children more meaningful. The Director Health & Family Welfare Dr. G. Dewan, assured the regular visit of the medical and dietetics department for the welfare of the special friends and interacted with the children  in playful mood so that they could accept the  change in  their diet  to make it more healthy and nourished to make the Poshan Maah more productive in their lives.


US Embassy Officer on courtesy visit to PU


US Embassy Officer on courtesy visit to PU
National Tele24 News
Chandigarh
Mr. Pete Broadbent, Economic Officer for North India from US Embassy, New Delhi made a courtesy visit to meet Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University, Chandigarh, here today. They deliberated on future opportunities for collaboration with USA Government in presence of Associate Director, Prof. Rajat Sandhir, Prof. Upinder Sawhney, Chairperson, Department of Economics and Dr. Ganga Ram Chaudhary, Department of Chemistry, Panjab University, Chandigarh. PU VC in his informal interactions expressed his openness for collaboration with US. He desired to establish a world class Centre in PU Campus in collaboration with top US Institutes. Mr. Pete informed about their mandate which broadly covers Exchange Programmes, Green Technology, Entrepreneurship, Clean Water, Gender issues with special emphasis on programmes related women sensitizations. Dr. Chaudhary briefed them about various Indo-US initiatives. Apart from research, he informed about the International Graduate Programme on Applied Sciences and Green Technologies that will cater to the contemporary demands of highly trained minds in industry for developing sustainable Green Technologies. Mr. Pete appreciated various initiatives being taken by PU and urged them to promote it further.

UIPS RESEARCH SCHOLAR BAGS PHARMINNOVA AWARD 2017-18


UIPS RESEARCH SCHOLAR BAGS PHARMINNOVA AWARD 2017-18 FOR BEST THESIS IN M.PHARM. (PHARMACOLOGY)

National Tele24 News
Chandigarh
Ms Yamini P., Ph.D. Research Scholar, working under the supervision of Professor Kanwaljit Chopra, Chairperson, University Institute of Pharmaceutical Sciences(UIPS) & Professor of Pharmacology, have won the ‘Rajnibhai V Patel ‘PharmInnova Award 2017-18’, for best thesis in M.Pharm. (Pharmacology). She received her award and on behalf of guide, in an award function organized at Ahmedabad from Shri Narayana Murthy, Founder, Infosys Limited, on 15 September 2018. The award is given to students pursuing their Post Graduation and doctorate in pharmaceutical sciences. She received a trophy, a certificate and a cash prize of Rs 51,000 each, with her research guide receiving Rs 25,000. The award was organised by the Rajnibhai V Patel Trust under the patronage of the Department of Science and Technology, GoI, and sponsored by Troikaa Pharmaceuticals Limited.


“ India – Vietnam relationship is like a clear sky with no clouds ” : Ambassador


“ India – Vietnam relationship is like a clear sky with no clouds ”  : Ambassador
National Tele24 News

Chandigarh
Confederation of Indian Industry (CII) in partnership with Indian Business School hosted H.E Dr. Ton Sinh Thanh, Ambassador of Socialist Republic of Vietnam to India at its Mohali campus. The ambassador spoke on 'Can Vietnam be India’s key strategic ASEANpartner?'  He started his address by quoting former Vietnamese Prime Minister Pham Van Dong who said in 1978 that the “Indo-Vietnam relationship is like a clear sky with no clouds” making a reference to the problem free nature of the relationship between the two countries. He started his talk by confessing his love for Punjab and the food here.  He elaborated on Vietnam’s historical context, which was war-ridden for a very long time even after its independence in 1945. It opened up only after 1985 and grew at a fast pace as an export-driven economy. He also emphasized that India and Vietnam are historically connected and enjoy a healthy relationship. Ambassador Ton made reference to the spread of Buddhism and the establishment of Hindu kingdom in Central Vietnam by the Kalinga rulers.  
     The strong and stable political leadership at both countries has led to high-level mutual trust among its leaders leading to intense defence cooperation, along with strong collaboration in areas like IT and Energy. Indo-Vietnam relationship thrives on five strategic pillars political, economic, tourism, culture, and education. He also appreciated that India’s investment in Vietnam is increasing over a period, though the scope is huge. While vehemently supporting that Vietnam can be India’s key strategic partner in ASEAN, Ambassador Ton expressed the desire to see business houses in India take greater initiative in investing in Vietnam. He also felt the need for greater air connectivity between the two countries and more avenues for people to people connect. He concluded by saying that if India is focused on Act East, there cannot be a more reliable partner and trusted friend than Vietnam.
        Ambassador Ton planted a sapling on campus and also interacted with faculty and CII members over lunch. He was very impressed with the campus and said “I feel privileged to visit ISB, and it is the most beautiful campus I have ever been too. I am impressed by the history and the fast development of the school”.

कोआर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एम सी इंप्लॉइज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई


सीटीयू वर्क शॉप सैक्टर 25 मैं कोआर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एम सी इंप्लॉइज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई
एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
     कोआर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एम सी एंप्लाइज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ की ओर से सेक्टर 25 सीटीयू वर्कशॉप में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें कोआर्डिनेशन कमेटी से संबंधित 37 यूनियन के नेताओं ने हिस्सा लिया क्योंकि कोआर्डिनेशन कमेटी से संबंधित यूनियन ने 26 सितंबर को 1 दिन की हड़ताल पर जा रही है| कोआर्डिनेशन कमेटी के कन्वीनर अश्वनी कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि चंडीगढ़ प्रशासन मुलाजिमों की मानी हुई मांगों को और रहती हुई मांगों को लागू नहीं कर रहा है जिससे मुलाजिम वर्ग में बहुत रोष है| चंडीगढ़ प्रशासन बार-बार वादे करके मुलाजिमों की मांगों को पूरा नहीं कर रहा है और कोआर्डिनेशन कमेटी ने चंडीगढ़ प्रशासन के कहने पर 11-08-2017, 22-12-2017 ,28-2- 2018 को अपने  प्रदर्शन निषेध किए क्योंकि चंडीगढ़ प्रशासन ने मुलाजिम लीडरों को आश्वासन दिया था कि आप की मांगें पूरी कर दी जाएगी मगर चंडीगढ़ प्रशासन अपने वादों को पूरा नहीं कर सका चंडीगढ़ प्रशासन ने कई बार वादे किए गए जो डेली वेज सफाई कर्मचारी पंचायतों में काम कर रहे हैं उनको बेसिक पे प्लस डीए दे दिया जाएगा मगर अभी तक इनको बेसिक पे प्लस डीए नहीं दिया गया इसी तरह खाली पोस्टे अभी तक नहीं भरी गई मृतक के वारीसो को नौकरी भी नहीं दी गई, सीटीयू विभाग में आउटसोर्सिंग पर वॉल्वो बसे ना लाने का अभी तक कोई फैसला नहीं किया गया,  सेंट्रल रूल सेंट्रल पे स्केल वह भी मुलाजिमों को नहीं मिले ,कॉन्ट्रैक्ट मुलाजिमों के लिए सुरक्षित पॉलिसी नहीं बनाई गई जिससे कॉन्ट्रैक्ट मुलाजिमों का शोषण हो रहा है ,वर्क लोड के अनुसार नए पद सूचित नहीं किए गए ,एजुकेशन विभाग में चौकीदारों के काम के 8 घंटे निश्चित नहीं किए गए| अश्वनी कुमार ने कहा अगर चंडीगढ़ प्रशासन ने कोआर्डिनेशन कमेटी के नेताओं के साथ बातचीत करके मांगो का हल नही निकाला तो 26 सितंबर की हड़ताल की सारी जिम्मेवारी चंडीगढ़ प्रशासन की होगी| अश्विनी कुमार ने कहा कोआर्डिनेशन कमेटी ने फैसला किया है 19 सितंबर को कोआर्डिनेशन कमेटी की लीडरशिप सेक्टर सतारा के प्लाजा में कैंडल मार्च करेगी और 21 सितंबर को प्रशासन के खिलाफ सेक्टर सतारा बस स्टैंड के नजदीक जागो मार्च किया जाएगा |