मल्टीपल स्क्लेरोसिस से उबर कर वैक्सिनेशन पार्टी में पहुंची सोशल एक्टिविस्ट अंजू भाटिया
एंटी 24 न्यूज़ 
विनय कुमार शर्मा 
चंडीगढ़
मल्टीपल स्क्लेरोसिस से 15 सालों से जूझ रही अंजू भाटिया ने भी करोना काल के
बाद पहली बार आयोजित हुई  ड्रिंकरी 51 की  वैक्सीनेशन पार्टी में  हिस्सा लिया अंजू भाटिया दरअसल ऑटो इममुन डिसॉर्डर  मल्टीपल स्क्लेरोसिस से पीड़ित हैं वह लगभग पिछले 15 सालों से इस बीमारी से जूझ रही हैं लेकिन उन्होंने इस बीमारी पर काबू पा
लिया है  व अब वह  मल्टीपल
स्क्लेरोसिस के अपने साथ  पीजीआई में उपचाराधीन मरीजों
के लिए एक उदाहरण बन के खड़ी हुई हैं कि कैसे योगासनों की मदद से वह दोबारा अपने
पैरों पर खड़ी हो पायी हैं। और तो और  करोना कॉल में भी
अंजू बैठी नहीं बल्कि घर के  आसपास के सीनियर सिटीजन की
मदद करते रहीं, चाहे  उन्हें बैंक
पर लेकर जाना या उनके शॉपिंग की मदद थी या कहीं उनको अस्पताल लेकर जाना हो 
मदद करने में अंजू ने कमी नहीं बरती

 
No comments:
Post a Comment