Monday 9 August 2021

NT24 News : चंडीगढ़ कांग्रेस नेता हरीश रावत ने फोन....

चंडीगढ़ कांग्रेस नेता हरीश रावत ने फोन पर की परदीप छाबडा से आधा घंटा बात

एन टी 24 न्यूज़ 
विनय कुमार शर्मा 
चंडीगढ़ 

चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस में विवादों के बीच एक नया मोड़ सामने आया है । कांग्रेस जनरल सेक्रेटरी व पंजाब चंडीगढ़ प्रभारी हरीश रावत ने रविवार देर रात चंडीगढ़ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा को कांग्रेस में बने रहने और पार्टी के बिच बने रहने के लिए फोन कर उन्हें मनाने की कोशिश की । प्रदेश कांग्रेस में चलते विवाद की वजह से बीते दिनों प्रदीप छाबड़ा ने कांग्रेस हाईकमान को इस्तीफा भेज दिया था लेकिन हाईकमान ने छाबड़ा का इस्तीफा नामंजूर कर दिया। रविवार रात तकरीबन आधे घंटे तक हरीश रावत ने प्रदीप छाबड़ा से फोन पर बातचीत की । उन्होंने फ़ोन पर छाबड़ा से कहा कि वह इस मामले को खुद हाईकमान के सामने रखेंगे और समझाने की पूरी कोशिश करेंगे आप अपना इस्तीफा वापस ले लीजिए । वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा का कहना है कि उन्हें पार्टी प्रभारी हरीश रावत का फोन आया था। उन्होंने खुद ही इस्तीफा वापस लेने की बात कही है। वह 10 से 12 दिन तक पार्टी प्रभारी हरीश रावत का चंडीगढ़ आने तक इंतजार करेंगे। पार्टी प्रभारी हरीश रावत ने कहा है कि छाबड़ा का मामला सोनिया गांधी के समक्ष भी रखा जाएगा। ऐसे में पूर्व अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा आने वाले कुछ दिन तक पार्टी नेताओं पर कोई भी आरोप नहीं लगाएंगे। जैसा की छाबडा ने बीतो दिनों से पवन बंसल पर सीधे तौर पर आरोप लगा रहे हैं। प्रदीप छाबड़ा के इस्तीफा देने के बाद से हाईकमान पूरी तरह से चुप्पी साध ली थी ।

 

No comments: