"लव 1947" पीरियड पंजाबी लव स्टोरी की शूटिंग राजस्थान में जल्द होगी शुरू
 फर्स्ट लुक पोस्टर जारी करने स्टार कास्ट
पहुंची फ्लाई बाई स्टाइल में 
बॉबी बाजवा व प्रियंका होंगे लीड रोल में
एन टी 24 न्यूज़ 
विनय कुमार शर्मा 
चंडीगढ़ 
भारत की आजादी के बाद कई तरह बदलाव देखने को मिले है। भारत को आजाद
हुए पूरे 72 साल
होने वाले हैं। इन 72 सालों में देश में काफी बदलाव देखने को
मिला है। इन बदलावों में हिंदी व पंजाबी  सिनेमा का
काफी योगदान माना जाता है। जिसने भारतीय समाज को एक नई दिशा दी। 1947 को शीर्षक में रखकर कई हिंदी फिल्में बनी है  और
अब  पंजाबी फिल्मों के जाने माने कलाकार, सिंगर ,डायरेक्टर बॉबी बाजवा  ,सतरंग एंटरटेनर के के  बैनर तले “लव 1947” रोमांटिक पंजाबी फिल्म लेकर आ रहे हैं ,
जिसकी शूटिंग बहुत जल्द राजस्थान में शुरू होने वाली है। कलाकारों
की बात करें तो प्रियंका ,तुषार गगनेजा राजिंदर रोज़ी,
मिल्कियत मलंगा ,नरेंद्र पाल सिंह, मनवीर राय ,जन्नत सोबती, जसविंदर
मान,  जबकि फिल्म के राइटर है मिलकियत मलंगा व 
म्यूजिक दिया है विशाल खन्ना एंड मिस्टर  डोप ने पूरी स्टार कास्ट पहुंची आज फ्लाई बाई स्टाइल सेक्टर 35 में ।

 
No comments:
Post a Comment