बाबा साहेब अंबेडकर की 69वीं पुण्यतिथि
जहां भाजपा अंबेडकर की विरासत को खत्म कर
रही है,
वहीं पर, आम आदमी पार्टी इसे कमजोर कर रही है:
वड़िंग
कहा: आम आदमी पार्टी अंबेडकर के बारे में
सिर्फ बयान देती है; जबकि उसने उनके आदर्शों के साथ धोखा
किया है
बाबा साहेब अंबेडकर की 69वीं पुण्यतिथि
जहां भाजपा अंबेडकर की विरासत को खत्म कर
रही है,
वहीं पर, आम आदमी पार्टी इसे कमजोर कर रही है:
वड़िंग
कहा: आम आदमी पार्टी अंबेडकर के बारे में
सिर्फ बयान देती है; जबकि उसने उनके आदर्शों के साथ धोखा
किया है
आशियाना पब्लिक स्कूल में ‘ज्ञानोत्सव’ एग्जीबिशन का किया आयोजन
छात्रों ने पेश किए अपनी प्रतिभा के 250 मॉडल्स
हमारा लक्ष्य, खेलों में निवेश बढ़े, खिलाड़ियों को आर्थिक लाभ मिले: अनुराग सिंह ठाकुर
शंखनाद, आतिशबाजी व ढोल-नगाड़ों के साथ साईं बाबा की शिरडी से पधारी चरण पादुकाओं के स्वागत को उमड़ पड़े साईं भक्त
श्री साईं धाम में ट्राईसिटी से लगभग एक लाख श्रद्धालु करेंगे साईं
बाबा की शिरडी से पधारी चरण पादुकाओं के दर्शन
श्री साईबाबा संस्थान विश्वस्तव्यवस्था ट्रस्ट, शिरडी के सीईओ गोरक्ष गाडिलकर (आईएएस) स्वयं अपनी देखरेख में लेकर आए चरण
पादुकाओं को
गोरक्ष गाडिलकर ने भक्तों के जोश को देख कर ख़ुशी प्रकट की व मंदिर
कमेटी के प्रबंधों पर संतोष व्यक्त किया
बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के उमड़ने से उत्पन्न स्थिति से निपटने के
लिए मंदिर प्रबंधन तैयार : रमेश कालिया
सुरक्षा प्रबंधों से लेकर सारा समय बड़ी मात्रा में लंगर तैयार करने के लिए की हुई है हर समुचित व्यवस्था
कल हंसराज हंस, मास्टर सलीम
व सुल्ताना नूरां समेत कई गायक कलाकार करेंगे बाबा का गुणगान
पंजाब लोकभवन में नृसिंह पीठाधीश्वर स्वामी रसिक महाराज ने की राज्यपाल से मुलाकात
महाराज ने पंजाब में बढ़ते धर्मान्तरण पर चिंता व्यक्त की
पंजाब लोक भवन ने उत्तराखंड, झारखंड, असम और नागालैंड का स्थापना दिवस मनाया
पंजाब के राज्यपाल ने स्थापना दिवस समारोह
के दौरान “राज भवन” से “लोक भवन” में परिवर्तन को रेखांकित किया
कविता वह पुल है, जो दिलों को जोड़ती है व वह आईना है, जिसमें इंसान अपनी ही संवेदनाओं का चेहरा देखता है : डॉ. सुमिता मिश्रा
सीएसए
द्वारा इंटरनेशनल पोएट्री फेस्टिवल आयोजित
यवनिका गार्डन में गूंजेगा संगीत का जादू
सुर संगम व ट्विस्ट म्यूज़िक पेश करेंगे - गाला म्यूज़िकल नाइट 2025’
सीबीएम ने बढ़ाई सोशल मीडिया पर मौजूदगी
चण्डीगढ़,
विनय कुमार : चण्डीगढ़ व्यापार मंडल (सीबीएम)
ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज की शुरुआत की है, जिससे शहर के व्यापारियों को अपनी राय
व्यक्त करने और बाज़ारों से जुड़े मुद्दों को उठाने के लिए एक नया सशक्त मंच मिल सकेगा।
सीबीएम की आधिकारिक वेबसाइट www.cbmonline.in के साथ अब फेसबुक पेज भी सक्रिय हो गया
है, जिसका उद्देश्य शहर के व्यापारियों के बीच बेहतर तालमेल, सौहार्द और एकजुटता को
बढ़ावा देना है। इस पेज के माध्यम से व्यापारियों की समस्याओं के त्वरित समाधान में
मदद मिलेगी तथा मंडल संबंधित विभागों और अधिकारियों तक मुद्दों को और प्रभावी तरीके
से पहुंचा सकेगा। सीबीएम के अध्यक्ष संजीव चड्ढा ने व्यापारियों से अपील की कि वे इन
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का उपयोग करें, जिससे मंडल के कार्यों में सुगमता आए और उनकी
समस्याओं का शीघ्र समाधान हो सके।सीबीएम के उपाध्यक्ष एवं आधिकारिक प्रवक्ता दिवाकर
सहूंजा ने कहा कि फेसबुक पेज व्यापारियों के बीच एकजुटता और सहयोग को मजबूत करेगा।
इससे चंडीगढ़ के व्यापार समुदाय की समस्याओं को अधिक प्रभावी ढंग से उठाया जा सकेगा
और उनके हितों की रक्षा के लिए बेहतर प्रयास किए जा सकेंगे।
संविधान केवल एक कानूनी दस्तावेज नहीं, बल्कि राष्ट्र को दिशा देने वाली जीवंत नैतिक शक्ति है : न्यायमूर्ति विनोद भारद्वाज
भारतीय
स्त्री शक्ति ने बार एसोसिएशन के सहयोग से संविधान दिवस मनाया
डीबीयू अमेरिकास को एनएबी से 3.11/4 रेटिंग, ए+ ग्रेड के समकक्ष मान्यता के साथ कैरेबियाई क्षेत्र में भारतीय मूल की सर्वोच्च रेटिंग मेडिकल यूनिवर्सिटियों में शामिल
एलआईसी, चण्डीगढ़ ने स्पाइनल सेंटर को दिया सवा करोड़ का मेडिकल इक्विपमेंट
यह योगदान रीजनल स्पाइनल इंजरीज सेंटर में स्वास्थ्य सेवाओं को और
मजबूत करेगा : डॉ. राज बहादुर
राजनीति के भेंट चढ़ गई मनीमाजरा की सड़कें : राजबीर सिंह भारतीय
ज्यादातर सड़कें अभी भी खस्ताहाल : राजनीति के चक्कर में अब नहीं बनी तो अप्रेल में आएगा इनका नम्बर: यहां किसी ना किसी मोड़ पर हर रोज़ होता है कोई ना कोई हादसा
सात दिवसीय भव्य श्री राम कथा के उपरांत हवन-यज्ञ हुआ सम्पन्न
चंडीगढ़, विनय: दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान एवं श्री राम कृपा सेवा ट्रस्ट, चंडीगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में सेक्टर-34 स्थित प्रदर्शनी ग्राउंड में आयोजित विशाल सात दिवसीय श्री राम कथा का आज शास्त्र-विधि अनुसार हवन-यज्ञ के साथ समापन हुआ। बड़ी संख्या में उपस्थित भक्तों ने यज्ञ में भाग लेकर प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त किया। यज्ञ के उपरांत, संस्थान के संस्थापक एवं संचालक श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या, साध्वी मैथिली भारती जी ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि यज्ञ उस ब्रह्मअग्नि का प्रतीक है, जो ब्रह्मज्ञान द्वारा प्रकट होती है। जब मनुष्य पूर्ण गुरु से ब्रह्मज्ञान की दीक्षा लेकर साधना करता है, तो यह ब्रह्मअग्नि उसके भीतर प्रचंड रूप से प्रकट होकर जन्म-जन्मांतर के कर्म-संस्कारों का क्षय कर देती है। इससे मनुष्य का मन शांत होता है और प्रभु-भक्ति की ओर उन्मुख होता है। आज समाज की अशांति को दूर करने हेतु ब्रह्मज्ञान अत्यंत आवश्यक है, और यह दिव्य ज्ञान केवल समय के पूर्ण संत ही प्रदान कर सकते हैं। हवन-यज्ञ में मुख्य यजमान के रूप में श्री प्रवीण गोयल (सौरव कैमिकल्स), श्री बजरंग लाल शर्मा (चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट), श्री हेमंत अग्रवाल, श्री जगदीश महाराज (सेवानिवृत्त भारतीय वायु सेना) तथा श्री सतनाम सिंह (एयरोस्पेस इंजीनियर, अमेरिका) ने सपरिवार विधिवत पूजन किया।सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हवन में आहुति अर्पित की। कथा की अंतिम सभा में शहरवासियों ने दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के साधु-संत समाज के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।
मोहाली के इंडस्ट्रियल एरिया फेज-8 बी में भीषण आग, करोड़ो का सामान जलकर राख
रात
बुझी आग सुबह फिर भड़की; 20 से अधिक फायर टेंडर लगे रहे काबू पाने में
मोहाली,
विनय: इंडस्ट्रियल एरिया फेज-8बी में स्थित
एक बड़े गोदाम में शुक्रवार रात भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास
के इलाकों में धुआं फैल गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं
और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गोदाम के मालिक राहुल शर्मा ने बताया
कि उनके गोदाम में साबुन, सर्फ और बिस्किट का स्टॉक रखा हुआ था, जिसे वे कंपनियों से
सीधे मंगवाकर दुकानदारों को होलसेल में सप्लाई करते थे। आग में गोदाम का लगभग डेढ़
करोड़ रुपए से अधिक का सामान जलकर पूरी तरह नष्ट हो गया। राहुल शर्मा के मुताबिक, आग
शुक्रवार रात करीब सात बजे के बाद लगी। फायर ब्रिगेड ने देर रात तक ऑपरेशन चलाकर आग
बुझाई और वह करीब दो बजे घर लौट गए थे। लेकिन तड़के पांच बजे के करीब केयरटेकर का फोन
आया कि गोदाम में फिर से धुआं उठ रहा है और आग भड़क गई है। वह तुरंत मौके पर पहुंचे
तो अंदर से लपटें उठती दिखाई दीं। इसके बाद फायर ब्रिगेड को दोबारा सूचना दी गई, जिसके
बाद कई गाड़ियां फिर मौके पर पहुंचीं। फायर ब्रिगेड की शुरुआती जांच में सामने आया
कि गोदाम में पड़े गत्ते में आग भीतर ही भीतर सुलगती रही, जिसकी वजह से आग रात में
बुझाने के बाद भी सुबह दोबारा भड़क उठी। फायर अफसर सुरेश कुमार ने बताया लगभग बीस फायर
गाड़ियां आग बुझाने में लगी गोदाम में घुटने तक पानी भर गया है सुरेश कुमार ने बताया
कि गत्ते और सूखे माल की अधिकता के कारण आग फैलने और धुआं उठने में ज्यादा समय लगा
फायर अफसर सुरेश के मुताबिक गोदाम में फायर सेफ्टी उपकरन नहीं लगे थे। घटना में किसी
के घायल होने की सूचना नहीं है। आग लगने के सटीक कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी
है।
परसदीप सिंह खोसा और युवराज सिंह तोमर बने भारतीय नौसेना के अफ़सर
एमआरएसएएफ़पीआई
के दोनों कैडेटों की उपलब्धि पर पंजाब को गर्व
मोहाली, विनय : केरल के एझिमाला स्थित इंडियन नेवल अकादमी (आईएनए) में शनिवार को हुई पासिंग आउट परेड में परसदीप सिंह खोसा और युवराज सिंह तोमर को कमीशन प्रदान किया गया। इस परेड की समीक्षा चीफ़ ऑफ़ डिफ़ेंस स्टाफ़ जनरल अनिल चौहान द्वारा की गई। परसदीप सिंह खोसा फ़रीदकोट ज़िले से हैं और शिक्षकों के परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनकी मां जीजीएस खालसा स्कूल, भलूर की प्रिंसिपल हैं, जबकि पिता गुरु नानक मिशन गर्ल्स कॉलेज, बाघापुराना के डायरेक्टर हैं। युवराज सिंह तोमर, जालंधर निवासी, भी एक शिक्षित परिवार से आते हैं। उनके पिता स्कूल के प्रिंसिपल हैं और मां उसी स्कूल में को-ऑर्डिनेटर और साइकोलॉजिस्ट हैं। खास बात यह है कि युवराज का छोटा भाई भी एमआरएसएएफ़पीआई में ट्रेनिंग कर रहा है। रोज़गार सृजन, स्किल डेवलपमेंट और ट्रेनिंग मंत्री अमन अरोड़ा ने दोनों नव-नियुक्त अफ़सरों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि परसदीप और युवराज ने अपनी मेहनत और समर्पण से पंजाब का नाम रोशन किया है। मंत्री ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और विश्वास व्यक्त किया कि वे आगे भी देश की सेवा गौरव के साथ करेंगे। एमआरएसएएफ़पीआई के डायरेक्टर मेजर जनरल अजय एच. चौहान (वीएसएम, रिटायर्ड) ने भी दोनों को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि अब तक संस्थान के कुल 181 कैडेट सेना में अफ़सर बन चुके हैं, जिनमें 22 भारतीय नौसेना में शामिल हुए हैं। उन्होंने इसे पंजाब की वीरता और जज़्बे का प्रतीक बताया ।
एमआरएसएएफ़पीआई के 16वें कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा 4 जनवरी को
मेजर
जनरल अजय एच. चौहान ने जानकारी दी कि एमआरएसएएफ़पीआई के 16वें कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया
जारी है। 10वीं कक्षा के छात्र, जो एनडीए में जाने का सपना रखते हैं, वे 15 दिसंबर
2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा 4 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी।
आवेदन वेबसाइट: recruitment-portal.in
डिप्टी कमिश्नर ने ज़िला परिषद व पंचायत समिति चुनावों की तैयारियाँ परखी
4 दिसंबर भरे जाएंगे 5 को जांच और 6 तक ले सकते है नाम वापस
अभिनेत्री एवं फिल्म निर्माता सविता भट्टी ने किया कवितावली के दिसंबर अंक का अनावरण
चण्डीगढ़, विनय : हिन्दी साहित्य की समृद्ध और सतत् प्रवहमान परंपरा को नई ऊर्जा
प्रदान करती वैश्विक साहित्यिक मासिक पत्रिका कवितावली मात्र एक प्रकाशन नहीं, बल्कि
रचनाशीलता का एक जीवंत और सार्थक उत्सव है। अप्रैल 2024 से आरंभ हुई यह पत्रिका निरंतर
प्रत्येक अंक में कविता, दोहा, मुक्तक, गीत, छंद, हाइकु, लघुकथा तथा अन्य साहित्यिक
विधाओं को एक ही मंच पर संगठित करते हुए रचनात्मक अभिव्यक्ति के नये आयाम स्थापित कर
रही है। पत्रिका के मुख्य संपादक डॉ. सुरेश पुष्पाकर का कहना है कि कवितावली हिन्दी
भाषा के प्रेरणास्रोत, सौन्दर्य-बोध और सांस्कृतिक गौरव का समन्वित स्वरूप है—एक ऐसा
मंच जो साहित्य को वैश्विक पटल पर सार्थकता और सम्मान के साथ प्रस्तुत करता है। इसी
अन्तर्राष्ट्रीय प्रतिष्ठा प्राप्त पत्रिका के दिसंबर अंक का लोकार्पण चण्डीगढ़ में
प्रसिद्ध अभिनेत्री एवं फिल्म निर्माता तथा हास्य-व्यंग्य के प्रतीक दिवंगत जसपाल भट्टी
की धर्मपत्नी सविता भट्टी द्वारा सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के आरंभ में ‘कवितावली’ की जापान प्रमुख सुदेश मोदगिल नूर, जो इन दिनों भारत
प्रवास पर हैं तथा संयुक्त संपादक डॉ. संतोष गर्ग ने मुख्य अतिथि का सुसज्जित सुमन-गुच्छ
अर्पित कर गरिमामय स्वागत किया। संक्षिप्त वार्तालाप के क्रम में डॉ. सुरेश पुष्पाकर
के प्रश्नों का उत्तर देते हुए सविता भट्टी
ने बताया कि किस प्रकार एक अप्रत्याशित जीवन-घटना ने उन्हें अभिनय-जगत की ओर अग्रसर
किया। उन्होंने यह भी साझा किया कि दिवंगत जसपाल भट्टी ने ‘नॉनसेंस क्लब’ के मंच से समय-समय पर सामाजिक
विसंगतियों और जन-समस्याओं को नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से अत्यंत प्रभावी रूप से उठाया।
कई बार परिस्थितियाँ पीड़ा जनक और चुनौतीपूर्ण होने पर भी वे समाज-जागरण के अपने संकल्प
से कभी विचलित नहीं हुए। समारोह के समापन पर पत्रिका के सलाहकार संपादक डॉ. विजय कपूर
ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए कहा कि साहित्य वह अमर ज्योति है, जिसे कोई दूरी, कोई माध्यम,
कोई व्यवधान रोक नहीं सकता। जहाँ विचार, संवेदना और शब्दों का स्पर्श व्याप्त होता
है, वहाँ हृदय अपने आप समीप आ जाते हैं। इस शुभ अवसर पर विदेश व भारत के विभिन्न प्रांतों
से जुड़े संपादकीय मंडल के सदस्य— (संपादक) डॉ. अरुण कुमार त्रिपाठी, (सलाहकार संपादक)
डॉ. विजय कपूर, सुश्री ईनू शर्मा, (संयुक्त संपादक) अलका कांसरा, (सलाहकार) गणेश दत्त
बजाज, कमल अरोड़ा, कृष्णा गोयल, निधि मलिक व साथ ही कार्यकारिणी सदस्य मंजू अशोक राजाभोज,
मुस्कान सहगल, नीरज तंवर तथा देश-विदेश के प्रतिष्ठित साहित्यकार एवं प्रबुद्धजन अपनी
गरिमामयी उपस्थिति के साथ कार्यक्रम में सहभागी बने।
हाउस मीटिंग में बीजेपी-आप नेता की झड़प के बीच 100 करोड़ के विकास कार्यों को मंजूरी
भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र मल्होत्रा के खिलाफ सदन में नारेबाजी
दिव्य
ज्योति जाग्रति संस्थान का उद्देश्य, ब्रह्मज्ञान के माध्यम से जन जन में धर्म का प्रचार
– साध्वी श्रेया भारती
मुख्य सचिव ने पारंपरिक नगाड़ा बजाकर किया 15वें चंडीगढ़ राष्ट्रीय क्राफ्ट मेले का शुभारंभ
लोक वाद्यों और लोक नृत्यों की सुरधारा ने बांधा समां
भारत की समृद्ध कला एवं सांस्कृतिक विरासत का उत्सव; 400 से अधिक शिल्पकार और लोक कलाकारों की भागीदारी
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा ने कहा — भाजपा हमेशा गरीबों के साथ खड़ी थी, है और भविष्य में भी मजबूती से खड़ी रहेगी
950 सफाई कर्मचारियों के गुड़-तेल-साबुन व पिछले एरियर हेतु 3 करोड़ रुपये जारी — राशि जल्द ही खातों में ट्रांसफर कर दी जाएगी
संविधान दिवस के अवसर पर कमलेश बनारसी दास, पूर्व मेयर चंडीगढ़ का बड़ा बयान —
“आज संविधान ही नहीं, कॉलोनीवासियों के आशियाने भी खतरे में”
चंडीगढ़ टैनामेंट कॉलोनी और रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने सांसद भारत सरकार सरदार सतनाम संधू से की मुलाकात।
दिल्ली ट्रेड फेयर में चंडीगढ़ के सुरिंदर वर्मा “चैंपियन ऑफ इन्वेस्टर एजुकेशन एंड अवेयरनेस–2025” सम्मान से गए नवाज़े
चंडीगढ़: शहर के सिटीजन अवेयरनेस ग्रुप के चेयरमैन सुरिंदर वर्मा को निवेशक जागरूकता और वित्तीय शिक्षा में लंबे समय से किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रतिष्ठित राष्ट्रीय सम्मान “चैंपियन ऑफ इन्वेस्टर एजुकेशन एंड अवेयरनेस–2025” से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) और एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड इन इंडिया (एम्फी)द्वारा प्रगति मैदान में आयोजित इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर 2025 के दौरान सेबी द्वारा “भारत का शेयर बाज़ार” पैवेलियन में आयोजित सम्मान समारोह में प्रदान किया गया। यह सम्मान उन्हें सेबी, मुंबई के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर अमित प्रधान द्वारा प्रदान किया गया। सेबी और एम्फी ने सुरिंदर वर्मा के वर्षों से निवेशक जागरूकता, वित्तीय साक्षरता और निवेशकों को सशक्त बनाने के लिए किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनका योगदान पूरे भारत में महत्वपूर्ण प्रभाव छोड़ता है। यह उपलब्धि न केवल पूरे देश के निवेशकों के लिए प्रेरणादायक है बल्कि चंडीगढ़ के लिए भी गौरव का विषय है कि उसके प्रतिनिधि को राष्ट्रीय मंच पर सम्मान मिला। कार्यक्रम में विभिन्न नियामक संस्थाओं के प्रतिनिधि, उद्योग विशेषज्ञ और निवेशक-शिक्षा से जुड़े सदस्य मौजूद थे। समारोह के दौरान वक्ताओं ने वर्मा के प्रयासों को सराहा, जिनमें निवेश सुरक्षा को मजबूत करना, वित्तीय साक्षरता को सरल भाषा में आम लोगों तक पहुंचाना और कई राज्यों में जमीनी स्तर पर जागरूकता अभियान चलाना शामिल है। सम्मान प्राप्त करते हुए वर्मा ने कहा कि यह पुरस्कार उनके लिए प्रेरणा है और वे भविष्य में भी निवेशक शिक्षा के विस्तार और जागरूकता बढ़ाने की दिशा में अपना काम और मजबूती से जारी रखेंगे।
एक शहर – दो पॉलिसी क्यों?
कॉलोनीवासियों के साथ भेदभाव बंद करो
सात दिवसीय श्री राम कथा का हुआ शुभारंभ, पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक श्री गुलाब चंद कटारिया जी पहुंचे।