Monday 30 April 2018

Creative Hands at S D Public School


Creative Hands at S D Public School

Vinay Kumar

30th April 2018


Chandigarh 
Tiny Tots of “ Petals ” (a unit of Pandit Mohan Lal S D Public School Sector 32C, Chandigarh) took part in Clay modeling competition organized in their school.
Children displayed their versatility and made beautiful figures and objects .In class UKG, Aashrit bagged the 1st prize he sculpted figure of Lord Ganesha, 2nd prize went to Kamalika who made an octopus. 3rd Prize went to Pranav who made beautiful flowers. Consolation prizes wore also given to Garima and Pratigaya.
In  LKG Yuvika bagged 1st prize and Trisha came 2nd prize and In Nursery Vanij came 1st, Sherleen stood 2nd , Saket bagged 3rd prize. Consolation prize was awarded to Jatin Aaradhya and Harjot. Consolation prize – Jatin, Aaradhya, Harjot.


x

Healthy Tiffin competition at PML S.D. Public School


Healthy Tiffin competition at PML S.D. Public School

Vinay kumar 

Chandigarh : In ‘Petals’ (the primary wing of PML S.D. Public School, Sector 32C, Chd.) the school activity schedule for the session 2018-19 commenced with the Healthy Tiffin competition. In classes I and II, there was handwriting competition also for the tiny tots. Teachers explained healthy food habits to the kids of their respective classes. Class III took part in salad decoration activity. They decorated salads in a very creative manner and displayed them magnificently. Classes IV & V tried their skills in sandwich making and came up with deliciously made preparations. Children with the excellent work were awarded certificates for the competition and prizes were distributed for the activities to the students with distinctive work.

आज का राशिफल

मेष राशि / Mesh Rashifal



जिस तरह मिर्च खाने को लज़ीज़ बनाती है, उसी तरह थोड़ा-सा दुःख भी जीवन में ज़रूरी है और तभी सुख की असली क़ीमत पता लगती है। दूसरों को प्रभावित करने के लिए ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें। आपको अपनी भावनाओं को नियन्त्रित करने में कठिनाई होगी, लेकिन आस-पास के लोगों से झगड़ा न करें नहीं तो आप अकेले रह जाएंगे। अपने प्रिय की नाराज़गी के बावजूद अपना प्यार ज़ाहिर करते रहें। जो काम आपने किया है, उसका श्रेय किसी और को न ले जाने दें। अगर आज आप ख़रीदारी के लिए निकलते हैं, तो कोई अच्छी पोशाक ले सकते हैं। आज आपका जीवनसाथी आपकी सेहत के प्रति असंवेदनशील हो सकता है।  उपाय :- पारिवारिक जीवन की सुख-शांति हेतु मंदिर एवं धार्मिक स्थलों पर शुद्ध घी व कपूर का दान करना शुभ रहेगा।

वृष राशि / Vrishabha Rashifal

उन भावनाओं को पहचानें, जो आपको प्रेरित करती हैं। डर, शंका और लालच जैसी नकारात्मक भावनाओं को छोड़ें, क्योंकि ये विचार उन चीज़ों को आकर्षित करते हैं, जो आप नहीं चाहते हैं। आर्थिक तौर पर सुधार के चलते आप आसानी से काफ़ी वक़्त से लंबित बिल और उधार चुका सकेंगे। दोस्तों का साथ राहत देगा। आपका हमदम आपको पूरे दिन याद करता रहेगा। उसे कोई प्यारा सरप्राइज़ देने की योजना बनाएँ और इसे उसके लिए एक ख़ूबसूरत दिन में तब्दील करने के बारे में सोचें। व्यावसायिक मीटिंग के दौरान भावुक और बड़बोले न हों- अगर आप अपनी ज़बान पर क़ाबू नहीं रखेंगे तो आप आसानी से अपनी प्रतिष्ठा धूमिल कर सकते हैं। अपने ज़बरदस्त आत्मविश्वास का फ़ायदा उठाएँ, बाहर निकलें और कुछ नए सम्पर्क व दोस्त बनाएँ। यह आपके पूरे वैवाहिक जीवन के सबसे ज़्यादा स्नेहपूर्ण दिनों में से एक हो सकता है।
उपाय :- नौकरी व बिज़नेस में तरक्की के लिए कबाड़ इकट्ठा न होने दें।

मिथुन राशि / Mithun Rashifal



परेशानियों के बारे में सोचते रहने और तिल का ताड़ करने की आपकी आदत आपके नैतिक ताने-बाने को कमज़ोर कर सकती है। जल्दबाज़ी में फ़ैसले न लें- ख़ासतौर पर अहम आर्थिक सौदों में मोलभाव करते वक़्त। अगर आपके मन में तनाव है तो किसी नज़दीकी रिश्तेदार या दोस्त से बात करें, इससे आपके दिल का बोझ हल्का हो जाएगा। किसी की प्यार में क़ामयाबी मिलने की कल्पना को सच कराने में मदद करें। अपनी विशेषज्ञता का इस्तेमाल पेशेवर मामलों को सहजता से सुलझाने में करें। अगर आप अपनी चीज़ों का ध्यान नहीं रखेंगे, तो उनके खोने या चोरी होने की संभावना है। किसी बच्चे या बूढ़े के स्वास्थ को लेकर हुई परेशानी अप्रत्यक्ष रूप से आपके वैवाहिक जीवन को प्रभावित कर सकती है।
उपाय :- विधवाओं की मदद करने से स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।

कर्क राशि / Karka Rashifal

व्यस्त दिनचर्या के बावजूद स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। जो उधारी के लिए आपके पास आएँ, उन्हें नज़रअन्दाज़ करना ही बेहतर रहेगा। पारिवारिक उत्तरदायित्व में वृद्धि होगी, जो आपको मानसिक तनाव दे सकती है। एक प्यारी-सी मुस्कुराहट से अपने प्रेमी का दिन रोशन करें। अगर आप कामकाज के लिए ज़रूरत से ज़्यादा दबाव बनाएंगे तो लोग भड़क सकते हैं कोई भी फ़ैसला लेने से पहले दूसरों की ज़रूरतों को समझने की कोशिश करें। कर्म-काण्ड/हवन/पूजा-पाठ आदि का आयोजन घर मे होगा। ऐसा लगता है कि आपके जीवनसाथी आज आपके ऊपर ख़ास ध्यान देंगे।
उपाय :- अपने सगे भाइयों के प्रति मन में मैल न रखें व अपशब्द कहने से बचना आर्थिक स्थिति के लिए शुभ है।

                       सिंह राशि / Simha Rashifal


कामकाम में आपकी तेज़ी लम्बे समय से चली आ रही समस्या का समाधान कर देगी। आज सिर्फ़ बैठने की बजाय कुछ ऐसा कीजिए जो आपकी कमाई में इज़ाफ़ा कर सके। अपने जीवन-साथी के साथ बेहतर समझ ज़िन्दगी में ख़ुशी, सुकून और समृद्धि लाएगी। अचानक हुई रोमांटिक मुलाक़ात आपके लिए उलझन पैदा कर सकती है। व्यवसाय में किसी धोखेबाज़ी से बकने के लिए अपने आँख-कान खुले रखें। दूसरों को यह बताने के लिए ज़्यादा उतावले न हों कि आज आप कैसा महसूस कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि आज आप अपने जीवनसाथी के साथ बहुत ख़र्चा कर सकते हैं। बावजूस इसके, आप इस वक़्त का पूरा लुत्फ़ उठा पाएंगे।
उपाय :- लाल कपड़े में मसूर की दाल रखकर उस पोटली को अपने पास रखने से नौकरी/बिज़नेस में उन्नति होगी।
                                             कन्या राशि / Kanya Rashifal


अवसाद या तनाव मन की शान्ति को नष्ट कर सकता है। अपने ख़र्चों पर क़ाबू रखें और आज हाथ खोलकर व्यय करने से बचें। अपने दोस्तों को अपने उदार स्वभाव का ग़लत फ़ायदा न उठाने दें। रोमांस दरकिनार हो सकता है क्योंकि कुछ छोटे-मोटे मतभेद अचानक उभरेंगे। कार्यक्षेत्र के नज़रिए से आज का दिन आपका है। इसका भरपूर फ़ायदा उठाएँ। यात्रा के दौरान आप नयी जगहों को जानेंगे और महत्वपूर्ण लोगों से मुलाक़ात होगी। आप अपने जीवन साथी के साथ बहुत बढ़िया समय बिताएंगे। हर एल पल आपको एक दूसरे के और करीब लाएगा।
उपाय :- तेल के पकौड़े कौवों को खिलाने से स्वास्थ्य बेहतर होगा।

तुला राशि / Tula Rashifal


सामाजिक मेलजोल से ज़्यादा सेहत को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। अगर आपने ज़्यादा खुले दिल से पैसे ख़र्च किए तो आप आर्थिक तौर पर बाद में समस्या का सामना कर सकते हैं। अपने परिवार की भलाई के लिए मेहनत करें। आपके कामों के पीछे प्यार और दूरदृष्टि की भावना होनी चाहिए, न कि लालच का ज़हर। किसी तीसरे इंसान का दखल आपके और आपके प्रिय के बीच गतिरोध पैदा करेगा। कार्यालय में सबकुछ आपके पक्ष में जाता नज़र आ रहा है। आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे। आपके जीवनसाथी की सुस्ती आपके कई कामों पर पानी फेर सकती है।
उपाय :- पूजा स्थल में सफेद शंख की स्थापना करके उसकी नियमित पूजा करने से आर्थिक उन्नति होगी।

वृश्चिक राशि / Vrishchika Rashifal


बाहरी गतिविधियाँ आपके लिए फ़ायदेमंद रहेंगी। क़िलेबंदी वाली जीवन-शैली में बंधे रहना और हमेशा अपनी सुरक्षा की चिंता करना आपके शारीरिक और मानसिक विकास को रोक देंगे। यह आदत आपको चिड़चिड़ा और बेचैन इंसान बना सकती है। आर्थिक तंगी से बचने के लिए अपने तयशुदा बजट से दूर न जाएँ। आपको चिंतामुक्त होकर अपने क़रीबी दोस्तों और परिवार के बीच ख़ुशी के लम्हे तलाशने की ज़रूरत है। ख़ुद को किसी भी ग़लत और ग़ैर-ज़रूरी चीज़ से दूर रखें, क्योंकि आप उसकी वजह से मुश्किल में फँस सकते हैं। आज आपकी कलात्मक और रचनात्मक क्षमता को काफ़ी सराहना मिलेगी और इसके चलते अचानक लाभ मिलने की संभावना भी है। अगर आज आप यात्रा कर रहे हैं तो आपको अपने सामान की अतिरिक्त सुरक्षा करने की ज़रूरत है। अगर आप अपने जीवनसाथी को लंबे समय तक कोई सरप्राइज़ नहीं देते हैं, तो आप परेशानियों को न्यौता दे रहे हैं।
उपाय :- गरीब छात्रों की पढ़ाई में सहायता करने से बुध ग्रह प्रसन्न होगा व प्रेम सम्बन्ध अच्छे रहेंगे।

धनु राशि) / Dhanu Rashifal


वाहन चलाते वक़्त सावधानी बरतें, ख़ास तौर पर अगर आप रात के समय यात्रा कर रहें हों। दिन बहुत लाभदायक नहीं है- इसलिए अपनी जेब पर नज़र रखें और ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें। कल्पनाओं के पीछे न दौड़ें और यथार्थवादी बनें- कुछ वक़्त अपने दोस्तों के साथ गुज़ारें- क्योंकि यह आपके लिए काफ़ी अच्छा साबित होगा। आज अचानक किसी से रोमांटिक मुलाक़ात हो सकती है। अगर आप व्यवसाय में किसी नये भागीदार को जोड़ने पर विचार कर रहे हैं, तो यह ज़रूरी होगा कि उससे कोई भी वादा करने से पहले आप सभी तथ्य अच्छी तरह जाँच लें। कुछ लोगों के लिए आकस्मिक यात्रा दौड़-भाग भरी और तनावपूर्ण रहेगी। घरेलू मोर्चे पर बढ़िया खाने और गहरी नीन्द का पूरा लुत्फ़ आप ले पाएंगे।
उपाय :- घर में हरे रंग के परदे लगाएं इससे सेहत अच्छी रहेगी।

मकर राशि / Makara Rashifal


आपका विनम्र स्वभाव सराहा जाएगा। कई लोग आपकी ख़ासी तारीफ़ कर सकते हैं। बोलते समय और वित्तीय लेन-देन करते समय सावधानी बरतने की ज़रूरत है। रिश्तेदारों के साथ अपने संबंधों को फिर तरोताज़ा करने का दिन है। प्रेम के दृष्टिकोण से उत्तम दिन है। आप आप अपने उद्देश्यों की पूर्ति करने में सफल रहेंगे, बशर्ते इसके लिए आप दूसरों से मदद लें तो। दूसरों को यह बताने के लिए ज़्यादा उतावले न हों कि आज आप कैसा महसूस कर रहे हैं। आप अपने जीवनसाथी के प्यार की गर्माहट महसूस कर सकते हैं।
उपाय :- आर्थिक स्थिHति को अच्छा करने के लिए नियमित गायत्री मन्त्र व गायत्री चालीसा पढ़ें।
                  कुम्भ राशि / Kumbha Rashifal

बहुत ज़्यादा रोमांच और दीवानगी की ऊँचाई आपके तंत्रिका-तंत्र को नुक़सान पहुँचा सकती है। इन दिक़्क़तों से बचने के लिए अपने जज़्बात क़ाबू में रखें। ख़र्चों में इज़ाफ़ा होगालेकिन साथ ही आमदनी में हुई बढ़ोत्तरी इसको संतुलित कर देगी। शाम के समय अपने जीवनसाथी के साथ बाहर खाना या फ़िल्म देखना आपको सुकून देगा और ख़ुशमिज़ाज बनाए रखेगा। रोमांस के नज़रिए से आज ज़िन्दगी बहुत जटिल रहेगी। काम में पेशेवर रवैया आपको सराहना दिलाएगा। हितकारी ग्रह कई ऐसे कारण पैदा करेंगेजिनकी वजह से आज आप ख़ुशी महसूस करेंगे। दिन में जीवनसाथी के साथ बहस के बाद एक बेहतरीन शाम गुज़रेगी।
उपाय :- मांसाहार का त्याग करने से स्वास्थ्य सेहत अच्छी रहेगी।

मीन राशि / Meena Rashifal

दिन के कामों को सेहत बाधित कर सकती है। आप उन योजनाओं में निवेश करने से पहले दो बार सोचें जो आज आपके सामने आयी हैं। घर में कुछ बदलाव आपको काफ़ी भावुक बना सकते हैं, लेकिन आप अपनी भावनाएँ उनके सामने ज़ाहिर करने में क़ामयाब रहेंगे जो आपके लिए ख़ास हैं। आपका प्रिय आज कुछ खीझा हुआ महसूस कर सकता है, जो आपके दिमाग़ पर दबाव और बढ़ा देगा। कार्यक्षेत्र में आपके सामने नई चुनौतियाँ आएंगी- ख़ास तौर पर अगर आप कूटनीतिक तरीक़े से चीज़ों को नहीं इस्तेमाल करेंगे तो। आज लोग आपकी वह प्रशंसा करेंगे, जिसे आप हमेशा से सुनना चाहते थे। ठीक कम्यूनिकेशन न होने के चलते परेशानी खड़ी हो सकती है, लेकिन मिल-बैठकर बात करने से चीज़ें सुजझाई जा सकती हैं।
उपाय :- विष्णु या दुर्गा जी के मंदिर में कांसे का बर्तन दान करने से स्वास्थ्य बना रहेगा।




8 दिन से नाले में था अमरिकी नागरिक का शव


विनय कुमार 

धर्मशाला 

धर्मशाला के पियउंगल नाले में रविवार सुबह एक अमरिकी नागरिक रोनाल्ड शैने हर्नेज (55) का शव मिलने का मामला सामने आया है। जिसकी सूचना पाते ही आर.एफ.एस.एल व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची l  

जाँच के दोरान शव की पहचान एक अमरीकी नागरिक रोनाल्ड शयन हरनेज के तौर पर हुई । उक्त व्यक्ति की शादी 8 साल पहले कांगड़ा में रहने वाली अल्पसंख्यक समुदाय महिला से हुई थी। विदेशी नागरिक से मिले दस्तावेजों व कपड़ों की जांच की जा रही है। उसकी गुमशुदगी का पिछले 22 अप्रैल को कांगड़ा थाने में मामला दर्ज हुआ था। जिसकी जांच डी.एस.पी. कांगड़ा पूर्ण चन्द कर रहे हैं।


शिवसेना ने PM पर साधा निशाना, नेहरू भी नही चाहते चीन से दोस्ती करना



विनय कुमार


मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चीन के अनौपचारिक दौरे को लेकर जहां कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सवाल खड़े किए है वहीं भाजपा की सहयोगी रही शिवसेना ने भी इस मुद्दे को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। शिवसेना ने अपने के मुखपत्र 'सामना' में पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू को भी यह दोस्ती रास नहीं आई थी। शिवसेना ने कहा कि नेहरू का भी विचार था कि युद्ध नहीं, बुद्ध होना चाहिए लेकिन पूर्व पीएम को भी यह दोस्ती महंगी पड़ी थी। पीएम मोदी भी उसी राह पर हैं लेकिन उनको भी यह नीति रास नहीं आएगी     
     मोदी ने अपने चीन दौरे के दौरान वहां आतंकवाद और सीमा उल्लंघन को लेकर कोई बात नहीं की। पाकिस्तान को चीन का समर्थन है लेकिन मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से इसको लेकर चर्चा तक नहीं की। उल्लेखनीय है कि मोदी के चीन दौरे से पहले कहा गया था कि पीएम चीन से वैश्विक मुद्दों पर बातचीत करेंगे लेकिन दोनों नेता संयुक्त प्रैंस कॉन्फ्रैंस नहीं करेंगे। हालांकि विदेश मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि पीएम मोदी और शी के बीच आतंकवाद और सीमा समस्या को लेकर वार्ता हुई है ।