Friday, 6 July 2018

पंचांग : * दिनांक - 07 जुलाई 2018 *, * दिन - शनिवार *



 * दिनांक - 07 जुलाई 2018*,  *दिन - शनिवार*,  *विक्रम संवत - 2075*,  *शक संवत -1940*,  *अयन - दक्षिणायन*,  *ऋतु - वर्षा*,  *मास - आषाढ़*,  *पक्ष - कृष्ण*,  *तिथि - रात्रि 12:50 तक नवमी*,  *नक्षत्र - सुबह 07:41 से अश्विनी*,  *योग - सुबह 06:17 से सुकर्मा*,  *राहुकाल - सुबह 09:24 से 11:04*,  *सूर्योदय - 06:03*,  *सूर्यास्त - 19:23* ,  *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*,  
* व्रत पर्व विवरण -*
 * विशेष - नवमी को लौकी खाना गोमांस के समान त्याज्य है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*,  *ब्रह्म पुराण' के 118 वें अध्याय में शनिदेव कहते हैं- 'मेरे दिन अर्थात् शनिवार को जो मनुष्य नियमित रूप से पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उनके सब कार्य सिद्ध होंगे तथा मुझसे उनको कोई पीड़ा नहीं होगी। जो शनिवार को प्रातःकाल उठकर पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उन्हें ग्रहजन्य पीड़ा नहीं होगी।' (ब्रह्म पुराण')*,  *शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए 'ॐ नमः शिवाय।' का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है। (ब्रह्म पुराण')*,  *हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है ।(पद्म पुराण)*
* बारिश की सर्दी मिटाने के लिए*
* बारिश की सर्दी लगने का अंदाजा  हो तो एक लौंग मुंह में रख देना चाहिये और घर जाकर मत्था जल्दी पोंछ लेना चाहिये । बदन सूखा कर लेना चाहिये और बांये करवट थोड़ा लेट के दायाँ श्वास चालू रखना चाहिये । इससे बारिश में भीगने का असर नहीं होगा ।* 
* कैसे बदले दुर्भाग्य को सौभाग्य में*
* वैसे तो भगवान की पूजा-अर्चना और सेवा करने का कोई दिन या समय नहीं होता। किसी भी समय सच्चे मन और श्रद्धा के साथ की गई पूजा या दर्शन फल प्रदान करती ही है,लेकिन धर्म ग्रंथों के अनुसार,पूजा आदि करने के लिए कुछ नियम-कायदे बताए गए हैं।*, * हर वार का खास संबंध किसी न किसी भगवान से माना जाता है। अगर दिन के अनुसार संबंधित भगवान के मंदिर जाकर खास वस्तु चढ़ाई जाए तो इसका फल निश्चित ही मिलता है। जानिए,किस दिन कौन से भगवान के मंदिर में क्या चढ़ाने से खत्म होता है दुर्भाग्य।*
*वार अनुसार मंदिर में चढ़ाएं ये 1 वस्तु, देखते ही देखते खत्म हो जाएगा दुर्भाग्य*
* रविवार*
* रविवार को भगवान विष्णु या श्रीकृष्ण के मंदिर में गुड़, पीली दाल या दूध की बनी वस्तु चढ़ाने से दुर्भाग्य खत्म होता है ।*
* सोमवार*
* सोमवार को शिव मंदिर में सफेद फूलों के साथ रुदाक्ष चढ़ाने से रुके हुए जरुरी काम पूरे होने लगते हैं ।*
* मंगलवार*
* मंगलवार को हनुमानजी के मंदिर में लाल मसूर और गुड़ चढ़ाने से सौभाग्य में वृद्धि होती है ।*
* बुधवार*
* बुधवार को गणेशजी के मंदिर में घर के बने लड्डू और दूर्वा चढ़ाने से तरक्की के अवसर मिलते हैं ।*
* गुरुवार*
* गुरुवार को किसी भी गुरु मंदिर में पीले रंग की कोई वस्तु चढ़ाने से आय के स्रोत में वृद्धि होती है ।*
* शुक्रवार*
* शुक्रवार को देवी लक्ष्मी, माँ काली या सरस्वती के मंदिर में खीर, खिचड़ी या हरे रंग की चूनर चढ़ाना चाहिए ।*
* शनिवार*
* शनिवार को शनिदेव के मंदिर में काली उरद और सरसों का तेल चढ़ाने से अशुभ प्रभावों को खत्म कर, सफलता दिलाता है ।*


कोआर्डिनेशन कमेटी ने डी.सी. ऑफिस के सामने दिया धरना...................



 कोआर्डिनेशन कमेटी ने डी.सी. ऑफिस के सामने दिया धरना


एन टी 24 न्यूज़ 

चंडीगढ़        
कोआर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एम सी इंप्लाइज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ के साथ एफिलिएटेड यूनियनों के लीडरों द्वारा डीसी ऑफिस के सामने धरना दिया और डिप्टी कमिश्नर अजीत बालाजी जोशी द्वारा भारत के प्रधानमंत्री और भारत के गृहमंत्री को संबोधन किया यूटी मुलाजिमों की मांगों का मांग पत्र सौंपा और अजीत बालाजी जोशी डिप्टी कमिश्नर ने भरोसा दिया कि जल्द ही मांग पत्र भारत के प्रधानमंत्री  भारत के गृहमंत्री को भेज दिया जाएगा मांग पत्र में मांग की गई की वर्क लोड बढ़ रहा है इसलिए नए पद सृजित किए जाएंकॉन्ट्रैक्ट मुलाजिमों की सुरक्षित पॉलिसी बनाई जाए तथा पंजाब सरकार द्वारा कॉन्ट्रैक्ट मुलाजिमों को रेगुलर करने के संबंध में बनाए गए एक्ट को चंडीगढ़ प्रशासन तुरंत लागू करें,चंडीगढ़ मुलाजिमों के स्टेटस के संबंध में केंद्र सरकार चंडीगढ़ प्रशासन के मुलाजिमों के हक में तुरंत फैसला करें तथा केंद्रीय वेतनमान तथा केंद्रीय सेवा नियम लागू करेंयू टी एम्प्लाइज सेल्फ फाइनेंस हाउसिंग स्कीम 2008 के अंतर्गत सफल उम्मीदवारों को मकान दिए जाएं,5%सीलिंग खत्म की जाए और मृतक के बारिशों को तुरंत नौकरी दी जाए,गांव के पंचायतों में काम कर रहे डेलीवेज सफाई कर्मचारियों को बेसिक पे और डी ए दिया जाए क्योंकि चंडीगढ़ के अलग-अलग विभागों में काम करने वाले डेलीवेज वर्कर्स को बेसिक पे और डी ए दिया जा रहा हैचंडीगढ़ प्रशासन सी टी यू विभाग में आउटसोर्सिंग पर वॉल्वो बस किलोमीटर स्कीम के तहत लाने जा रहा है उसको तुरंत रोका जाए, 2004 के बाद भर्ती हुए मुलाजिमों को नई पेंसन की जगह पुरानी पेंसन दी जाएएजुकेशन डिपार्टमेंट में ड्यूटी कर रहे चौकीदारों की ड्यूटी 8 घंटे निश्चित की जाए क्योंकि इन चौकीदारों से 18 - 18 घंटे ड्यूटी ली जा रही है और कोआर्डिनेशन कमेटी ने फैसला किया है कि मुलाजिम 13 जुलाई 2018 को लोकल बस स्टैंड सेक्टर 17 में इकट्ठे होंगे और गवर्नर हाउस की ओर कूच करेंगे धरने को संबोधन करते हुए अश्विनी कुमार कन्वीनर कोआर्डिनेशन कमेटी ने कहा कि चंडीगढ़ प्रशासन गवर्नमेंट ऑफ इंडिया  के अधीन काम कर रहा है यहां कोई राजनीतिक सेटअप नहीं है इसलिए चंडीगढ़ के ऑफिसर मुलाजिमों की मांगों को हल करने के लिए दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं इसलिए चंडीगढ़ मुलाजिमों में बहुत रोष है उन्होंने भारत सरकार से मांग की कि जो मांग पत्र कोआर्डिनेशन कमेटी के द्वारा भेजा जा रहा हैं उन मांगों को तुरंत हल किया जाए! धरने को जसवंत सिंह प्रधान चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट वर्कर यूनियन,राजा राम महा सचिव हॉर्टिकल्चर वर्कर्स यूनियनरंजीत मिश्रा प्रधान एजुकेशन डिपार्टमेंट दी क्लास वर्कर्स यूनियनराकेश कुमार महासचिव इलेक्ट्रिकल वर्कर यूनियन,यूनियन सुरेश कुमार प्रधान सीवरेज इंप्लाइज यूनियनदलजीत सिंह इलेक्ट्रिकल स्ट्रीट लाइट वर्कर्स यूनियन रंधावा यूनाइटेड फ्रंट पब्लिक हेल्थ वर्कर यूनियनरविचंद्र एमसी रोड वर्कर्स यूनियनरामफल प्रधान मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन एम सीकुलदीप सिंह सेंट्री इंस्टॉलेशन वर्कर्स यूनियन,अनिल कुमार सीएमसी हॉर्टिकल्चर वर्कर्स यूनियन गुरमुख सिंह प्रधान एम सी मनी माजरा वर्कर्स यूनियन,मलकीत सिंह महासचिव एम सी पब्लिक हेल्थ वर्कर यूनियनडॉ  हिमांशु महासचिव पंजाब चंडीगढ़ कॉलेज टीचर यूनियन,अजीत सिंह प्रधान एम सी इंप्लाइज यूनियनदविंदर सिंह प्रधान कंडक्टर यूनियनमामराज प्रधान स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट वर्कर्स यूनियनपंच नाथन प्रधान चंडीगढ़ स्वीपर यूनियन,श्यामलाल घावरी प्रधान सफाई कर्मचारी यूनियन एम सी चंडीगढ़जगजीत सिंह प्रधान जीएमसीएच सेक्टर 32 सिक्योरिटी गॉड वर्कर्स यूनियन आदि ने संबोधन किया l





युवा कांग्रेस ने योगी का पुतला फूंका .......


युवा कांग्रेस ने योगी का पुतला फूंका 
पुलिस योगी-मोदी के बाउंसर्स की तरह कार्य रही है

एन टी 24 न्यूज़
चण्डीगढ़।
लखनऊ में युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज पर विरोध जताते हुए युवा कांग्रेस जिला नं.1 द्वारा आज उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जिसकी अगुआई नगर युवा प्रधान बिंदु ठाकुर ने की। प्रदेश सचिव नवदीप सिंह ने इस मौके पर भाजपा पर विपक्ष को कुचलने की साजिश का आरोप लगाते हुए कहा कि अपराधियों से निपटने में नाकाम पुलिस योगी-मोदी के बाउंसर्स  की तरह कार्य रही है। देश में अपराधकाल चल रहा है और कांग्रेसी नौजवानों ने इसको समाप्त करने का बीड़ा उठाया है । इस प्रदर्शन में युवा कांग्रेस जिला नं.1 के उपप्रधान धीरज कुमार, आशु लव कुमार, संजीव बिरला, अभिषेक शर्मा, आशीष गजनवी, जानू मलिक, नवदीप, अमनदीप सिंह, निखिल कौशल, संदीप हनी, विनायक बंगिया, सुनील यादव, बलकार सिंह अदि युवा कांग्रेसी मौजूद थे ।


पंजाब और इजऱाइल जल संरक्षण और सुरक्षा पर आपसी सहमती


पंजाब और इजऱाइल जल संरक्षण और सुरक्षा के क्षेत्रों में आपसी सहयोग के लिए दी सहमती
एन टी 24 न्यूज़ 
चंडीगढ़
6 जुलाई 2018
    पंजाब और इजऱाइल ने जल संरक्षण और सुरक्षा के नाजुक क्षेत्रों में प्रौद्यौगिकी के आदान-प्रदान के अलावा कृषि और सामाजिक विकास के क्षेत्रों में आपसी सहकारिता पर सहमति प्रकट की । आज यहाँ नाश्ते के दौरान हुई मीटिंग में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह और इज़ाईरल के भारतीय राज़दूत डेनियल कारमोन ने द्विपक्षीय हितों वाले अहम मुद्दों पर विचार -विमर्श किया। मुख्यमंत्री की इस महीने के अंत में भारत से निर्धारित रवानगी से पहले इज़ाईरल राज़दूत ने उनके साथ शिष्टाचार के नाते मुलाकात की । मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार से उनके इजऱाइल दौरे को परवानगी मिलने से वह जल्द ही पश्चिमी एशियाई मुल्क का दौरा करने के इच्छुक हैं। कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि जब भूजल के संरक्षण संबंधी कायम की गई पाँच सदस्यीय कैबिनेट सब-कमेटी इजरायल का दौरा करेगी, उनको इससे पहले कुछ ज़रूरी समझौते सहीबद्ध होने की आशा है। उन्होंने राजदूत को बताया कि कृषि विविधता संबंधी इजऱाइल की तरफ से इस्तेमाल किए जाते तौर-तरीकों का अध्ययन करने के लिए कैबिनेट सब-कमेटी का गठन किया गया है जिससे पानी का प्रयोग कम करने के साथ-साथ बेकार जाते पानी को पुन: इस्तेमाल किया जा सके।
    पंजाब में भूजल के गंभीर संकट का जि़क्र करते हुए कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने इस समस्या से निपटने के लिए इजऱाइल सरकार के अधीन आधुनिक प्रौद्यौगिकी से लैस प्राईवेट कंपनियोँ के द्वारा पायलट प्रोजैक्ट चलाने का सुझाव दिया। इजराइल के राजदूत ने सुझाव दिया था कि इजराइल की एक सरकारी एजेंसी न्यूटैक्कभारत की राज्य सरकारों और उनके देश में प्राईवेट कंपनियों के साथ तालमेल करती हैं जिसके बाद मुख्यमंत्री ने पायलट प्रोजेक्टों के बारे में इच्छा ज़ाहिर की थी। राजदूत ने यह भी बताया कि गुजरात और महाराष्ट्र में तीन इजऱाईली कंपनियाँ बूंद सिंचाई प्रोजेक्टों पर काम कर रही हैं।
    राजदूत ने कहा कि पंजाब सरकार उन कंपनियों की निशानदेही करे, जिन कंपनियों के साथ वह काम करने की इच्छुक हैं। उन्होंने वादा किया कि दोनों सरकारों के बीच ज़रुरी समझौते सहीबद्ध करने में मदद करने के लिए राज्य सरकार के प्रस्तावों की जाँच करेंगे । राज़दूत ने मुख्यमंत्री को बताया कि इजऱाइल के प्रधानमंत्री अपने भारतीय समकक्ष को पिछले एक साल में दो बार मिले हैं जिस दौरान बरबाद होते पानी को सुधारने और शोरा ख़त्म करने की प्रणाली से सम्बन्धित प्रौद्यौगिकी साझा करने का वादा किया। उन्होंने कहा कि बाग़बानी और कृषि के बाद अगला क्षेत्र पानी है जिसमें इजराइल की तरफ से भारत के साथ बड़े स्तर पर काम किया जा रहा है । कारमोन ने बताया कि पीने वाले पानी की संभाल के लिए भारत की तरफ से आरंभ की गई मुहिम में इजराइल भी शामिल हुआ है। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में माहिरों की तरफ से जल्द ही उत्तर प्रदेश की सरकार के साथ समझौता सहीबद्ध किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब के साथ भी ऐसा समझौता न करने का कोई कारण नजऱ नहीं आता।
    मुख्यमंत्री ने पंजाब और इजराइल की यूनिवर्सिटियों के बीच आपसी ज्ञान और विचार साझा करने का प्रस्ताव भी रखा । राजदूत ने सामाजिक विकास पर एकजुट होकर काम करने का प्रस्ताव रखा जिसके लिए उनके देश ने पहले ही संकल्प पेपर तैयार किया हुआ है जिसको पंजाब सरकार के साथ साझा किया जा सकता है।
मीटिंग में मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव तेजवीर सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव (विकास) विश्वजीत खन्ना, डी.जी.पी. सुरेश अरोड़ा, डी.जी.पी. इंटेलिजेंस दिनकर गुप्ता, सचिव जल स्पलाई और सेनिटेशन जसप्रीत तलवार, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रमुख सचिव डा. गिरीश दयालन उपस्थित थे। शिष्टमंडल में फस्ट सैक्ट्री (पोलिटीकल) नौ हाकिम और लायन बैन अमी भी शामिल थे।

हरियाणा मंत्री विज् के पी.ऐ. की बहू ने खाया ज़हर

हरियाणा मंत्री विज् के पी.ऐ. की बहू ने खाया ज़हर

बिग ब्रेकिंग

कपिल नागपाल  
पंचकूला
पंचकूला निवासी एक युवती ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली । युवती के परिजनों का आरोप है की युवती को जहर खिलाया गया है । युवती की शादी हरियाणा हेल्थ मिनिस्टर अनिल विज् के पी.ऐ. भारद्वाज के बेटे के साथ हुयी थी । युवती के परिवार वालो का आरोप है की युवती को उसका ससुर भावद्वाज उनके परिवार को डराता था और कहता था मैं  हरियाणा हेल्थ मिनिस्टर अनिल विज् का पी.ऐ. हूँ l मृतक के परिजनों ने कहा के जब तक पि. ऐ. और उनका पूरा परिवार गिरफ्तार नही होता तब तक हम अपनी बेटी का संस्कार नही करेगें । परिवार वालो ने चंडीगढ़ के सेक्टर 19 पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया हैं । जानकारी मिलने तक पुलिस अधिकारी आगे अपनी कार्यवाही कर रहे है l 

पंचांग : *दिनांक - 06 जुलाई 2018*, *दिन - शुक्रवार*,



*दिनांक - 06 जुलाई 2018*,  *दिन - शुक्रवार*,  *विक्रम संवत - 2075*,  *शक संवत -1940*,  *अयन - दक्षिणायन*,  *ऋतु - वर्षा*,  *मास - आषाढ़*,  *पक्ष - कृष्ण*,  *तिथि - 07/07 रात्रि 01:22 तक अष्टमी*,  *नक्षत्र - सुबह 06:55 से रेवती*,  *योग - सुबह 07:13 से अतिगण्ड*,  *राहुकाल - सुबह 11:04 से 12:43*,  *सूर्योदय - 06:03*, *सूर्यास्त - 19:23*,  *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*,  *व्रत पर्व विवरण -*,  *विशेष - अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*,  *अष्टमी तिथि के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*
 *आसन सिद्ध करने के लिए*
*अनुष्ठान शुरू कर रहे हो तो पहले आसन सिद्ध करें...स्थापना करें । पूर्व दिशा की ओर मुंह करके आसन पर बैठें । चावल के दाने ( अक्षत ) हल्दी से पीले कर दें । अग्नि कोण (पूर्व और दक्षिण के बीच का ) में आसन के नीचे कोने पर वो दाने रख दिए और ' ॐ गं गणेशाय नमः ' मेरा आसन और अनुष्ठान सिद्ध हो ...मेरे जप ध्यान में कोई विघ्न न आए। फिर नेर्रित्त्य कोण ( दक्षिण और पश्चिम के बीच का कोण ) के आसन के कोने के नीचे दाने रख दिए और प्रार्थना करें 'ॐ एं सरस्वत्यै नमः ' ...हें सरस्वती मुझे सद्बुद्धि देना... मेरे अनुष्ठान में मैं ही अड़चन न बनूँ ...मैं उपवास न तोडूं .... मेरी बुद्धि बनी रहे । फिर वायव्य कोण ( पश्चिम और उत्तर के बीच का कोण ) के आसन के कोने के नीचे चावल के दाने रखें  और 'ॐ दुं दुर्गाय नमः ' हें माँ दुर्गा ... काम , क्रोध , लोभ, मोह, मद, मत्सर, आदि अगर मेरे जप अनुष्ठान में अड़चन बनें तो मेरे ये दुर्गुणों को भी तू दूर करना । फिर ईशान कोण ( उत्तर और पूर्व के बीच का कोण ) के कोने के नीचे दाने रख दिए और ' श्याम क्षेत्रपालय नमः ' जपे ।* 
*जायफल*
*जायफल रूचि उत्पन्न करनेवाला, जठराग्नि प्रदीपक तथा कफ और वायु का शमन करनेवाला है | जायफल जितना वयस्कों के लिए हितकर है, उतना ही बालकों के लिए भी हितकर है | यह ह्रदयरोग, दस्त, खाँसी, उल्टी , जुकाम आदि में लाभदायी है |*, *यूनानी मतानुसार जायफल पेशाब लानेवाले, दुग्धवर्धक, नींद लानेवाले, पाचक व पौष्टिक होते हैं | वजन में हलके, पोले और रूखे जायफल कनिष्ठ और बड़े, चिकने व भारी जायफल श्रेष्ठ माने जाते हैं |*
*औषधीय प्रयोग*
*वात रोग : १ भाग जायफल चूर्ण तथा २ भाग अश्वगंधा चूर्ण को मिलाकर रख लें | ३ ग्राम मिश्रण प्रतिदिन दूध के साथ लेने से वात रोगों में लाभ होता है एवं रोगप्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है |*,  *बच्चों के दस्त : जायफल व सौंठ को गाय के दूध में घिस के बच्चों को चटाने से जुकाम से होनेवाले दस्त बंद होते है |*, *अनिद्रा : जायफल चूर्ण को पानी के साथ लेने से अच्छी नींद आती है |*, *मंदाग्नि : जायफल चूर्ण शहद के साथ लेने से मंदाग्नि दूर होती है व ह्रदय को बल मिलता है |*, *मूँह की दुर्गंध : जायफल के टुकड़े को चूसने से दुर्गंध दूर होती है |*, *मात्रा : आधा से २ ग्राम जायफल चूर्ण |*,  *सावधानी : जायफल बार बार अधिक मात्रा में लेने से वीर्य पतला हो जाता है, फलत: पौरुषहीनता आती है | जायफल का प्रयोग बुखार, दाह व उच्च रक्तचाप में न करें ।*

शादीशुदा युवक-युवती ने की रेलवे लाइन पर आत्महत्या



बिग ब्रेकिंग न्यूज़

शादीशुदा जोड़े ने की रेलवे लाइन पर आत्महत्या  

एन टी 24 न्यूज़

कपिल नागपाल 
पंचकुला 
    पंचकूला सेक्टर 16 के रहने वाले शादीशुदा युवक-युवती ने आज चंडीगढ़ में रेलवे लाइन के बीच आकर दोनों ने आत्महत्या कर ली l दोनों की डेड बॉडी को सेक्टर-6 के हॉस्पिटल में रखवाया गया जहाँ दोनों का पोस्टमार्टम करवाया गया l दोनों ने आत्महत्या क्यों की अभी तक इन कारणों का पता नहीं लग पाया है । खा जा रहा है के मृतक पति का नाम विजयकांत तथा पत्नी का नाम रेनू था  l

OZ CGC Junior Training Programme 1st Golf Championship


OZ CGC Junior Training Program 1st Golf Championship 


​National Tele24 News 

Cahandigarh 
Chandigarh Golf Club today conducted the OZ  Group Chandigarh Golf Club Junior Training Programme 1st Golf Championship presented by Castle Sports which was the brainchild of Chandigarh Golf Club President Mr Birinder Singh Gill as part of the Junior Training Programme.
    Almost 121 young boys and girls aged 2 to 18 from Panchkula Golf Club, SEPTA Chandimandir , CGA Golf Range, Mohali Golf Range, Bahadurgarh Greens Golf Club and  hosts Chandigarh Golf Club participated in this 1st tournament of the series. The series will be 5 Tournaments with a Grande Finale in February 2019. The Championship was conducted as per the IGU List of Junior and Sub Junior Categories A,B,C,D,E,F along with qualified referees .Gurbazz Singh age 22 months  was the youngest participant in the Cat F Putting competition, The entry  fees of the Championship was a reasonable rupees 300 only. Mr Birinder Singh Gill, President of Chandigarh Golf Club was the Chief Guest and gave away the prizes to the winners. In category E Girs Mahika Garg was the winner, Anahita runners-up and Samaya Khunder second runners-up. In category E Boys Rannvijay Gill was the winner, Ayushman Garg runners-up and Kanav Kaipla second runners up In category D Girls Niyati Dhillon won leaving Ananya Saini and Anaya Pahwa at the runners-up and second runners-up position respectively. In category D Boys Waris Khamboj took the pole position, Ajayveer singh the second place and Jai Gupta the third spot. 
     In category C Girls Manya Saini was the winner, Jia Kataria the runners-up and Vibhi Chadha the second runners-up. In category C Boys Vasu Sehgal won leaving Jujhar Singh and Ayaan Gupta at the runners-up and second runners-up position respectively.
   In category B Girls Heena Kang was declared the winner whereas Puneet Kaur Bajwa was the runners up and Mehar Nijhar was the second runners-up. In category B Boys Aditya Sood took first place, Parteet Sekhon the second place and Aadit Garg the third place.
  Khivi Kaur was the winner in category A Girls. In category A Boys Harmanbir Singh Bajwa took the pole position, Bismadpal Singh the runners-up  and Mandaar Prashar the second runners-up position. 
     In the putting competition Ojaswani Shreswal was the winner and Mriganka Singla the runners-up in the Girls category. In the Boys category Rehan Singh won, Shantanu Bhandari came second and Zorawar Singh finished third.
    In the Girls Nearest-to-Pin contest Mahika Garg won in category E, Ananya Phwa in category D, Charvi Vaid in category C, Sakshi Mehta in category B and Khivi Kaur in category A.
    In the Boys Nearest-to-Pin contest Aryan Partap Singh won in category E, Manveer Singh in category D, Ayaan Gupta in category C, Pratham Sawant in category B and Bishwarpal Singh in category A.