Monday, 4 February 2019

NT24 News : U.T.ADVISER TO THE ADMINISTRATOR TAKING MEETING WITH ESIS.............


U.T.ADVISER TO THE ADMINISTRATOR TAKING MEETING WITH ESIS
National Tele24 News

Vinay Kumar
Chandigarh
The meeting for formulation of Employees State Insurance Society (ESIS), U.T. being held under the chairmanship of Sh. Manoj Parida, IAS, Adviser to the Administrator at U.T Secretariat, Chandigarh.

NT24 New : केन्द्रीय बजट पर प्रतिक्रिया - श्री चंद्रजीत बनर्जी, महानिदेशक, सीआईआई...................

केन्द्रीय बजट पर प्रतिक्रिया - श्री चंद्रजीत बनर्जीमहानिदेशकसीआईआई
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
पीयूष गोयल द्वारा प्रस्तुत 2019-20 के बजट ने अर्थव्यवस्था में मांग और विकास को प्रोत्साहित करने के लिए सही बिंदुओं को स्पर्श किया है । किसानोंमध्यम वर्ग और असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों जैसे समाज के प्रमुख उपभोग वर्गों को दृढ़ता से संबोधित करते हुएइसका उद्देश्य आय को स्थिर करना और कमजोर लोगों के लिए जोखिम कम करना है । राजकोषीय घाटे को नियंत्रण में रखने के लिए वित्त मंत्री की प्रशंसा की जानी चाहिए। बजट दर्शाता है कि अच्छी राजनीति अच्छे अर्थशास्त्र में तबदील हो सकती है । सरकार ने वर्षों से कृषि और ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए पर्याप्त कदम उठाए हैं और बजट किसानों के लिए प्रत्यक्ष आय हस्तांतरण प्रदान करने के लिए एक उल्लेखनीय पहल करता है । किसानों को उनके फायदे पहुंचाने से भविष्य में सभी गरीब नागरिकों के लिए एक बुनियादी आय योजना में विस्तार करने के लिए आधर तय होगाजो उद्योग के सुझावों के अनुरूप है । बजट में एक महत्वपूर्ण कदम औपचारिक और अनौपचारिक दोनों क्षेत्रों में श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा का विस्तार करना है जो श्रम सुधारों के लिए पहल को प्रोत्साहित करेगा । मध्यम वर्ग के उपभोक्ताओं के लिए कर राहत अर्थव्यवस्था में समग्र विश्वास को भारी बढ़ावा देगी । सरकार ने 2030 में बुनियादी ढांचेसामाजिक क्षेत्रोंप्रौद्योगिकी और स्थिरता जैसे प्रमुख विकास वाहकों के आधार पर देश के लिए एक महत्वाकांक्षी और अपेक्षाओं से भरपूर दृष्टिकोण की रूपरेखा तैयार की है। ये सीआईआई के भारत @ 75 कार्यक्रम के तहत वर्णित कई तथ्यों से जुड़े हैंजो भारत के आर्थिक विकासतकनीकी प्रगति और नैतिक शक्ति को दर्शाते हैं । केन्द्रीय बजट पर प्रतिक्रिया - श्री सचित जैनचेयरमैनसीआईआई उत्तरी क्षेत्र यह सराहनीय है कि वित्त मंत्री 2019-20 के लिए राजकोषीय घाटे को 3.4 प्रतिशत पर नियंत्रित करने में सक्षम रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र और मध्यम वर्ग को प्रदान किए गए प्रोत्साहन और समर्थन के बावजूद सिर्फ 0.1 प्रतिशत का ही फर्क पड़ा हैँ। दो हेक्टेयर से कम भूमि वाले किसानों के लिए6,000 रुपये की प्रत्यक्ष आय ट्रांसफर के माध्यम से कृषि आय स्थिरता पर ध्यान देना एक स्वागत योग्य कदम है और कृषि के साथ जुड़े जोखिम को कम करेगा। उन्होंने कहा कि उत्तरी राज्यों का कृषि क्षेत्र राष्ट्रीय कृषि जीडीपी में लगभग एक तिहाई योगदान देता हैइससे छोटे और सीमांत किसानों को बहुत लाभ होगा और उनको प्रोत्साहन मिलेगा । केन्द्रीय बजट पर प्रतिक्रिया - श्री समीर गुप्ताडिप्टी चेयरमैनसीआईआई उत्तरी क्षेत्र माननीय वित्त मंत्री द्वारा अगले 8 वर्षों में भारत की इकोनॉमी 10 ट्रिलियन डॉलर की होने का दृष्टिकोण एक स्वागतयोग्य कदम है। असंगठित क्षेत्र और पेंशन के लिए सामाजिक सुरक्षा योगदान श्रमिकों को बहुत मदद करेगा और भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूती से स्थापित करने में लंबा रास्ता तय करेगा। आयकर की छूट सीमा को बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने से उपभोक्ताओं / लोगों के हाथों में खर्च करने योग्य आय में वृद्धि होगी l 

NT24 News: प्रशासन मलोया में पुनर्वास करने में किस बात की देरी कर रहा है: तिवारी ............

प्रशासन मलोया में पुनर्वास करने में किस बात की देरी कर रहा है: तिवारी 
भाजपा के दबाव में नहीं कर रहा है पुनर्वास : एक मजदूर से करवाया जाए  इसका उदघाटन

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार
चंडीगढ़
चंडीगढ़ कांग्रेस महासचिव शशि शंकर तिवारी ने कहा कि चंडीगढ़ प्रशासन एवं चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड ने कॉलोनी नंबर 4 के लोगों में 10 साल पहले 900 रू. जमा करवाए थे। अब जनवरी 2019 में 6000 रु. और जमा करवाएं हैं और मकान भी बनकर बिल्कुल तैयार हैं। कॉलोनीवासी भी अब आस लगाए बैठे हैं कि चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड कब उन्हें आवास अलॉट करेगा क्योंकि स्कूली बच्चों के पेपर शुरू होने वाले हैं एवं झुग्गियों के अंदर में ज़्यादातर संख्या यूपी बिहार की है जो मार्च अप्रैल से गांव में शादियां शुरू हो जाती हैं जिसमें लोग काफी संख्या में चले जाते हैं। चंडीगढ़ के फाइनेंस सेक्रेटरी एवं हाउसिंग बोर्ड चेयरमैन ऐ. के. सिन्हा ने भी समाचार पत्रों में प्रकाशित करवा चुके हैं कि मलोया में सब कुछ तैयार है। फिर देर किस बात की। तिवारी ने कहा कि लगता है कि प्रशासन भाजपा के दवाब में काम कर रहा है और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने का इंतज़ार कर रहे हैं जो कि गरीबों के साथ नाइंसाफी हो रही है। शशि शंकर तिवारी ने कहा कि भाजपा के कार्यकाल के 5 साल पूरे होने जा रहे हैं। लाखों लोगों को सपना दिखाया था कि सबको मकान मिलेगा । कांग्रेस के समय भारत के पूर्व प्रधानमंत्री सरदार मनमोहन सिंह एवं चंडीगढ़ के पूर्व संसद पवन कुमार बंसल के प्रयासों से 5 हज़ार मकान बनकर तैयार हैं लेकिन उन मकानों को पुनर्वास करने के लिए न तो भाजपा संसद किरण खेर के पास समय है और प्रधानमंत्री के नाम पर काफी समय से लोगों को मूर्ख बनाया जा रहा है कि प्रधानमंत्री आकर इसकी चाबी देंगे । तिवारी ने कहा कि इन मकानों को चंडीगढ़ प्रशासन अविलंब एक मजदूर से उदघाटन करवा कर लोगों का जल्द से जल्द पुनर्वास किया जाए क्योंकि अब कॉलोनीवासियों के सबर का बांध टूट चुका है। अगर नहीं हुआ तो चंडीगढ़ कांग्रेस समस्त कॉलोनीवासियों को लेकर भाजपा सांसद का घेराव करेगी । तिवारी ने सांसद को याद दिलाते हुए कहा कि उन्होंने कहा था कि बायोमेट्रिक सर्वे 2006 के बाद जितने झुग्गी- झोपड़ी वाले हैं उनको मैं दुबारा सर्वे करवा कर सबको मकान दिलाऊंगी । कॉलोनीवासियों से झूठे वादे करके 2014 में वोट ले लिए लेकिन कॉलोनीवासियों के लिए कुछ नहीं किया ।


NT24 News : तीन दिवसीय रियल एस्टेट एक्सपो 34 के पर्दशनी ग्राउंड में 3 फरवरी तक.........


तीन दिवसीय रियल एस्टेट एक्सपो 34 के पर्दशनी ग्राउंड में 3 फरवरी तक
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
चंडीगढ़ व  ट्राई सिटी  का रियल एस्टेट बाजार गर्म होने लगा है, अच्छे दिन आने लगे है , नोट बन्दी अब  पुरानी बात हो गई है l लोगों ने प्रॉपर्टी में निवेश के बारे में सोचना शुरू कर दिया  है l सेक्टर 34 पर्दशनी ग्राउंड में आज शुरू हुआ तीन दिवसीय   प्रॉपर्टी  एक्सपो जिसमें  भारी रश उमड़ रहा है  इस बात का सबूत है कि रियाल एस्टेट का  का बाजार  गर्म हो रहा है l आज तीन दिवसीय रियल एस्टेट के एक्सपो में  होम लोन , कालोनी डेवेलपर,   डेकोरेशन, फर्नीचर  सभी 50 स्टाल्स पर खूब रश रहा l


NT24 News : ब्रेक्सिट यानि ब्रिटैन का यूरोपियन यूनियन से बाहर होने को चिंतित भारतवासी..........

ब्रेक्सिट यानि ब्रिटैन का यूरोपियन यूनियन से बाहर होने को चिंतित भारतवासी
लिबरल कामनवेल्थ डेलीगेशन ने कोरडिआ ग्रुप आफ इंस्टिट्यूट का किया दौरा
एन टी 24 न्यूज़
संघोल
यूनाइटेड किंगडम की लिबरल पार्टी के कॉमनवेल्थ फोरम के बीस मेंबर्स ट्रेवोर पील की अध्यक्षता में  दिल्ली के बाद चंडीगढ़ के दौरे पर थे व् कोरडिआ ग्रुप ऑफ इंस्टीटूट्स का दौरा किया जहां उर्मिल वर्मा ने वफ्द का स्वागत किया ,महामहिम गवर्नर वी पी बदनोर ने कल  वफ्द को लंच पे बुलाया था  व् कामनवेल्थ देशों के आपसी संबंधों , शिक्षा , व्यापार, नेटवर्किंग आदि पर चर्चा हुई , डेलीगेट्स के साथ रहे थे  लार्ड दिलजीत राणा मेंबर हाउस ऑफ लॉर्ड्स व् कोरडिआ  ग्रुप आफ इंस्टीटूट्स के चेयरमैन , इसी के साथ डेलीगेशन ने शाम की चाय के वक्त पंजाब विधान सभा का दौरा किया व् स्पीकर के पी राणा से मुलाकात की थी  , इस मौके पर एयर कमाडोर कुरैशी , ट्रस्टी उर्मिल वर्मा , हरजिंदर सिंह, चरणजीत  गिल मौजूद रहे  यह डेलिगेशन कोडिया ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट व आर्कियोलॉजी हेरिटेज ,  हड़प्पा संस्कृति से जुड़े हुए संघोल  गांव का दौरा करेगा वह संघोल  म्यूजियम में भारत की हड़प्पाकालीन सभ्यता की जानकारी लेता दिखा, असली भारत जो कि गांव में बसता है ,गांव वासियों से मिला  , संघोल के  किसानों से मिला  भारत के कल्चर को, खासकर पंजाब के कल्चर को नजदीक से जानने की कोशिश हुई डेलीगेशन द्वारा । कोर्डिया    कॉलेज के रूरल बैकग्राउंड के विद्यार्थी फैकल्टी वहां की सारी फैसिलिटी का भी दौरा  किया  ।उससे अगले दिन 2 फरवरी को या डेलिगेशन शिमला में हेरिटेज बिल्डिंग स्थानों का दौरा कर वहां का कल्चर की जाने का आज भी भारत में खासकर पंजाब में हर एक के दिल में यूनाइटेड किंग्डम की पॉलिटिक्स के बारे में पूरी जानकारी  है वह इस डेलिगेशन व किसी भी एन आर आई जो  इंग्लैंड में रह रहा हो से मिलकर पहला सवाल भारतीयों के दिल में यही आता है कि ब्रिटेन में  ब्रेकसिट का क्या हो रहा है , ब्रिटेन से भारतीयों क के नजदीकी  सम्पर्क के कारण  पॉलिटिकल अफेयर्स में भारतीय मूल के सारे लोग चिंतित रहते हैं। ऐसे डेलिगेशन दोनों देशों को और नजदीक लाएंगे - लार्ड दिलजीत राणा l  

NT24 News : GOVERNOR HONORING TO THE NCC CADETS...........


GOVERNOR HONORING TO THE NCC CADETS
National Tele24 News
Vinay Kumar
Chandigarh
The Governor of Punjab and Administrator, UT, Chandigarh, Shri V.P. Singh Badnore honoring to the NCC cadets who participated in Republic Day Parade at New Delhi at Punjab Raj Bhawan, Chandigarh

NT24 News : GOVERNOR POSING WITH NSS VOLUNTEERS...........


GOVERNOR POSING WITH NSS VOLUNTEERS 
National Tele24 News 
Vinay Kumar
Chandigarh
The Governor of Punjab and Administrator, UT, Chandigarh, Shri V.P. Singh Badnore posing with NSS Volunteers who participated in the Republic Day Parade at New Delhi, Group Commanders and other Officers at Punjab Raj Bhawan, Chandigarh


NT24 News : मिशन मोदी अगेन पीएम 2019..................

 मिशन मोदी अगेन पीएम 2019
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़ 
मिशन मोदी अगेन पीएम 2019 की एक बैठक प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र चौधरी की  अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक में सर्वसहमति से अनूप रावत को मिशन का  उत्तराखंड प्रकोष्ट चंडीगड़ का  प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया । मिशन की बैठक को संबोधित करते हुए चौधरी ने कहा कि मिशन मोदी चंडीगड़ में बूथ सत्तर तक अपनी टीम गठित कर रहे है और काफी सक्रियता के साथ पुनःह नरेन्द्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री के लिए जुटी हुई है । उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर मिशन मोदी को देखता था तो जानने का इछुक रहता था कि मिशन मोदी क्या है जब मुझे इसकी जानकारी मिली तो में हतप्रभ रह गया कि इतना बड़ा संघठन मोदी जी के लिये कार्य कर रहा है ।और उन्होंने कहा कि आज देश को एक बहुत ही शक्तिशाली नेता मिला है ।जो पूरे विश्व में भारत की साख को बढ़ाया है और मोदी को अपार जनसमर्थन है। और देश को एक नई ऊर्जा दी है और नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे । उन्हीने कहा कि भाजपा और मिशन मोदी दोनों का कार्य एक ही है । नरेन्द्र मोदी एक ऐसा नेता है जो भारत को विस्व गुरु बनाने की और अग्रसर है और मोदी जी के बिना यह संभव नही है । इस बैठक में सुभाष सूद महामंत्री, श्री भरत शर्मा युवा मोर्चा अध्य्क्ष, साहिल चौधरी महासचिव युवा मोर्चा, इब्राहिम अली, व कार्यकारणी सदस्यों ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया ।


NT24 News : प्लाजा मैं 7वें दिन मंचित किया गया नाटक “बदलाव ”..........

 प्लाजा मैं 7वें दिन मंचित किया गया नाटक “बदलाव ” 
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
परंपरा आर्ट्स ग्रुप दवारा सेक्टर 17 प्लाजा मैं 7वें दिन मंचित किया गया नाटक “बदलाव ” जो के "कुछ अच्छे कुछ बुरे" , "बदलाव रिश्तों में, बदलाव व्यव्हार में", "बदलाव टेक्नोलॉजी में, बदलाव प्राथमिकता में", इन्हीं विषयों पर अभिषेक शर्मा दवारा लिखे नुक्कड़ नाटक है  । नाटक बदलाव में पहले मनाए जाने वाले त्योहारों और वर्तमान में मनाए जाने वाले त्योहारों पर व्यंग किया गया है कि किस तरह टेक्नोलॉजी के आने से लोगों में आपसी मेल मिलाप खत्म हो गया है । अब सभी एक दूसरे को व्हाट्सएप पर त्योहार का मैसेज भेज  कर अपने घर ही सब त्योहार मना लेते हैं । नाटक में आज कल पड़ोसी एक दूसरे से कैसे व्यवहार करते हैं ये भी दिखाया गया है ।नाटक मैं अपनी प्रस्तुति देने वाले कलाकारों ऋषभ, वरुण, रोहित, जसप्रीत, अनुज, रजत, अभिषेक इंदोरा, जोंटी, जसवीर, पीयूष भट्ट, सुनील चिलवाल  ने सहयोग दिया ।

NT24 News : TWO-DAY DRAMA “EK THA GADHA” WILL BE PERFORMED AT PU.........

TWO-DAY DRAMA EK THA GADHA WILL BE PERFORMED AT PU
National Tele24 News
Vinay Kumar
Chandigarh
“Live performances are an integral and exciting part of our department’s academic curriculum. Student Productions are the outlet for the creation of new innovations in the department’ said Dr. Navdeep Kaur, Chairperson, Department of Indian Theatre, Panjab University, Chandigarh. She further added that students are able to apply knowledge and techniques learned in the classroom to rehearsal and play production. Students are encouraged to express themselves through directing, acting, design and production in a collective experimental atmosphere. Through these productions students are given the opportunity to think imaginatively in order to achieve their vision for the creative journey from the text to performance. They also learn various life skills. Our goal is to provide more opportunities for students as these productions are designed to be the practical extension of our students work in the classroom and we are reliant on the talents and energies of our students to be involved in almost every aspect of the productions, she added. This year Department of Indian Theatre is going to open its third student production “Ek Tha Gadha” on 05-02-2019 and 06-02-2019 at 7:00 p.m. The student production is directed by Nitin student of M.A. II (4th Semester). The duration of play is one hour and twenty five minutes. All the students of M.A.-I and M.A.II are participating in this annual production of the department. 

NT24 News : “काला शाह काला” में बिन्नू ढिल्लों के साथ रुपहले परदे पर नज़र आएँगी सरगुन मेहता...............


“काला शाह काला” में बिन्नू ढिल्लों के साथ रुपहले परदे पर नज़र आएँगी सरगुन मेहता
एन टी 24 न्यूज़ 

विनय कुमार 
चंडीगढ़

ज़ी स्टुडिओज़, नॉटी मैन प्रोडक्शंस, इन्फेंट्री पिक्चर्स और ड्रीमित्यता एंटरटेनमेंट तैयार हैं हमारा मनोरंजन करने के लिए अपनी आने वाली फिल्म काला शाह काला के साथ । फिल्म के ट्रेलर और पहले गाने को देखकर लोग फिल्म के लिए काफी उत्साहित हैं। इस फिल्म में सरगुन मेहता, बिन्नू ढिल्लों और जॉर्डन संधू मुख्य किरदार निभाते नज़र आएंगे । “काला शाह काला” के साथ सरगुन मेहता एक बार फिर ज़ी के साथ काम करेंगी । एक्टिंग करियर की शुरुआत ठीक दस साल पहले ज़ी टीवी के शो 12/24 करोल बाग से की थी । टेलीविज़न पर अपनी अभिनय क्षमता का लोहा मनवाकर, सरगुन ने पंजाबी फिल्मों से रुपहले परदे पर कदम रखा था । अंग्रेज, लव पंजाब और लहोरिये में अपनी कला के प्रदर्शन के लिए उन्होंने कई अवॉर्ड भी जीते हैं । 2019 में किस्मत फिल्म में अपनी दिल छू लेने वाले अभिनय से दर्शकों को रोने पर मजबूर कर दिया था । इस साल वो अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए पहचाने जाने वाले पंजाबी फिल्मों के बेहतरीन एक्टर बिन्नू ढिल्लों के साथ रुपहले परदे पर नज़र आएँगी । काला शाह काला में वो पहली बार बिन्नू ढिल्लों और जॉर्डन संधू के साथ काम करती नज़र आएँगी । सरगुन मेहता के अनुसार पम्मी का किरदार हमेशा से ही उनके भाग्य में लिखा था सरगुन मेहता ने कहा "जब अमरजीत सिंह ने “काला शाह काला” लिखी थी तो उन्होंने  कहानी मुझे ही सुनाई थी । मुझे यह बहुत पसंद आयी थी पर उस वक़्त मैं इस फिल्म के लिए हाँ नहीं कर सकी क्यूंकि मैं पहले ही कुछ और प्रोजेक्ट्स के लिए हामी भर चुकी थी । जिंदुआ की शूटिंग के दौरान का एक किस्सा है जो अब याद करो तो लगता है यह रोल मुझे ही मिलना था । उस समय एक फैन ने मुझसे पूछा था कि आपका अगला प्रोजेक्ट क्या है । मैंने  भी साइन नहीं किया था तो मैंने बस कहा “अगली फिल्म???... और अचानक से पीछे काला शाह काला गाना बजने लगा । मेरे पास अभी भी वो वीडियो है । शायद मुझे कुछ देर से इस बात का एहसास हुआ पर पम्मी का रोल हमेशा से ही मुझे ही करना नियत था ।" “ कुछ सात साल पहले जब मैं टेलीविज़न पर काम ही कर रही थी, तब मुझे एक प्रमुख चैनल पर एक शो ऑफर हुआ था । मुझे उसमें मुख्य किरदार निभाना था और उसका कांसेप्ट बिलकुल “काला शाह काला” जैसा था । हमने उस शो का पायलट भी शूट कर लिया था पर फिर शिड्यूल के कारण चीज़ें आगे नहीं बढ़ पायीं । अब जब मैं इस बारे में सोचती हूँ तो लगता है “काला शाह काला” की इस कहानी का मेरे करियर में बहुत महत्त्व रहा है," उन्होंने बताया । “काला शाह काला” अमरजीत सिंह द्वारा लिखी और निर्देशित की गयी है और यह 14 फरवरी 2019 को रिलीज़ हो रही है ।


NT24 News : TEJPREET KAUR GOT THE BEST ORAL PRESENTATION AWARD..........


TEJPREET KAUR GOT THE BEST ORAL PRESENTATION AWARD
National Tele24 News
Vinay Kumar
Chandigarh
Ms. Tejpreet Kaur, Research Scholar, Department of Physics, Panjab University, Chandigarh, got the best oral presentation award along with a cash prize in the National Space Science Symposium, 2019, organised by the Indian Space Research Organisation (ISRO), held recently at Pune. Ms. Tejpreet Kaur is pursuing her PhD research work under the supervision of Prof. Sandeep Sahijpal in the field of formation and evolution of our Milky Way Galaxy (Akashganga). More than 500 research scholars from across the country presented their work in the various areas of Space Sciences. She got the award in the Astronomy & Astrophysics category. 
             

NT24 News : कालोनी प्रकोष्ठ के संयोजक हाउसिंग बोर्ड डायरेक्टर से मिले...............


एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चण्डीगढ़
भारतीय जनता पार्टी चण्डीगढ़ के कालोनी प्रकोष्ठ के संयोजक मुकेश राय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल भाजपा महासचिव और चण्डीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के डायरेक्टर प्रेम कौशिक से मिला, जिसमें उन्होंने यह माँग उठाई की कुछ शरारती तत्वों द्वारा कालोनियों में परिवार के मुखियों की वोट काट दी गई है वहीं उनके परिवार के अन्य सदस्यों के वोट ज्यों के त्यों हैं । मुकेश राय ने बताया कि यह कार्य जानबूझ कर किया गया है । पार्टी के महासचिव प्रेम कौशिक ने मौके पर ही चण्डीगढ़ के वित्त सचिव ए के सिन्हा से इस बाबत फोन पर बात की जिसके पश्चात वित्त सचिव ने प्रेम कौशिक को विश्वास दिलाया कि यह प्रतिनिधिमंडल उनसे आकर मिले और वह इस मसले को जरूर हल करवायेंगे ।


NT24 News : प्रशासक का भाजपा प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन ने किया आभार व्यक्त.............


औद्योगिक क्षेत्र की मांगे माने जाने पर प्रशासक का टंडन ने किया आभार व्यक्त
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
शहर के औद्योगिक क्षेत्र एसोसिएशन कई मांगे चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा मान लिए जाने पर भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन ने चंडीगढ़ के प्रशासक वी पी सिंह बदनौर, प्रशासक के सलाहकार मनोज परिदा और वित्त सचिव ऐ के सिन्हा का आभार व्यक्त किया है | प्रशासन ने काफी वर्षों से औद्योगिक क्षेत्र में नीड बेस चेंज की लंबित पड़ी मांग पर अपनी सहमति जता कर हरी झंडी दिखा दी है | इससे अब वहां के व्यापारी अपनी जरूरत के हिसाब से अपने क्षेत्र के भीतर जरूरत अनुसार परिवर्तन कर पाएंगे | प्रशासन के इस सकारात्मक फैसले पर भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन ने बयान जारी करते हुए कहा कि पार्टी ने उद्योगपतियों की समस्याओं को हल करवाने का अपना वायदा पूरा किया है | टंडन के नेतृत्व में औद्योगिक क्षेत्र की कई एसोसिएशन उनसे मिली थी और उनके साथ चंडीगढ़ के प्रशासक और प्रशासक के सलाहकार से कई बार मिले | इस कार्य को करवाने के लिए चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर ने भी काफी प्रयास किये | उनकी समस्याओं को हल करवाने के लिए टंडन ने केंद्रीय मंत्रियों और केंद्रीय विभाग कार्यालयों पर भी कई बार प्रतिनिधिमंडलों को लेकर दौरे किये थे, जिसके परिणामसवरुप अब उद्योगपतियों को काफी राहत प्रदान की गई है | उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ शहर की औद्योगिक नीति में काफी खामियां थी | जिसको ठीक करने के लिए केंद्र में भाजपा की सरकार बनते ही भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ ने लगातार प्रयास करने शुरू किये | इस से पूर्व कांग्रेस पार्टी ने इस क्षेत्र के लोगों की समस्याओं की अनदेखी की और इन लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था | प्रशासन की नीतियों के चलते यहाँ पर औधोगिक क्षेत्र में काफी संस्थानों में ताले लगने शुरू हो गए थे | व्यापारी भी पशोपेश में थे कि वे अपनी समस्याओं को रखें भी तो कहाँ | ऐसे में उनको भाजपा में आशा की किरण नज़र आयी तब उन्होंने प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन से संपर्क साधा और टंडन ने भी सभी एसोसिएशन को साथ प्रशासक और प्रशासक के सलाहकार के साथ भेंटवार्ता करके सभी उद्योगपतियों की समस्या को जल्द से जल्द हल करवाया | उन्होंने कहा कि प्रशासन ने इस क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत प्रदान करते हुए एसोसिएशन की मांगों को मान लिया है | अब नीड बेस चेंज के साथ साथ शहर के उद्योगपति के लिए यहाँ पर विभिन्न क्षेत्रों में जैसे कि सेवाएं,इंजीनियरिंग / औद्योगिक / संरचनात्मक परीक्षण लैब्स,सोशल मीडिया के लिए ऑडियो-विजुअल रिकॉर्डिंग स्टूडियो,डॉक्यूमेंटेशन सेंटर फॉर इंडस्ट्रियल डिज़ाइनिंग एंड प्रिंटिंग: कैड / कैम डिज़ाइन वर्कशॉप, सुरक्षा प्रबंधन सेवाएँ, सभी प्रकार के प्राधिकृत सेवा केंद्र और उद्योग और ऑटोमोबाइल संबंधित सेवा और मरम्मत केंद्र पुर्जों और सामान,टेलीकॉम / डीटीएच / इंटरनेट और केबल ऑपरेटर की सेवाएं जैसे टेलीकॉम एक्सचेंज, बैक और बिलिंग, बिल प्रिंटिंग और संग्रह केंद्र , सामान्य भण्डारण / रसद सामान्य वस्तुएं, औद्योगिक सामान, सफेद वस्तुएं, चिकित्सा / सर्जिकल सामान (चिकित्सा), रेस्टोरेंट / टेक अवे / ऑनलाइन रेस्त्रां खोले बिना रेस्तरां और आउटडोर कैटरर्स के लिए बेस किचन, इन सभी अतिरिक्त गतिविधियों को केवल और केवल व्यापार से व्यवसाय के लिए अनुमोदित किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी ने शहर के उद्योगपतियों की उपरोक्त समस्याओं का निवारण करवाया है जल्द ही इनकी लीज होल्ड टू फ्री होल्ड की मांग को भी पूरा करवा लिया जायेगा | इसके लिए भारतीय जनता पार्टी पहले से ही प्रयासरत है |

NT24 News : विश्व हिंदू परिषद के गऊ रक्षा आयाम ने चंडीगढ़ उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन..............


विश्व हिंदू परिषद के गऊ रक्षा आयाम ने चंडीगढ़ उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
चंडीगढ़ गऊ रक्षा प्रमुख जितेंद्र दलाल   ने जानकारी देते  हुए कहा कि गऊ रक्षा के पदाधिकारियों का मंडल आज चंडीगढ़ उपायुक्त श्री मनदीप सिंह बराड़ से मिला और चंडीगढ़ शहर में सड़को पर घूम रही गऊ माता के लिए  प्रशासन कड़े कदम उठाएं ऐसा निवेदन करते हुए शहर की समस्याओं से भी अबगत करवाया । कुछ लोगों ने चंडीगढ़ के गांव में गौ माता पाली हुईं हैं वो लोग दूध निकाल कर गऊ माता की खुला छोड़ देते हैं , जिस से चंडीगढ़ जैसे शहर मे भी बड़े हादसे हुए हैं , और कहीं गऊ माता बीमार हो जाती है या कोई हादसा हो जाता है तो भी चंडीगढ़ प्रशासन की गाड़ियों वहां पर पोहंचती नहीं हैं । शहर की कुछ गौशाला दयनीय स्थिति में हैं, शहर की सभी गौशालाओं का निरीक्षण हो और उन सब में जितनी भी त्रुटियों हो उनको ठीक करवाया जाए । ज्ञापन देने वालों में  गऊ रक्षा आयाम के पदाधिकारी मुख्य रूप से दया शंकर पांडेय,आएनर,शिप्रा बंसल,राम निवास,कवर पाल, प्रमोद,राकेश मिश्रा इत्यादि लोग मौजूद रहे ।


NT24 News : Women Boxing championship trophies ...............

Women Boxing championship trophies win 3 Gold and 3 bronze medals
National Tele24 News
Vinay Kumar
Chandigarh
Panjab University Boxing (Women) team got over all championship trophies by winning 3 Gold and 3 bronze medals in the All India Inter University Boxing (Women) championship held at JRN Rajasthan Vidyapeeth, Udaipur (Raj) from 27.01.2019 to 31.01.2019.  Prof. Raj Kumar, Vice-Chancellor of the Panjab University and Prof. Parminder Singh, Director, Directorate of Sports gave congratulations to the team and as well as coach Mr. Vishal Dhiya and Manager Ms. Neema. The results are as under:- First Panjab University, Chandigarh. Second Kurkshetra University, Kurukshetra Third MDU, Rohtak  Our Medalist player names are: 57 Kg. Jasmine old Medal 64 Kg. Deeksha Gold Medal 81 Kg. Nandini Gold Medal 51 Kg.Gargi Bronze Medal 54 Kg. Savita Bronze Medal 57 Kg. Annu Bronze Medal Panjab University Boxer Jasmine declared Best Boxer in the All India Inter University Boxing (Women) Championship for the session 2018-19

NT24 News : THREE DAY INDO-FRENCH WORKSHOP COMMENCED AT PU...........

THREE DAY INDO-FRENCH WORKSHOP COMMENCED AT PU
National Tele24 News
Viany kumar
Chandigarh
A three day Indo-French Workshop commenced here today at the  Department of Physics, Panjab University, Chandigarh. The event is sponsored by Indo-French Centre for the Promotion of Advanced Research (CEFIPRA). Prof. R. K. Kohli, Vice Chancellor, Central University of Punjab was the Chief Guest of the event. He urged the students to adopt science and apply the same in their daily lives. He also gave details about facilities available at Central University of Punjab, Bhatinda. Dr. Purnima Rupal, Director CEFIPRA in her keynote address apprised the researchers about various funding programs of CEFIPRA. She also shed light on different fellowships sponsored for students for doing joint research in India & France. Earlier, Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University, Chandigarh in his address informed that nations in term of demographic dividend are strong on the basis of Science or spirituality and it is important  to use both the aspects for nation building. Prof. Joerg Aichelin, The French Coordinator of this workshop briefed about the importance of the workshop and various possibilities of Indo-French Collaboration. Prof. Navdeep Goyal, Chairman, Department of Physics, PU apprised the visitors about the department and its courses/research facilities. The Organizing Committee honored Prof. Joerg Aichelin, University of Nantes, France and Prof. Surinder K. Khosa, Central University of Jammu with Lifetime Achievement Awards for their outstanding contribution over the years in the felid of nuclear physics. This workshop will have nine technical sessions where eminent speakers, both from India and abroad, will be sharing their ideas/work and experiences and will set a path for future international cooperation and collaboration. 

NT24 News : DATE EXTEND FOR..............


DATE EXTEND FOR ROSE FESTIVAL PHOTOGRAPHY FORM SUBMISSION
National Tele24 News
Chandigarh
The date for of entries for Photography Competition in the 10th Panjab University Rose Festival to be held in Panjab University from 8thto 10thFebruary, 2019 has been extended to 6:30 p.m. on 06.02.2019. Entries for flower competition will be accepted upto 6:30 p.m. on 07.02.2019 at Rose Festival Secretariat and on 08.02.2019 till 10:00 a.m. at Prof. R.C. Paul Rose Garden, Panjab University, Chandigarh. Entries for all other competitions will be accepted upto 07.02.2019 till 6:30 p.m.. Er. Anil Thakur, Divisional Engineer (Hort.), Panjab University said that people are showing great interest in these competitions for which forms are being accepted in offline as well as online mode. Forms for participation are available at Festival Secretariat at Single Window Enquiry, Panjab University and also on the website ‘www.panjabuniversityrosefestival.in’. The Festival Secretariat will be open on all the days till 6.30 p.m. including the holidays for sale and acceptance of forms.

NT24 News : Manya Luthra, Shivranjini are Connect Net Champs...........


Manya Luthra, Shivranjini are Connect Net Champs
Connect Net Champ IntraSchool round on cyber security held at Kids R Kids School
National Tele24 News
Vinay Kumar
Chandigarh
In the 37th intraschool round on cybersecurity, Manya Luthra and Shivranjini of class 8th  of Kids R Kids school, Sector 42c Chandigarh won the NetChamp2 Quiz. According to Anupam Grewal Principal of the School, informed that students of class 6th- 8th participated in this is a highly useful programme for the children as well as the teachers who learnt about the dangers of using the internet in their formative years when they are not fully aware of the pitfalls. The cybersecurity team of Connect Broadband interacted with children and informed them about potential risks including identity thefts, cyberbullying, legal and financial issues, fake news and frauds, as also risky video games and online challenges. Protecting children against online risks and make them smart users of the internet is the avowed cause that Connect Broadband has undertaken and has sensitized over 10,000 children, teachers and parents over 36 schools so far in last one year and the company intends to reach out to at least 13 more schools in the region in its second edition of NetChamp programme. NetChamp is an international award-winning initiative of Connect Broadband at the International Operator’s Conference, Lisbon, Portuga.


NT24 News : Chandigarh Police celebrate 30th National Road Safety Week........


Chandigarh Police celebrate 30th National Road Safety Week
National Tele24 News
Vinay Kumar
Chandigarh
30th National Road Safety Week was inaugurated by Sh. Sanjay Baniwal, IPS, Director General of Police, UT, Chandigarh at Govt. College, Sector 46, Chandigarh. During this programme, Dr. O.P. Mishra, IPS, DIG/Chandigarh, Sh. Shashank Anand, IPS, SSP/Traffic & Security, Smt. Nilambari Jagdale, IPS, SSP/L&O, Dr. Rosy Walia, Principle, Govt. College, Sector 46, Chandigarh, Sh. Harman Singh Sidhu, President ArriveSafe, Mr. Gaurav Kathuria, Vice President, HDFC Bank, various traffic marshals and police officers were present. Road safety talk was delivered by the Chief Guest Sh. Sanjay Baniwal, IPS, Director General of Police, UT, Chandigarh and Dr. O.P. Mishra, IPS, DIG/Chandigarh. Further, Road Accident Analysis Book-2019 was also released by W/DGP/Chandigarh. Sh. Harman Singh Sidhu, President ArriveSafe delivered a talk on importance of road safety. Skit on road safety titled “Chhoo Lo Asman” was also performed by Traffic Marshals. The 30 th National Road Safety Week-2019 are being observed from 04.02.2019 to 10.02.2019 as per the instructions issued by the Govt. of India, The theme of this Road Safety Week this year is “Sadak Suraksha-Jeevan Raksha”. During the Road Safety Week, various road safety activities such as inter school declamation contest for school students, helmet rally by female two wheeler riders, painting competition for school children, First Aid Training to the traffic and PCR, workshop for auto rickshaw drivers, blood donation camp for road accident victims and free health checkup camp will be organized to raise the level of road safety awareness among the general public.


NT24 News : धर्मवीर बने चंडीगढ़ कांग्रेस एससी-एसटी सेल के चेयरमैन..........

धर्मवीर बने चंडीगढ़ कांग्रेस एससी-एसटी सेल के चेयरमैन
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चण्डीगढ़
गोगा जाहर वीर कमेटी  चंडीगढ़  के सलाहकार संदीप कुमार तथा उपाध्यक्ष राजकुमार ने धर्मवीर को चंडीगढ़ कांग्रेस एससी, एसटी सेल का चेयरमैन बनाने पर उनसे मिलकर बधाई दी है व कहा कि यह बाल्मीकि समाज के लिए बड़े मान-सम्मान की बात है । उन्होंने कहा कि यह पद काफी समय से खाली पड़ा था। धर्मवीर के पद संभालने से अब इस समाज के हित की आवाज बुलंद होगी ।


NT24 News : महापौर राजेश कालिया कल करेंगे मनीमाजरा कब्रिस्तान का दौरा.........

महापौर राजेश कालिया कल करेंगे मनीमाजरा कब्रिस्तान का दौरा
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चण्डीगढ़
चण्डीगढ़ वक्फ बोर्ड के सदस्य नौशाद अली ने आज महापौर राजेश कालिया से भेंट की व उनको मनीमाजरा स्थित कब्रिस्तान, जो यहाँ ढिल्लों थिएटर के पास स्थित है, की खस्ता हालत से अवगत कराया जिस पर कालिया ने सम्बंधित अधिकारियों से बात करके तय किया कि कल मंगलवार 5 फरवरी को प्रात: 11 बजे वहां का दौरा करके स्वयं निरीक्षण करेंगे। बाद में वे मनीमाजरा स्थित जामा मस्जिद के शाही इमाम के साथ भी मुलाक़ात करेंगे। उनके साथ एरिया पार्षद जगतार सिंह जग्गा भी रहेंगे। नौशाद अली ने सेक्टर 20 स्थित जामा मस्जिद के सामने वाले पार्क में सांसद निधि कोष से लगाई जा रही लो मास्ट लाइट्स का काम शुरू होने पर महापौर का धन्यवाद भी किया। इस मौके पर उनके साथ जामा मस्जिद, से. 20 के मेंटिनेंस इंचार्ज हाजी मरगूब भी मौजूद थे ।

NT24 News : महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल का वार्षिक समारोह संपन्न........

महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल का वार्षिक समारोह संपन्न
एन टी 24 न्यूज़ 
विनय कुमार 
चंडीगढ़
महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल दरिया, चंडीगढ़ का  वार्षिक समारोह धूमधाम से संपन्न हो गया है। अध्यात्म- संस्कृति उदबोधक श्रीराव विजय प्रकाश सिंहजी ने  वैदिक मंत्रोचारण और गणेश वंदना के साथ ज्योति प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।  उन्होने कहा कि ज्योति ज्ञान का प्रतीक है। ज्ञान ही किसी व्यक्ति को उन्नति के शिखर की और ले जा सकता है। इसलिए अपने अंदर की ज्योति को प्रज्वलित करने की आवश्यकता है । मुख्यातिथि बतौर उपस्थित विवेक अत्रेय  ने विद्यार्थियों को प्रेरित किया और स्कूल द्रारा ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के प्रसार के लिए किये जा रहे  प्रयत्नों की प्रशंशा की। उन्होंने कहा कि बच्चों के उत्थान में अभिभावकों की भी अहम् जिम्मेदारी है। उनके लिए समय निकलना जरुरी है। उन्होंने कहा कि बच्चों को भी अपने कर्त्तव्यों को नहीं भूलना चाहिये। वे भी आलस्य को त्याग अपने कार्यों को स्वयं करें। हम अपनी संस्कृति का अनुशरण कर सही शारीरिक और आत्मिक विकास कर सकते हैं । कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी नई दिल्ली  के सचिव रविंद्र तलवाड़ ने की। उन्होंने स्टूडेंट्स की उपलब्धियों की सराहना करते हुए उन्हें लगन और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। काउंसलर विनोद अग्रवाल इस कार्यक्रम के मुख्य प्रकार कि स्टडी को तनाव लेकर नहीं बल्कि सीखने की भावना से प्रेरित होकर करनी चाहिए।आसपास घाट रही घटनाओं के प्रति सजग रहने के लिए प्रजेंस ऑफ़ माइंड का होना जरूरी है।  ज्ञान से व्यक्ति उच्चता की और अग्रसर होता है। पार्षद विनोद अग्रवाल ने कहा कि जीवन को हँसते हुए  जीना चाहिए। अनुशासन में रहते हुए छोटों से प्यार और बड़ों की इज्जत करनी जरूरी है।  पढ़ाई जीने की कला सिखाती है । इस  मौके पर सीबीएसई के पूर्व रीजनल डायरेक्टर डी आर यादव ने जसपाल सिंह, गुरप्रीत सिंह हैप्पी, प्रकाश चंद्र शर्मा, शशि शंकर तिवारी, अमित गर्ग, सुनील गुप्ता, विजय जिंदल, विक्रांत शर्मा आदि भी उपस्थित थे । प्री - प्राइमरी  के बच्चों ने रंग बिरंगे परिधानों में सजकर फैंसी ड्रेस शो में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने राईम्स भी गुनगुनाई और घोड़े जैसी चाल हाथी जैसी दुम, सन्डे सन्डे होलीडे और छूना है आसमान गाने पर मनमोहक प्रस्तुति दी। प्राइमरी कक्षा के विद्यार्थियों ने घर आजा परदेसी तेरा देश बुलाए रे पर देश भक्ति की भावना  को उजागर किया। एनवायरमेंट फिल्म  पर आधारित कार्यक्रम में  बच्चों ने  पर्यावरण के ज्वलंत मुद्दों को लोगों के सामने पेश किया। बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ प्रस्तुति में  छात्राओं ने बेटी को बचाने और उन्हें पढ़ाने की अपील की।  मिडिल और उच्च कक्षा के विद्यार्थियों ने बाहुबली गाने पर डांस, भांगड़ा और  गिद्दा,  प्रस्तुत करके अपनी योग्यता का प्रदर्शन किया । स्कूल के प्रिंसिपल विनोद कुमार ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा आये हुए अतिथियों तथा उपस्थित जनों का धन्यवाद किया। पढ़ाई तथा अन्य क्षेत्रों में बहेतर प्रदर्शन के लिए विद्यार्थियों को इनाम तथा सर्टिफिकेट दिए गए।  इस मौके पर डॉ. इन्द्रा राव, मनु राव, बेनु राव, राजेश शर्मा, बबिता कालिया,   उपासना शर्मा, नविता आचार्य,  मधु शर्मा, हरीश शर्मा, रोशन लाल, देवी सिंह,  गोपाल बैंज़वाल  सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे ।