Tuesday 15 May 2018

Dental Institute Celebrates World Orthodontic Health Day

Dental Institute Celebrates World Orthodontic Health Day


Vinay Kumar

Chandigarh 
May 15, 2018

PU Dental Institute Celebrates World Orthodontic Health Day (WOHD) Department of Orthodontics and Dentofacial Orthopaedics at Dr.Harvansh Singh 
Judge Institute of Dental Sciences and Hospital, Panjab University, Chandigarh organized a painting competition on the theme of “Orthodontic Awareness” to mark the occasion of World Orthodontic Health Day (WOHD), here today. Many patients participated in the painting competition, out of which Anshi won the first prize. Divanshi was the runner up for the competition and Neha Dhiman and Tikshika won the consolation prize. The winner and runner up of the painting completion will now be provided free of Cost and immediate orthodontic treatment. The consolation prize winners will be provided immediate orthodontic treatment. It is pertinent to mention that for orthodontic treatment there is a waiting list of around 1 year and all the above prize winners will be immediately taken for treatment without waiting. Every year 15th may is celebrated as WOHD to marks the signing of the World Federation of Orthodontist’s  (WFO) charter in 1995 during the 4th International Orthodontic Congress® in San Francisco. World Orthodontic Health Day is designed to tie the WFO’s past and future together.

Rotary Chandigarh honours 5 with Vocational awards


Rotary Chandigarh honours 5 with Vocational awards



Vinay Kumar

Chandiagrh
15 May 2018
Rotary Club of Chandigarh conferred its Rotary Vocational Awards for 2017-18 on five citizens for going beyond the call of their duty, at the Rotary House yesterday evening.\
Incoming District Governor Rtn Praveen Chander Goyal gave away the citations, a shawl, and gift to each of the recipients.
The awardees included a young auto rickshaw driver Amarjeet Singh who had made special efforts to locate a woman passenger who had forgotten her bag containing Rs.20,000 in cash and gold ornaments. Rotary Club also acknowledged the physically challenged 
Roop Lal, who ha been working as a postpman since 2005 and discharging his duties on cycle despite losing his one arm during an accident. Jagdish Singh, a caretaker at PGI serai who has been religiously helping the poor patients and attendants since 1996, was recognised for his selfless service. Narinder Kaur, head of the Government Middle School at Burail, had been promoting adult education, and has made special effort to create green centre in all the neglected and vacant spaces in the school, was recognised for her dedication. Vocational Awards were also given to Dr Payal Sharma, a Physiotherapist, who has been serving the poor people without charging any fee.
      Director Vocational Service Rtn Darshan Mehandru, commended their contribution in being the role models, while the Vocational Awards Committee Chair Rtn Neena Singh, presented the citation of each recipient.

पंजाब में खनिज नीति पर नहीं बन पा रही आम राय...........................


पंजाब में खनिज नीति पर नहीं बन पा रही आमरायखनिज व्यापार सरकार के हाथ में लेने पर मतभेद

विनय कुमार 

चंडीगढ
15 मई, 2018
पंजाब की कैप्टेन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार नई खनिज नीति बनाना चाहती है लेकिन इस पर आम राय नहीं बन पा रही है। राज्य सरकार ने खनिज नीति का मसौदा तैयार करने के लिए शहरी निकाय मंत्री नवजोत सिद्धू की अगुवाई में केबिनेट सब कमेटी का गठन किया था । इस सब कमेटी ने हाल में अपना मसौदा सरकार को सौंप दिया है लेकिन इस पर मतभेद बने हुए है । मसौदे में राज्य खनिज विकास निगम के गठन का प्रस्ताव किया गया है और खनिज व्यापार सरकार के हाथ में रखने को कहा गया है। खनिज व्यापार सरकार के हाथ में लेने के मुद्दे पर मतभेद बने हुए है। 
     हालांकि खनिज दरें सरकार के नियंत्रण में रखने पर सहमति बनी है। सब कमेटी के सदस्यों का कहना है कि अभी पेश किया गया मसौदा सिद्धू की अपनी राय है। अभी कई ऐसे मुद्दे है जिन पर गहराई से विचार-विमर्श करने की जरूरत है। सब कमेटी के सभी सदस्यों के सुझाव शामिल करने की जरूरत है। इसे सामूहिक प्रयास का रूप देना होगा। 
सिद्धू द्वारा सौंपे गए मसौदे में समूचा खनन कार्य सरकार के हाथ में लेने का प्रस्ताव किया गया है। लेकिन खान मंत्री सुखबिंदर सरकारिया के अनुसार सरकार  समूचा खान व्यापार एक साथ अपने हाथ में नहीं ले सकती। प्रारम्भ में पांच ही खानों का आॅपरेशन हाथ में लेने का प्रस्ताव किया गया है। सब कमेटी के अन्य सदस्य सिद्धू द्वारा मसौदे में शामिल किए गए वित्तीय आकलन की प्रमाणिकता पर भी सवाल उठा रहे है। सिद्धू ने अपने मसौदे में कहा है कि यदि यह नीति स्वीकार की गई तो सरकार को 5000 करोड सालाना की आय होगी। अन्य मंत्री इस दावे को खारिज कर रहे है।

भिवानी पुलिस ने किए चार सट्टाबाज काबू


भिवानी पुलिस ने किए चार सट्टाबाज काबू

विनय कुमार
हरियाणा
15 मई, 2018
हरियाणा पुलिस ने गत दिवस भिवानी में चार लोगों को क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते हुये काबू किया तथा उनके पास से 29110 रुपये और 4 मोबाइल फोन बरामद किये हैं। इसके अतिरिक्त, पुलिस ने चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार और अवैध शराब बेचने वाले 6 व्यक्तियों को काबू करने में भी सफलता हासिल की है। 
पुलिस विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि थाना सिविल लाइन भिवानी पुलिस को मुखबरी मिली कि थाना क्षेत्र में चार व्यक्ति क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे हैं। 
उन्होंने बताया कि  काबू किए गए आरोपियों में पहलाद, संदीप निवासी विधानगर, नितेश निवासी सैक्टर-13 भिवानी, सूरज निवासी कालुवास शामिल हैं। चारों आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम की धारा 13/3/67 के तहत मुकदमा न0 129 दर्ज करके गिरफ्तार किया गया और पुलिस जमानत पर रिहा किया गया । 
पुलिस ने जैन चौक क्षेत्र से बैग व पैसे चोरी करने के मामले में दो आरोपियों अनमोल उर्फ गोली और अमन उर्फ सावन निवासी कमेटी मोहल्ला भिवानी को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ मुदई की शिकायत पर आई पी सी धारा 457/380 के तहत चोरी का मुकदमा न0 264 दर्ज किया गया था।
प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने 6 अवैध खुर्दो को काबू करके उनसे देसी व अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद की। पवन निवासी पीपली वाली जोहड़ी भिवानी को काबू करके 8 बोतल 16 कवाटर शराब बरामद की गई तथा मनोज निवासी हनुमान ढाणी भिवानी को काबू करके 12 बोतल देशी शराब और रविन्द्र उर्फ धौलिया निवासी देवसर को काबू करके 12 बोतल देशी शराब तथा अनिल निवासी मोखरा को काबू करके 20 बोतल देशी शराब बरामद की गई और बिजेन्द्र निवासी देवराला को काबू करके 12 बोतल देशी शराब और 2 अंग्रेजी बरामद की गई तथा प्रदीप निवासी आलमपुर को काबू करके 9 बोतल देशी शराब बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में कलन्दरा तैयार करके आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।

सफाई कर्मचारी सगंठनों के अनिश्चितकाल धरना देने पर पुलिस अधिकारियों कड़ी नजर


सफाई कर्मचारी सगंठनों  के अनिश्चितकाल धरना देने पर पुलिस अधिकारियों कड़ी नजर

 विनय कुमार 


चंडीगढ
15 मई-2018
सफाई कर्मचारी सगंठनों द्वारा अनिश्चितकाल धरना प्रर्दशन शुरू किये जाने के मद्देनजर हरियाणा पुलिस ने एहतियात के तौर पर आयुक्तालय और जिला स्तर पर सभी पुलिस अधिकारियों को स्थिति पर कड़ी नजर बनाए रखने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिये आवश्यक एवं प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिये हैं । पुलिस महानिदेशक द्वारा इस सम्बन्ध में सभी पुलिस आयुक्तों, जिला पुलिस अधीक्षकों तथा पुलिस अधीक्षक रेलवे, अम्बाला छावनी को सम्बोधित एक लिखित पत्र में निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने संबंधित अधिकार क्षेत्र में स्थिति पर व्यक्तिगत तौर पर नजर रखें और  कानून एवं व्यवस्था को बनाये रखने के लिये पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात करें। यहां यह उल्लेखनीय होगा कि नगर पालिकाओं व नगर निगमों के सफाई कर्मचारियों द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को पूरा करवाने के लिये यह विरोध व धरना प्रर्दशन किया जा रहा है । 

एमडीयू का प्राइमोर्डियल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के साथ हुआ एमओयू


एमडीयू का प्राइमोर्डियल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस  के साथ हुआ एमओयू

संदीप भारती 


चण्डीगढ़
15 मई- 2018
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय,(एमडीयू) रोहतक ने विद्यार्थियों को रोजगार हेतु प्रशिक्षण देने तथा उन्हें प्लेसमेंट के अवसर मुहैया करवाने के उद्देश्य से हरियाणा स्किल डेवलपमेंट मिशन द्वारा सूचीबद्ध संगठन प्राइमोर्डियल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर (एमओयू) किया । विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय समिति कक्ष में आयोजित इस एमओयू हस्ताक्षर समारोह में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की ओर से कुलसचिव जितेन्द्र कुमार भारद्वाज तथा प्राइमोर्डियल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की ओर से कार्यकारी निदेशक आर.सी. गुप्ता ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए । इस अवसर पर कुलपति प्रो.बिजेन्द्र कुमार पुनिया ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन की प्राथमिकता है कि एमडीयू विद्यार्थियों की अधिक से अधिक प्लेसमेंट हो। इसके लिए विद्यार्थियों में रोजगारोन्मुखी स्किल्ज विकसित करने के लिए एमडीयू कॅरियर काउंसलिंग एण्ड प्लेसमेंट सेल की ओर से निरंतर प्रयास किए जा रहे है । अधिष्ठाता छात्र कल्याण एवं निदेशक कॅरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ प्रो.राजकुमार ने बताया कि इस एमओयू के तहत प्राइमोर्डियल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस एमडीयू के विद्यार्थियों को कॅरियर परामर्श सेवाएं उपलब्ध करवाएगा। विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को निजी एवं कारपोरेट क्षेत्र के कॅरियर हेतु प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। 
        प्राइमोर्डियल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के एसोसिएट निदेशक राहुल ढींगड़ा ने बताया कि आगामी शैक्षणिक सत्र में प्राइमोर्डियल सेंटर एमडीयू में विद्यार्थियों के लिए मॉक इंटरव्यू, जॉब फेयर, इंडस्ट्री एक्सपोजर टूर, कॅरियर कार्यशालाओं का आयोजन करेगा। अधिष्ठाता शैक्षणिक मामले प्रो. अजय कुमार राजन ने इस अवसर पर महत्त्वपूर्ण इनपुट्स दिए। 

शिक्षा मंत्री ने विधानसभा चुनाव परिणाम में लोकसभा चुनाव में भाजपा की विजय की राखी आधारशिला


शिक्षा मंत्री ने विधानसभा चुनाव परिणाम में भाजपा की विजय की राखी आधारशिला 


विनय कुमार 

चंडीगढ़,
15 मई- 2018
हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री राम बिलास शर्मा ने कहा कि कर्नाटक राज्य के विधानसभा चुनाव परिणाम ने केंद्र में वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा की विजय की आधारशिला रख दी है । शर्मा ने आज कर्नाटक के विधानसभा चुनाव के परिणामों पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कर्नाटक में भाजपा की 21वीं राज्य सरकार बनने जा रही है। उन्होंने इसको भाजपा की ऐतिहासिक जीत बताते हुए कहा कि अब भाजपा का विजयी-रथ दक्षिण में प्रवेश कर गया है। भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की लहर उत्तर से लेकर दक्षिण तक फैली हुई है। उन्होंने कर्नाटक में भाजपा की जीत का श्रेय श्री मोदी के केंद्र सरकार में नेतृत्व, अमित शाह की सांगठनिक रणनीति व भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ताओं की मेहनत को दिया है। उन्होंने भाजपा की जीत को सर्वव्यापी व सर्वस्पर्शी जीत करार दिया । शिक्षा मंत्री ने कांग्रेस की हार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के पास न नेता है और न ही नियत। कांग्रेस पार्टी नेता-विहिन पार्टी है जिसका देश में लगातार राजनैतिक-सूरज डूबता जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हालत आज पस्त है और राहुल गांधी बच्चों की तरह अपने-आप में मस्त है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कर्नाटक राज्य में जित पर बीजेपी को दी बधाई


मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कर्नाटक राज्य में जित पर बीजेपी को दी बधाई 


विनय कुमार 

चंडीगढ़,
15 मई- 2018
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कर्नाटक राज्य में बीजेपी की जीत पर कहा कि वर्ष 1996 के बाद से बीजेपी लगातार आगे बढ़ती गई और आज देश की 70 प्रतिशत आबादी पर बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टियों का शासन है। कांग्रेस आज केवल 2.5 प्रतिशत आबादी पर राज करने वाली पार्टी रह गई है। यह बात मुख्यमंत्री ने आज पंचकूला में बीजेपी के पार्टी कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही । मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 1996 से बीजेपी लगातार बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले श्री अटल बिहारी वाजपेयी के समय में एक समझौते की सरकार 13 दिनों के लिए चली। फिर 13 महीने और बाद में 4.5 साल का कार्यकाल रहा । इस गति से धीरे-धीरे पार्टी  बढ़ती गई और आज देश के 21 राज्यों में बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टियों की सरकार है। उन्होंने कहा कि बीजेपी का जो इतिहास रहा है और आज के समय में बीजेपी ने जो बढ़त हासिल  की है, यह स्थिति कांग्रेस की कभी भी नहीं रही।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अब नाम बदलकर पंजाब -पुदुच्चेरी-परिवार पार्टी रख लेना चाहिए। क्योंकि कांग्रेस अब केवल 2.5 प्रतिशत आबादी पर ही राज करने वाली पार्टी बन गई है। उन्होंने कहा कि जब तक राहुल गांधी राष्ट्रीय नेतृत्व में हैं तब तक कांग्रेस पार्टी का भला नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का कांग्रेस मुक्त भारत मिशन सफल हो रहा  है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जिस तरह प्रधानमंत्री बनने की इच्छा व्यक्त की थी, आज के  परिणामों को देखने के बाद उन्हें 2019 में ही नहीं, 2024 में भी प्रधानमंत्री बनने की इच्छा छोड़ देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गठबंधन का युग समाप्त हो चुका है। हरियाणा में हुए गठबंधन पर भी उन्होंने कहा कि ये अस्वाभाविक गठबंधन हुआ है, जिसका कोई मतलब नहीं है।
      मुख्यमंत्री ने कहा कि राजनीति में यह बात कही जाती है कि जो पार्टी दोबारा सत्ता में आए इसकी मतलब होता है कि जनता ने दिल से उस पार्टी को स्वीकार कर लिया  है। इसलिए इस उत्साह, उमंग और विश्वास को बनाकर रखना होगा और  मई, 2019 में केंद्र और  अक्टूबर, 2019 में होने वाले हरियाणा राज्य के चुनावों की तैयारी इसी विश्वास के साथ करनी है।
      मुख्यमंत्री ने कहा कि 9 दिन विदेश यात्रा कर वापिस लौटा हूं। उन्होंने बताया कि इजरायल और यूके जैसे देशों में भारत की अविश्वसनीय पहचान है। भारत का नाम बहुत ऊंचा है। उन्होंने कहा कि प्रवासी भारतीयों से मुलाकात हुई और विभिन्न बैठकें कर सभी विषयों पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि विदेशी निवेशकों, व्यावसायियों को हरियाणा  में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि इजरायल के लोग खेती में बहुत आगे बढ़ चुके हैं। इजरायल की तकनीक को हरियाणा में भी अपनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इजरायल  प्रोद्योगिकी, निवेश, सुरक्षा और खेती जैसे क्षेत्रों में हरियाणा का सहयोग करने के लिए इच्छुक हैं।  उन्होंने बताया कि हरियाणा किस तरह अपराध मुक्त बने इसके लिए भी इजरायल की सुरक्षा व्यवस्था की तकनीकों को समझा।
          उन्होंने कहा कि इजरायल में सडक़ दुर्घटना होने के केवल 90 सेकंड में मेडिकल सुविधा पहुंच जाती है। इसके लिए एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जहां दुर्घटना की सूचना मिलने पर केवल 90 सेंकड में मदद पहुंच जाती है। इस सिस्टम को हरियाणा में भी लागू करने पर जोर है। उन्होंने कहा कि इसी तर्ज पर डायल 100 प्रोजेक्ट पहले से हरियाणा में शुरू किया जा चुका है और इसमें 15 मिनट का समय रखा गया है। दुर्घटना की सूचना मिलने पर अधिकतम 15 मिनट तक सुविधा पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा कि यूके में ट्रैफिक के नियमों के प्रति वहां के लोग बहुत अनुशासशित हैं। इसलिए दोंनों देशों में एक्सीडेंट  जैसी चीजें बहुत कम देखने को मिली हैं। हरियाणा में भी ऐसी व्यवस्था बनाने के लिए प्रयास किये जाएंगे।

कर्नाटक में खिला कमल युवा नेता अवि भसीन ने प्रधानमंत्री को दी बधाई


कर्नाटक में खिला कमल युवा नेता अवि भसीन ने प्रधानमंत्री को दी बधाई 


विनय कुमार


चण्डीगढ़
15 मई, 2018
कर्नाटक चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सबसे बड़ी इतिहासिक जीत पर चण्डीगढ़ भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता अवि भसीन ने देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को जीत की बधाई प्रदान की। भाजपा युवा नेता अवि भसीन ने कहा कि कर्नाटक में सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी है। इस चुनाव में भाजपा ने भारी मतों से जीत हासिल की है। इसमें कोई शक नहीं है कि देश में अब भी मोदी लहर बरकरार है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक की जनता जानती है कि मोदी जी उनके ही जैसे हैं, उनके दु:ख दर्द को समझते हैं। इस जीत से यह भी साबित हो गया है कि भाजपा एक प्रांत की नहीं बल्कि पूरे देश की पार्टी है। उ8ार भारत के ही नहीं दक्षिण भारत की जनता भी बदलाव चाहती है। यह जीत मोदी जी की नीतियों की जीत है। अवि भसीन ने अफसोस जताते हुए कहा कि कर्नाटक में १०५ सीटें जीतने के बाद भी कांग्रेस और जेडीसी के गठबंधन होने के कारण भाजपा की सरकार नहीं बन पाई। लेकिन भविष्य में कर्नाटक में भाजपा की ही सरकार बनेगी।

Skill Development Mission has successfully held .......

Skill Development Mission has successfully held .......

Vinay Kumar

Chandigarh, 
15th May 2018
U.T. Chandigarh Skill Development Mission has successfully held State Level Competitions of India Skills Chandigarh 2018 and the prize distribution function will be held on 17.05.2018 (Thursday) at 11:00 am at Post Graduate Govt. College for Girls, Sector 42, Chandigarh. Sh. V.P. Badnore, H.E. Governor of Punjab and Administrator, U.T. Chandigarh will be the Chief Guest at the valedictory function. Smt. Kirron Kher, Hon’ble Member of Parliament and Shri Parimal Rai, IAS Adviser to the Administrator will be Guest of Honour. 39 competitors have won prizes in various trades during these skill competitions. The winners will now participate in regional level competitions to be held at Lucknow in June 2018.  

नवजोत सिद्धू रोड रेज मामले में चोट पहुंचाने के लिए दोषी करार


नवजोत सिद्धू रोड रेज मामले में चोट पहुंचाने के लिए दोषी करार
जेल नहीं जाना होगा, सिर्फ एक हजार रूपए का जुर्माना


विनय कुमार


   चंडीगढ,
    15 मई 2018
पंजाब के शहरी निकाय मंत्री नवजोत सिद्धू को      सुप्रीम कोर्ट ने रोड रेज मामले में चोट पहुंचाने के लिए दोषी करार दिया है। लेकिन सिद्धू को जेल नहीं जाना होगा। इस दोष के लिए उन पर सिर्फ एक हजार रूपए का जुर्माना लगाया गया है। इस मामले में सहअभियुक्त रविन्द्र सिंह को बरी कर दिया गया है।  सुप्रीम कोर्ट ने सिद्धू को सदोष मानव वध के दोष से मुक्त कर दिया। पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने सिद्धू को सदोष मानव वध का दोषी ठहराया था। हाईकोर्ट ने सिद्धू को तीन वर्ष के कारावास की सजा सुनाई थी। जस्टिस जे.चेलमेश्वर और जस्टिस संजय किशन कौल की पीठ द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद भी सिद्धू की राजनीतिक स्थिति पर कोई फर्क नहीं पडेगा। सिद्धू को मंत्री पद से इस्तीफा नहीं देना होगा और वे चुनाव लडने के अयोग्य भी नहीं होंगे। चुनाव कानून की धारा आठ के तहत कोई सांसद या विधायक तभी सदन की सदस्यता के अयोग्य होता है जबकि वह दो साल या उससे अधिक कारावास की सजा पाता है। तभी वह चुनाव लडने के अयोग्य होता है।  उधर रोडरेज की इस घटना में जान गंवाने वाले गुरनाम सिंह के पुत्र नरवेदिनदर सिंह ने सिद्धू पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि परिवार को कुछ समय की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट के फेसले का सम्मान करते हैं लेकिन हमें न्याय से वंचित किया गया है। अभियोजन के अनुसार सिद्धू और सहअभियुक्त रूपिंदर सिंह संधू 27 दिसम्बर 1988 को पटिायाला के शेरानवाला गेट पर एक जिप्सी में मौजूद थे। उसी समय मृतक गुरनाम सिंह अन्य दो लोगों के साथ मारूति कार में बैंक की ओर जा रहे थे। गुरनाम सिंह ने जिप्सी में बैठे लोगों को कहा कि उसे रास्ता दे दे। दोनों ने गुरनाम सिंह की पिटाई कर दी और भाग गए। गुरनाम सिंह को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। सिद्धू और संधू पर हत्या का मुकदमा चलाया गया था लेकिन निचली अदालत ने सिद्धू  को सितम्बर 1999 को बरी कर दिया था। बाद में पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने सिद्धू को सदोष मानव वध का दोषी करार दिया था। सिद्धू को तीन वर्ष के कारावास और एक लाख रूपए जुर्माने की सजा सुनाई थी। बाद में 2007 में सुप्रीम कोर्ट ने सजा को स्टे कर दिया था

' कैरी ऑन जट्टा 2 ' का गीत 'कुरता चादरा' हुआ रिलीज़

कैरी ऑन जट्टा 2 ' का गीतकुरता चादरा ' हुआ रिलीज़

विनय कुमार 

चंडीगढ़
15 मई 2018
        आने वाली कॉमेडी फिल्म कैरी ऑन जट्टा 2 अपनी घोषणा से लेकर हमेशा ही सुर्ख़ियों में रही है । जैसे कि फिल्म के दो गीत, टाइटल गीतकैरी ऑन जट्टा 2 ' औरभंगड़ा पा लईए ' पहले ही रिलीज़ हो चुके हैं । दोनों ही गीत बहुत ही सफल रहे हैं l दर्शकों को आकर्षित करने में और ट्रेंडिंग में आने में।इस फिल्म का तीसरा गीत  ' कुरता चादरा ' अब रिलीज़ हो चुका है।  'कुरता चादरा' के बोल लिखे हैं पॉलीवुड के प्रसिद्द गीतकार और गायक हैप्पी रायकोटी ने।इस गीत को अपनी आवाज़ दी है फिल्म के सत्र गिप्पी ग्रेवाल और 'किन्ना प्यार' और 'लौंग लाची' से प्रसिदी प्राप्त कर चकिन 'मन्नत नूर' ने।इन भंगड़ा बीट्स को संगीत दिया है गुरमीत सिंह  ने वाइट हिल म्यूजिक लेबल से।वाइट हिल म्यूजिक के गुणबीर सिंह सिद्धु और मनमोरङ सिद्धु ने इस गीत को प्रोडूस किया है।
       इस मौके पर गिप्पी ग्रेवाल ने कहा, "यह बहुत ही अलग तरह का संगीत है जैसे कि रोमांटिक है और साथ साथ भंगड़ा भी है।इस में फॉल्क संगीत कि झलक भी है।कैरी ऑन जट्टा में भी इस तरह का गाना था 'फुलकारी'।पर इस बार यह और भी ज्यादा मज़ेदार है।मुझे खुद को दोगाना गीत बहुत ही पसंद हैं क्योंकि जब भी आप किसी दुसरे गायक के साथ मिलकर गाते हो तो आपको संगीत को और समझने का मौका मिलता है।भले ही 'कैरी ऑन जट्टा 2' कि सारी एल्बम ही मेरे दिल के बहुत ही करीब है पर यह ज़ोनर मेरा सब से पसंदीदा है। " वाइट हिल प्रोडक्शंस के गुणबीर सिंह सिद्धु और मनमोरङ सिद्धु ने कहा, "वाइट हिल प्रोडक्शंस में हम एक टीम होने के नाते हमारी पूरी कोशिश होती है कि अपने दर्शकों के लिए क्वालिटी देने के लिए चाहे वो गीत हों या फिल्में।पर जब बात संगीत कि आती है तो हम ज्यादा सोच कर चुनते हैं।यह एल्बम कैरी ऑन जट्टा हमारा सपना है।हमनें अपनी तरफ से बेस्ट ही किया है और हम उम्मीद करते हैं कि लोग इसको प्यार करेंगे और इसको 'कैरी ऑन जट्टा' से भी ज्यादा सफल बनाएंगे । "   
कैरी ऑन जट्टा 2 पूरे संसार में 1 जून 2018 को रिलीज़ होगी ।