Thursday 28 February 2019

NT24 News : तरसेम जस्सड़ का पहला डुएट गीत निमरत खैरा के साथ "जट्टां दे मुंडे" हुआ रिलीज़...............

तरसेम जस्सड़ का पहला डुएट गीत निमरत खैरा के साथ "जट्टां दे मुंडे" हुआ रिलीज़

NT24 News : भाजपा महिला मोर्चा ने कमल ज्योति कार्यक्रम का किया आयोजन.....................

भाजपा महिला मोर्चा ने कमल ज्योति कार्यक्रम का किया आयोजन

NT24 News : भारतीय फ़ौज की सर्जिकल स्ट्राइक 2 को समर्पित एक गीत “ एक भारत ”.............

भारतीय फ़ौज की सर्जिकल स्ट्राइक 2 को समर्पित एक गीत
“ एक भारत ”
एन टी 24  न्यूज़
विनय कुमार 
चंडीगढ़
चंडीगढ़ फरवरी का दिन था जब पूरा भारत प्यार का दिन मना रहा था । अचानक सारी ख़ुशी गायब हो गई जब आतंकवादियों ने फुलवामा पर हमला किया और 40 से ज्यादा भारतीय सैनिक मारे गए । इस हमले का बदला लेने के लिए भारतीय वायु सेना के बहादुर सैनिकों ने 26 फरवरी 2019 को एक वायु स्ट्राइक की । टी ओ बी(टैलेंट ऑन बोर्ड) ने एक गीत ञ्चएक भारत- सर्जिकल स्ट्राइक-2 बहादुर सैनिकों को समर्पित किया ।  इस गीत को जे एस एल सिंह और बलजिंदर सिंह महंत ने गाया है । बलजिंदर सिंह महंत ने  इस गीत को लिखा और संकल्पित किया है । इस गीत का संगीत और कम्पोजि़शन दी है जे एस एल सिंह ने । इस गीत के बारे में अपने विचार पेश करते हुए बलजिंदर सिंह महंत ने कहा, "मैं एकता में बहुत ज्यादा विश्वास रखता हूँ कि अगर हम सब एक साथ हैं तो हम किसी भी चीज़ से लड़ सकते हैं । यहां मैं हमारे गाने की कुछ लाइन कहना चाहता हूँ, "मिलकर चमकेंगे तो दुश्मन हमको देख ना पाएगा" इस गाने से पहले भी मैंने कई देश भक्ति के गीत किये हैं जैसे लव इंडिया,आज़ादी, वनड्रीमवननेशन, सलाम हक़ से(पहली सर्जिकल स्ट्राइक के मौके पर)"। "यह सर्जिकल स्ट्राइक पूरे भारत के लिए बहुत ही गर्व की बात है । इस मनोरंजन जगत का हिस्सा होने के नाते हम इस मौके को उन फौजियों को सलाम करते हैं जो हमेशा हमारे लिए हैं । भले ही यह गीत हमने मुंबई हमले के दौरान बनाया था पर यह गीत आज भी बिलकुल उचित है जैसे आज भी हम वैसे ही उन सब के खिलाफ एक साथ खड़े हैं जो हमारे देश पर बुरी नजऱ रखते हैं । यह गीत किसी के भी खिलाफ नहीं है ना ही इसमें किसी की निंदा की गयी है । हम इस गीत के साथ सिर्फ उन शहीदों को श्रदांजलि भेंट करना चाहता हूँ," उन्होनें आगे कहा । गायक और संगीत डायरेक्टर जे एस एल सिंह ने कहा, "इस गीत के बोल बहुत ही जबरदस्त और दिल को छू लेने वाले हैं । इस तरह के प्रोजेक्ट जिनका कुछ मतलब हो या कोई सन्देश हो, बहुत ही संतुष्टि देता है । मैं बहुत ही खुश हूँ कि मुझे इस गीत का हिस्सा बनने का मौका मिला । मैं सिर्फ उम्मीद करता हूँ कि लोग इस गीत को सुने और अपना साथ दें ।" यह गीत टी ओ बी गैंग के ऑफिशल यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ हो चुका है ।    

Monday 25 February 2019

NT24 News : विभिन्न संस्थानों द्वारा मनाया गया महर्षि दयानंद.................


विभिन्न संस्थानों द्वारा मनाया गया महर्षि दयानंद जन्मोत्सव व निकली भव्य शोभायात्रा

NT24 News : LECTURE -CUM-WORKSHOP ON ‘SCIENCE AND MAGIC’ AT PGGC -11...........


LECTURE -CUM-WORKSHOP ON ‘SCIENCE AND MAGIC’ AT PGGC -11
National Tele24 News
Vinay Kumar
Chandigarh
Post Graduate Government College, Sector-11 organized a Lecture-cum-workshop for science students on the topic “Science and Magic” by Prof. Anil Kumar from IIT, Bombay. Professor Kumar had a close interaction with students and made them realise that a keen observation and logical thinking/reasoning is the real meaning of a scientific temperament. He performed several interesting activities and used visual aids which kept the students involved throughout the workshop. He also encouraged them to revisit the curricula of their foundation classes and clear fundamentals. About 300 postgraduate and undergraduate students attended the workshop.


NT24 News : CHANDIGARH POLICE REGISTERED MANY CASES...............


CHANDIGARH POLICE REGISTERED MANY CASES
National Tele24 News
Vinay kumar
Chandigarh
One arrested under NDPS Act Crime Branch of Chandigarh Police arrested Lakhan Chopra R/o # 3273, Sector-27/D, Chandigarh backside wine shop, Sector-27, Chandigarh and recovered 12 gram Heroin from his possession on 24.02.2019. A case FIR No. 40, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.Dowry A lady resident of Sector-14, Chandigarh alleged that her husband & others resident of New Delhi harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 39, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress. A lady resident of Sector-22/D, Chandigarh alleged that her husband & others resident of Sector-5, Distt.-Panchkula, Haryana harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 40, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress. A lady resident of Phase-1, Industrial Area, Chandigarh alleged that her husband & others resident of Sector-38/A, Chandigarh harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 41, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress. Robbery Kuldeep Mishra R/o # 752, Phase-2, Ramdarbar, Chandigarh reported that 5 unknown persons robbed away complainant’s mobile phone and cash Rs.10/- near # 2332, Phase-2, Ramdarbar, Chandigarh on knife point on 24.02.2019. A case FIR No. 71, U/S 395 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress. Burglary Vivek Kumar R/o # 85, Sector-28/A, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s cash Rs. 10,000 to 12,000/- & metal items from his shop Himalaya Coal depot, Sector-28/D, Chandigarh after breaking locks on night intervening 23/24.02.2019. A case FIR No. 39, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress. Pawan Kumar R/o # 1680, Phase-2, Ramdarbar, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s 01 mobile phone, 02 gold tikka, 01 gold chain, 02 gold rings, 01 pair gold earrings, 02 silver bangles, 01 pair pendant, cash Rs. 2,000/-  from complainant’s residence after breaking locks on night intervening 23/24.02.2019. A case FIR No. 72, U/S 457, 380 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress. Missing/Kidnapped A case FIR No. 53, U/S 363 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh on the complaint of a person resident of Village-Burail, Chandigarh who reported that his daughter age about 13 years has been missing near her residence since 23.02.2019. Investigation of the case is in progress. Accident A case FIR No. 448, U/S 279, 337, 304A IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the complaint of Tejinder Singh R/o # 2432/A, Sector-39/C, Chandigarh against driver of activa scooter No. CH-01BF-1627 namely Sahil R/o # 1447, Sector-39/B, Chandigarh who hit to complainant’s father scooter No. PB-65-0539 near Sector-39/40 light point, Chandigarh on 04.02.2019. Complainant’s father namely Nirmal Singh R/o # 2432/A, Sector-39/C, Chandigarh got injured and admitted in GH-16, Chandigarh. Later refer to PGI, Chandigarh where he expired during treatment. Investigation of the case is in progress.


NT24 News : पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि................


पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि स्वरूप बाबा बालकनाथ मंदिर कमेटी ने प्रधानमंत्री कोष में दिए 2 लाख रुपए

एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चण्डीगढ़
सिद्ध बाबा बालकनाथ सेवा मंडल, से. 29 , चण्डीगढ़ की एक बैठक मंडल के प्रधान विनोद चड्ढा की अध्यक्षता में हुई जिसमें पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि स्वरूप 2 मिनट का मौन रखा गया। मंदिर कमेटी ने इस मौके पर शहीदों के परिवारों की सहायतार्थ प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए 2 लाख रुपए भी भेजे ।

NT24 News : गौड़ीय मठ एवं इस्कॉन ने मनाई संस्थापक जयंती.............


गौड़ीय मठ एवं इस्कॉन ने मनाई संस्थापक जयंती
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चण्डीगढ़
चैतन्य गौड़ीय मठ एवं इस्कॉन के संस्थापक श्री भक्ति सिद्धांत सरस्वती प्रभुपाद महाराज जी का 146 वां जन्मदिवस आज श्री चैतन्य गौड़ीय मठ, सेक्टर-20 चंडीगढ़ में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। मठ के प्रवक्ता जयप्रकाश गुप्ता ने उक्त जानकारी देते हुए कहा कि आज प्रात:काल मंगला आरती के पश्चात कथा प्रवचन का आयोजन किया गया। चंडीगढ़ मठ के अध्यक्ष बामन जी महाराज ने भक्तों को अपने संबोधन में कहा कि विश्व को एक छत के नीचे किसी धर्म जाति के भेद के बिना एक सूत्र में बांध कर हरे कृष्णा हरे राम का महामंत्र विश्व के प्रत्येक स्थान पर गुंजा दिया। आज पूरे वैष्णव जगत के भक्त लोग अपने इस महान वैश्णव संत को याद कर उनकी कृपा प्रार्थना कर रहे हैं एवं हम सभी उनके हृदय से ऋण युक्त है इस अवसर पर मायापुर बंगाल से आए  पदम नाथ महाराज एवं श्री जनार्दन महाराज जी ने भी भक्तों को संबोधित किया । तत्पश्चात भक्तों ने नृत्य कीर्तन किया एवं भोग आरती के पश्चात भक्तों ने स्वादिष्ट प्रसाद को ग्रहण कर आनंद लिया ।

NT24 News ; जयराम और अनुराग ठाकुर के नेतृत्व में होगा........................


जयराम और अनुराग ठाकुर के नेतृत्व में होगा हिमाचल महासभा का वार्षिक समारोह
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चण्डीगढ़
हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ का वार्षिक समारोह आगामी 3 मार्च को पीजीआई, सेक्टर 12, स्थित भार्गव ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा जिसमें हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मुख्य अतिथि के तौर पर पधारेंगे। इनके अलावा हमीरपुर के सांसद व लोकसभा में भाजपा के मुख्य सचेतक अनुराग ठाकुर एवं हिमाचल के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री वीरेंद्र कँवर भी मौजूद रहेंगे । कार्यक्रम प्रातः 10:00 बजे प्रारंभ होगा। यह जानकारी देते हुए सभा के अध्यक्ष डॉ. सतीश कुमार शर्मा ने बताया कि समारोह में हिमाचली कलाकार संस्कृति कार्यक्रम भी प्रस्तुत करेंगे । कार्यक्रम के अंत में हिमाचली धाम का भोज भी होगा । 

NT24 News: कम्युनिकेटिंग साइंस फॉर आल विषय पर आधारित राष्ट्रीय विज्ञान दिवस समारोह आयोजित...............

कम्युनिकेटिंग साइंस फॉर आल विषय पर आधारित राष्ट्रीय विज्ञान दिवस समारोह आयोजित

NT24 News : Additional Chief Electoral Officer Reviews Election.............

Additional Chief Electoral Officer Reviews Election Preparations in Meeting with Nodal Officers

NT24 News : Chandigarh Housing Board Conducts.......................


Chandigarh Housing Board Conducts Numbering Draw of Small Flats Scheme, 2006
National Tele24 News
Vinay kumar
Chandigarh
Chandigarh Housing Board conducted a computerized numbering draw of Small Flats Scheme, 2006 for the eligible beneficiaries.  The list of eligible beneficiaries was forwarded by the Estate Officer, UT, Chandigarh and thereafter the beneficiaries were asked to submit requisite documents and applicable fees/charges to the CHB.   Total 2390 beneficiaries completed this process despite repeated opportunities. The draw was held in fair and transparent manner under the supervision of senior officers deputed from the different departments of the Chandigarh Administration. For this purpose software was prepared by the NIC, UT, Chandigarh. The whole process was witnessed by the huge number of beneficiaries who reach the draw venue at Kissan Bhawan, Sector-35, Chandigarh. 79 beneficiaries having physically handicapped persons in their families were allotted Ground Floor Flats and the remaining 2311 allottees were allotted flats at difference floors including Ground Floor Flats.  The process of the draw was displayed live on the five big screens provided at the venue.  Four counters were provided so that beneficiaries can inquire about specific flat number allotted to them.  Further the result of the draw was circulated on the WhatsApp Group for better and immediate outreach to the public. The result of the draw has been uploaded on the website of CHB i.e. www.chbonline.inThe allotment letters to 2390 allottees mentioning the specific flat number allotted to them will be issued in next few days.  The process of handing over the possession is also being undertaken and specific dates will be announced shortly.  To ensure that there is no inconvenience to the allottees the possession of flats will be handed over in the batches to minimize the rush at the site. The beneficiaries whose name were recommended by the Estate Officer, UT but could not be included in the draw because of non-submission of required documents or non-deposit of fees/charges to CHB will be given one more opportunity by organizing special camps.

NT24 News : Chandigarh gets 12 New Skill Centers of PMKVY............

Chandigarh gets 12 New Skill Centers of PMKVY

NT24 News : कनेक्ट ब्रॉडबैण्ड द्वारा कुराली के स्कूल में साइबर सुरक्षा पर कार्यक्रम.............

कनेक्ट ब्रॉडबैण्ड  द्वारा कुराली के स्कूल में साइबर सुरक्षा पर कार्यक्रम
एन टी24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
आज  कुराली स्तिथ चकवाल नेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में साइबर सुरक्षा पर अपने नेट चैम्प कार्यक्रम का आयोजन किया l बच्चों को  इंटरनेट पर हो रहे क्राइम के बारे में अवगत करवाया और एक क्विज भी की, जिसमें 11 वी  कक्षा के हर्ष शर्मा ने जित हासिल की l कनेक्ट अब तक पंजाब व् चंडीगढ़ के 42 स्कूलों में करीब 10,000 बच्चों को साइबर क्राइम से बचने के  और सावधान रहने के तरीकों से अवगत करवा चूका है l


NT24 News : ‘Youth to give back to the Nation’:Manpreet Singh Badal...............

‘Youth to give back to the Nation’:Manpreet Singh Badal
National Tele24 News
Vinay Kumar
Chandigarh
‘Youth has the power to change anything and can be instrumental in making country free from corruption, unemployment, poverty and drug free society’ said Sh. Manpreet Singh Badal, Hon’ble Finance & Planning Minister, Government of Punjab at the National Conference organized by Centre for the Study of Social Exclusion and Inclusive Policy, Panjab University (PU), Chandigarh, on Electoral Strategy of Political Parties in the forth coming Lok Sabha Elections, here today. The Hon’ble Minister addressed the youth as the next generation of the country and urged them to collectively take the nation to great heights irrespective of the language, creed, colour, caste and religion. He added that it’s time to give back to the nation by making all efforts for securing a honourable place in the community of nations for India. Mr. Charanjit Singh Channi, Minister of technical Education, Punjab was the Guest of Honour during this event. In the valedictory session, he said that connection with people plays a very important role in electoral strategies in any elections. He also appealed to the youth to participate in political activities because it is the youth who can give a new direction to Indian Politics. Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, PU in his welcome address expressed gratitude on his behalf and on behalf of PU fraternity with respect to recent enhancement of 6 percent annual budget to the University. He appreciated the Hon’ble Minister for his willingness to help PU and its constituent colleges. He informed that already a proposal worth Rs.50 crores has been submitted for building maintenance. The keynote speaker Prof. Zoya Hasan from JNU, Delhi said that the BJP has come to the centre stage of the Indian electoral scene.Through its policies the BJP is replacing the pluralist democracy with majoritarian democracy. She said that it is a matter of concern that the incumbent government is trying for complete take over of political, social, cultural and intellectual space. She suggested the coalition of political parties can put up a strong resistance to this hegemony politics. Prof. Sanjay Kumar, Director, Centre for the Study of Developing Societies (CSDS), New Delhi while addressing the seminar focused that how ideology, money and caste community effect electoral behaviour in India. He added that national and regional elections use different strategies. Prof. A.S. Narang in his valedictory address said that regional parties are gaining significance in current electoral scenario. He also cautioned that politics based on populism is taking precedence over issues of public importance. Prof. Emanual Nahar, the coordinator of the conference, informed that many renowned scholars namely Prof. Mujibur Rehman, Prof. A.D. Mishra, Dr. Sanjiv Kumar, Prof. Khalid Mohamed, Dr.Mudrain from different universities presented their very insightful papers during this conference.

NT24 News : CII Applauds Haryana Budget–Jasmohan Singh.............


CII Applauds Haryana Budget–Jasmohan Singh
National Tele24 News
Vinay Kumar
Chandigarh
Appreciating the announcements made in Haryana Budget 2019-20 presented by Captain Abhimanyu, Hon’ble Finance Minister, Haryana, Mr Jasmohan Singh, Chairman, CII Haryana State Council & MD, Frick India Ltd said that CII The budget is in sync with the Vote on Account presented by Mr Piyush Goyal. Mr Singh congratulated the State Government for presenting a good budget. No new taxes are introduced in this state budget which is a welcome move. CII also welcomes Government of Haryana’s decision to launch State Logistics Warehousing & Retail Policy, he said. CII has submitted a number of recommendations and also organised stakeholder consultations for the policy. Mr Singh expressed his happiness over Haryana’s performance in the Ease of Doing Business Index and mentioned that the Government’s efforts in formulating and implementing “New Enterprise Promotion Policy 2015” are yielding desired results. Speaking on the announcements made for the agriculture sector, Mr Singh said that the State’s vision to transform the agriculture sector completely by diversifying the focus from conventional crops to horticulture crops to animal husbandry and fisheries in the coming years and making these sectors holistic, integrated, progressive and futuristic is a welcome move.


NT24 News : विजय कपूर 25 को टैगोर में प्रस्तुत करेंगे “कालजयी नाटक 'रक्तबीज ”............


विजय कपूर 25 को टैगोर में प्रस्तुत करेंगे “कालजयी नाटक 'रक्तबीज ”
एन टी24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
रिश्तों की पेचीदगी का प्रदर्शन करते हुए, अपनी 46 वीं वर्षगांठ मनाने के लिए, चंडीगढ़ का सबसे पुराना थिएटर ग्रुप अभिनेत, प्रसिद्ध निर्देशक / अभिनेता / लेखक विजय कपूर के निर्देशन में शंकर शेष का कालजयी नाटक 'रक्तबीज' को 25 फरबरी को टैगोर थिएटर चंडीगढ़ में शाम 6 बजे प्रस्तुत करेगा । यह नाटक हरियाणा कला परिषद, सांस्कृतिक कार्य विभाग, चंडीगढ़ प्रशासन, कोर पीआर और वेलकिन द्वारा समर्थित है । रक्बीज का नाटक, मानव के अंदर के राक्षसों से निपटता है, जो इसके लिए चाहे जितनी कीमत चुकाएँ, सब कुछ हासिल करना चाहते हैं। वे अपने जीवन साथी के सपनों और संवेदनशीलता को रौंदने की हद तक भी जा सकते हैं। दुष्ट दानव रक्बीबीज के रक्त की बूंदों की तरह यह ज़हर फैलता ही जाता है। कथानक मोटे तौर पर हत्या और आत्महत्या पर आधारित है और दर्शकों को दो जोड़ों के जीवन के माध्यम से नाटकीय यात्रा पर ले जाता है, जो एक दूसरे का उपयोग करने के खेल में उतर जाते हैं। निर्देशक दो उदाहरणों के साथ स्थितियों का प्रदर्शन करने के लिए ख़ास तकनीक का इस्तमाल करता है। पहले उदाहरण के दौरान, दर्शकों का परिचय एक मेहनती क्लर्क, श्री शर्मा और उनकी कामकाजी पत्नी सुजाता से होता है। जीवन के वास्तविक सुखों का आनंद लेने के लिए श्री शर्मा अपने सपनों को साकार करके इसे बड़ा बनाना चाहते हैं। अपने अच्छे काम के बाबजूद जब शर्मा को नौकरी में उन्नति नहीं मिलती तो वो एक दिन वह अपने एमडी को ड्रिंक एंड डिनर पार्टी के लिए आमंत्रित करता है । हालांकि सुजाता ने इस पर आपत्ति जताती है पर वह अपनी खूबसूरत पत्नी का इस्तेमाल एमडी, श्री माथुर को फ़साने करने के लिए करता है। दूसरा उदाहरण एक मेहनती वैज्ञानिक डॉ शांतनु के बारे में है, जो अपने निर्देशक श्री गोयल का उपयोग करके अपने अनुसंधान को दुनिया भर में पहचान दिलवाना चाहता है। डॉ गोयल, डॉ शान्तनु का रिसर्च अपने नाम से प्रकाशित करते हैं और अंततः आत्महत्या कर लेते हैं ताकि सच्चाई कभी सामने न आए। वो दोहरी महिमा प्राप्त कर शांतनु को दुखी और असहाय बना देता है। नाटक के प्रमुख कलाकार, गौरव आहूजा, बबीता कपूर, संजय मल्होत्रा, शुभम वशिष्ठ, प्रणव वशिष्ठ और गौतम प्रकाश हैं ।


NT24 News : मौली जागरां पुर्वांचल प्रकोष्ठ द्वारा सार्वजनिक बैठक का आयोजन..............

मौली जागरां पुर्वांचल प्रकोष्ठ द्वारा सार्वजनिक बैठक का आयोजन

Sunday 24 February 2019

NT24 ews : पम्पकार्ट औद्योगिक उत्पादों के लिए भारत का सबसे बड़ा मार्केट प्लेस बनेगा......

पम्पकार्ट औद्योगिक उत्पादों के लिए भारत का सबसे बड़ा मार्केट प्लेस बनेगा
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
स्थानीय स्टार्ट अप- पम्पकार्ट ने भारत में औद्योगिक उत्पादों का सबसे बड़ा ऑनलाइन मार्केट प्लेस शुरू करने की एक महत्वाकांक्षी योजना की घोषणा की है । यहां यह उल्लेख करना उचित होगा कि भारत में उद्योग की आपूर्ति और मशीनरी के बाजार का आकार 400-450 मिलियन अमेरिकी डॉलर है । यह अनूठा बी 2 बी प्लेटफॉर्म उपकरण, भवन निर्माण हार्डवेयर, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं औद्योगिक आपूर्ति संबंधी उत्पाद प्रदान करेगा । प्रारंभ में लगभग 10-12,000 उत्पाद पंपकार्ट पोर्टल के मेन्यू पर होंगे । अप्रैल 2019 तक, उत्पादों की संख्या 50,000 को छू लेगी । 'हमारा उद्देश्य औद्योगिक उत्पादों के लिए भारत का सबसे बड़ा बाजार स्थल बनना है । इसे प्राप्त करने के लिए हमारे पास योजना है और जगह भी उपलब्ध है । हम अगले वर्ष (2020) के मध्य तक प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को 1 लाख से अधिक तक ले जाने वाले हैं । अभी तक कोई भी कंपनी औद्योगिक उत्पादों में इस तरह का मार्केट प्लेस बनाने में सक्षम नहीं रही है । पम्पकार्ट सभी तरह के उपकरणों, इलेक्ट्रिकल्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, हार्डवेयर, निर्माण सामग्री, हैंड टूल्स, सुरक्षा उपकरण, पम्प, वाल्व, तेल, लुब्रीकेंट्स और औद्योगिक उत्पादों की पूरी रेंज की थोक बिक्री करेगी । पम्पकार्ट 1000 से अधिक ब्रांडों को कवर करने वाले इन सभी उत्पादों के लिए वन स्टॉप-शॉप होगी । यह 90 दिनों का क्रेडिट और पम्पकार्ट की सेवाएं भी प्रदान करेगी, '  के एस भाटिया, संस्थापक व सीईओ, पम्पकार्ट ने कहा । पम्पकार्ट ने उत्पादों की आपूर्ति के लिए शुरू में कुछ बड़ी कंपनियों के साथ ही टाई अप करने का इरादा किया है, ताकि ग्राहकों को उचित सेवाएं प्रदान की जा सकें, जो कि होलसेलर्स, रिटेल विक्रेता, उद्योग, बिल्डर, कॉरपोरेट आदि जैसे खरीदार होंगे । 'हमने इस क्षेत्र में अब तक 12 सेवा केंद्र खोले हैं और अप्रैल 2019 के मध्य तक यह संख्या बढ़ाकर 25 कर दी जाएगी, जिससे हमें पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और बद्दी के सभी औद्योगिक शहरों में अपनी उपस्थिति बनाने में सहूलियत होगी । ग्राहकों को सर्विस बैकअप हमारी यूएसपी होगी, क्योंकि इस प्रकार की पेशकश बी 2 बी ई कॉमर्स स्पेस में उपलब्ध नहीं है, ' भाटिया ने कहा । उल्लेखनीय है कि केएस भाटिया ने 2014 में चंडीगढ़ में पम्पकार्ट की शुरुआत की थी। पम्पकार्ट तेजी से बढ़ रहा है और एक अवार्ड विनिंग स्टार्ट अप है, जिसे 2015 में गूगल ने भी सराहा था । पम्पकार्ट की कल्पना उचित बाजार मूल्य पर किसानों को पम्प प्रदान करने और कृषि क्षेत्र की समस्या हल करने के लिए की गयी थी । इस उद्यम ने पम्प और क्वालिटी सर्विस प्रदान करके भारतीय उद्योगों को सेवाएं प्रदान कीं । पम्पकार्ट अब किसानों, रिटेलर्स और उद्योगों के बीच एक भरोसेमंद नाम है । कंपनी बी बी ई कॉमर्स इनीशिएटिव के माध्यम से एक बड़ी छलांग लगाने के लिए इस बिजनेस गुडविल का उपयोग करेगी । उद्योगों, पीएसयू, खुदरा विक्रेताओं आदि की खरीद प्रक्रिया को आसान बनाने के इरादे से, पम्पकार्ट अपने नए अवतार में एक आमंत्रण आधारित बी 2 बी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म होगा । पम्पकार्ट का उद्देश्य पंजाब, बद्दी और हिमाचल प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में अपने मजबूत औद्योगिक और खुदरा नेटवर्क के लिए समाधान और सेवाएं प्रदान करना है । यह अपने कवरेज और नेटवर्क को पूरे भारत में फैला रहा है, ताकि खरीदारों को देश भर में उत्पाद बेचे जा सकें और उनकी सेवा की जा सके ।



NT24 News : लोकसभा क्षेत्र सांसद ने किया जाट भवन में सोलर पॉवर प्लांट का शिलान्यास...........

लोकसभा क्षेत्र सांसद ने किया जाट भवन में सोलर पॉवर प्लांट का शिलान्यास

NT24 News : ट्रिनिटी ग्रुप द्वारा चंडीगढ़ में स्पाइन एंड स्पोर्ट्स इंजरी सेंटर का शुभारम्भ...............

ट्रिनिटी ग्रुप द्वारा चंडीगढ़ में स्पाइन एंड स्पोर्ट्स इंजरी सेंटर का शुभारम्भ

NT24 News : सेक्टर 15 में प्रधानमंत्री के मन की बात के कार्यक्रम का आयोजन..................

 सेक्टर 15  में  प्रधानमंत्री के मन की बात के कार्यक्रम का आयोजन

NT24 News : धर्म जागरण समन्वय विभाग द्वारा भारत माता पूजन कार्यक्रम का आयोजन..............

धर्म जागरण समन्वय विभाग द्वारा भारत माता पूजन कार्यक्रम का आयोजन

NT24 News : “ANNU KAPOOR” HITS THE PATRIOTIC NOTE AT ROTARY CONFERENCE..........

“ANNU KAPOOR” HITS THE PATRIOTIC NOTE AT ROTARY CONFERENCE
National Tele24 News
Vinay Kumar
Chandigarh

Noted multi-faceted personality of Bollywood, Annu Kapoor, delivered his valedictory address at the two-days District 3080 Conference of Rotary at Indradhanush Auditorium at Panchkula. He implored every Indian to be proud of our legacy and remember the golden era of Chandragupt Maurya, of Shivaji and Maharaja Ranjit Singh, who stood up against the invaders and made us proud. He lamented that we Indians have forgotten the contribution of our great scientists and mathematicians, which has made India and laggard in many spheres. There is a need today to encourage scientific temper and patriotic fervor amongst people, not as a one day celebration on the independence or republic day but everyday, he said. 

NT24 News : DR KK TALWAR CONFERRED ROTARY SHREYAS AWARDS WITH TWO OTHERS..........

DR KK TALWAR CONFERRED ROTARY SHREYAS AWARDS WITH TWO OTHERS

NT24 news : थियेटर फेस्टिवल की 27वीं शाम रु-बी-रु हुए सुचित्रा मित्रा से...........

थियेटर फेस्टिवल की 27वीं शाम रु-बी-रु हुए सुचित्रा मित्रा से
एन टी 24  न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
14th विंटर नेशनल थियेटर फेस्टिवल की 27 वीं शाम को नृत्य गुरु "श्रीमती सुचित्रा मित्रा जी के जीवन के सफर के नाम रही । श्रीमती सुचित्रा मित्रा वो शख्सियत हैं जो अपनी जड़ों से जुड़े रहने में विश्वास रखती है।  इनका जन्म और मध्यम शिक्षा असम में पूरी हुई ,8 वर्ष की उम्र में इन्होंने अपनी बड़ी बहन को देखकर नृत्य करने का प्रयास किया और फिर अपनी ग्रेजुएशन के साथ साथ ही उन्होंने 10 वर्ष तक भरतनाट्यम नृत्य सीखा और इसके बाद स्कॉलरशिप स्कॉलरशिप पाकर कलाक्षेत्र मद्रास चली गई ।  वहां जाकर जानी मानी हस्ती श्रीमती रुकमणी देवी जी से नृत्य सीखा भरतनाट्यम सीखा ।  युवा कलाकारों का प्रोत्साहन बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि जो लगन और श्रद्धा से अपना काम करते हैं वह जीवन में सफल होते हैं और पूरी एकाग्रता से किया हुआ काम हमेशा याद रहता है । श्रीमती सुचित्रा देवी एक काम को एक समय में करने में विश्वास रखते हैं ,जिससे कि कला में निखार आ सके ।  उन्होंने अपने जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने अलग-अलग नृत्य को अलग अलग समय पर सीखा इसलिए आज उन्हें सभी नृत्यों का स्पष्ट जान है और इसीलिए वे भरतनाट्यम, कथकली, असामी और मणिपुरी इत्यादि नृत्यों में विभिन्नता और इनकी विशेषता को पहचानती हैं । यह अपनी पेशकश में सिर्फ एक तरह के नृत्य तक सीमित नहीं रहती बल्कि प्रस्तुति को स्क्रिप्ट कॉन्टेंट की मांग के अनुसार विभिन्न नीतियों का उपयोग करके एक बेहतर प्रस्तुति तैयार करती हैं ।
















NT24 News : STEP. STO.SCHOOL CELEBRATES THE 35th ANNUAL FUNCTION.............

STEPPING STONES SCHOOL CELEBRATES THE 35th ANNUAL FUNCTION
National Tele24 News
Vinay Kumar
Chandigarh

Stepping Stones School, Sector 38-A, Chandigarh, celebrated its 35th Annual Function of the junior wing today at the School Premises. Recitation of poem by the Play School, Pre-Nursery and KG class children and plays preformed by the Nursery & Kindergarten group were much appreciated. The little feet of four &five yearolds doing Bharat Natyam and River Dance was given a standing ovation by the audience. The various plays enacted by the students of Nursery and Kinder Garten students were value oriented and gave messages of cleanliness, love and kindness to nature. The efforts of children and staff were appreciated by all and the success of the function oragnised was evident from the participation and positive feedback received from parents.

NT24 News #Gurbaksh Rawat MC

NT24 News : शहीदों की कुर्बानी का हर हाल में लिया जायेगा बदला - पात्रा.............

शहीदों की कुर्बानी का हर हाल में लिया जायेगा बदला - पात्रा
भारत देश तपोभूमि है, इसके तप से शत्रु का हुआ है नाश - पात्रा
महान पुरूषों का उनकी सदी में होता है विरोध, बाद में किया जाता है उनको याद
एन टी 24  न्यूज़
विनय कुमार
चण्डीगढ़
चण्डीगढ़ के विभिन्न वर्गों के बुद्धिजीवियों से रूबरू होने और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार द्वारा किये गये विकास के कार्यों को उनके समक्ष रखने हेतु भारतीय जनता पार्टी चण्डीगढ़ द्वारा सैक्टर 37 के लॉ भवन में प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन का आयोजन किया गया । इस सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा ने मुख्य वक्ता के रूप में भाग लिया। सम्मेलन में पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन, सांसद किरण खेर, प्रदेश महासचिव चन्द्रशेखर मंच सांझा किया और मंच का संचालन प्रदेश प्रवक्ता धीरेन्द्र तायल ने किया। इस अवसर आये हुए अतिथि का स्वागत पंजाब पुलिस के पूर्व डीजीपी पी सी डोगरा ने किया कार्यक्रम शुरू होने से पहले पुलवामा में शहीद हुए देश के 40 जवानों को 2 मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की । उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में चण्डीगढ़ से डॉक्टर, इंजीनियर, अध्यापक, वैज्ञानिक, सीए, वकील, रिटायर्ड आईएस, आईपीएस, व्यापारी, उद्योपति, बैंकिंग आदि आदि क्षेत्र के बुद्धिजीवियों ने इसमें भाग लिया । डॉ. पात्रा ने नरेन्द्र मोदी के परिश्रम, मेहनत, पुरूषार्थ के विभिन्न उदाहरण देते हुए कहा कि जिस व्यक्ति ने गरीबी से उठकर और तमाम प्रकार की बाधाओं को पार करके प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंचे और देश को विश्व पटल पर प्रथम स्थान पर ले जाने की मंशा रखने वाले प्रधानमंत्री और जो अपने और अपने परिवार के हितों को दरकिनार कर अपना जीवन देश के प्रति समर्पित करे ऐसे अध्यातन की शक्ति को करोड़ों लोगों के तप का घेरा एक अदभूत शक्ति प्रदान करता है, उसी प्रकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तमाम विरोध के चलते भी अपने ध्यय की प्राप्ति के लिए दिन-रात लगे हुए हैं। उन्होंने पुलवामा घटनाक्रम पर तमाम विपक्षी दलों द्वारा की जा रही ओछी बयानबाजी पर खेद व्यक्त करते हुए कहा कि विपक्षी दलों की इस प्रकार की कार्यवाही से सभी देशवासियों का सिर शर्म से झूक रहा है । केन्द्र सरकार की पाकिस्तान के खिलाफ की जा रही कार्रवाही को समर्थन देने की बजाये विपक्ष बेबुनियाद की बात करके शहीदों का अपमान कर रहा है। यह विडम्बना ही है कि देश में अराजकता की बात करने वाले तथाकथित कुछ मीडिया के लोग शहीदों की जाति पूछ कर उनके परिजनों को भी अपमानित करने से गुरेज नहीं कर रहे हैं । यह सब किसकी शह से हो रहा है देश की जनता भलिभांति जानती है । डॉ. पात्रा ने मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि वर्ष 2013 से पहले देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई थी । उस समय हमारे देश को कमजोर श्रेणी में रखा गया था और केन्द्र में मोदी सरकार के आने के बाद देश फैबलस फ्यू की श्रेणी में खड़ा हो गया है । आज देश की जीडीपी वर्ष 2013 के बाद से लेकर अब तक 7.4 औसत रही और जबकि मंहगाई दर 4.2 औसत रही है। पिछली सरकार के कार्यकाल के दौरान भ्रष्टाचार चरम सीमा पर था। बिचोलियों का बोलबाला था जबकि मोदी सरकार ने आते ही देश के अंदर भ्रष्टाचार को खतम करने के लिए 2 महत्वपूर्ण निर्णय, नोटबंदी और जीएसटी को लागू किया । इससे काले धन पर तो अंकूश लगा ही और साथ में देश की अर्थव्यवस्था में बढ़ोतरी हुई । इतना ही नहीं पिछली सरकार के समय में सात किलो मीटर प्रति दिन के हिसाब से सडक़ों का निर्माण होता था जोकि अब 27 किलो मीटर प्रति दिन सडक़ निर्माण होना शुरू हो गया है। देश की आजादी के 70 वर्षों तक बिजली से वंचित रहे 18 हजार गाँवों को रोशनीमय किया । इस अवसर पर पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन ने केन्द्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि भारतीय जनता पार्टी लोगों के सुझावों को लेकर अपना घोषणापत्र तैयार करने जा रही है जबकि दुसरी ओर सभी विपक्षी दल अपने अपने परिवार के सदस्यों के हितों को ऊपर रख कर अपना रोड़ मेप को तैयार करती है । उन्होंने कहा कि विकास की इस लहर में चण्डीगढ़ वासियों को भी काफी फायदा हुआ है और लोगों का भी यही विश्वास है कि देश का नेतृत्व करने का ढंग केवल और केवल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पास है इसलिए वर्ष 2019 में भी देश की जनता नरेन्द्र मोदी को अपना प्रधानमंत्री देखना चाहती है । स्थानीय सांसद किरण खेर ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने संसद में चण्डीगढ़ वासियों के हितों के लिए सदा अपनी आवाज उठाई और यह परिणाम है कि आज चण्डीगढ़ में भी मेडिकल की सीटों में बढ़ोतरी हुई और इतना ही नहीं आज यदि कोई भी सडक़ दुर्घटना हो तो ऐसे में घायल व्यक्ति को लाने वाले पुलिस से न तो पूछताछ करेगी और साथ ही किसी भी हस्पताल में उसका निशुल्क ईलाज किया जायेगा ऐसा चण्डीगढ़ में ही लागू हुआ है ।

NT24 News : एमसीएम में इंटर कॉलेज क्विज कॉम्पिटिशन का आयोजन किया आयोजन........

एमसीएम में इंटर कॉलेज क्विज कॉम्पिटिशन का आयोजन किया आयोजन

NT24 News : Chandigarh Police Ragisterd Many Crime cases.........

Chandigarh Police Ragisterd Many Crime cases
National Tele24 News
Vinay Kumar
Chandigarh
Dowry A lady resident of Sector-43, Chandigarh alleged that her husband and others resident of Dafarpur, Distt Mohali (PB) harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 36, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress. A lady resident of Ramdarbar, Chandigarh alleged that her husband resident of Ludhiana (PB) harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 37, U/S 323, 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress. A lady resident of Sector 52, Chandigarh alleged that her husband resident of Distt. Sangrur (PB) harassed complainant to bring dowry. A case FIR No. 38 U/S 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress. MV Theft Karnail Singh R/o # 3346 Sector-32/D, Chandigarh reported that unknown person stolen way complainant’s Toyota Innova car No CH-01BC-8888 while parked near his house on the night intervening 22/23-02-2019. A case FIR No. 52 U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.Snatching A lady resident of Village Daddu Majra, Chandigarh alleged that unknown person occupant of M/Cycle sped away after snatching her mobile phone near Tauba, Daddu Majra, Chandigarh on 23.02.2019. A case FIR No. 26, U/S 356, 379 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.