Sunday, 17 February 2019
NT24 News : थिएटर को सर्वोपरि मान कर म्यूजिक देता हूँ.............. अतुल शर्मा
थिएटर फॉर
थिएटर 14th विंटर नेशनल थियेटर फेस्टिवल में रूबरू हुए अतुल शर्मा
थिएटर को सर्वोपरि
मान कर म्यूजिक देता हूँ : अतुल शर्मा
विनय कुमार
चंडीगढ़
सेक्टर 23 बाल भवन के प्रांगन में
हो रहे थिएटर फॉर थिएटर द्वारा आयोजित 14th विंटर नेशनल थियेटर फेस्टिवल के 20 वें दिन का रूबरू
कार्यक्रम चंडीगढ़ के संगीत प्रेमियों के लिए उस समय यादगार बन गया जब 1980 से
बतौर संगीतकार पंजाबी इंडस्ट्री में काम कर रहे जाने माने संगीत दिग्गज अतुल शर्मा
जी ने अपने जीवन के अनुभवों की लंबी फ़ेहरिस्त उनके सामने रखी और युवाओं के सामने
अपने लगभग चार दशक के संगीत का सफ़र को साझा किया l उनके अनुभव साझा करने का माध्यम
बने पंजाब के दिग्गज लेखक आतमजीत जी, जिनके लिखे हुए अनेकों नाटकों को अतुल जी ने संगीत से सजाया
है l उनके मुताबिक किसी भी थिएटर निर्देशक के साथ साथ काम करते वक्त वह थिएटर को सर्वोपरि
मान कर म्यूजिक देते हैं l उनके अनुसार म्यूजिक भी स्क्रिप्ट का एक हिस्सा ही होता
है l शायद इसी सोच की वजह से वह कहानी के साथ संगीत को जोड़कर न्याय कर पाते हैं
और यही वजह है कि वह रंगमंच में संगीत देते वक्त उससे मिलने वाली धनराशि की ओर
ध्यान नहीं देते सिर्फ अपने आनंद के लिए करते हैं l बकौल अतुल शर्मा जी पहले के
संगीतकार और गीतकार म्यूजिक की शुद्धता पर बहुत गौर करते थे परंतु आज इंडस्ट्री
बहुत तेज भाग रही है युवा जल्दी कामयाबी के चक्कर में शुद्धता खोते जा रहे हैं
इसलिए शायद संगीत का स्तर गिरा भी है l युवाओं को सलाह देते हुए अतुल जी ने कहा की हमें
हमेशा सीखने की भूख होनी चाहिए l
NT24 News : CHANDIGARH POLICE 06 PERSONS ARRESTS.............
CHANDIGARH POLICE 06
PERSONS ARRESTS AND REGISTERED MANY CASES
National Tele24 News
Vinay Kumar
Chandigarh
In continuation of a special drive against
consuming liquor at public place, yesterday, the drive was carried
out at different parts of the city. Under this drive total 06
different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered in
different police stations of Chandigarh in which total 06 persons were arrested while
consuming liquor at public place. All later on bailed out. The detail of police
Stations in which cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 got
registered:- PS-17= 2 cases, PS-ITP= 2 cases, PS-Mauli Jagran = 1 case,
PS-34= 1 case. This drive will be continuing in future, the general
public is requested for not breaking the law. One arrested for possessing
illegal liquor Chandigarh Police arrested Ravinder @ dhola R/o # 304, NIC, Manimajra,
Chandigarh from near Masjid, NIC, Manimajra, Chandigarh while illegally
possessing 31 quarters of country made liquor on 16.02.2019. A case FIR No. 39,
U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-I.T Park, Chandigarh.
Investigation of the case is in progress. Three arrested for murder A case FIR No. 65, U/S 147,
148, 149, 341, 323, 506, 308 added 302 IPC has been registered in PS-31,
Chandigarh on the complaint of Brijesh Kumar R/o # 231, Hari Complex,
Village-Hallo Majra, Chandigarh who alleged that Chawanni, Rani Mukherji and
5-6 others beaten complainant, his brother Mithlesh and friend Dalip with iron
rods at Pandit ki Dukan (spare parts shop), Village-Hallo Majra, Chandigarh on
15.02.2019. Complainant, his brother Mithlesh and friend Dalip got injured and
admitted in GMCH-32, Chandigarh where Mithlesh expired during treatment. Later
accused persons namely Arun Kumar @ Rani Mukherji R/o # 727, Hallo Majra, Chandigarh,
Pankaj Kumar & Nitin Kumar @ Chawanni R/o # 219, Hallo Majra, Chandigarh
have been arrested in this case. Investigation of the case is in progress. MV Theft Rinkesh Kumar O/o CISF Unit,
Pb. & Hr. Civil Secretariat, Chandigarh reported that unknown person
stolen away complainant’s discover Motor Cycle No.CH-01AQ-6270 from parking
backside Pb. & Hr. Civil Secretariat, Sector-1, Chandigarh on
09-02-2019. A case FIR No. 50, U/S 379 IPC has been registered in PS-03,
Chandigarh. Investigation of the case is in progress. Sanjay Singh R/o # 1801,
Village- Naya Gaon, Distt.-Mohali, Punjab reported that unknown person
stolen away complainant’s splendor motor cycle No. CH-01BB-8878 while
parked near SCO No. 2901, Sector-22/C, Chandigarh on 12.02.2019. A case FIR No.
44, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the
case is in progress. Sunil Kumar R/o # 107, Jagatpura, Distt.-Mohali,
Punjab reported that unknown person stolen away complainant’s
splendor motor cycle No. CH-01BN-7867 from Sector-31/32 light point,
Chandigarh on 31.01.2019. A case FIR No. 66, U/S 379 IPC has been registered in
PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress. Abducted/missing A lady resident of Sector-37, Chandigarh reported
that complainant’s daughter aged about 17 years has been missing from
Sector-38, Chandigarh since 15.02.2019. A case FIR No. 37, U/S 363 IPC has been
registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in
progress. Damage to property A case FIR No. 48, U/S 336, 427 IPC has been registered in PS-36,
Chandigarh on the complaint of Nitin Kumar R/o # 2585/A, Sector-39/C,
Chandigarh who alleged that 03 unknown boys broken glasses of complainant’s car
by pelting stones near furniture market chowk, Chandigarh on 15.02.2019.
Investigation of the case is in progress.
NT24 News : सिद्धू ने इमरान का बचाव कर शहीदों का किया अपमान-टंडन..............
इमरान से
दोस्ती देशभक्ति से ऊपर नहीं सिद्धू यदि इसको समझते तो बेतुके बयान न देते – टंडन
सिद्धू के
इमरान प्यार को देखते हुए उसका हो सामाजिक बहिष्कार, कैप्टेन मंत्री पद से
करे बर्खास्त-टंडन
· सिद्धू ने इमरान का बचाव कर शहीदों का किया
अपमान-टंडन
· सिद्धू मंत्री पद तो क्या विधायक पद के भी नहीं
लायक-टंडन
NT24 News : थिएटर फॉर थिएटर द्वारा आयोजित रूबरू कार्यक्रम में पहुंची कंचन गुप्ता.............
थिएटर फॉर थिएटर द्वारा आयोजित रूबरू कार्यक्रम में पहुंची कंचन
गुप्ता
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
सेक्टर 23 बाल भवन के प्रांगन में हो रहे थिएटर फॉर थिएटर द्वारा
आयोजित 14th
विंटर नेशनल थियेटर फेस्टिवल के 19 वें दिन का रूबरू कार्यक्रम चंडीगढ़ के कला प्रेमियों के
लिए उस समय यादगार बन गया जब मुंबई से आई अनुभवी रंगकर्मी और थिएटर आर्टिस्ट
श्रीमती कंचन गुप्ता जी ने अपने जीवन के अनुभवों की लंबी फ़ेहरिस्त उनके सामने रखी, “कोई भी किरदार छोटा या बड़ा नहीं होता, किरदार की लेंग्थ से नहीं बल्कि उस किरदार से प्यार करो, हर किरदार की कहानी में अपनी अहमियत होती है” स्टार भारत पर प्रसारित होने वाले टी वी सीरियल ‘क्या हाल मिस्टर पांचाल’ से घर घर में
प्रसिद्ध हुई ‘कुंती’ यानि फाजिल्का की
पंजाबी कुड़ी कंचन गुप्ता l शिमला में जन्मी और फाजिल्का में पली बड़ी कंचन जी एक
अडॉपटीड चाइल्ड थी जिस के बावजूद उनके माता पिता जिन्होंने उन्हें अडॉप्ट किया था, उन्होंने उनके पालन – पोषण में कोई
कमी नहीं आने दी. बतौर कंचन जी उनका फाजिल्का से चंडीगढ़ सिर्फ पढाई के लिए आना हुआ
था l पढाई के बाद नौकरी के दौरान उनकी मुलाकात अपने जीवनसाथी से हुई जिन्होंने पति
से ज्यादा एक दोस्त की भूमिका निभाते हुए उनका कदम कदम पर साथ दिया l कंचन जी के
मुताबिक उनका एक्टिंग में आने का कोई इरादा नहीं था वो सिर्फ एक समाज सेवी बनना चाहती
थी l अकसर नौकरी का बाद घर में वक़्त गुज़ारना मुश्किल था और बाकी समय बच्चों की परवरिश
में निकल जाता था l अपने लिए रोज़ मर्रा की ज़िन्दगी में कुछ करना चाहती थी l इसी
दौरान उनकी मुलाकात स्थानीय प्रोडक्शन मेनेजर रविंदर विर्क जी अपनी बहन के लिए एक
मोडलिंग असाइनमेंट के दौरान हुई, जिन्होंने उन्हें उस
दौरान के चर्चित सीरियल ‘कर्मावाली’ में एक छोटा सा किरदार
करने के लिए प्रेरित किया. कर्मावाली के ही सेट पर उनकी मुलाकात दिग्गज अदाकारा
अनीता शब्दिश जी से हुई,
जिन्होंने उन्हें थिएटर से जुड़ने की सलाह दी l उनके रंगमंच
की शुरुआत दिग्गज रंगकर्मी सुदेश शर्मा जी के साथ बलवंत गार्गी द्वारा लिखित नाटक ‘लोहा-कुट’ से हुई जहाँ पर उनका
किरदार सिर्फ एक ‘हंसोड़’ का था और उन्हें उसमे
भी उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा पर सुदेश शर्मा जी ने उनका हौंसला
डगमगाने नहीं दिया और जब उन्होंने अगले दिन सभी स्थानीय अख़बारों में अपनी तस्वीरें
और किरदार की वाह वाही देखी तो उनका हौंसला सातवें आसमान पर था. बस फिर उन्होंने
पीछे मुड़कर नहीं देखा और बहुर से सशक्त किरदार निभाकर अपने अभिनय का लोहा मनवाया.
इसी बीच सुदेश शर्मा जी के कहने पर ही उन्होंने ‘फेदर कैप्स’
नामक कास्टिंग कंपनी शुरू की जो की शुरूआती दौर में ही ‘क्या हाल मिस्टर पंचाल’ की कास्टिंग
कर रही थी और कास्टिंग डायरेक्टर स्वयं वो खुद और उनकी बेटी थी. देश भर में हज़ारों
ऑडीशन किये गए परन्तु किरदार के मुताबिक चेहरा नहीं मिल पा रहा था तो धारावाहिक के
निर्देशन ने कंचन जी को खुद ऑडीशन देने के लिए कहा जिसके बाद उन्होंने हिमानी
शिवपुरी जैसे अनुभवी कलाकारों की पीछे छोड़ते हुए ‘कुंती’
का किरदार हासिल किया l
NT24 News : A TWO-DAY INTERNATIONAL CONFERENCE ON MHWT IN INDIA ORGANIZED AT PU.
A TWO-DAY INTERNATIONAL CONFERENCE ON MHWT IN INDIA ORGANIZED AT PU.
National Tele24
News
Vinay Kumar
Chandigarh
Presenting
their views on the second day of the conference,organized by University
Institute of Hotel Management and Tourism (UIHMT), PU under the aegis of 7th
HOSTOCON (Hospitality andTourism Conference), speakers from across the country
and abroad shared theirvision on issues related to medical tourism. The dignitaries
for the event were Dr. Marina Ambrosecchio,President and founder UET Italia;
Dr. B.K. Rana, Former Director NABH & Chairman, Accreditation Council and
Dr. Anil Singh from BHU. Inher valedictory address, Dr. Marina described the
significance of medicaltourism and discussed that India is equally competent to
its western counterpartsas it offers low-cost treatment and competent quality
of services. She said thatKitchens in homes of India are itself a pharmacy. The
amalgamations of various herbs and spices served as potential healers for
various diseases and ailments. She also said that channelizing medical tourism
would help create employment and boots infrastructural facilities. Prof. Marina
emphasized that India and Italy should work hand in hand for expanding their
niche medical tourism and to tap its full potential. She discussed how Italy
and India are similar in respect to medical tourism, however, lack of proper
infrastructural facilities and marketing have somehow lead to the limited growth
in medical tourists influx. Dr. B.K. Rana in his address spoke about the
certification and standards of health services in India. He presented an
overview of Global Quality standards. During his speech he told that medical
tourists come to India for dental, cosmetic, cardiovascular and neurological
treatments. He suggested that tourism sector should work closely with the
industry chambers, students should be trained with an additional language,
there should be a joint platform of information and communication also the
services of Ayurveda homeopathy and naturopathy should be expanded andpanchkarma
should be highlighted. Dr.Anil Singh
described the model for ideal medical tourism and suggested ways for expansion
of the same. Dr.PrashantGautam, Director UIHTM, presented the seminar report.
He concluded that the event enhanced the awareness on the aspects that go into
improving availability of health facilities. It provided a considerable
scientific contribution in the domain of medical tourism for tourism
destination competitiveness. The conference discussed acute technology issues
and business challenges faced by both tourism as well as the healthcare sector.
Moreover, this will provide an opportunity to interact with leaders of the
medical tourism industry, both from local and global partnerships. The
conference acted as be a platform for hospitals, medical tourism facilitators,
insurance companies, academicians, hospitality industry, healthcare investors
and pharmacy companies. Dr.Arun Singh presented vote of thanks.
NT24 News : PU PROFESSOR ON EDITORIAL ADVISORY BOARD..........
PU PROFESSOR ON EDITORIAL ADVISORY BOARD OF INTERNATIONAL
NEUROSCIENCE JOURNAL
National Tele24 News
Vinay Kumar
Chandigarh
Dr. RajatSandhir, Professor in the department of
Biochemistry has been invited to the editorial advisory board of “Neurochemistry
International”, which is an international journal devoted to cellular and
molecular neuroscience. The journal is published by Elsevier Press and has an impact
factor of more than 3.6. The journal is publishes outstanding original articles
and timely reviews in broad range of topics that includes neurochemistry,
neuropharmacology, genetic aspects of CNS functions, neuropharmacology and
metabolism as well as neurochemistry of neurological and psychiatric disorders.
As an editorial board member, Prof. Sandhir is
expected to offer his expertise in the peer review process, help further
improve the quality of the journal and make suggestions for future special
issues of journal. He is the second Indian to be on the nominated to the
editorial advisory board of Neurochemistry International. Prof. RajatSandhir has
been at Panjab University for more than two decades and his research interests
are to understand the biochemical and molecular mechanisms involved in
development of neurodegenerative conditions like metabolic encephalopathies, dementia's
and brain injury with a particular interest to investigate the role of
oxidative stress, mitochondrial dysfunctions and alterations in permeability of
Blood-Brain-Barrier. In addition, his interest is also to identify
neuroprotective strategies that could ameliorate neurodegenerative conditions.
He has authored over 175 papers, several book chapters and has mentored over
two-dozen students for Ph.D. He has an h-index of 39 and i10 index of 92 with
over 4000 citations. He has been on the editorial board of many reputed
international journals like Neuroscience Research Notes and Annals in
Neuroscience.
NT24 news : होटल जेम्स प्लाजा में आयोजित “हम तुम मेसकेरेड बाल हिप्पोड्रोम”.............
होटल जेम्स प्लाजा में आयोजित “हम तुम मेसकेरेड बाल हिप्पोड्रोम”
NT24 News : पार्षद हीरा नेगी के नेत्रित्व में सेक्टर वासियों ने.....................
पार्षद हीरा नेगी के नेत्रित्व में सेक्टर
वासियों ने कैंडल जला कर दि शहीदों को श्रद्धांजलि
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चण्डीगढ़
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले
पर हुए आतंकी हमले की दुखद घटना के विरोध में वार्ड नं. 21 की स्थानीय पार्षद हीरा
नेगी के नेतृत्व में सैक्टर 63 से लेकर सैक्टर 49 तक केंडल मार्च निकाला गया और आतंकी
हमले में शहीद हुए देश के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की । पार्षद हीरा नेगी ने कहा
कि यह बहुत ही दुखद घटना है इस घटना से देशवासियों में बहुत ही गुस्सा और आक्रोष भर
गया है। पड़ौसी मुल्क से आये आतंकवादी आये दिन हमारे जवानों को शहीद कर रहे हैं। अब
हमारे सब्र का बाँध टूट रहा है। उन्होनें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षा मंत्री
राजनाथ सिंह से अपील की कि अब वक्त आ गया है पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान और आतंकवादियों
को सबक सिखाने का उन्हें मुँह तोड़ जवाब देने का । कोई भी देशवासी ऐसी आतंकी घटना को
बर्दाशत नहीं करेगा । उन्होंने कहा कि आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को शत-शत नमन
है जिन्होंने देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी। इस दुख की घड़ी में ईश्वर उनके परिवार
के सदस्यों को सहन शक्ति प्रदान करें । उन्होंने बताया कि शहीदों की आत्मा की शांति
के लिए कैंडल मार्च निकाला गया। जिसमें पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ सैक्टर 49, 50, 51 और
सैक्टर 63 के स्थानीय लोग भारी संख्या में उपस्थित थे। सभी ने शहीदों को श्रद्धांजलि
अर्पित की और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाये ।
NT24 News : कांग्रेस के महासचिव संग पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों के बीच पाक का झंडा फूंका
कांग्रेस के महासचिव संग पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों के बीच पाक का झंडा
फूंका
पुलवामा हमले के विरोध में आज कांग्रेस के महासचिव शशिशंकर तिवारी व जिला
कांग्रेस अध्यक्ष (शहरी-2) गुरप्रीत सिंह गापी की अगुआई में कांग्रेसियों
ने मौली काम्प्लेक्स से लेकर हाउसिंग बोर्ड चौक तक रोष मार्च निकाला व वहां पर
जोरदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद, भारत माता की जय, वीर जवान अमर रहे, जब तक सूरज चाँद रहेगा-शहीदों का नाम रहेगा आदि
के नारों के बीच पाकिस्तान का झंडा फूंका। उन्होंने केंद्र सरकार से आंतकवादियों
के खिलाफ सख्त अभियान छेड़ने की मांग की। जिस प्रकार इंदिरा गाँधी ने पाकिस्तान के
दो टुकड़े कर दिए थे वैसा ही समय अब फिर आ गया है कि पकिस्तांन का नामोनिशान मिटा
दिया जाये। गापी ने इस मौके पर कहा कि पाकिस्तान किसी भी हालत में
सुधरने वाला नहीं है इसलिए उसे उसी की भाषा में जवाब देना जरूरी है । इस प्रदर्शन में एचएस लक्की, कृष्ण लाल, पवन खन्ना, जितेंद्र यादव, राजेश यादव, लेखपाल, दिलशाद अहमद, जलील अहमद, अजय जॉली, अरविन्द सिंह, मनोज गर्ग, हरजिंदर सिंह बावा, सुभाष धीमान, महिंदर दुबे, हरिंदर रॉय, बबलू कुमार, रेखा सिंह राजपूत, पम्मी, दिलशाद अहमद शेख, पवन अटवाल, तरसेम कुमार, रवि आदिवाल, अनंत चौधरी, दिलीप चौबे, संजीव गाबा, विजय कुमार, डॉ. विश्वकर्मा, पारस यादव, विशाल कटारिया, सनी गोयल, लाइक अहमद, नदीम खान, रवि पांडे, दलबीर सैनी व इंदल यादव आदि बड़ी संख्या प्रदर्शनकारी शामिल थे ।
NT24 News : भाजपा ने किया ट्रांसपोर्ट चौंक पर विरोध प्रदर्शन व जलाया पाकिस्तान का झंडा........
भाजपा ने किया ट्रांसपोर्ट चौंक पर विरोध प्रदर्शन
व जलाया पाकिस्तान का झंडा
एन
टी 24 न्यूज़
विनय
कुमार
चण्डीगढ़
जम्मू-कश्मीर
के पुलवामा में गुरूवार की दोपहर को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले की दुखद
घटना के विरोध में भारतीय जनता पार्टी चण्डीगढ़ ने सैक्टर 26 स्थित ट्रांसपोर्ट चौंक
पर विरोध प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और सेना प्रमुख कमर
बाजवा का पुतला और पाकिस्तान का झंडा फूंका। आज के इस विरोध प्रदर्शन में पार्टी के
सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने उपाध्यक्ष रामवीर भट्टी व महासचिव चन्द्रशेखर के नेतृत्व
में इसमें भाग लिया और सभी शहीदों को भावभिनि श्रद्धांजलि अर्पित की । उक्त जानकारी
देते हुए पार्टी के मीडिया इंचार्ज रविन्द्र पठानिया ने बताया कि उपस्थित सभी लोगों
को संबोंधित करते हुए उपाध्यक्ष रामवीर भट्टी ने कहा कि इस दु:ख की घड़ी में समूची
भाजपा पीडि़तों के साथ खड़ी है और अपनी सहानुभूति दर्शाती है। इस प्रकार के घिनौने
कांड को लेकर पाकिस्तान की जितनी काठोर शब्दों में निंदा की जाये उतनी कम है। इस सारे
घटनाक्रम में उस आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का हाथ है जिसका मुखिया मसूद अजहर को
पाकिस्तान की सरकार ने पनाह दे रखी है। आखिर क्यों नहीं पाकिस्तान इस आतंकवादी संगठन
को समाप्त करने की बात करता है। दरअसल वहां के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा ऐसे आतंकवादी
संगठनों को जीवित रखने के लिए उनको पाकिस्तान में अपनी पनाह देते हैं और समय-समय पर
भारत के खिलाफ जहर उगलने के लिए इनका भरपूर इस्तेमाल करते हैं । पार्टी के महासचिव
चन्द्रशेखर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ब्यान को उचित बताते हुए कहा कि इस प्रकार
की कायराना कार्यवाही का देश की सेना मुँह तोड़ जवाब देना जानती है और दिया भी जायेगा।
अंतर्राष्ट्रीय पटल पर अलग-थलग पड़े आतंकियों की शरणस्थली पाकिस्तान का भांडाफोड़ हो
चूका है। अब कोई भी देश उनकी बातों में नहीं आने वाला। कल के आतंकवादी हमले की अन्य
देशों ने भी भरपूर निंदा की है। उन्होंने चेताया कि देश की जनता का सब्र अब टूट रहा
है, इस प्रकार की घटना से जनता
भी आखिर हिसाब बराबर करने की बात कह रही है । पाकिस्तान को समझ जाना चाहिए कि वे इस
प्रकार की हरकतों से बाज आये और अपने देश में पनप रहे आतंकवाद की भट्टियों को बंद कर
दे अन्यथा इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे । इस अवसर पर जिला अध्यक्ष शक्ति प्रकाश
देवशाली, किसान मोर्चा अध्यक्ष बलविन्द्र
शर्मा, जिला महासचिव मन्नु भसीन, मंडल अध्यक्ष राजकिशोर व जोगिन्द्र पाल, टेनामेंट प्रकोष्ठ के सह-संयोजक राकेश कुमार, सुभाष रंधावा पूर्व डायरेक्टर मार्केट कमेटी, धनास के पूर्व सरपंच कुलजीत सिंह, कैमवाला के पूर्व सरपंच सोनू, सब्जी मंडल से विनोद गुप्ता, सतबीर सिंहए जगदीश वर्मा व सैंकड़ों की संख्या में
पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे l
NT24 News : 14thविंटर नेशनल थियेटर फेस्टिवल में मिंका और राहुल राय ...................
14thविंटर
नेशनल थियेटर फेस्टिवल में मिंका और राहुल राय म्यूजिक वर्कशॉप में संगीत के गुर सीखाते
हुए
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
कलाप्रेमियों के लिए शहर में हो रही जमाझाम बारिश
भी युवा कला के प्रति अपने समर्पण को नहीं रोक पाये मौका था बाल भवन, सेक्टर
23 में चल रहे थिएटर फॉर
थिएटर द्वारा आयोजित 14thविंटर
नेशनल थियेटर फेस्टिवल में आयोजित म्यूजिक वर्कशॉप में संगीत के गुर सीखने का l वर्कशॉप में मिंका उर्फ़
चैनीज़ गिल और मशहूर रंगकर्मी व तबलावादक राहुल राय युवाओं को संगीत, तय और
ताल के गुर सिखाते नज़र आये. मूल रूप से चंडीगढ़ के निवासी व उस्ताद बिस्मिल्लाह खान पुरुस्कार से सम्मानित ‘मिंका भाजी’ के नाम
से मशहूर मिंका और पंचकुला निवासी राहुल राय जी ने वर्कशॉप में थिएटर संगीत में लय
और ताल की अहमियत के बारे में बात की.
शास्त्रीय संगीत की बाकायदा ट्रेनिंग दोनों ही दिग्गज कलाकारों ने युवाओं को नाटकों में इस्तमाल होने वाले संगीत, और वाद्य यंत्रों की जानकारी दी l मिंका जी ने फिल्मों और
नाटकों में संगीत की अहमियत के बारे में बताते हुए कहा की शास्त्रीय संगीत का ज्ञान दोनों हो विधाओं में इस्तेमाल
में आता है और इसके सही इस्तेमाल से परफॉरमेंस
को एक अलग ही स्तर पर पहुँचाने में कामयाबी मिलती है. साथ ही उन्होंने बताया कि बहुत से दिग्गज रंगकर्मियों और बॉलीवुड
अभिनेताओं ने शुरुआत में संगीत सीखना ही शुरू
किया था जिससे उनके अभिनय में और निखार आया. दोनों कलाकारों के अनुसार गानों के हिसाब से ताल बदली जाती है इसलिए इसका ज्ञान
आवश्यक है, यही ताल का ज्ञान अभिनेताओं को इस समूह के तौर पर मिल कर काम करने में
सहायता करता है. मिंका
जी के अनुसार रिकार्डेड संगीत की तुलना
में लाईव संगीत नाटक को अलग ही ऊंचाई पर ले जाता है इसीलिए इसे पूरी शिद्दत से निभाना अपने आप में किसी चुनौती से कम नहीं. लाइव
संगीत नाटक को अलग रूप तो देता ही है साथ
में अभिनय करने वाले कलाकारों को इम्प्रोववाइज करने का ज्यादा मौका देता है जो उन्हें एक बेहतर अभिनेता बताता है l वर्कशॉप में मिंका और राहुल
जी ने मौजूदा रंगकर्मियों को अलग ग्रुप्स में बांट कर उन्हें अलग अलग गाने गवा कर उनकी ताल की समझ को पक्का
किया साथ ही इस बात पर भी जोर दिया कि
सुरों पर पकड़ बनाने के लिए रिदम पर पकड़ ज़रूरी है. जब तक किसी भी कला का व्याकरण नहीं जानेंगे उसे अच्छे से नहीं
समझ पाएंगे l बेसुरा भले ही चल जाएगा
पर बेतला कभी नहीं चलेगा l
Subscribe to:
Posts (Atom)