प्राण प्रतिष्ठा दिवस की पूर्व संध्या के उपलक्ष पर विश्व प्रसिद्ध श्री राम लीला शो का टैगोर थियेटर में सफल मंचन
विनय कुमार
चंडीगढ़
भगवान श्री राम के भव्य प्राण प्रतिष्ठा दिवस की पूर्व संध्या पर, थिएटर आर्ट्स चंडीगढ़ द्वारा अपने विश्व प्रसिद्ध लाइट साइट और साउंड शो श्री राम लीला का सफल मंचन किया। भारी तैदाद में पहुंचे दर्शकों ने मंत्रमुग्ध होकर इस नाटक को देखा और सराहा। इसका निर्देशन राजीव मेहता ने किया । इस विशेष अवसर पर कनाडा से आए जाने माने भारतीय संस्कृति कला के प्रचारक और अंतरराष्ट्रीय शांति और सद्भाव के प्रचारक सरदार इंद्रजीत सिंह बैंस को उनकी विशिष्ट सेवा के लिए अवार्ड औफ औनर सम्मान से सम्मानित किया गया। सुखदेव धनोआ को कनाडा में पंजाब के भांगड़ा, लोक नृत्य और रंगमंच को बढ़ावा देने में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।नाटक मंचन 21 जनवरी 2024 रविवार को टैगोर थिएटर सेक्टर 18 मिनी ऑडिटोरियम में किया, जिसमें भगवान श्री राम जी के जन्म,सीता स्वयंवर,महारानी ककई द्वारा महाराज दशरथ से दो वचन मांग कर श्री राम को वनवास भेजना, भरत मिलाप,खेवत द्वारा प्रभु राम को गंगा पार करवाना , सरूपनाखा की लक्ष्मण द्वारा नाक काटना,सीता हरण,माता शबरी द्वारा श्री राम को जूठे बेर खिलाना,भगवान राम का सुग्रीव और हनुमान मिलन,हनुमान द्वारा लंका जलाना,अंगद का पैर जमाना,रावण द्वारा विबिशन को लंका से निकलना, मेघनाथ द्वारा ब्रह्मशक्ती से लक्ष्मण को मूर्छित करना,हनुमान जी द्वारा संजीवनी बूटी लाना, मेघनाथ का लक्ष्मण द्वारा वध करना,कुंभकर्ण का रावण को समझाना ,कुंभकर्ण का श्री राम द्वारा अंत,रावण मंदोदरी संवाद और अंत में रावण का श्री राम द्वारा मारा जाना - सभी परसंगो का सभी कलाकारों ने बखूबी मंचन किया। रावण वध तक की सभी लीलाओं को दर्शाया गया है। इस रामलीला शो ने वर्ष 2006 में उत्तरी अमेरिका में इतिहास रच दिया था जब इसका पहली बार अमेरिका में मंचन किया गया था। प्रीमियर शो लॉस एंजिल्स में आयोजित किया गया था, प्रीमियर शो में दस हजार से अधिक दर्शक मौजूद थे। टूर पर उत्तरी अमेरिका में बीस शो आयोजित किए गए, जिन्हें जबरदस्त सफलता मिली। आखिरी शो अमरीका के डलास शहर के प्रसिद्ध काउबॉय स्टेडियम में आयोजित किया गया था जहां साठ हजार से अधिक दर्शकों ने शो को मंत्रमुग्ध हो कर देखा। शो खत्म होने के बाद लगातार दस मिनट तक दर्शकों की तालियां बजती रही थी। अमेरिका में इस भव्य नाटक के अब तक 100 से अधिक शो हो चुके हैं। इस नाटक की अवधि 2 घंटे 45 मिनट है। नाटक में भाग लेने वाले कलाकार :रमेश भारद्वाज, बलकार सिद्धू, योगेश अरोड़ा, राजीव मेहता, तेजबान गांधी, आशा सकलानी, आधशक्ति कौशल, गीता गांधी, मुनीष कपूर, भूपिंदर सिंह संधू, उमेश नागपाल, जतिन वर्मा, तृष्णा भारद्वाज, राहुल वर्मा, आशीष रौतेला, हरप्रीत सिंह, बबलू, अमित कुमार, ऋतुराज कौर, वरिंदर सिंह, कनव भारद्वाज, सुखराज सिंह, सनम भारद्वाजइ लाईटस और ग्राफ़िक : तेजिंदर जोशी