Saturday 29 August 2020

NT24 News : सरकारी मॉडल स्कूल-35 के विद्यार्थियों ने घर से योगासन..........

 सरकारी मॉडल स्कूल-35 के विद्यार्थियों ने घर से योगासन कर मनाया "राष्ट्रीय खेल दिवस"


NT24 News : गौड़ीय मठ जन्माष्टमी-राधाष्टमी सांस्कृतिक प्रतियोगिता में सेक्रेड हार्ट स्कूल की आन्या प्रथम रही

 गौड़ीय मठ जन्माष्टमी-राधाष्टमी सांस्कृतिक प्रतियोगिता में सेक्रेड हार्ट स्कूल की आन्या प्रथम रही


एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चण्डीगढ़

श्री चैतन्य गौड़ीय मठ, सेक्टर 20, चण्डीगढ़ द्वारा आयोजित राधा अष्टमी एवं जन्माष्टमी के उपलक्ष पर ऑनलाइन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता के आज परिणाम घोषित कर दिए गए। कार्यक्रम में उम्र के अनुसार तीन ग्रुप ए, बी व सी बनाए गए थे। ग्रुप ए में प्रथम पुरस्कार राधा रानी, द्वितीय पुरस्कार युविका एवं तृतीय पुरस्कार सुरजन बंसल को प्राप्त हुआ एवं रुद्राक्षी को प्रशंसा पत्र प्राप्त हुआ। ग्रुप बी में प्रथम पुरस्कार सेक्रेड हार्ट स्कूल की छात्रा आन्या को प्राप्त हुआ जबकि द्वितीय और तृतीय पुरस्कार तरुबजीत कौर एवं सानवी को प्राप्त हुआ जबकि प्रशंसा पत्र जमुनेश को दिया गया। ग्रुप सी में सृष्टि ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया और द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दीपावली एवं ओजस्वी ने प्राप्त किया जबकि बेहतर प्रदर्शन के लिए अमनप्रीत व दविश ने प्रशंसा पत्र प्राप्त किया। चंडीगढ़ मठ के प्रबंधक बामन महाराज एवं अखिल भारतीय श्री चैतन्य गौड़ीय मठ संस्थान के महासचिव विष्णु महाराज ने विजेता बच्चों के नामों की घोषणा की एवं उन्हें शुभकामनाएं प्रदान की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मठ मंदिर 10 वर्षों से बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है लेकिन कोविड-19 के कारण सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया लेकिन बच्चों के अभिभावकों के मांग को देखते हुए ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन करने का विचार किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों की धर्म के प्रति ज्ञान एवं रुचि को बढ़ाना है। चैतन्य गौड़ीय मठ ऐसे कार्यक्रमों को भविष्य में करता रहेगा और बच्चों को प्लेटफार्म उपलब्ध करवाता रहेगा। विष्णु महाराज ने अपने एक वक्तव्य में कहा कि पुरस्कार वितरण जल्द ही भव्य कार्यक्रम में किया जाएगा लेकिन फिलहाल सभी प्रतिभागियों को डिजिटल सर्टिफिकेट जल्द ही भेज दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर अपनी प्रतिभा कला कौशल का प्रदर्शन किया और सभी प्रतिभागी प्रशंसा एवं बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कार्यक्रम की संयोजक श्रीमती रूबी गुप्ता, भानुप्रिया, गीता रानी का धन्यवाद किया जिन्होंने 1 महीने से भी ज्यादा का समय देकर कार्यक्रम की प्रस्तुति करवाई एवं बच्चों को एक आकर्षक प्लेटफार्म प्रदान करवाया l ये जानकारी श्री चैतन्य गौड़ीय मठ के प्रवक्ता जयप्रकाश गुप्ता ने दी।

Friday 28 August 2020

NT24 News : जेईई व इनईईटी परीक्षा के विरोध मे चंडीगढ़ काँग्रेस का प्रदर्शन

 जेईई व इनईईटी परीक्षा के विरोध मे चंडीगढ़ काँग्रेस का प्रदर्शन

जेईई व नीट की परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाए मोदी सरकार:- कांग्रेस

Tuesday 11 August 2020

13 को होगा शिवानन्द चौबे मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के छठवें रक्तदान शिविर का आयोजन

 शिवानन्द चौबे मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा छठवें रक्तदान शिविर का आयोजन कल

एन टी 24 न्यूज़ 

विनय कुमार शर्मा 

चंडीगढ़ 

ब्लड बैंक में खून की कमी को देखते हुए शिवानन्द चौबे मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रोहित कुमार चौबे के जन्मदिन के उपलक्ष में कल सुबह 10.30 बजे से लेकर बाद दोपहर 2.30 बजे तक रोटरी एंड ब्लड बैंक सोसाइटी रिसोर्स सेन्टर सेक्टर 37 में छठवें रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा । आप सभी लोगों से निवेदन है की अधिक से अधिक संख्या में  रक्तदान करे और मानवता के लिये किये जा रहे इस नेक काम का हिस्सा बने।

NT24 News : चौबे दंपत्ति के छोटे पुत्र रोहित कुमार को जन्मदिन की बधाई.........

 चौबे दंपत्ति के छोटे पुत्र रोहित कुमार को जन्मदिन की बधाई

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़

संजय कुमार चौबे, म्यूजिक डायरेक्टर एवं प्रखर समाज सेवक एक ऐसा नाम जो चंडीगढ़ में अपने माता-पिता द्वारा मिले “दूसरों की सेवा करना” जैसे संस्कारों पर चलते हुए अपने जीवन के लक्ष्य को अपनायाl इसमें उनका साथ उनकी जीवन संगीनी सरोज चौबे बहुत ही खूबसूरती के साथ निभा रही हैंl संजय चौबे ने म्यूजिक इंडस्ट्री स्वर सुधा स्टूडियो को खोला जिसमें कई दिग्गजों गायकों एवं टीवी कलाकारों ने अपनी आवाज और अपनी गायकी से लोगों का मनोरंजन किया हैl संजय कुमार चौबे म्यूजिक डायरेक्टर के साथ-साथ एक प्रखर समाज सेवक भी हैं जिन्होंने शिवानंद चौबे मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट की शुरुआत कीl एसे दिग्गज, प्रतिभाशाली सख्शियत समाजसेवी चौबे दंपत्ति के छोटे पुत्र रोहित कुमार चौबे को उनके जन्मदिन के अवसर पर नेशनल टेली 24 न्यूज़ की टीम की और से बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएंl कमना करते है की वह अपने जीवन में दिन-रात चौगनी तरकियाँ करें और अपने माता-पिता का नाम रोशन करें l


Wednesday 5 August 2020

NT24 News : श्री राम जन्भूममि पूजन के अवसर पर लड्डूओं को बांटकर......

श्री राम जन्भूममि पूजन के अवसर पर लड्डूओं को बांटकर किया अपनी ख़ुशी को ज़ाहिर

एन टी 24 न्यूज़ 

विनय कुमार शर्मा  

चंडीगढ़ 

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए बुधवार को भूमि पूजन शुभ आरम्भ हुआ जिसे सभी लोगों ने खुशी से मनायाl चाहे भगवान श्री राम के अयोध्या में हुए भूमि पूजन में चंडीगढ़ से भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता सम्मिलित नहीं हो सका लेकिन आर डब्लू ए अध्यक्ष एवं पार्षद कँवर राना ने अपने क्षेत्र की जनता में लड्डूओं को बांटकर ख़ुशी को ज़ाहिर कर इस महाभूमि पूजन में अपने आप को समर्पित कियाl कार्यक्रम में कमल शर्मा आर डब्लू ए अध्यक्ष 45 सी रमण शर्मा ,विशाल शर्मा, संजीव शर्मा, मुकेश ठाकुर, सुभाष पटियाल डी. के. शर्मा एवं हैप्पी सहित अन्य गणमान्य लोगों ने भाग लिया l

NT24 News : सेक्टर 29 में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नरेश अरोड़ा ने बांटें लड्डू

सेक्टर 29 में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नरेश अरोड़ा ने बांटें लड्डू

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़ 

राम जन्मभूमि पूजन के उपलक्ष में आज सेक्टर 29 में प्रदेश प्रवक्ता भाजपा नरेश अरोड़ा ने लड्डू बांटकर खुशी मनाई इस मौके पर बोलते हुए नरेश अरोड़ा ने कहा कि 500 सालों के बाद इतिहास बना है और कई पीढ़ियों के बलिदान के बाद आज ही हमें खुशी देखने को मिली है देश का हर व्यक्ति इससे खुश है और ये खुशी यूं ही बरकरार रहे इसकी हम रामजी से प्रार्थना करते हैं l इस मौके पर साथ में अजय कुमार भूत मार्केट एसोसिएशन के प्रधान मनप्रीत कोहली,पंडित तुकाराम, फिरोज खान, राजीव खासा,सूरज शर्मा, नरेश शर्मा , रकेश चाउधरी राजा चावला इत्यादि मौजूद रहेl इस मौके पर साथ में अजय कुमार बूथ मार्केट एसोसिएशन के प्रधान मनप्रीत कोहली,पंडित तुकाराम, फिरोज खान, राजीव खासा,सूरज शर्मा, नरेश शर्मा , रकेश चाउधरी राजा चावला इत्यादि मौजूद रहेl



NT24 News : अयोध्या में श्री राम मंदिर भूमि पूजन के शुभ अवसर पर.........

 अयोध्या में श्री राम मंदिर भूमि पूजन के शुभ अवसर पर 
सेक्टर 40 में बाँटे खीर और मालपूए
एन टी 24 न्यूज़ 
विनय कुमार शर्मा 
चंडीगढ़ 
अयोध्या में श्री राम मंदिर भूमिपूजन के शुभ अवसर पर सेक्टर 40 D में खीर और मालपूए बाँटे। साथ ही रामलीला मैदान सेक्टर 40 में गुरबक्श रावत, पार्षद नगर निगम चण्डीगढ़ ने उत्तरांचल रामलीला मंडली के प्रधान संजय जखमोला और सभी सदस्यों के साथ पूजन किया व दिये जलाये। इस मौक़े पर चंद्र्प्रकाश गांधी, राकेश बरोटीया समाज सेवी आदि सभी उपस्थित रहे।

NT24 News : श्री राम मंदिर भूमिपूजन के शुभ अवसर पर सैक्टर 46.....

श्री राम मंदिर भूमिपूजन के शुभ अवसर पर सैक्टर 46 डी की महिलाओं ने जलाए घी के दीपक

एन टी 24 न्यूज़ 

विनय कुमार शर्मा 

चंडीगढ़ 

अयोध्या में श्री राम मंदिर भूमिपूजन के शुभ अवसर पर सैक्टर 46 डी की महिलाओं ने घी के दीपक जलाएl दीप प्रज्वलित में डॉक्टर मीना चड्ढा का उनकी साथी महिलाओं सुमन वर्मा, निर्मला, विनीता गर्ग,श्रीमती शर्मा,सतिंदर कौर, गुनीट कौर ,मंजीत कौर, सरिता ने साथ दिया l  


NT24 News : श्री राम मंदिर भूमिपूजन के अवसर पर शिवानन्द चौबे .......

 श्री राम मंदिर भूमिपूजन  के अवसर पर शिवानन्द चौबे मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट ने गौशाला में बांटा चारा और 

बांटा लोगों में जरूरत का सामान

 एन टी 24 न्यूज़ 

विनय कुमार शर्मा 

चंडीगढ़ 

योध्या में श्री राम मंदिर भूमिपूजन को लेकर सभी भारतवासियों के मन में खुशी का माहौल हैl सभी भारतबासी आज के इस दिन को एक उत्सव के रूप में मना रहे हैl इसी कड़ी में आज शिवानन्द चौबे मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा इस मौके पर सबसे पहले गऊशाला में जाकर गौमाता को हरा चारा खिलाया गया

ततपश्चात जरूरतमन्द लोगो को जरुरत का सामान बितरित किया गयाl मिठाइयाँ भी बांटी गयीl शाम को घर पर बिधिवत प्रभु श्री राम का पूजन और दीप प्रज्जवलित कियाl जय श्री राम ....राम सबके है ....राम सबमे हैl प्रभु श्री राम मंदिर का निर्माण करोड़ों लोगो के सकल्प शक्ति का नतीज़ हैl सभी स्वस्थ्य रहे  सुखी और संबृद्ध बने आज हम प्रभु श्री राम से यही कामना करते हैl इस मौके पर राज पाण्डेय भी मौजुद थे l



NT24 News : चंडीगढ़ पूर्वांचल एकता मंच के अध्यक्ष रमेश शर्मा ने ......

चंडीगढ़ पूर्वांचल एकता मंच के अध्यक्ष रमेश शर्मा ने 125 धी के दिये जला कर अपनी खुशी जताई

एन टी24 न्यूज़ 

विनय कुमार शर्मा 

चंडीगढ़ 

भगवान श्रीराम जन्मभूमि के शिलान्यास के शुभ अवसर पर चंडीगढ़ पूर्वांचल एकता मंच के अध्यक्ष रमेश शर्मा ने 125 धी के दिये से जय श्री राम लिखकर दिये जलाये। इस पावन अवसर पर रमेश शर्मा ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी को याद कीया और कहा की 1989 को राजीव गांधी प्रधानमंत्री रहते हुए। श्री राम मंदिर का ताला खुलवाया और श्री राम भक्तों को समर्पित किया था। राजीव गांधी जी की जो सपना थी आज देश के राम भक्तों के कारण सम्भव होते नजर आ रहा है। इस कार्यक्रम में विषेश कर गुरु यादव, संजय बिहारी, नरेंद्र राजभर, राज बाहादूर, राकेश, सत्य पाल सहनी, परशुराम शर्मा, बबीता सिंह, प्रमिला देवी, काजल दुगल, मुकेश यादव, नितीन कुमार, सोनाली शर्मा, गितीका शर्मा, प्रशांत कुमार, सभी सम्मानित सदस्यगणों ने 125 दिया जला कर खुशी मनाई।


NT24 News : राम मंदिर की भूमि पूजन व शिलान्यास के पावन अवसर पर.......

राम मंदिर की भूमि पूजन व शिलान्यास के पावन अवसर पर देश वसियों को दी शुभ कामनाएं

एन टी24 न्यूज़ 

विनय कुमार शर्मा 

चंडीगढ़ 

जय मधुसूदन जय श्री कृष्ण सेवा सोसायटी चंडीगढ़ की तरफ से बुधवार को इस पावन अवसर पर सभी देशवासियों को राम मंदिर की भूमि पूजन व शिलान्यास के पावन अवसर पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है। सोसाइटी के संस्थापक अध्यक्ष प्रभु नाथ शाही ने बताया कि आज का यह ऐतिहासिक और अनुपम क्षण भारतीय संस्कृति के लिए बहुत ही अद्भुत क्षण है विश्व स्तर पर आपसी भाईचारा और शांति का संदेशवाहक है। हम सभी को भगवान श्री राम के आदर्शों को अपने जीवन उतारना चाहिए जिससे विश्व में फिर एक बार भारत के राम राज्य की चर्चा हो सके। आज के दिन संस्था के महासचिव श्रीमती रीमा प्रभु और परिवार के सदस्यों के साथ सुंदरकांड का पाठ किए और भगवान श्री राम के चरणों में और महाबली हनुमान के चरणों में घी के दीप अर्पित किए।

 


NT24 News : श्री राम जी की पूजा अर्चना कर लोगों में बांटा लड्डू.....

श्री राम जी की पूजा अर्चना कर लोगों में बांटा लड्डू और 

हलवे का प्रसाद

एन टी 24 न्यूज़ 

विनय कुमार शर्मा 

चंडीगढ़ 

राम जन्मभूमि पूजन के शुभ अवसर पर राम दरबार प्राचीन शिव मंदिर फेस 1 में बुधवार को कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष हरजिंदर सिंह बावा ने प्रभु श्री राम जी की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया । इस दौरान लोगों में लड्डू और हलवे का प्रसाद बांटे गए । कार्यक्रम के दौरान बृजमोहन मीणा, राम कृष्ण, रजिंद्र कुमार, सुरेंद्र सिंह, गुरदीप हैप्पी, अशोक कुमार, महेंद्र, अंशुल, कमला गोयल अलका वर्मा, शारदा दीक्षित, शीला, निर्मला, सुशीला रामवती, शोभा और मंदिर के संचालक सुखबीर सुखी उपस्थित रहे ।


NT24 News : महिला सुंदरकांड सभा ने श्रीराम मंदिर के शिलान्यास .......

महिला सुंदरकांड सभा ने श्रीराम मंदिर के शिलान्यास पर प्रज्जवलित किए  1008 दीप

एन टी 24 न्यूज़ 

विनय कुमार शर्मा 

चंडीगढ़ 

महिला सुंदरकांड सभा ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर के शिलान्यास के उपलक्ष्य में सेक्टर 40 स्थित श्रीहनुमंत धाम मंदिर में एक ओर जहां श्री राम भगवान को वैदिक मंत्रों के साथ तिलक लगाकर अभिषेक किया, वहीं दूसरी ओर सभा द्वारा मंदिर प्रांगण को फैंसी लाइट्स व 1008 शुद्ध देसी घी के दीपों को प्रज्जवलित कर श्रीराम भगवान का गुणगान व भव्य आरती की और भगवान श्रीराम के जयकारे लगाये गये। जिसके उपरांत सभा सदस्यों ने एक दूसरे को बधाई दी। यह आयोजन सभा की प्रधान नीना तिवाड़ी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया था, जिसमें चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा कोविड-19 के तहत जारी की गई गाइडलाइन का विशेष तौर पर पालन किया गया था। इस मौके पर सभा की महिला सदस्यों में रंजू ग्रोवर, प्रेम लता, पाल शर्मा, सुदर्शन शर्मा व ऊषा सिंगला भी उपस्थित थीं। इस दौरान श्रीराम, लक्ष्मण व सीता माता की मनमोहक झांकी का आयोजन भी सभा द्वारा किया किया जो यहां आकर्षण का केंद्र बनी रही। इस अवसर पर सभा की प्रधान नीना तिवाड़ी ने बताया कि श्रीराम भगवान, श्रीहनुमान जी के इष्ठ है जो कि हनुमान जी के हृदय में सदैव विराजमान रहते हैं। उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक क्षण है जिसमें पूरे भारत वर्ष में 5 अगस्त को श्री राम मंदिर निर्माण आधारशिला महोत्सवपूर्वक मनाया जा रहा है कोरोना काल के कारण देशवासियों के लिए अयोध्या पहुंचने की अनुमति नहीं है ऐसे में हमें अपनी भागीदारी दर्ज करवाना है और इस उल्लास के क्षणों को विश्व गुंजमान बनाने के लिए हर घर दीप जलाकर प्रभु श्री राम के जयकारों के देश को गुंजमान करना है। उन्होंने कहा कि श्री राम मंदिर निर्माण संघर्ष से जुड़े तमाम सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं साधु संतों को मंदिर निर्माण की शुभकामनाये दी। उन्होंने कहा कि इस मंदिर निर्माण से हिंदुओं की आस्था को बल मिलेगा वही समाज में सोहार्द्र की नई पहल शुरू होगी।

NT24 News : रविन्द्र पठानिया ने भगवान् श्री राम चन्द्र जी का आशीर्वाद प्राप्त किया....

रविन्द्र पठानिया ने भगवान् श्री राम चन्द्र जी का 

आशीर्वाद प्राप्त किया

एन टी 24 न्यूज़ 

विनय कुमार शर्मा 

चंडीगढ़ 

देश के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों द्वारा श्री राम जनम भूमि में बनने वाले भव्य श्री राम मंदिर के भूमि पूजन के अवसर पर भाजपा चंडीगढ़ जिला नंबर 2 द्वारा प्रदेशाध्यक्ष अरुण सूद के दिशा निर्देश पर विभिन्न क्षेत्रों में भगवान् श्री राम जी की पूजा अर्चना, हवन, रामायण के पाठ का आयोजन किया गया और कई स्थानों पर लड्डू वितरण किये गए । इस अवसर पर ग्वाला कॉलोनी मंदिर में 2100 दीये भी जलाये गए । साथ ही सेक्टर 55 स्थित पिंगलवाडा में लड्डू बांटे गए । इन सभी कार्यकर्मों में पार्टी के जिला नंबर 2 के अध्यक्ष रविन्द्र पठानिया ने भाग लियाl कार्यक्रम में उनके साथ पार्टी के जिला उपाध्यक्ष श्रवण मिश्रा और मिनाक्षी ठाकुर, महामंत्री रवि रावत और शीलानाथ, सचिव सुरेश कुमार गुप्ता और ललित कंसल, आशा जिंदल, सिमरन, पार्षद शक्ति प्रकाश देवशाली और राजेश कालिया, आई टी जिला संयोजक रविन्द्र ठाकुर, सह संयोजक सोनू गुप्ता, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश महामंत्री ओ पी मेहरा,सचिव कुलवंत, जिला अध्यक्ष मोर्चा भरत यादव, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रेखा रावत, मंडल अध्यक्ष वीरेन्द्र टम्टा,राहुल दिवेदी, दीनानाथ चौहान, सतपाल सेठी, आजाद कुमार पंकज, दुर्योधन राणा, नारायण प्रसाद, मोहिन्दर राणा, प्रदीप यादव, शिव कुमार आदि उपस्थित थे ।आगे रविन्द्र पठानिया ने कहा कि यह एक ऐसा ऐतिहासिक पल है जिसके लिए वे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा का आभार व्यक्त करते हैं और उन्हें बधाई प्रदान करते हैं ।


NT24 News : राम मंदिर भूमि पूजन पर मीरा शर्मा ने घी के जलाए दिए......

राम मंदिर भूमि पूजन पर मीरा शर्मा ने घी के जलाए  दिए

एन टी 24 न्यूज़ 

विनय कुमार शर्मा 

चंडीगढ़ 

श्रीमती राम सागर शर्मा मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट की महासचिव मीरा शर्मा ने आज राम मंदिर के भूमि पूजन के अवसर पर अपने घर ऑफिस एवं सभी कार्य स्थलों पर घी के दिए जलाएं। बातचीत में मीरा शर्मा ने बताया 493 वर्षों के बाद हिंदुस्तान के हर एक हिंदू का मन श्री राम मंदिर बनने पर खुश हैं । आज उनके मंदिर शिलान्यास और निर्माण की प्रक्रिया आरंभ होने से पूरे देशवासीयो ने अपने-अपने ढंग से खुशियां एवं दिवाली मनाई है। श्री राम हर एक दिल में बसे हैं और राष्ट्र के प्रतीक हैं। राम मंदिर बनने से एक धार्मिक सद्भावना पैदा होगी एवं मेरी यह अपील है कि सभी स्कूल एवं कॉलेजों में श्रीराम के ऊपर पढ़ाई हो एवं उनकी जीवन गाथा को बच्चें अपने जीवन में उतारने की प्रेरणा ले सकें।


NT24 News : सावन के पावन महीने मे एक पेड़ भव्य राम मंदिर....

सावन के पावन महीने मे एक पेड़ भव्य राम मंदिर

 निर्माण के लिए

एन टी 24 न्यूज़ 

विनय कुमार शर्मा 

चंडीगढ़ 

विश्व हिंदू परिषद चंडीगढ़ और दिव्य शक्ति पत्रिका  एसोसिएशन की तरफ से 5 अगस्त से अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण हेतु धनास में पौधारोपण किया गया और श्री राम जी से प्रार्थना की गई की वह शीघ्र इस करोना महामारी से संपूर्ण भारत को मुक्त करें। पौधारोपण करते हुए विश्व हिंदू परिषद चंडीगढ़ के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए समस्त भारतवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी और श्री राम के चरणों में प्रार्थना की जैसे-जैसे इन वृक्षों की वृद्धि हो उसी प्रकार समस्त विश्व में भारत की वृद्धि और समृद्धि हो। मंत्री सुरेश राणा ने सभी चंडीगढ़वासियों से आग्रह किया कि 5 अगस्त 2020 को जिस दिन भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन होगा उस दिन सभी सांयकाल में अपने घरों,मंदिरों,और मार्किट की सजावट करें साथ मे  शाम को दीप प्रज्वलित करें जिस प्रकार हम दिवाली पर्व को मानते हैं । पौधारोपण कार्यक्रम में विशेष रुप से  सह मंत्री- दविंदर सिधु, कोषाध्यक्ष -अनुज कुमार इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रभारी - अंकुश गुप्ता , दुर्गा वाहिनी खंड संयोगिता -पूनम,संजीव वर्मा एवं दिव्य शक्ति पत्रिका एमडी जसवीर सिंह  प्रेम शीला कुमारी अध्यक्षअजय शर्मा  एडवाइजररेखा , दीपक कुमार ,राजू कुमार जॉइंट सेक्सटरी एवं स्थानीय  स्कूल के टीचर  और अन्य  कार्यकर्ता मौजूद रहे।


NT24 News : सेक्टर 24 की पार्क में कईं किस्मों के छायादार पौधे लगाये .

सेक्टर 24 के पार्क में कईं किस्मों के लगाए छाया दार पौधे

एन टी 24 न्यूज़ 

विनय कुमार शर्मा 

चंडीगढ़

मेहरा एनवायरमेंट एंड आर्ट फाउंडेशन चंडीगढ़ के संस्थापक एवं चेयरमैन कुलदीप मेहरा ने श्री राम जन्म भूमि पर मंदिर निर्माण के शिलान्यास के उत्सव में मेहरा एनवायरमेंट एंड आर्ट फाउंडेशन ने इस उपलक्ष में सेक्टर 24 की पार्क में कईं किस्मों के छायादार पौधे लगाये गये जिसमें विशेष रूप से कनक चंपा और मौलसरी एवं 2 त्रिवेणी (नीम, पीपल, बरगद) के पौधे लगाये गये। इस पवित्र कार्य मे आसपास के लोगों ने हिस्सा लिया। भविष्य में यह पौधे ऑक्सिजन भंडार के रूप में कार्य करेंगें और श्री राम की भाँति ही सबके लिये कल्याणकारी साबित होंगे। कुलदीप मेहरा ने बताया कि अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के लिए आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भूमि पूजन किया। भूमि पूजन के दौरान पीएम मोदी ने राम मंदिर के निर्माण के लिए आधारशिला रखी। करोड़ो लोग वर्षों से इस समय का इंतजार कर रहें थे। इसलिए आज भारत में ही नहीं अपितु जहाँ भी विदेशों में प्रभु श्री राम को मानने वाले रहते है वहाँ भी दीवाली जैसा महौल बना हुआ है। मंदिर निर्माण के लिए सभी लोग घरों में घी के दीये लगा रहें है। यह मंदिर करोड़ो भक्तों की आस्था का प्रतीक तो है ही साथ ही इसके साथ करोड़ो लोगों भावनाऐं भी जुड़ी हुई है। इस पौधरोपण में मेहरा एनवायरमेंट एंड आर्ट फाउंडेशन के संस्थापक एवं चेयरमैन कुलदीप मेहरा, संस्था के सेक्रेटरी जनरल प्रदीप मेहरा, मास्टर हिमांश मेहरा, पंजाब पुलिस के सब-इंस्पेक्टर बलकार सिंह, सुखजीत सिंह ढिल्लों, डी०सी० डोगरा सहित सुभम कुमार उपस्थित रहे।


NT24 News : हिमाचल दवा निर्माता संघ एच डी एम ए ने बददी में............

हिमाचल दवा निर्माता संघ एच डी एम ए ने बददी में बनाया 325 बिस्तरों का क्वारंटाइन सेंटर

 एन टी 24 न्यूज़ 

विनय कुमार शर्मा 

बीबीएन

कविता गौत्तम/ विनय 

हिमाचल ड्रग मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (एचडीएमए) ने देश में पहली बार अपने दम पर क्वारंटाइन सेंटर स्थापित किया है। यह सेंटर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। इसमें 120 से अधिक बिस्तर लगाए गए हैं। यह सेंटर बद्दी के शनि मंदिर के नजदीक ईपीआईपी अप्टर फार्मा झाडमाजरी में स्थापित किया गया है। एसोसिएशन ने यह सेंटर जिला सोलन के डीसी केसी चमन, एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा और एसपी बददी रोहित मालपानी के मार्ग दर्शन में जरूरी सरकारी दिशा निर्देशों के तहत तैयार किया है। एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा और एसपी बददी रोहित मालपानी द्वारा शनिवार को सेंटर का दौरा करके विधिवत रूप से शुरूआत की गई। एसोसिएशन के पदाधिकारियों राजेश गुप्ता,सुमित सिंगला,संजय कुमार,बाल मोहन,शांति शेट्टी,गुरु का दावा है कि इसे जल्द ही 200 बिस्तर का बनाया जाएगा। राज्य दवा उद्योग संघ के अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने बताया कि यह सेंटर इसी सप्ताह शनिवार से चालू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि उद्योगों में कार्यरत सभी कर्मचारियों, कामगारों की सुरक्षा और स्वास्थ्य का ख्याल रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। गुप्ता ने कहा कि कोरोना के बढते केसों के ध्यान में रखते हुए नालागढ में 200 बिस्तरों का बडा क्वारंटाइन सेंटर स्थापित किया जा रहा है जिसे बहुत जल्द तैयार करके लघु उद्यमियों को सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी संजय शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आरबी गुप्ता, उपाध्यक्ष राजेश बंसल, हरीश गोयल और धर्मेन्द्र गुलाटी का इस सेंटर को बनाने में विशेष सहयोग प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि प्रोजेक्टर के माध्यम से सेन्टर मे रहने वाले लोगों के लिए प्रोजेक्टर लगाकर योग करवा मनोरंजन करवाया जाएगा। एस पी बददी रोहित मालपाणी ने इस मौके पर उद्यमियों से कहा कि नए श्रमिक इस दौरान काम हेतु न लें। सेन्टर के शुरुआत कार्यक्रम मे दून भाजपा नेता बलबीर ठाकुर,आई टी इंचार्ज लवली,शांति स्वरूप आदि मौजूद रहे।


NT24 News : बेहली मे विधायक ने किया सम्पर्क सड़क का उदघाटन.....

बेहली मे विधायक ने किया सम्पर्क सड़क का उदघाटन

एन टी 24 न्यूज़ 

बीबीएन

कविता गौत्तम/ विनय 

नालागढ़ के विधायक लखविंदर सिंह राणा ने रविवार को बेहली गांव के लिए 850 मी लम्बी सम्पर्क सड़क का विधिवत उदघाटन किया । ग्रामवासियों की काफी समय से मांग थी कि इस सम्पर्क सड़क को पक्का किया जाए ।  इस पर 6.50 लाख रु लागत आयी है ।  इस मौके पर लोगों ने विधायक का जोरदार स्वागत किया तथा सड़क को पक्का करने के लिए धन्यवाद किया । इसके अतिरिक्त बेहली से बोहरीदेवी के घर तक सड़क के लिये 70000/-तथा हेमराज के घर तक सम्पर्क सड़क के लिए भी विधायक निधि  से 50000 रु दिए थे,उनका भी उदघाटन किया । ग्रामीणों ने  स्थानीय मिडिल स्कूल के भवन के लिए 9.45 लाख राशि स्वीकृत करवाने के लिए भी राणा का धन्यवाद किया । इसअवसर पर पंचायत प्रधान राम आसरा, वार्ड मेंबर निशा देवी, समाज सेवक दिनेश कुमार, रामस्वरूप,अनिल कुमार, सतीश कुमार, रामकिशन, रामनाथ, नरेश ठाकुर, प्यारालाल, पूर्व बीडीसी हरदेव सिंह, कुलदीप, परमानंद, कृष्णचंद,निका राम ,संजीव कुमार, ज्ञानचंद आदि उपस्थित थे ।


NT24 News : एचपीएसआईडीसी औद्योगिक क्षेत्र में नालियां व सफाई बदहाल

एचपीएसआईडीसी औद्योगिक क्षेत्र में नालियां व सफाई बदहाल

जगह जगह उग चुका है कांग्रेस घास, सीवरेज सडकों पर बह रहा नियमित सफाई न होने से औद्योगिक विकास पर प्रश्नचिन्ह

एन टी 24 न्यूज़ 

बीबीएन

कविता गौत्तम

जिला सोलन के बीबीएन मे हिमाचल प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड (एचपीएसआईडीसी) औद्योगिक क्षेत्र में इन दिनों गंदगी और अव्यवस्था का आलम चरम पर है। औद्योगिक प्लॉटों के आसपास भांग और खासकर झाडियां चारों तरफ लहलहा रही है। इतना ही नहीं इस एरिया में नालियां पूरी तरह से बंद  हो चुकी हैं और पानी ओवरफलो हो रहा है। नालियों व सीवरेज का पानी सडकों पर बह रहा है। कोई सुनावाई करने वाला नहीं है। उद्योगपति इस अव्यवस्था और गंदगी का ठीकरा विभागीय अधिकारियों की लापरवाही पर डाल रहे हैं। एचपीएसआईडीसी के प्लॉटों के आसपास फैली गंदगी का और झाडियां साफ करवाने की जिम्मेवारी कोई भी लेने को तैयार नहीं है। हैरत इस बात की है कि बरसात शुरू हो चुकी है, लेकिन न तो इन प्लॉटों की नालियां साफ की गई और न ही आसपास उगी झाडियां को हटाया गया। लघु उद्योग भारती के प्रदेशाध्यक्ष केजय  व पंकज ने कहा कि एचपीएसआईडीसी के अधिकांश औद्योगिक प्लॉटों की सफाई व्यवस्था राम भरोसे चल रही है। बरसात शुरू होने के बावजूद किसी ने भी यहां जाम हो चुकी नालियों को साफ करने का कोई प्रयास नहीं किया गया है। औद्योगिक प्लॉटों के आसपास भांग और अन्य खरपतवार झाडियां उगी हुई हैं। ग्राम शिल्प उद्योग के प्रदेशाध्यक्ष एन.पी कौशक ने कहा कि संबंधित अधिकारियों को कई बार बोलने के बावजूद यहां सफाई व्यवस्था की सुध लेने वाला कोई नहीं है। एक प्लॉट से दूसरे प्लॉट तक जाने के लिए झाडियों के जंगल में से होकर गुजरना पड़ता है। उद्योगपति संजय  दवनी ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र बददी,जुड़ी कलां, काठा व दवणी इंडस्ट्रियल एरिया में सबसे दयनीय और उपेक्षित एरिया एचपीएसआईडीसी का गिना जाता है जबकि हम हर साल 10 से 12 रुपये प्रति वर्ग मीटर मेंटीनस चार्ज भी देते हैं। ये पैसा कहां जाता है हमें बताया जाए। यहां न कोई सुध लेने वाला है और न ही यहां आज तक सफाई व्यवस्था सुचारू हो पाई है। उधर जब इस बारे में एचपीएसआईडीसी  कार्यालय के एम डी एस एस गुलेरिया से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमारे ध्यान में ऐसी कोई बात नहीं आई है। यदि साफ सफाई व अन्य समस्या के लिए कोई हमें संपर्क करता है तो आधे घंटे के भीतर ही उसकी समस्या का समाधान करने की कोशिश की जाती है। उन्होंने कहा कि जो लोग शिकायत कर रहे हैं उन्हें एक बार सीधे तौर पर हमारे विभाग से संपर्क करना अवश्य चाहिए। विभाग सजगता व तत्परता से कार्य कर रहा है और औद्योगिक विकास के प्रति वचनबद्व है। अधिशासी अभियंता को इस बारे कड़े निर्देश दे दिए गए हैं।


NT24 News : बेंहदी हत्याकांड का आरोपी 7 अगस्त तक पुलिस.

बेंहदी हत्याकांड का आरोपी 7 अगस्त तक पुलिस रिमांड पर । जांच जारी

एन टी 24 न्यूज़ 
बीबीएन
कविता गौत्तम/ विनय 

गत दिवस बैहन्दी गांव में हुई हत्या के आरोपी को रामशहर पुलिस ने सोमवार को नालागढ़ कोर्ट में पेश किया । अदालत ने पुलिस को 7 अगस्त तक रिमांड दे दिया है ताकि आरोपी से गहन पूछताछ की जा सके । ज्ञात रहे की कल  परगना मलोंण के अंतर्गत बेंहदी गांव में आपसी झगड़े में प्रेमचंद नामक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया था और अर्की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी थी  । रामशहर पुलिस को  112 के माध्यम से इस घटना की सूचना मिली थी और पुलिस ने हेमराज वासी गांव डोबी को हत्या के आरोप में हिरासत में लेकर  धारा  450और 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।

NT24 News : राम सागर शर्मा ट्रस्ट ने डॉ. सत्यदेव पांडे को कोरोना ......

राम सागर शर्मा ट्रस्ट ने डॉ. सत्यदेव पांडे को कोरोना योद्धा प्रशस्ति पत्र से किया सम्मानित

एन टी 24 न्यूज़ 

विनय कुमार शर्मा 

चंडीगढ़,

श्रीमती राम सागर शर्मा मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट एवं डिफेंस रियलेटर ग्रुप की तरफ से कोरोना योद्धा अवार्ड रविवार को देश भगत आयुर्वेदिक कॉलेज एवं हॉस्पिटल के प्रिंसिपल डॉ. सत्यदेव पांडे को कोरोना लॉकडाउन के समय उनके द्वारा किए गए कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। ट्रस्ट के चेयरमैन एवं ट्रस्टी राकेश शर्मा ने बताया पूरे लॉकडाउन में डॉक्टर सत्यदेव पांडेय लोगों के बीच जाकर सुखा राशन बांटते रहे एवं उनके दुख दर्द में शामिल होते रहे । इस इन्हीं मानवीय कार्य के लिए उन्हें कोरोना योद्धा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया है। डॉक्टर पांडे लोगों को निशुल्क कोरोना के ऊपर जानकारी देते हैं विशेषकर इम्युनिटी बढ़ाने के उपाय के प्रति जागरूक करते रहते है ।


NT24 News : पौधारोपण अभियान के अंतर्गत भाजपा प्रदेश ......

पौधारोपण अभियान के अंतर्गत भाजपा प्रदेश प्रवक्ता 

ने लगाये पौधे


एन टी 24 न्यूज़ 

विनय कुमार शर्मा 

चंडीगढ़ 

पौधारोपण अभियान के अंतर्गत भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नरेश अरोड़ा ने रविवार को मलोया पार्ट-2 कॉलोनी में पौधारोपण किया इस मौके पर बोलते हुए नरेश अरोड़ा ने कहा कि चंडीगढ़ हरा भरा इसलिए है कि चंडीगढ़ के नागरिक पौधारोपण को लेकर और पौधा पालन को लेकर बहुत जागरूक हैं जो पौधा लगाते हैं उसकी सेवा भी करते हैं वहां पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की आज जो हमने 10 पौधे लगाए हैं जिसमें कुछ छायादार और कुछ फलदार वृक्ष हैं यह सभी बड़े होकर सभी को सुख दें इसके लिए कुछ समय हमें उनको पालना पड़ेगा सभी से निवेदन है कि वह इन पौधों की रक्षा करें और इनको बड़ा होने में मदद करें इस मौके पर ऋषि राज भाजपा नेता कमलेश कुमार मंडल अध्यक्ष दीनानाथ और राकेश चौधरी भी उपस्थित रहे ।


NT24 News : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के शीघ्र स्वस्थ.....

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के शीघ्र स्वस्थ होने कि की कामना 

एन टी 24 न्यूज़ 

विनय कुमार शर्मा 

चंडीगढ़

भाजपा चंडीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है । आज यहां जारी एक बयान में अरुण सूद ने कहा है की अमित शाह सही मायने में हर प्रकार के उत्तम योद्धा है और एक सच्चे सेनानी हैं। उन्होंने दिल्ली में ही नही बल्कि पूरे देश मे कोविड के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए कड़ी मेहनत की है। यह उनकी दूर दर्शिता का ही परिणाम है कि भारत मे कोरोना के दुष्परिणाम दुनिया के कई देशों से कम है। वे भगवान से उनके शीघ्र स्वास्थ्य होने की प्रार्थना करते है। अरुण सूद ने तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल व उत्तरप्रदेश भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के भी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर भी चिंता व्यक्त की ओर उनके भी शीघ्र ही स्वस्थ होने की कामना की है।


NT24 News : शहर की पेड पार्किंग को फ्री करे नगर निगम:-कांग्रेस

नंगी बिजली की तारें,गड्ढे व टूटी सड़कें कौन से बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है नगर निगम?:-कांग्रेस

शहर की पेड पार्किंग को फ्री करे नगर निगम:-कांग्रेस 

एन टी 24 न्यूज़ 

विनय कुमार  शर्मा 

चंडीगढ़ 

शहर की गड्ढों, टूटी सड़कों व नंगी बिजली की तारों पर बीजेपी शासित नगर निगम को आड़े हाथों लेते कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा ने कहा कि ख्वाबी पुलाव बनाने वाले बीजेपी के नेता आज शहर की हो रही दुर्गति पर मौन है जगह जगह गड्डों की भरमार है सड़क बनना तो दूर पेच वर्क भी नही करा पा रहे है, बिजली के खम्बों की नंगी तारें बड़े हादसे का इंतजार कर रही है अगर कोई अनहोनी या हादसा होता तो उसका जिम्मेदार मेयर होंगी या बीजेपी के पार्षद या उनका नगर निगम? मानसून के कारण जगह जगह जलभराव हो रहा रोड गली खाली कागजों में साफ हुई है अगर कही हुई है वहां मिट्टी निकाल कर वही छोड़ दी गई है जोकि दोबारा ब्लॉक हो रही है। सड़कों के किनारे, पार्कों में ओपन स्पेस में कई फुट जंगली बूटी व घास उगी हुई उसे काटने की सुध लेने वाला कोई नही है। आगे छाबड़ा ने कोरोणा के कारण वित्तिय संकट से गुजर रहे शहरवासियों को राहत देने की बात करते हुए कहा कि नगर निगम व प्रशासन को दिसम्बर तक पार्किंग फीस नही वसूलनी चाहिए वैसे भी कारोबार ठप्प है लोग पाई पाई बचा रहे है जनता को ऐसी रियाते देकर उनकी दिक्ततो में मरहम लगा कर मिसाल पेश करनी चाहिए।


Tuesday 4 August 2020

NT24 News : राम सागर शर्मा ट्रस्ट ने संजय चौबे एवं श्रीमती सरोज चौबे .......

राम सागर शर्मा ट्रस्ट ने संजय चौबे एवं श्रीमती सरोज चौबे को कोरोना योद्धा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया

एन टी24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा 

चंडीगढ़ 

श्रीमती राम सागर शर्मा मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट एवं डिफेंस रियलेटर ग्रुप की तरफ से आज शिवाचंद चौबे मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन संजय चौबे एवं महासचिव सरोज चौबे को कोरोना लॉकडाउन के समय उनके द्वारा किए गए कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। ट्रस्ट के चेयरमैन एवं ट्रस्टी राकेश शर्मा ने बताया  लॉकडाउन के पहले दिन से ही दोनों पति-पत्नी अपने घर से खाना बनाकर और अलग-अलग जगह जाकर लोगों को अपने हाथों से बाटते  रहे । इस कार्य में इनका पूरा परिवार लगा रहा विशेषकर कॉलोनियों में जाकर सेनेटरी पैड, सैनिटाइजर, मास्क एवं ग्लब्स जरूरतमंदों को देते रहें । सुखा राशन के साथ-साथ अपने घर से रोज खाना बनाकर और अपने हाथों से खिलाने का जो कार्य इन्होंने किया है  उसके लिए  संस्था को इन पर गर्व है । इस मानवीय कार्य के लिए उन्हें कोरोना योद्धा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।


NT24 News : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर ने चलाया ..

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर ने चलाया चेकिंग अभियान 

एन टी 24 न्यूज़ 

विनय कुमार शर्मा 

सहारनपुर

एस.एस.पी. डॉ एस चन्नप्पा द्वारा जनपद में अपराध नियंत्रण हेतु संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनो की चेकिंग के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें महोदय द्वारा थाना सरसावा चौकी शाहजहांपुर, थाना मंडी, थाना चिलकाना आदि क्षेत्रों में स्वयं उपस्थित रहकर चेकिंग कराई गई तथा पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया गया एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।


NT24 News : 5 अगस्त को राम मंदिर के शिलान्यास पर दीप.....

5 अगस्त को राम मंदिर के शिलान्यास पर दीप जलाकर प्रकाशोत्सव मनाएं शहरवासी: अवि भसीन

एन टी 24 न्यूज़ 

विनय कुमार शर्मा 

चंडीगढ़

अयोध्या में भूमि पूजन का काम 3 अगस्त से शुरू हो गया है और 5 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास चाँदी की ईट से करेंगे। यह एक ऐतिहासिक दिन होगा इसलिए सभी शहरवासियों व व्यापारियों को अपने घरों, दफ्तरों, फैक्टरी, उद्योगों इत्यादि में दीप जलाकर एक प्रकाशोत्सव मनाएं। यह बात यहां जारी एक प्रैस विज्ञप्ति के माध्यम से भाजपा, चंडीगढ़ के मंडल-22 के अध्यक्ष अवि भसीन ने कही है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने भी इस मंदिर के शिलान्यास को लेकर बहुत गंभीर है । शिलान्यास के दिन ज्यादा भीड़भाड़ ना हो इसके लिए सीमित लोगों को ही अयोध्या बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि शहरवासी इस दिन अपने घरों से ही अयोध्या मंदिर के कार्यक्रमों को अपने-अपने टेलिविजऩ पर लाईव देखें और श्रीराम नाम का जाप करें। उन्होंने कहा कि इस मंदिर निर्माण से हिंदुओं की आस्था को बल मिलेगा वही समाज में सोहार्द्र की नई पहल शुरू होगी। अवि भसीन ने इसके साथ ही अपने समर्थकों व मंडल 22 के निवासियों को भी इस दिन को प्रकाशोत्सव के रूप में मनाने की अपील की, जो कि एक ऐतिहासिक दिन साबित होगा ।


NT24 news : अयोध्या भूमि पूजन कि ख़ुशी पर रामभक्तों में ..........

अयोध्या भूमि पूजन कि ख़ुशी पर रामभक्तों में बाँटे निशुल्क मिट्टी के दीये 


एन टी 24 न्यूज़ 

विनय कुमार शर्मा 

चंडीगढ़

श्री साईं माँ ट्रस्ट द्वारा “5 अगस्त को अयोध्या भूमिपूजनकि ख़ुशी पर रामभक्तो को निशुल्क मिट्टी के दीये वितरित किये है । ट्रस्ट के संस्थापक सचिन लोहटिया ने मलोया में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित कर मंगलवार को निशुल्क मिट्टी के दीये बांटे । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सह-संघचालक चंडीगढ़ के राजेन्द्र जैन के हाथों से दीये वितरण का शुभारंभ करवाया गया । श्री साईं माँ संस्था के यूनिट के प्रधान चमन लाल, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष विजय राणा, प्रदीप मोंटी, मलोया एसोसिएशन के पदाधिकारीगण में सर्व उदयराज यादव, संजय बिहारी, स्वामी, सतीश, बलदेव आदी गणमान्य लोगों उपस्थित रहें । इस दौरान लोगों में मास्क, दवाई आदि भी बाँटी गई । वही ट्रस्ट ने सभी लोगों से अपील की है कि वह 5 अगस्त को अपने घरों में दीपक जला कर श्री राम जी की पूजा अर्चना करेंगे ।