लोकसभा चुनाव के कार्यक्रमों की योजना एवं रूपरेखा
सम्बन्धी हुई युवा मोर्चा की बैठक
बैठक में पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन विशेष रूप से हुए उपस्थित
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ
भारतीय जनता युवा मोर्चा चण्डीगढ़ की बैठक पार्टी
कार्यालय कमलम में मोर्चा अध्यक्ष गौरव गोयल की अध्यक्षता में हुई । बैठक में पार्टी
के प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन विशेष रूप से उपस्थित हुए । उक्त जानकारी युवा मोर्चा के
प्रदेश महामंत्री अमनदीप सिंह ने दी । उन्होंने बताया कि आज की बैठक में आने वाले लोकसभा
चुनाव को लेकर राष्ट्रीय स्तर से आये हुए 17 कार्यक्रमों
की योजना एवं रूपरेखा बनाई गई । इन 17 कार्यक्रमों
में युवा सांसद, कमल
कप खेल प्रतियोगिता, कमल
युवा महोत्सव, नुकड़
नाटक, विजय लक्ष्य युवा सम्मेलन,
कमल संदेश मोटर साइकल महा रैली,
टाउन हाल, नेशन
विद नमो, वालंटियर्स नेटवर्क,
युवा आईकन नेटवर्क, कैम्पस
अम्बेसडर नेटवर्क, पहला
वोट मोदी को संकल्प अभियान इत्यादि कार्यक्रमों को युवा मोर्चा द्वारा पूरे शहर में
धूमधाम व उत्साह से करेगा और आने वाले 2019 के
लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत चण्डीगढ़ में सुनिश्चित करके देश के प्रधानमंत्री माननीय
नरेन्द्र मोदी के हाथ मजबूत करेगा । इस अवसर पर पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन
ने उपस्थित युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर
से आये हुए 17 कार्यक्रमों
के ऊपर मोर्च का प्रत्येक कार्यकर्ता अपनी कमर कस ले और शहर के स्थानीय लोगों से सम्पर्क
साधकर भाजपा की उपलब्धियों बारे में विस्तार पूर्वक बताये। उन्होंने कहा कि आने वाले
लोकसभा चुनाव में युवा मोर्चा की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। युवा मोर्चा का कार्यकर्ता
चुनाव प्रचार के लिए अपने आप को पूरी तरह से तैयार रखे और प्रतिदिन थोड़ा-थोड़ा समय
पार्टी को अवश्य दें । बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अमित राणा,
प्रदेश महामंत्री गणेश झा व महकवीर सिंह,
उपाध्यक्ष कृपा नंद ठाकुर,
नवजीवन सिंह, पियूष
गुप्ता, सचिव मीनाक्षी ठाकुर,
राकेश उप्पल, नरेन्द्र
लुबाना, विजय राणा,
अभिनव शर्मा, देवश्री
शर्मा, निशा कालिया व अन्य मोर्चा
के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।