Tuesday 29 January 2019

NT24 News : ‘Funcity’ treip organized by PML S D Public School.........


‘Funcity’ treip organized by  PML S D Public School
National Tele24News
Vinay Kumar
Chandigarh
Recreation is an integral part of the golden years of children. To impart some light moments to the students, a trip to ‘Funcity‘ was organized for the students of ‘PETALS’, the primary wing of PML S D Public School. After having a sumptuous breakfast, the students enjoyed immensely on the various rides. They were served with a delicious lunch. Then, they enjoyed a 5D show where they took a virtual adventure ride. Students left the funcity with return gifts and  loads of happy memories.


NT24 News : PML SD PUBLIC SCHOOL............


 PML SD PUBLIC SCHOOL
National Tele24 News
Vinay Kumar
Chandigarh  
Priya of class VIII was awarded with a special prize by Principal Mrs. Monica Sharma for her outstanding performance in Hindi Poem recitation on 26th January (Republic Day),  2019.


NT24 News : WORKSHOP ON PERSONALITY DEVELOPMENT AND GROOMING SKILLS................

WORKSHOP ON PERSONALITY DEVELOPMENT AND GROOMING SKILLS
National Tele24 News
Vinay Kumar
Chandigarh
A Workshop on Personality Development and Grooming Skills was organized at Government Home Science College as a placement initiative. Ms. Garima Walia, an alumna of the college and owner of The Allure-unisex salon and Diet Clinic in Chandigarh, was the guest speaker and demonstrator of the day. More than 100 B.Sc. final year and post graduate students, beneficiaries of DAY-NULM project on free skill development training in Fashion Designing and faculty of the college attended the workshop. The speaker emphasized on the importance of being confident and feel beautiful from inside out. She gave live demonstration on workplace make up, light make up, formal dressing, accessorizing, grooming and how to prepare for an interview. She further demonstrated basic make up techniques, different skin types and skin care regime. She also shared tips on healthy eating for good skin. She encouraged the students to feel confident about themselves and to walk with a feeling of pride. Principal of the college, Prof. Sudha Katyal, congratulated the guest speaker on her achievements and motivated the students to feel proud of our alumna and become successful entrepreneurs in their fields.


NT24 News: ADMINISTRATOR MEETING WITH SENIOR OFFICERS.........

ADMINISTRATOR MEETING WITH SENIOR OFFICERS
National Tele24 News
Vinay Kumar
Chandigarh
The Governor of Punjab and Administrator, UT, Chandigarh, Sh. V.P Singh Badnore along with senior officers in a review meeting of Chandigarh Smart City at U.T Secretariat, Chandigarh

NT24 News : हिंदी विभाग द्वारा जयशंकर प्रसाद की जयंती का आयोजन.............

हिंदी विभाग द्वारा जयशंकर प्रसाद की जयंती का आयोजन
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
हिंदी विभाग, पंजाब विश्वविद्यालय द्वारा 30 जनवरी, 2019 को नाटककार और लेखक जयशंकर प्रसाद की जयंती सुबह 11: 30 बजे  मनाई जाएगी । हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ० गुरमीत सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा एक नई पहल की गई है । इसके अन्तर्गत शहर के कॉलेजों को भी जोड़ने का प्रयास किया गया है । इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए इस बार कार्यक्रम में जी.सी.जी.सेक्टर -11 के विद्यार्थियों को वक्तव्य के लिए आमंत्रित किया गया है । विभाग में लेखकों की जयंती पर कार्यक्रमों का आयोजन विद्यार्थियों और शोधार्थियों द्वारा किया जा रहा है, ताकि महान लेखकों के जीवन और कार्यों के बारे में जानकारी को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जा सके । कार्यक्रम का आरम्भ जयशंकर प्रसाद के जीवन और कार्यों पर आधारित लघु फ़िल्म से होगा, उसके उपरांत विद्यार्थियों द्वारा उनके जीवन और कार्यों के विभिन्न पहलुओं पर प्रस्तुतीकरण होगा । जिनमें अंकिता सैनी और कंचन (जी.सी.जी. सेक्टर-11), कु. उषा (शोधार्थी), राहुल और रुचि (विद्यार्थी) शामिल हैं । इस अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा विभाग के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा । साथ ही विद्यार्थियों और शोधार्थियों को प्रमाण - पत्र वितरित किया जाएगा । इस पूरे कार्यक्रम का संचालन पिंकी(शोधार्थी) द्वारा किया जाएगा ।

NT24 News : लोकसभा चुनाव के रूपरेखा सम्बन्धी हुई युवा मोर्चा की बैठक...........................

लोकसभा चुनाव के कार्यक्रमों की योजना एवं रूपरेखा सम्बन्धी हुई युवा मोर्चा की बैठक
बैठक में पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन विशेष रूप से हुए उपस्थित 
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ
भारतीय जनता युवा मोर्चा चण्डीगढ़ की बैठक पार्टी कार्यालय कमलम में मोर्चा अध्यक्ष गौरव गोयल की अध्यक्षता में हुई । बैठक में पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन विशेष रूप से उपस्थित हुए । उक्त जानकारी युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री अमनदीप सिंह ने दी । उन्होंने बताया कि आज की बैठक में आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय स्तर से आये हुए 17 कार्यक्रमों की योजना एवं रूपरेखा बनाई गई । इन 17 कार्यक्रमों में युवा सांसद, कमल कप खेल प्रतियोगिता, कमल युवा महोत्सव, नुकड़ नाटक, विजय लक्ष्य युवा सम्मेलन, कमल संदेश मोटर साइकल महा रैली, टाउन हाल, नेशन विद नमो, वालंटियर्स नेटवर्क, युवा आईकन नेटवर्क, कैम्पस अम्बेसडर नेटवर्क, पहला वोट मोदी को संकल्प अभियान इत्यादि कार्यक्रमों को युवा मोर्चा द्वारा पूरे शहर में धूमधाम व उत्साह से करेगा और आने वाले 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत चण्डीगढ़ में सुनिश्चित करके देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी के हाथ मजबूत करेगा । इस अवसर पर पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन ने उपस्थित युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर से आये हुए 17 कार्यक्रमों के ऊपर मोर्च का प्रत्येक कार्यकर्ता अपनी कमर कस ले और शहर के स्थानीय लोगों से सम्पर्क साधकर भाजपा की उपलब्धियों बारे में विस्तार पूर्वक बताये। उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में युवा मोर्चा की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। युवा मोर्चा का कार्यकर्ता चुनाव प्रचार के लिए अपने आप को पूरी तरह से तैयार रखे और प्रतिदिन थोड़ा-थोड़ा समय पार्टी को अवश्य दें । बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अमित राणा, प्रदेश महामंत्री गणेश झा व महकवीर सिंह, उपाध्यक्ष कृपा नंद ठाकुर, नवजीवन सिंह, पियूष गुप्ता, सचिव मीनाक्षी ठाकुर, राकेश उप्पल, नरेन्द्र लुबाना, विजय राणा, अभिनव शर्मा, देवश्री शर्मा, निशा कालिया व अन्य मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

NT24 News : प्रशासक से विभिन्न समस्याओं के निदान को लेकर मिले भाजपा प्रतिनिधिमंडल...........

प्रशासक से विभिन्न समस्याओं के निदान को लेकर मिले भाजपा प्रतिनिधिमंडल
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
भारतीय जनता पार्टी चण्डीगढ़ का प्रतिनिधिमंडल पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन एवं कैप्टन अभिमन्यु वित्तमंत्री हरियाणा सरकार तथा लोकसभा चुनाव प्रभारी चण्डीगढ़ के नेतृत्व में आज चण्डीगढ़ के प्रशासक वी. पी. सिंह बदनौर से चण्डीगढ़ की विभिन्न समस्याओं के निदान को लेकर मिला । प्रतिनिधिमंडल में पार्टी के महामंत्री संगठन दिनेश कुमार, उपाध्यक्ष भीमसेन अग्रवाल, महासचिव प्रेम कौशिक चन्द्रशेखर, महापौर राजेश कालिया पूर्व महापौर अरूण सूद शामिल थे । उक्त जानकारी देते हुए पार्टी के महासचिव चन्द्रशेखर ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासक को शहर के व्यापारियों दुकानदारों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए व्यापारियों की लंबे समय से लंबित पड़ी मांगों जैसे बूथ के ऊपर पहली मंजिल के निर्माण तथा शोरूम का बॉक्स टाइम निर्माण करने की अनुमति देने की मांग की । गाँवों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए उन्होंंने कहा कि गाँवों को नगर निगम में शामिल करने के पश्चात निगम अधिकारी गांवों में पहले से चल रहे निर्माण को भी ध्वस्त करने के नोटिस देकर डरा-धमका रहे हैं जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। उन्होंने मांग की कि इन गांवों में पहले से हो रहे निर्माणों को होने दिया जाए तथा अनावश्यक रूप से ग्रामीणों को परेशान किया जाए । नगर निगम और प्रशासन में विभिन्न ठेकेदारों के पास कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे कर्मचारियों की मुख्य समस्या है कि जब भी नया ठेकेदार आता है, वह पुराने कर्मचारियों को हटाकर नए कर्मचारियों को भर्ती कर लेता है अन्यथा पुराने कर्मचारियों का शोषण किया जाता है।  कई बार कई कांट्रैक्ट कर्मचारी रोजी-रोटी को मोहताज हो जाते हैं । उन्होंने प्रशासक से इस मामले में हस्तक्षेप कर कांट्रैक्ट कर्मचारियों की समस्या का समाधान करने का निवेदन किया । चण्डीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के निवासियों को लगातार अवैध निर्माण के नाम पर नोटिस दिए जा रहे हैं जबकि इन निवासियों ने केवल अपने घरों के अंदर ही आवश्यकता के आधार पर छोटे-मोटे बदलाव किए हैं।  जबकि इसमें से बहुत से बदलावों को चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड द्वारा मान्यता भी दी जा चुकी है।  हाउसिंग बोर्ड के निवासियों को अनावश्यक रूप से दिए जाने वाले नोटिसों से निजात दिलाई जाए । शहर के उद्योगपतियों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि औद्योगिक प्लाटों की लीज टू लीज ट्रांसफर की अनुमति दी जाए।  इसके अतिरिक्त इन परिसरों में आवश्यकता के अनुसार किए गए बदलावों को नियमित किया जाए।  उन्होंने कहा कि 5 मरले से 15 मरले के औद्योगिक भवनो में अतिरिक्त प्रथम तल के निर्माण की अनुमति दी जाए तथा भारी उद्योगों से जुड़ी जैसे कि लोहे की शीट का व्यापार, पाईप आदि बेचने जैसी अन्य सहायक इकाइयों को काम करने की अनुमति दी जाए । चण्डीगढ़ के विभिन्न सरकारी विभागों में काम कर रहे सरकारी कर्मचारियों की विगत कुछ समय से इंटर डिपार्टमेंट ट्रांसफर की जा रही हैं।  जो कर्मचारी लंबे समय से एक ही विभाग में काम कर रहे हैं, अब उन्हें नया काम सौंपा जा रहा है जिससे एक तरफ तो कर्मचारी परेशान हो रहे हैं दूसरी ओर विभागों के काम पर भी असर पर पड़ रहा है।  इसके अतिरक्त प्रशासन के इस फैसले को लेकर कर्मचारियों ने ट्रिब्यूनल में अपील दायर की थी, जिसे ट्रिब्यूनल ने भी अवैध बताते हुए इंटर-डिपार्टमैंटल ट्रांसफर को रद्द करने का निर्णय दिया है।  प्रतिनिधिमंडल ने पंजाब सर्विस रूल्स के अंतर्गत ही चंडीगढ़ प्रशासन को भी कार्य करने का निवेदन किया । प्रतिनिधमंडल ने प्रशासक को यह भी बताया कि आयुष्मान भारत (प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना) के अंतर्गत लाभार्थियों को कार्ड बनाने में बहुत समस्या का सामना करना पड़ रहा है।  लाभार्थियों के कार्ड बनाने के काम में तेजी लाने के लिए कुछ और स्थानों पर भी लाभार्थी कार्ड बनवाने की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए । प्रशासक वी.पी. सिंह बदनौर ने प्रतिनिधिमंडल की सभी मांगों को ध्यानपूर्वक सुना और इन सभी समस्याओं का जल्द से जल्द यथोचित समाधान करने का आश्वास दिया ।