Friday, 24 December 2021

NT24 News : फिल्म एंड टेलीविज़न डेवलपमेंट काउंसिल....

 फिल्म एंड टेलीविज़न डेवलपमेंट काउंसिल के गठन को मिली हरी झंडी

एन टी24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंड़ीगढ़

पंजाब कैबिनेट ने जगत गुरु नानक देव पंजाब स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी, पटियाला में गीता अध्ययन और सनातनी ग्रंथ संस्थान की स्थापना करने की मंजूरी दे दी है, जिससे इन धर्मों के ज्ञान और विश्वास में शिक्षण अनुसंधान किया जा सके।
मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता के मुताबिक यह केंद्र अन्य आध्यात्मिक, धार्मिक, जातीय और आध्यात्मिक दृष्टिकोण, सिद्धांत और रीति-रिवाजों के प्रति विचारशील रवैए को प्रोत्साहित करेगा, जो समाज को मजबूत बनाते हैं और विश्व जो सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरणीय पगडंडी का सामना कर रहे हैं, को पार करने में मदद करेगा। इस भरोसे के साथ कि विश्वास, सांस्कृतिक भाईचारे और धार्मिक संस्थाओं के विभिन्न स्तरों पर मतभेद मौजूद हैं, यह संस्था इन चुनौतियों को जड़ से उखाड़ने के लिए भी काम करेगी।
अध्ययन और सनातनी ग्रंथ संस्थान की स्थापना के लिए व्यापक स्तर पर समेकन और निगरानी तंत्र की भी जरूरत होगी, जिससे संस्था को जल्द स्थापित किया जा सके और वांछित परिणाम भी प्रदान किए जा सकें। इसके अनुसार मुख्यमंत्री की अध्यक्षता अधीन फाउंडेशन का गठन किया जाएगा। इसके अलावा संस्था को अमल में लाने की निगरानी करने के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता अधीन संस्था के लिए एक प्रशासनिक समिति शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री की मंजूरी प्राप्त करने के बाद अलग तौर पर मनोनीत की जाएगी। संस्था के नाम, इसकी विस्तृत गतिविधियों, स्टाफ की भर्ती और संस्था के पूँजीगत खर्चे, संचालन और रखरखाव से सम्बन्धित अन्य सभी मुद्दों का फ़ैसला करने के लिए फाऊंडेशन को पूरी तरह अधिकृत किया जाएगा।
फिल्म और टेलीविजन विकास काउंसिल की स्थापना को मंजूरी
राज्य में कला, विरासत, सभ्याचार को बाहरी दुनिया में प्रफुल्लित करने के साथ-साथ फिल्म, टेलीविज़न ओ.टी.टी प्लेटफॉर्म के द्वारा लोगों के साथ जुड़ने के उद्देश्य के साथ मंत्रिमंडल ने राज्य में फिल्म और टेलीविजन विकास काउंसिल स्थापित करने की मंजूरी दे दी है।
इस काउंसिल के 11 मेंबर होंगे और इसका चेयरपर्सन होगा जो पंजाब सरकार द्वारा नामजद किया जाएगा। पर्यटन एवं सांस्कृतिक विभाग के प्रशासनिक सचिव को इस काउंसिल का सह-चेयरपर्सन बनाया जाएगा। काउंसिल में दो कलाकार, एक निर्देशक, एक निर्माता, एक सिनेमैटोग्राफर, एक लाइन निर्माता, एक फिल्म शिक्षा शास्त्री और एक डिजिटल प्रमोटर/डिस्ट्रीब्यूटर/सिंडिकेशन और मार्केटिंग प्रमोटर शामिल होंगे, जबकि निदेशक पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामले को काउंसिल का मैंबर सचिव बनाया जाएगा। इन सदस्यों में एक तिहाई महिलाओं को शामिल किया जाएगा।
जि़क्रयोग्य है कि अब पंजाबी फिल्में अन्य राज्यों के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, अमेरिका, यू.के. और न्यूजीलैंड में भी रिलीज होती हैं। पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री हर साल लगभग 55 फिल्मों का निर्माण करती है।

थीम पार्क, श्री चमकौर साहिब के लिए अन्य 69 पद सृजन करने और भरने की मंज़ूरी
मंत्री मंडल ने थीम पार्क, श्री चमकौर साहिब के लिए ठेके के आधार पर 69 और नए पद सृजन करने और भरने के लिए भी मंज़ूरी दे दी है। मंत्री मंडल ने अधिकारियों की समिति द्वारा सिफारिश किए अनुसार विभाग को व्यक्तियों की सेवाएं लेने/भर्ती करने की भी इजाजत दी है। मंत्री मंडल ने मुख्यमंत्री को इस सम्बन्ध में भविष्य में कोई भी तब्दीली करने की मंजूरी देने के लिए भी अधिकृत किया गया है।
जि़क्रयोग्य है कि सांस्कृतिक मामलों संबंधी विभाग द्वारा श्री चमकौर साहिब में दास्तान-ऐ-शहादत नाम का विश्व स्तरीय थीम पार्क बनाया गया है, जिसका उद्घाटन 11 नवंबर, 2021 को किया गया था। इसमें 11 गैलरियाँ हैं, जिनमें सिख धर्म के विलक्षण इतिहास और चमकौर साहिब की महत्ता पर विशेष जोर देते हुए गुरू साहिबान के बलिदानों को खूबसूरत ढंग से दिखाया गया है। इस बुनियादी ढांचे को इसके संचालन और रखरखाव लिए जनशक्ति की जरूरत होती है। बिजली विभाग की सालाना प्रशासनिक रिपोर्टों को भी मंजूरी मंत्री मंडल ने साल 2016-17, 2017-18 और 2018-19 के लिए बिजली विभाग के पी.एस.पी.सी.एल की सालाना प्रशासनिक रिपोर्टों को भी मंजूरी दी।

NT24 News Link : गौ सेवा के उपरांत भाजपा प्रत्याशी ...

गौ सेवा के उपरांत भाजपा प्रत्याशी भूपेन्द्र शर्मा ने किया मतदान

NT24 News : चंडीगढ़ में शांतिपूर्ण मतदान के लिए....

चंडीगढ़ में शांतिपूर्ण मतदान के लिए भाजपा नेताओं ने जताया आभार