Sunday 10 June 2018

SAVE ENVIRONMENT, NEGLECT POLYTHENE: MAYOR


NSS LAUNCHES HANDMADE BAGS
        SAVE ENVIRONMENT, NEGLECT POLYTHENE: MAYOR

             National Tele24 News
Chandigarh
 “Gone are the days when our grandparents used to carry Jholas (Cloth Handmade/ Carry Bags) to the markets, now we feel down market to even carry a cloth bag. Hence our environment is suffering as plastic takes millions of years to degrade in environment”, said Sh.Davesh Moudgil, Mayor, Chandigarh while launching the Campaign Bring Back Jholachaap  at Panjab University, Chandigarh here today in the presence Prof. Shankarji Jha, Dean of University Instruction (DUI) PU, and Prof A. S. Ahluwalia, Secretary to Vice Chancellor. In this unique initiative by SARTHI for Climate Vandevi (A Trust) in collaboration with Department of Environment,  
Chandigarh and NSS, Panjab University, Chandigarh, Yuva Sankalpa Foundation (NGO)and Ojas hospital at Panchkula have collected Clean old clothes (Bed Sheets, Curtains, T-shirts, Shirts and trousers) from Chandigarh people and get it stitched-up from a self-help group of Rampur village in Mohali trained in association of Punjab Heritage and Tourism Board, Chandigarh. These are made by the under-privileged ladies who have stitched carry bags at nominal cost.The Cloth bags are further being sold in the market at a minimum cost of Rs 10 to Rs 25.
   This project aims to clean-up our mess from our homes which will be converted into handbags, it will save environment and decrease the usage of polythene and plastic bags. Besides this, it will help the ladies of the self-help group to earn a better livelihood for themselves and for their family. This project was undertaken under the continuous guidance of Mrs. Navdeep Sharma, Programme Coordinator, NSS, PU, Chandigarh and tireless efforts of Dr Gaurav Gaur, Centre for Social Work who made this project possible. This could not have been possible without the financial sponsor’s i.e Ojas Hospital. Ms. Taruni Gandhi, Chairperson of Trust. Media4pillar.com is the media partner for this project and she informed that maximum clean old cloth donation have been received from Panjab University.

New Team of CMA


New Team of CMA
Vinay Kumar
National Tele24 News  
Chandigarh 
New Team Of Chandigarh Management Association (CMA). Lalit Bajaj Is New President Of Chandigarh Management Association Elected  By The New Executive Of The Association During Annual General Meeting. Prof Jps Nindra Is The New Vice President, Mr Karun Kashmiri Is The Secretary, Mr S.B. Khullar, The Joint Secretary, Uma Kant Mehta Is The Treasurer.




" जॉब करने से बेहतर है स्व-रोजगार को अपनाना "


" जॉब करने से बेहतर है स्व-रोजगार को अपनाना "
सूर्या फाउंडेशन ने लाभार्थियों को प्रमाणपत्र एवं टूल किए प्रदान

एन टी 24 न्यूज़
चण्डीगढ़
समाज सेवी संस्था सूर्या फाउंडेशन ने एक वेलिडिक्ट्री फंक्शन में लाभार्थियों को प्रमाणपत्र एवं टूल किट प्रदान की । कटिंग-टेलरिंग के 25 विद्यार्थियों को सिलाई मशीनें व सर्टिफिकेट दिए गए जबकि ब्यूटी कल्चर के भी 25 विद्यार्थियों को ब्यूटी किट्स व प्रमाणपत्र दिए गए । इस मौके पर जनशिक्षण संस्थान से अरुण कंबोज, तमिल संगम से राजशेखरन, डिवाईन लाइफ सोसाइटी, से.-29, चण्डीगढ़ से ए.के. हांडा व दर्शन लाल अवाल. आदेश मेडिकल कॉलेज. अम्बाला के सर्जन डॉक्टर आर के शर्मा व डॉ. रमणीक शर्मा (सूर्या फाउंडेशन, चंडीगढ़ की चेयरपर्सन व संस्थापक निदेशक) आदि ने इन सभी विद्यार्थियों को बधाई दी व उनके बेहतर भविष्य की कामना करते हुए कहा कि जॉब करने से बेहतर है अपने कौशल से स्व-रोजगार को अपनाना।कौशल हासिल करने से कोई भी किसी पर निर्भर होने अथवा किसी पर उम्मीद लगाने की बजाये स्वावलम्बी एवं स्वाभिमानी बनता है ।


Municipal Corporation Chandigarh cleaned City garden's


Municipal Corporation Chandigarh cleaned City garden's
Vinay Kumar

National Tele24 News
Chandigarh
The Municipal Corporation Chandigarh cleaned N-choe during the occasion of Environment Day on 5th June. The cleanliness drive was kicked off by Sh. Davesh Moudgil, Mayor of Chandigarh in presence of Sh. K.K. Yadav, IAS, Municipal Commissioner and other councillors and officers of MCC. During the drive 7 different teams of MCC cleaned the N-choe from Boganvillia garden, sector 3 to Palm garden, Sector 42.

‘कैरी आन जट्टा 2’ की बॉक्स ऑफिस ने की सब से बड़ी ओपनिंग हासिल


कैरी आन जट्टा 2’ की बॉक्स ऑफिस ने की सब से बड़ी ओपनिंग हासिल
एन टी 24 न्यूज़

चंडीगढ़
7 जून 2018
टिकट खिड़की की कमाई फिल्म की सफलता का एक मापदंड बन चुका है।एक फिल्म जो दर्शकों को सिनेमा घरों तक आकर्षित करने में सफल रहती हैं वो ही हिट मानी जाती हैं।इस तरह की फिल्म सिर्फ एक्टरों का रुतबा वढाने में ही नहीं पर प्रोडक्शन हाउस के इतबार को भी बरकरार रखने में मदद करती है । वाइट हिल स्टूडियोज एक ऐसा प्रोडक्शन हाउस है जो हमेशा क्वालिटी में निवेश करते हैं और साथ ही साथ उन प्रोजेक्टों को सफलता तक लेकर जाते हैं।अब जिस नए प्रोजेक्ट को सुपरहिट केटेगरी में लेकर आए हैं वो है कैरी आन जट्टा 2’। समीप कंग की डायरेक्शन, गिप्पी गरेवाल और सोनम बाजवा की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के टैस्ट को सफलतापूर्वक पार किया है।इस फिल्म ने 20.71 करोड़ रूपए कमाए हैं।
     " कैरी आन जट्टा " वाइट हिल स्टूडियोज का सब से महत्वकांशी प्रोजेक्ट है । 2012 की कॉमेडी फिल्म के सेक़ुअल को बनने में पूरे 6 साल लगे जो एक क्लासिक और सदाबहार अनुभव रहा ।पहले हिस्से की तरह ही कैरी आन जट्टा 2 ने भी बड़े पर्दे पर कमी का इतिहास रचा । इस फिल्म ने पहले ही दिन भारत में 3.61 करोड़ की कमाई की । अब तक पॉलीवुड फिल्मों को भाषा की बंदिश की वजह से बहुत ही सीमित स्क्रीनिंग मिलती रही । पर फिर भी वाइट हिल स्टूडियोज के गुणबीर सिंह सिद्धु और मनमोरङ सिद्धु अपनी दूरअंदेशी स्टाइल में इस फिल्म को दिल्ली, कनाडा, यू एस , यू के, जर्मनी, ऑस्ट्रिया,इटली, ऑस्ट्रिया, न्यूजीलैंड, बेल्जियम और पाकिस्तान में रिलीज़ किया।कैरी आन जट्टा 2 इकलौती भारती फिल्म है जो रमजान के दिनों में पड़ोसी मुल्क में रिलीज़ हुई जबकि ईद के कारण सारी भारती फिल्में वहां बैन थी ।
     कैरी आन जट्टा 2 की सफलता के बारे में बात करते हुए गुणबीर सिंह सिद्धु ने कहा, "फिल्म की रिलीज़ से पहले हम सारी टीम ने बैठ कर फिल्म के वितरण के बारे में चर्चा की कि किस तरह से हम यह फिल्म को ज्यादा से ज्यादा लोगों दर्शकों तक पहुंचा सके । मैंने भारतीय मार्किट पर ज्यादा फोकस किया और दिल्ली और पंजाब के आंकड़े इस बात का सबूत है । मनमोरङ ने अंतर्राष्ट्रीय मार्किट पर धयान दिया और इस बार हम कई अलग अलग देशों में अपनी स्क्रीनों की गिनती भी बड़ा रहे हैं । हम यहां भी पंजाबी फिल्मों को पसंद करने वाले लोग हैं उनका मनोरंजन करना चाहते हैं । जब हमने लोगों की अनुक्रिया देखी तो लग रहा है हमारी सारी मेहनत और पूँजी का सही फल मिला है ।
     वाइट हिल स्टूडियोज की हमें अंतर्राष्ट्रीय मार्किट सँभालने वाले मनमोरङ सिद्धु ने कहा, "हम अपने दर्शकों को उस सिनेमा का अनुभव देने में विश्वास रखते हैं जो दर्शक कभी ना भूले । शायद यही कारण था कि हमने पूरे 6 साल इंतज़ार किया अपनी सब से पसंदीदा फिल्म का सेक़ुअल पेश करने में ।अब हमें  अलग अलग रिस्पांस मिल रहे हैं जैसे 'हसीं का पिटारा','पारिवारिक मनोरंजन' औरपैसा वसूल' इस सब से हमें यह लग रहा है कि हमारा सही कहानी और टाइम का इंतज़ार बिलकुल सही फैसला रहा । बॉक्स ऑफिस की कमाई ने हमें बहुत ही खुश किया है । आखिरकार यह प्यार और प्रसंशा ही है जिस के लिए हम फिल्म बनाते हैं ।" फिल्म की संसारभर में कमाई इसके पहले हिस्से की कमाई से लगभग दुगनी है ।