Thursday 11 April 2019

NT24 News : वोट आपका अधिकार, मतदान करें..........

वोट आपका अधिकार, मतदान करें एवं राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें समाजसेविका एवं लेखिका: मंजू मल्होत्रा फूल
एन टी 24 न्यूज़ 
चंडीगढ़ 
सही को चुनकर देश को एक मजबूत सरकार देजिससे विकास की गति धीमी ना  पड़े चारों तरफ चुनावी माहौलअनेक  आरोप प्रत्यारोप एवं वादों आश्वासनों से भरे घोषणा पत्र के सफर को तय करते हुए प्रथम चरण का चुनाव प्रचार थम चुका है । अब जनता की बारी है । लोकतंत्र में वोट देने की ताकत जनता के हाथ में है। अपनी इस ताकत का प्रयोग हम सबको जरूर करना चाहिए। बहुत से लोग मतदान के लिए 'इनमे से कोई पसंद नहीं' NOTA विकल्प को चुनने की बात करते हैं । इसमें ध्यान देने योग्य बात यह है कि NOTA को चुनना मतलब अपने अधिकार को आपने व्यर्थ कर दिया। भारत एक कतांत्रिक देश हैमतदान की इतनी बड़ी शक्ति आपके पास हैइसे यूं व्यर्थ न जाने दें। आप कोई भी उम्मीदवार जो राष्ट्रहित का सोचता होतथा देश को विकास की ओर ले जाने की दिशा में काम करेंउसे चुन सकते हैं। NOTA के चिन्ह का चुनाव करने पर आपका वोट व्यर्थ चला जाएगा और किसी गिनती में नहीं आएगा। इसलिए सोच समझ कर निर्णय लें क्योंकि आपके लोकतांत्रिक अधिकार का सही प्रयोग देश को विकास की दिशा की ओर लेकर जाएगा । सभी लोग बढ़-चढ़कर मतदान करें और ऐसी सरकार लाएं जो सबको साथ लेकर चले और विकास की गति को धीमा ना होने दे। अपना वोट देकर संपूर्ण राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें ।


NT24 News : यूनिवर्सिटी में लड़कियों के बेसबाल टूर्नामैंट के हुए क्वार्टर फ़ाईनल मैच.......

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में लड़कियों के बेसबाल टूर्नामैंट के हुए क्वार्टर फ़ाईनल मैच
पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला, सहित कई यूनिवर्सिटी पहुँची सेमीफाइनल में

NT24 News : SPORTS COMPLEX, SECTOR 38 WAS DEVELOPED AS A CENTER FOR BADMINTON

SPORTS COMPLEX, SECTOR 38 WAS DEVELOPED AS A CENTER FOR BADMINTON

nt24 nEWS : शिक्षा बोर्ड की ओर से पाठ -पुस्तकों की विशेषतया समीक्षा के आदेश............

शिक्षा बोर्ड की ओर से पाठ -पुस्तकों की विशेषतया समीक्षा के आदेश
गुरू नानक देव जी की वाणी सम्बन्धित सप्लीमैंटरी पाठ छापने का फैसला

एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
मोहाली
 पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन मनोहर कांत कलोहिया ने गुरूवार को किये गए एक हुक्म में अकादमिक शाखा के विषय माहिरों को पिछले तीन अकादमिक वर्षों की सभी पाठ -पुस्तकें की विशेषताओं की समीक्षा करने को कहा है । इस कार्य की हर रोज चेयरमैन की ओर से आप बैठक कर के रिपोर्ट तलब की जायेगी। श्री कलोहिया आज यहाँ दसवीं श्रेणी की पाठ -पुस्तक साहित्य माला -10 में छपी श्री गुरू नानक देव जी की वाणी, आशा की बार बीच वाले एक शब्द की तुकों में छपी गलती सम्बन्धित सभी ही चैप्टर का सही सप्लीमैंटरी चैप्टर छापे जाने का हुक्म देने बाद में अकादमिक शाखा की बैठक को संबोधन कर रहे थे।  पाठ -पुस्तकें की संपूर्ण समीक्षा चालू अकादमिक साल की पाठ -पुस्तकों से अरंभण की बात करते श्री कलोहिया ने कहा कि पुस्तकें बीच की खामियां के प्रति बहुत संवेदनशील और गंभीर बने रहना सब से पहला फर्ज है और इस कार्य में कोताही सामाजिक बदनामी होने के इलावा यह अकादमिक और सदाचारक जुर्म जैसी बात है । उन्होंने कहा कि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड अब किसी समय पर भी टिक कर नहीं बैठेगा और अपनी, ही खामियां  आप ढूँढ कर दूर करेगा। श्री कलोहिया ने कहा कि बोर्ड अपनी, प्रकाशनों के इलावा सिफारिशों की पुस्तकें की भी गहरी समीक्षा पर जांच करेगा जिससे किसी और की गलती का क्षतिपूर्ति भी बोर्ड या विद्यार्थियों को न भुगतना पड़े। आशा की बार बीच वाले शब्द की तुकों सम्बन्धित सप्लीमैंटरी पाठ छाप कर जिस पर  पौने दो लाख पुस्तकें के साथ ही जोडऩे और बाँटने के इलावा उन्होंने हुक्म दिया कि दरुसत किया शब्द न सिर्फ बोर्ड की वेबसाइट पर बल्कि डी.ई.योज़ के पोरटलें पर भी डाला जाये, जिससे रह गई छपने गलती की संशोधन हर स्तर पर की जा सके । अकादमिक शाखा के साथ बैठक से पहले श्री कलोहिया ने पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के 15 और 16 अप्रैल को करवाए जाने वाली पुन:परीक्षायों सम्बन्धित बोर्ड के अधिकारियों के साथ एक विशेष बैठक की, जिस में उन्हों ने परीक्षाओंं के लिए किये जाने वाल प्रबंधों का जायजा लिया। इसके अलावा मार्किंग सैंटरों के चल रहे काम -काज सम्बन्धित रिपोर्ट भी तलब की । बैठक में 15 और 16 अप्रैल को करवाई जाने वाली विशेष कर परीक्षायें जो कि उन विद्यार्थियों के लिए करवाई जा रही हैं जो एक से अधिक पेपर एक ही दिन होने के कारण अपना एक इम्तिहान नहीं के सके या जिन विद्यार्थियों की परीक्षा किसी दुर्घटना कारण खो गई, बोर्ड की ओर से जारी डेटशीट अनुसार पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के मुख्य कार्यालय में ब्लाक -सी  में करवाई जा रही है, सम्बन्धित किये गए  प्रबंधों का जायजा लिया गया । के इस साथ-साथ उन्होंने खेल कोटो के विद्यार्थियों की परीक्षाओंं का भी  जायजा लिया।

 की ओर से पाठ -पुस्तकों की विशेषतया समीक्षा के आदेश

NT24 News : मांगों को पूरा करवाने और सरकार के वायदा खिलाफी के............

अपनी मांगों को पूरा करवाने और सरकार के वायदा खिलाफी के खिलाफ अर्थी फूंक कर आवाज को किया बुलंद
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
मुलाज़िम वर्ग की माँगों की प्राप्ति के लिए पंजाब सरकार की वायदा खिलाफी के विरोध में पंजाब मुलाज़िम एंड पैनशनरज़ा संघर्ष समिति के दिए गए बुलाऐ अनुसार आज मोहाली में शिक्षा बोर्ड चौक पर मुलाजिमों ने भारी रैली मुज़राहरा किया। इसके बाद पंजाब सरकार की अर्थी फूँक कर ऐलान किया कि पंजाब सरकार के विरुद्ध आने वाले दिनों में संघर्ष को और तेज़ा किया जायेगा। फैडरेशन नेताओं ने कहा कि वोटों मांगने के लिए आने वाले नेताओं के विरुद्ध ज़ोरदार रोश मुज़ाहरे किये जाएंगे। अगला प्रोग्राम जल्दी ही मीटिंग करके ऐलान किया जायेगा। दिए हुए प्रोग्राम अनुसार आज मुक्तसर, तरन तार और अन्य भी कई जिलों में जबरदस्त अर्थी फूँक मुज़ाहरे हुए। आज की इस रैली को संबोधन करने वाले मुलाजिमों के प्रमुख वक्तों में मुलाज़िम जत्थेबंदियों के मुख्य नेता सज्जन सिंह, पवन गोडयाल, शोभा राम, गुरप्रीत सिंह, अनिल कुमार, पससफ के सचिव करतार पाल, सचिवालय के नेता प्रेम चंद शर्मा, जिला मोहाली के प्रधान प्रेम चंद, इरीगेशन के नेता उम्मीद रावत, गवर्नमैंट टीचर यूनियन के सूबा प्रधान हरजीत सिंह बसोता, प्रधान मंगा सिंह, पससफ के प्रधान गुरविन्दर सिंह खमाणों समेत अन्य कई नेताओं ने संबोधन किया । नेताओं ने यह भी ऐलान किया कि मुलाज़िम जत्थेबंदियों के प्रमुख नेता साथी सज्जन सिंह मज़ादूर दिवस वाले दिन 1 मई को चंडीगढ़ में मुलाज़िम वर्ग की माँगों के हक में और सरकार की मुलाज़िम विरोधी नीति के खिलाफ मरणावर्त शुरू करेंगे। चल रहे संघर्ष की मुलाज़िम वर्ग की मुख्य माँगों जिनमें सभी कच्चे मुलाजिमों को एक्ट 2016 लागू करके तुरंत पक्का किया जाये, निकाले मुलाज़िम और सुविधा मुलाज़िम वापिस लिए जाएँ, पे -कमीशन बगैर किसी देरी से 23प्रतिशत तनख्वाहें में वृद्धि के साथ तुरंत लागू किया जाये, 125 प्रतिशत को बेसिक पे में मर्ज़ा किया जाये, डी.ए. की तीन किश्तों तुरंत बकाया समेत दीं जाएँ, आशा वर्कर, पुरानी पैंशन स्कीम तुरंत लागू की जाये, मिड डे मील और आंगनवाड़ी मुलाजिमों को कम से कम 18000 /- रुपया लागू किया जाये और अन्य कई अहम माँगों शामिल हैं । नेताओं ने यह भी ऐलान किया कि संघर्ष माँगों की प्राप्ति तक जारी रहेगा, क्योंकि मुलाजिमों माँगों स्वीकृत करने पर चुनाव आचार संहिता लागू नहीं होता । उन्होंने कहा कि 1992, 1996, 2009 में साथी सज्जन सिंह के मरणावर्त समय पे -कमीशन चुनाव आचार संहिता लागू हुए थे और कच्चे मुलाजिमों को पक्का किया गया था। अब भी सरकार को यह करने के लिए मुलाज़िम जमात का संघर्ष मजबूर कर देगा ।