वोट आपका अधिकार, मतदान करें एवं
राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें समाजसेविका एवं लेखिका: मंजू मल्होत्रा फूल
एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
सही को चुनकर देश को एक
मजबूत सरकार दे, जिससे
विकास की गति धीमी ना पड़े चारों तरफ चुनावी
माहौल, अनेक आरोप
प्रत्यारोप एवं वादों आश्वासनों से भरे घोषणा पत्र के सफर को तय करते हुए प्रथम
चरण का चुनाव प्रचार थम चुका है । अब जनता की बारी है । लोकतंत्र में वोट देने की
ताकत जनता के हाथ में है। अपनी इस ताकत का प्रयोग हम सबको जरूर करना चाहिए। बहुत
से लोग मतदान के लिए 'इनमे से कोई पसंद नहीं'
NOTA विकल्प को चुनने की बात करते हैं । इसमें ध्यान देने
योग्य बात यह है कि NOTA को चुनना मतलब अपने
अधिकार को आपने व्यर्थ कर दिया। भारत एक कतांत्रिक देश है, मतदान की इतनी बड़ी शक्ति आपके पास है, इसे
यूं व्यर्थ न जाने दें। आप कोई भी उम्मीदवार जो राष्ट्रहित का सोचता हो, तथा देश को विकास की ओर ले जाने की दिशा में काम करें, उसे चुन सकते हैं। NOTA के चिन्ह का
चुनाव करने पर आपका वोट व्यर्थ चला जाएगा और किसी गिनती में नहीं आएगा। इसलिए सोच
समझ कर निर्णय लें क्योंकि आपके लोकतांत्रिक अधिकार का सही प्रयोग देश को विकास की
दिशा की ओर लेकर जाएगा । सभी लोग बढ़-चढ़कर मतदान करें और ऐसी सरकार लाएं जो सबको
साथ लेकर चले और विकास की गति को धीमा ना होने दे। अपना वोट देकर संपूर्ण राष्ट्र
निर्माण में अपना योगदान दें ।