Friday, 22 May 2020
NT24 News : स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन बने WHO के कार्यकारी.........
स्वास्थ्य
मंत्री डॉ हर्षवर्धन बने WHO के
कार्यकारी
बोर्ड अध्यक्ष
डॉ हर्षवर्धन का चयन 22 मई को विश्व स्वास्थ्य संगठन की कार्यकारी
बोर्ड की बैठक में किया जाएगा
एन टी 24 न्यूज़
न्यू दिल्ली
केंद्रीय
स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने शुक्रवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)
के कार्यकारी बोर्ड अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला l उन्होंने
जापान के डॉ हिरोकी नकतानी की जगह ली हैl डॉ हर्षवर्धन ने जापान के डॉ हिरोकी
नकतानी की जगह ली हैl 194 देशों की विश्व स्वास्थ्य सभा
द्वारा भारत को कार्यकारी बोर्ड में नियुक्त करने के प्रस्ताव पर हस्ताक्षर कियेl शुक्रवार से शुरू होने वाले
पहले वर्ष के लिए भारत का उम्मीदवार कार्यकारी बोर्ड का अध्यक्ष होगाl कार्यकारी बोर्ड 34 व्यक्तियों से बना है, जो तकनीकी रूप से स्वास्थ्य
के क्षेत्र में योग्य हैं. बोर्ड साल में कम से कम दो बार बैठक करता है और मुख्य
बैठक आमतौर पर जनवरी में होती है. स्वास्थ्य सभा के तुरंत बाद मई में दूसरी छोटी
बैठक होती हैl कोरोना काल में न सिर्फ भारत ने अपने देश में काफी हद तक कोविड-19
के संक्रमण को रोकने का प्रयास किया है, बल्कि
पूरे विश्व को मदद भी की हैl
Subscribe to:
Posts (Atom)