Friday 26 October 2018

Stepping Stones Senior Secondary School Organizes BRONCO....


Stepping Stones Senior Secondary School Organizes “BRONCO” 2018 Inter school Competition
National Tele24 News
Chandigarh
Stepping Stones School organized its 1st Inter School Robotics Championship Robocon 2018. This competition challenges teams and individuals to design, build and program robots to compete in multifarious challenges. The details of this competition are as attached herewith. Kindly include it in your esteemed publication and motivate the children. We look forward to your continuing encouragement and support.


शिप्रा गोयल के बॉलीवुड करवाचौथ ने चंडीगढ़ में मचाया धमाल


शिप्रा गोयल के बॉलीवुड करवाचौथ ने चंडीगढ़ में मचाया धमाल
एन टी 24 न्यूज़ 
चंडीगढ़
बॉलीवुड ने भारतीय त्योहारों को और भी आकर्षक बना दिया हैऔर उन्हें एक नया ही रूप दे दिया है।  दरअसल फिल्मों ने इन्हें मुख्य रूप से और भी प्रसिद्धि दिला दी है और कई थीम-पार्टियों और फैशन ट्रेंड की प्रेरणा भी। करवाचौथ भी एक ऐसा ही उत्सव है जिसे दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे और कभी ख़ुशी कभी ग़म जैसी फिल्मों ने आकर्षक त्योहारों की श्रेणी में महत्ता दिला दी है । लाल रंग के कपड़े, सजे हुए थाल, नाच-गाना और चौथ का चाँद- इन सब चीज़ों से सजे इस दिन पर औरतें अपने पतियों की लम्बी उम्र और स्वास्थ्य के लिए व्रत रखती हैं।  और ट्राइसिटी में इसे भव्य अंदाज़ में मनाया जाता है, जिसका सारा श्रेय जाता है शिप्रा गोयल को और उनके प्री-करवाचौथ बैश को । शिप्रा गोयल एक सामाजिक कार्यकर्ता, व्यवसायी और दो बच्चों की माँ हर साल ट्राइसिटी की महिलाओं के लिए इस शानदार शाम की मेहमाननवाज़ी करती हैं । इस बार बॉलीवुड करवाचौथ सीज़न 3 के नाम से जानी जाने वाली इस प्री-करवाचौथ पार्टी का आयोजन केएलजी स्टरलाइट में किया गया। समारोह के इस तीसरे सीज़न का आयोजन और प्रबंधन शिप्रा की ही कंपनी 'बिग डे' ने किया । कहने की ज़रूरत नहीं है कि इस पार्टी में ट्राइसिटी के कई जाने माने लोगों ने शिरकत की और इसे एक सफल आयोजन बनाया ।
 इसके बारे में बातचीत करते हुए शिप्रा गोयल ने कहा, "मैंने इस समारोह की शुरुआत यह सोच कर की थी कि महिलाओं को अपनी व्यस्त दिनचर्या से एक राहत और फुरसत की शाम जीने का मौका मिल सके।  बॉलीवुड करवाचौथ बैश एक ऐसी शाम है जहाँ सभी महिलाएं अपने दोस्तों के साथ अपने पसंदीदा खेलों में हिस्सा लेकर, नाच-गाकर मस्ती भरा समय शाम गुज़ारती हैं। हमने लगातार  दो साल इस शाम का आयोजन किया है और यह इसका तीसरा सीज़न था जोकि अब तक का सबसे यादगार आयोजन रहा।  अपने सबसे अच्छे पहनावे में ट्राइसिटी के खूबसूरत लोग, बातचीत और प्रेम को नए रंग देने के लिए खुशनुमा माहौल और व्रत रखने से पहले पेट भर स्वादिष्ट खानपान- यह प्री करवाचौथ पार्टी इस सब के लिए खासी मशहूर है।  इस साल यह शाम रिश्तों, हंसी-ठहाकों और मनोरंजन से भरी रही ।  मुझे ख़ुशी है कि मैं अपनी महिला मित्रों को एक ऐसी शाम का हिस्सा बना सकी जो उन्हें आने वाले समय में याद रहेगी । गौरव गोयल ने कहा , हम अपनी पत्नियों को अपना साथी, हमसफ़र और जाने क्या क्या पुकारते हैं ।  पर कभी कभी हम उनके प्यार और चिंता के लिए शुक्रगुज़ार होना भूल जाते हैं ।  बॉलीवुड करवाचौथ बैश हमारी एक कोशिश है उनका शुक्रिया अदा करने का और एक शाम उनके नाम आयोजित करने का। खूबसूरती, निस्वार्थ प्रेम, खुलकर हंसी और शाश्वत प्रेम से भरा समारोह और वो भी महिलाओं की पसंदीदा बॉलीवुड थीम के साथ । इस साल भी यह पार्टी बहुत अद्भुत और शानदार रही । एक धन्यवाद उन मोहतरमाओं के नाम भी जिन्होंने इस शाम का हिस्सा बनकर इस पार्टी को सफल बनाया । 
     

विश्वास फाऊंडेशन ने सेक्टर- 43 कोर्ट परिसर में लगाया रक्तदान शिविर


विश्वास फाऊंडेशन ने सेक्टर- 43 कोर्ट परिसर में लगाया रक्तदान शिविर
 एन टी 24 न्यूज़
चण्डीगढ़
विश्वास फाउंडेशन व एच.डी.एफ.सी बैंक ने परम पूज्य गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से शुक्रवार को यहां चण्डीगढ़ सेक्टर 43 की डिस्ट्रीक्ट कोर्ट में रक्तदान कैंप लगाया। यह कैंप एच.डी.एफ.सी बैंक व डिस्ट्रीक्ट बार एसोसिऐशन के सहयोग से लगाया गया। कैंप का संचालन ब्लड बैंक पी.जी.आई चण्डीगढ़ की टीम ने किया। कैंप में 192 रक्तदानियों ने भाग लिया जिसमें से 156 रक्तदानियों ने रक्तदान करने का पुण्य कमाया । इस कैंप का उदघाटन बलबीर सिंह डिस्ट्रीक्ट व सैशन जज विश्वास फाउंडेशन की जनरल सेक्रेटरी साध्वी नीलिमा विश्वास एच.डी.एफ.सी बैंक से नीतिन कुमार व नीरज भाटिया डिस्ट्रीक्ट बार एसोसिऐशन के प्रधान श्री अशोक चौहान सैक्रेटरी श्री सुनील नारंग व अन्य पदाधिकारियों ने रीबन काटकर व दीप जलाकर कैंप की शुरूआत की । कैंप सुबह 10 बजे शुरू हुआ यह कैंप दोपहर बजे तक चला। सभी ब्लड डोनर्स के लिए डाक्टरों द्वारा रिकमेंड रिफ्रेशमेंट का इंतजाम किया गया। सभी रक्तदानियों को उपहार के रूप में सर्टिफिकेट कंटेनर फोटो फरेम व बैज देकर सम्मानित किया गया।



Three Days Conference Commences at PU


Three Days Conference Commences at PU
National Tele24 News
Chandigarh
   The three days seminar jointly organized by  National Association of Psychological Science, India and Departments of Psychology and Anthropology, Panjab University, Chandigarh Kick started here today. Dr. Roshan Lal, conference Director welcomed the dignitaries. Dr..Saamdu Chetri, Visiting Faculty, IIT Kharagpur delivered Key Note Addresses focusing on happiness and wellbeing.. His main focus of the lecture was about the developmental model: GDP versus Happiness and Peace. Dr. Dean (popularly known as Dean of Peace) conducted workshop on Anger management, specially designed for school teachers and students. He highlighted that Anger among students are the root of ill thinking among them.The chief guest  Prof. Shankarji Jha, Dean University Instruction, Panjab University delivered his Inaugural address on health and happiness. He cited many quotations from Sanskrit literature and mentioned about health and well being from  Indian perspectives. 
      Dr. D. M. Basnet, Founder President, World Without Anger delivered his talks and highlighted the journey of  Happiness and wellbeing. Prof Nasreen Wadud Sharif, president, South Asian Association of Psychologists shared her views and announced that Dr, Roshan Lal of Psychology Dept Panjab  University, Chandigarh would be the President of South Asian Association of Psychologists and  said next South Asian psychology event would be organized in India, under his leadership. Vote of thanks was given by Dr. Kewal Krishan, Chairperson, Department of Anthropology, Panjab University. The function was attended by International and National delegates. The International delegates from Bangladesh (13), Ethipia 03, Nepal 05, USA 02, Iran 04, Srilanka 03 and one each from France and Malaysia. Around 600 delegates from different states of India attended the inaugural function. Around 5774 research scholars and academicians will share their academic vies of their experts areas.