Friday, 8 February 2019

NT24 News : Udit Narayan & Maneka Mishra Gave Their Voice to the Bhajan...............

Aaye Kailasa Poster Launched
Udit Narayan & Maneka Mishra Gave Their Voice to the Bhajan
National Tele24 News
Vinay Kumar
Prayagraj
Aaye Kailasa Prayagraj Maha Kumbh is not only the biggest effort of all the devotees who have come up on Kumbh till now, but this Bhajan by the inspiration of  Dakshineshwar Kali Pithadishwar Mahamandaleshwar Kailashanand Brahmachari ji and inspirational interlude to Cosmic revaivel , this bhajan  is created by Dr. Ajay Magan In the musical direction of Bollywood composer Dushyant Singh, on the other hand playback singer  Padmabhushan  Mr. Udit Narayan used  his voice , playback singer Menka Mishra and Dushyant Singh has converted it into a great musical presentation. Bhajan is written by Dr. Ritu Singh and it has been directed by director Dushyant Singh. It has been filmed on the location of Haridwar ,Prayagraj and Mumbai. Because filming on the location from the east to the west and the Aquarius theme, this Kumbh Bhajan also actively establishes the union in the East and the Kumbh of the bhajan . Regarding Mahamandaleshwar kailashanand Brahamchari ji has expressed the hope that this bhajan is not only of the Hindu community of India but of all the people in world . It will be liked and this bhajan will prove to be a milestone in the propagation of Aquarius, while the International cosmic Healer Dr. Ajay Magan is very excited about this bhajan. And he told this to Maharaj. When Padmabhushan Shri Udit Narayan was singing this bhajan he was  praising its composition and words, it dedicates to the people of India. According to musician and director Dushyant Singh, this Bhajan as Maharaj ji's inspiration got ready in the talks and this was given a new dimension by Udit Narayan Ji and Menka Mishra by their voice. Playback singer Menka Mishra said that because she lives in Prayagraj, it is a matter of honor and pride for her to sing this bhajan with Bollywood legends.Through this bhajan she could represent Prayagraj, hence the moment is unforgettable for her. According to Dushyant Singh, the above bhajan is available on Youtube, on the platform of "Dushyant Corporations ." The above mentioned bhajan  have used cutting-edge technology and equipment during recording and shooting so that this  leaves an impressive impression on the interactive platform. According to Dushyant Singh, personal efforts will be made to spread the publicity of this bhajan and to make it accessible to the masses.

NT24 News : दो दिवसीय वर्कशॉप के दूसरे दिन वॉइस एंड स्पीच एक्सपर्ट श्री अनूप शर्मा.............

दो दिवसीय वर्कशॉप के दूसरे दिन वॉइस एंड स्पीच एक्सपर्ट अनूप शर्मा
केवल लाइन बोलना ही अभिनय नही उसमे भाव भी ज़रूरी है. भाव छूटा तो दर्शक रूठा ”
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
शुक्रवार को आयोजित दो दिवसीय वर्कशॉप के दूसरे दिन वॉइस एंड स्पीच एक्सपर्ट श्री अनूप शर्मा ने युवा रंगकर्मियो को स्पीच की कुछ ऐसी ही बारीकियां बताई. यह वर्कशॉप बाल भवन सेक्टर 23 में 30 दिवसीय विंटर नेशनल थिएटर फेस्टिवल में आयोजित की गई.  फेस्टिवल के पांचवे चरण में आयोजित इस वर्कशॉप में पंजाब यूनिवर्सिटी के थिएटर डिपार्टमेंट के एलयुमनाई और गोल्ड मेडलिस्ट श्री अनूप जी ने अभिनय एवं आम जीवन में वॉइस और स्पीच के महत्व के बारे में बात की और युवा रंगकर्मियों को डाइलॉग डिलीवरी के टिप्स दिए. मूल रूप से अंबाला के नज़दीक ग्राम उगाला के निवासी अनूप जी अभिनय की तरफ अपने झुकाव को पिछले जनम का सबंध मानते है. सिनेमा और रंगमंच के क्षेत्र में अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाले अनूप शर्मा जी ने वॉइस और स्पीच को अभिनय का अभिन्न अंग बताते हुए कहा कि वह किसी भी अभिनेता की ताकत है और उसे सहेजना एक्टर का धर्म. साथ अनूप जी ने युवाओ को अपनी स्पीच सुधारने के लिए निरंतर साहित्य पढ़ने और ज़हीन लीगो को सुनने की सलाह दी.वर्त्तमान समय में उत्सव कलामंच के माध्यम से चंडीगढ़ क्षेत्र में कला की निरंतर सेवा करते श्री अनूप जीका मानना है कि अभ्यास ऐक्टर का स्वभाव होना चाहिए. जिस दिन आपका अभ्यास करने का मन ना हो तो समझ लीजिए कि आप अपनी कला से दूर होते जा रहे है. जसपाल भट्टी जी के एक्टिंग स्कूल के एक्टिंग डिपार्टमेंट के पूर्व डीन और बहुत से अभिनेताओं और गायकों को ट्रेनिंग देने वाले अनूप शर्मा जी के अनुसार अपनी स्पीच को अभ्यास से बेहतर बनाया जा सकता है. उन्होंने इस अवधारणा को खारिज़ किया कि सिगरेट सेवन से आवाज़ का बेस अच्छा होता है, ऐसा नहीं है. उल्टा धूम्रपान से स्टैमिना पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है जो किसी भी कलाकार के लिए घातक है l मौके पर प्रसिद्ध रंगकर्मी संगीता गुप्ता ने अनूप शर्मा को स्मृति चिन्ह प्रदान किया तथा युवा रंगकर्मियों को बताया कि 30 दिवसीय कार्यशाला में रंगमंच की सभी तकनीक पर काम करना व कला विद्या को सिखाना मुश्किल काम है. परंतु इस कार्यशाला से शहर के रंगमंच व रंगकर्मियों को अत्यंत लाभ होगा l

NT24 News : 10 फरवरी को होगा सरस्वती पूजन व सांस्कृतिक कार्यक्रम.............


10 फरवरी को होगा चण्डीगढ़ विकास महामंच द्वारा सरस्वती पूजन व सांस्कृतिक कार्यक्रम
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चण्डीगढ़
चंडीगढ़ विकास महामंच द्वारा 25 वां सरस्वती पूजन व संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन छठ पूजा स्थल गेट नंबर 1 दरिया में बड़ी धूमधाम के साथ किया जायेगा । कार्यक्रम के आयोजक सुनील गुप्ता ने बताया कि इस समारोह में एसएस प्रसाद, एडीशनल होम सैक्ट्री. हरियाणा, केपी सिंह, प्रिंसिपल सेक्टरी, पंजाब ,संजय कुमार, चीफ सेक्टरी, पंजाब, रंजू प्रसाद, चीफ पोस्ट मास्टर जनरल, हरियाणा, कुमार राहुल, सेक्रेटरी, होम अफेयर्स, जस्टिस, पंजाब, एस के सिंह, सिक्योरिटी एंड टैफिक, पंजाब, लतिका शर्मा, विधायक कालका, संजय झा, विशेष आयुक्त, नगर निगम, राजेश कालिया, मेयर एमसी, चंडीगढ़ बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे । कार्यक्रम की शुरुआत प्रात: 10 बजे माँ सरस्वती के पूजन से प्रारम्भ होगी । तत्पश्चात 12:00 बजे विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा शाम को 5:30 बजे से रात 10 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम में टी-सीरीज कलाकार सरिता सरगम व अमित उपाध्याय अपनी प्रस्तुति देंगे । इसके अलावा आकर्षक झांकियां भी प्रदर्शित की जाएँगी

NT24 News : Chandigarh Traffic Police organized two days “Jeevan Rakshak” Training Programme....


Chandigarh Traffic Police organized two days “Jeevan Rakshak” Training Programme
National Tele24 News
Vinay Kumar
Chandigarh
As a part of 30th National Road Safety Week-2019 being observed from 4th to 10th Feb 2019 with a theme “ Sadak Suraksha Jeevan Raksha ” Chandigarh Traffic Police organized two days  “Jeevan Rakshak” Training programme for Training to first responders to rescue victims of road accidents and violence at Recruit Training Centre, Hall, Police Lines, Sector-26, Chandigarh by the Save Life Foundation based at New Delhi. Senior Manager Training Zoya Nagpal and trainer Ms Sarika Rathour of save life foundation imparted training to 40 police officials 20 from traffic staff and 20 from PCR staff. Save Life Foundation will specially focus on training- (1) To recognize an emergency (2) First Contact with the victim (3) Scene Safety (4) Opening an airway(5) CPR-Cardiopulmonary resuscitation  (6) Immobilization (7) Controlling bleeding (8) Special Scenarios – Bomb Blast, Choking, Electrocution and Heart Attack. Sh Shashank Anand, IPS, SSP/Security & Traffic awarded certificates to the trainees and staff.

NT24 News : पैक यूनिवर्सिटी में गर्ल्स स्पोर्ट्स मीट का आयोजन............


पैक यूनिवर्सिटी में गर्ल्स स्पोर्ट्स मीट का आयोजन
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चण्डीग
“ वे यूथ फाउंडेशन ” ने नेहरु युवा केंद्र चंडीगढ़ के सहयोग से सेक्टर 12 स्थित पैक यूनिवर्सिटी में गर्ल्स स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया । इसमें वॉलीबॉल, रस्सा कस्सी, थ्री लेग दोर्ड और अन्य प्रतियोगिता भी करवाई गई । इस मोके पर चंडीगढ़ की लड़कियों की अनेक टीमों ने हिस्सा लिया । इन लड़कियो का हौंसला बढाने के लिए एस.एन शर्मा ( जॉइंट डायरेक्टर, दिल्ली ), उत्तमजोत सिंह राठौर ( डायरेक्टर ऑफ़ चंडीगढ़ एंड पंजाब ), परमजीत सिंह ( युवा समन्वय पंजाब ) व चंडीगढ़ युवा दल के सयोंजक सुनील यादव एवं बलकार सिंह मौजूद थे । वे यूथ फाउंडेशन के प्रधान मोहिंदर मिश्रा ने बताया कि यह उनके द्वारा करवाई जाने वाली सातवीं  प्रतियोगिता थी । उन्होंने कहा कि लडकियों को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए यह स्पोर्ट्स मीट का आयोजन कराया गया । इस स्पोर्ट्स मीट में वॉलीबॉल में आठ टीमो ने हिस्सा लिया । जिसमे चंडीगढ़ स्पार्टन पहले स्थान पर आई और उप विजेता टीम डी.ए.वी.-10 की टीम रही l इसी के साथ टग ऑफ़ वॉर प्रतियोगिता में एटीडीसी ने बाजी मारी एवं थ्री लेग रेस मे साधना इशु प्रथम आई । सभी विजेताओं को इनाम दिए गए । इस मौके पर राकेश कुमार, विनीता कुमारी, सुमेधा, सुधा, सुखवीर कौर, अंजलि, कमल, विजय कुमार, वैभव, मोहम्मद अमज़द, कुलजीत सिंह, प्रदीप सिंह आदि मौजूद थे ।


NT24 News : 14वें टीऍफ़टी विंटर नेशनल थिएटर फेस्टिवल के रु-ब-रु ..................

14वें टीऍफ़टी विंटर नेशनल थिएटर फेस्टिवल के रु-ब-रु कार्यकर्म के दोरान, नीरज रा़यज़ादा.
“ ज़िन्दगी जीने की ख्वाहिश मरने नही देती
कितने ख्वाबों की फेहरिस्त लिए बैठा हूँ मैं ”
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
अपनी लिखी कुछ इन्ही पक्तियों के साथ प्रसिद्ध रंगकर्मी और आर्ट क्रिटिक श्री नीरज रा़यज़ादा ने बालभवन सेक्टर 23 में आयोजित 30 दिवसीय विंटर नेशनल थिएटर फेस्टिवल के रू-ब-रू सैशन में युवा रंगकर्मियों के साथ अपने अनुभव साझा किये.श्री नीरज रा़यज़ादावर्त्तमान में अंबाला मंडल के वरिष्ठ मंडलीय प्रबंधक है- ज़मीन से जुड़े कर्मठ, लगनशील सिख्स की विभिन्न डिग्रियों एम.कॉम, एल.एल.बी, एम.एम.सी, फैलो इन्सुरेंस इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा (एच. आर), विवेकानंद स्टडीज़ सरटीफिकेट, पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से गोल्ड मैडल से अलंकृत होने के साथ साथ एक शायर, एक कवी, एक लेखक एवं प्रसिद रंगकर्मी भी है और मौजूदा समय में आज समाज के साथ बतौर कला समीक्षक जुड़े हुए हैं. पेशे से वकील और स्वामी विवेकानंद जी को अपना प्रेरणास्त्रोत मानने  वालेनीरज जी डिग्रियों को कला से भिन्न बताते हुए कला कोकिसी भी कलाकार केपैशन का नतीजा मानते है l नीरज जी का मानना है कला एक कंपलसरी विषयहोना चहिएऔर हरव्यक्ति को अपने जीवन में किसी ना किसी कला से ज़रूर जुड़ना चाहिए क्योंकि येआपका ज़िन्दगी जीने का तरीका बताता है चाहे वो व्यक्ति किसी भी क्षेत्र से जुड़ा हुआ हो. अपनी कार्यशैली को साझाकरते हुए नीरज जी ने कहा कि कभी कभी उन्होंने अपनी ग़ज़ले गाड़ी ड्राइव करतेहुए लिखी है और ज्यादातर मिसरे गाड़ी रोककर झट से लिखकर पूरे किए है l अपनेभाग्य को मुम्बई में आज़माने की बात का जवाब देते हुए नीरज जी ने कहा कीफिल्मों में सफलता भाग्य पर निर्भर है और यदि आप में काबिलियत है तो लोगखुद आपके पास आएंगे l आपनी तर्ज़ तर्रार समीक्षाओं के लिए मशहूर नीरजकी मानते है कि कलाकार को आलोचना के लिए तैयार रहना चाहिए साथ उन्होंने कहाकी वो किसी भी नाटक को देखने से उसके बारे में कोई जानकारी नहीं लेते ताकिवो पूरी ईमानदारी और सच्चाई से समीक्षा लिख सकें l रंगमंचको एक सर्वोत्तम विधा मानने वाले नीरज जी लगभग 50 से ऊपर नाटकों का हिस्सारह चुके हैं एवं दिल्ली दूरदर्शन से दिग्गज रंगकर्मी एवं फिल्म जगत के जाने माने नाम रंजीत कपूर जी के साथ “चेखव की दुनिया”, प्रवीण अरोड़ा के साथ"परसा" विनोद दुआ के साथ “कल हमारा होगा” एवं जानी-मानी विदेशी निर्देशिका पोमिलारुक्स के साथ “ट्रेन टू पाकिस्तान” का हिस्सा भी रह चुके हैं एवं रंगमंच को आमआदमी के ज्यादा निकट और सार्थक एवं सकारात्मक संदेश देने के लिए सर्वोत्तममानते हैं. बहुत ही जल्द उनके लिखे गए नाटक, गज़लों, कहानियों कविताओं काअंग्रेजी एवं हिंदी में बड़े पकाशकों के साथ प्रकाशन होगा l


NT24 News : संजय टंडन की सहमति से ओ बी सी ज़िला नम्बर 3 से यदुवंशी चुने गये अध्यक्ष.............

संजय टंडन की सहमति से ओ बी सी ज़िला नम्बर 3 से यदुवंशी चुने गये अध्यक्ष
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
आज भारतीय जनता पार्टी ओ बी सी मोर्चा प्रदेश का विस्तार करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन की सहमति से और ओ बी सी प्रदेश अध्यक्ष एन आर मेहरा की उपस्थिति मेन ज़िला नम्बर 3 का ओ बी सी का ज़िला अध्यक्ष राज यदुवंशी को बनाया गया I इस मोके पर प्रदेश ओ बी सी मोर्चा महामंत्री ओ पी मेहरा , रजिंदर बग्गा , प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील कुमार , राजेश कुमार ज़िला अध्यक्ष  ओ बी सी मोर्चा ज़िला नम्बर 4, ज़िला नम्बर 2 के ज़िला अध्यक्ष वरीन्दर टाटा, राजेश कुमार मंडल अध्यक्ष ज़िला नम्बर 3 से महिला मोर्चा ज़िला अध्यक्ष इंदिरा सिंह, महामंत्री पंकज राणा , अल्पसंख्यक  मोर्चा ज़िला अध्यक्ष इश्त्खार खान, किसान मोर्चा अध्यक्ष बी बी भारद्वाज , मीना चड्ढा उपस्थित रहे l

NT24 News: CPUJ HAILED DECISION OF GOVERNMENT, A BIG VICTORY OF UNION............


CPUJ HAILED DECISION OF GOVERNMENT, A BIG VICTORY OF UNION
National Tele24 News
Vinay kumar
Chandigarh
The Chandigarh - Punjab Union of Journalists (CPUJ) has hailed the decision n of  Punjab government to accept major demand of the union to provide social security to journalists working in Punjab. It was one of the major demands of the union in its charter of demand given to congress government. While hailing the decision of government, Vinod Kohli , President of the union said here today that it is a big victory of the union. He said government has very clear vision towards the media profession and hoped that other demands mentioned in charter of demands of the union would also be accepted shortly. Kohli , whie extending his special thanks to Media Advisor to Chief Minister Mr. Raveen Thukral said his experience would bring productive cooperation between Media and the Government.




NT24 News : पार्टी कार्यालय कमलम में आयोजित सभी प्रकोष्ठों की बैठक...............

पार्टी कार्यालय कमलम में आयोजित सभी प्रकोष्ठों की बैठक
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी चण्डीगढ़ के सभी प्रकोष्ठों की बैठक पार्टी कार्यालय कमलम में हुई। बैठक में पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन और चीफ कोर्डिनेटर गिरधारी लाल जिंदल विशेष रूप से उपस्थित थे उपस्थित सभी प्रकोष्ठों के संयोजक को प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन ने फरवरी और मार्च में चुनाव को लेकर पार्टी द्वारा किये जाने वाले कार्योक्रम की बारे में बताया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव निकट हैं जिसको देखते प्रत्येक पार्टी के कार्यकर्ता को स्थानीय लोगों से सम्पर्क साधना है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार द्वारा किए गए विकास के कार्यों व उपलब्धियों और योजनाओं को लोगों से मिलकर कर विस्तार पूवर्क बताना है ताकि लोगों का विश्वास पार्टी के प्रति बना रहे। उन्होंने बताया कि फरवरी और मार्च में पार्टी द्वारा चुनाव को लेकर कई तरह के कार्याक्रम आयोजित किये जायेंगे। जिसमें सभी कार्याकर्ता को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें




NT24 News : Meeting of Mohali IT City IT Cos Association..............

Meeting of Mohali IT City IT Cos Association, Sector 83 Alpha
National Tele24 News
Vinay Kumar
Mohali
Today, a meeting of Mohali IT City IT Cos Association was convened at the office of M/s Aeren IT Solutions, Chandigarh. This association is of IT Companies who were allotted plots in Mohali IT City, Sector 83 Alpha, SAS Nagar. There are more than 40 companies, including Infosys, in the Mohali IT Park, which spreads over 400 acre adjacent to International Airport Road (National Highway). Newly elected Governing body members are: 1) President, Mr Raman Aggarwal (M/s Aeren IT Solutions), 2) Vice President, Mr Manipal Dhariwal (M/s Seabiz Infotech), 3) General Secretary, Mr Deepak Kansal (M/s Xeam Ventures), 4) Treasurer, Mr Surinder Sharma (M/s Outline Systems), The association discussed about the modalities to make world class infrastructure and the best IT Destination in upper Northern India.


NT24 News : UT ADVISER TODAY PAID TO VISITS SECTOR TO SECTOR.............

UT ADVISER TODAY PAID TO VISITS SECTOR TO SECTOR
National Tele24 News
Vinay Kumar
Chandigarh

The Adviser to the Administrator, U.T. Chandigarh Sh. Manoj Parida, IAS along with other senior officers of the Chandigarh Administration today paid a visit to the 100 Bedded Govt. Hospital, Sector 48, Chandigarh Sports Complex, Sector 50, and Maloya Housing Complex. The main objective of the Adviser’s visit was to take a thorough round of these institutions and ascertain the status of development. During the visit, Sh. Manoj Parida reviewed the completed and on-going construction of these projects and their estimated completion time. It is expected that the new complexes will be inaugurated by the Hon'ble Prime Minister during his next visit to the city. The Adviser also visited Kalagram to explore possibilities of Infrastructure improvement. The Chandigarh Administration is considering allowing marriage functions in Kalagram on payment basis, since plenty of party space is available there for such events.