Saturday, 17 November 2018

NT24 News : छोटे बच्चों ने लोगों को किया सड़क सुरक्षा के लिये जागरूक


छोटे बच्चों ने लोगों को किया सड़क सुरक्षा के लिये जागरूक
एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
चंडीगढ़ में आज छोटे बच्चों ने दो दिवसीय  सड़क सुरक्षा अभियान की शुरूआत में अपने छोटे छोटे हाथों में ट्रैफिक सिग्नल व सर पर हेलमेट पहने अपने बड़ों को ट्रैफिक रूल्स फॉलो करने का संदेश दिया । फोर्ड की तरफ से बच्चों के बल दिवस पर ऐसा अभियान पूरे देश में चलाया जा रहा है । चंडीगढ़ के भगत फोर्ड में यह अभियान कल भी जारी रहेगा ।

NT24 News : GLOBAL FASHION EXHIBITION STARTS, SHOWCASES LATEST INTERNATIONAL FASHION & WEDDING TRENDS

GLOBAL FASHION EXHIBITION STARTS, SHOWCASES LATEST INTERNATIONAL  FASHION & WEDDING TRENDS
National Tele24 news
Vinay Kumar
Chandigarh
Tricity's biggest wedding and lifestyle exhibition - Global Fashion Wedding &  Lifestyle Exhibition , with a display of winter collections 2018 -19, by 60 creative designers, has started at Kisan Bhawan, Sec 35 here. The glamour filled exhibition is on from November 17-19 , 2018.The exhibition has been curated in keeping with the upcoming North Indian winter and the big fat Indian wedding seasons. On a single platform are available designers of trendy designer wear, winter wear, apparels, designer jewellery, Pakistani styled designer suits, handbags, footwear, stoles, furnishings, home decor, fashion accessories, western wear & lots more. "The exhibition everyday will start at 11 am and  conclude at 9 pm. We have ensured that the exhibition provides for one's bridal, bridegroom, bridesmaids etc needs. The idea is to provide a one -stop- shop to all those preparing for a wedding in the house and that too at affordable prices. The designers are young and creative, and in trend with the latest fashion in Bollywood and the world over. 
What's more we have stylish winter wear collections as the harsh North Indian cold is around the corner." Said Rattandeep Singh Walia, Director, Planning Gurus, the company which is putting up the show. 'Ajeni Era  by Priya' has a plethora of designer wedding dresses . 'Manushi' label has an array of traditional Indian dresses . 'Navdurga Creations' too has brought  Indian attires. 'Pretty Queens' from Karnal has showcased western wear and stylish kurtis. 'Zeal by Monika' and Harit have come with attractive collections of western party wear. With winters setting in , there has been special attention paid to winter wear. 'Fabrica' from Amritsar has a winter wear & stoles collection. 'Kullu Manali handicraft' has beautiful Himachali shawls, woollen caps, Kinnauri shawls, angora shawls, pashmina shawls, stoles, mufflers, suits and caps. The exhibition makes a mark in the field of fashion accessories too, particularly footwear. The capital finds representation by 'La Bonita' which is here with its enticing ensembles of handbags, purses and footwear.  'Shumiya' from New Delhi has displayed an irresistible footwear collection. 'Footcry' too is displaying a range of designer footwear.  Jewellery is not far behind. 'SNG Tiska Trends' has come from Delhi with designer jewellery . 'Pot of Imitation' label has lovely artificial jewellery. Afghani jewellery is also available. Afghanistan has also got representation through its authentic  dry fruits. 'Mees Beauty Concepts' is displaying a range of products for women to spruce up their make-up and for a glowing skin and beautiful hair. "Most of the designers have launched their winter collections for the season at the exhibition. We also have many options of home decor available at Global Fashion exhibition. " Adds Aman Walia, the other Director at Planning Gurus. So come check out Global Fashion Wedding &  Lifestyle exhibition being held at Kisan Bhawan, Sec 35 from November 17-19 , 2018. Every day 11 am till 9 pm.



NT24 News : ग्लोबल फैशन प्रदर्शनी शुरू, शोकेस में शामिल हैं अंतर्राष्ट्रीय फैशन एवं वैडिंग ट्रेंड्स

ग्लोबल फैशन प्रदर्शनी शुरूशोकेस में शामिल हैं अंतर्राष्ट्रीय फैशन एवं वैडिंग ट्रेंड्स
एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
 ट्राइसिटी में शादी और जीवनशैली की सबसे बड़ी प्रदर्शनी - ग्लोबल फैशन वेडिंग एवं लाइफस्टाइल एगजीबिशन आज यहां किसान भवनसेक्टर 35 में शुरू हो गयी। ग्लैमर भरी इस प्रदर्शनी में 60 डिजाइनर अपने विंटर कलेक्शन शोकेस कर रहे हैं और यह 19 नवंबर, 2018 तक चलेगी । प्रदर्शनी को उत्तर भारत की आगामी सर्दी और शादियों के सीजन को ध्यान में रखते हुए डिजायन किया गया है । इस शोकेस में ट्रेंडी डिजाइनर वियर ,परिधानडिजाइनर ज्वेलरीपाकिस्तानी स्टाइल के डिजाइनर सूटहैंडबैगजूतेस्टोलसर्दियों के वस्त्रघरेलू सामानसजावटफैशन एक्सेसरीजवेस्टर्न वियर और अन्य काफी कुछ एक ही छत के नीचे उपलब्ध है 'प्रदर्शनी का समय प्रतिदिन सुबह 11 बजे से सायं 9 बजे तक है । हमने यह सुनिश्चित किया है कि प्रदर्शनी दूल्हादुल्हन और उनके परिजनों की ज़रूरतें पूरी कर सके। आइडिया यह है कि शादी की तैयारी करने वालों को घर पर सभी चीजें किफायती दामों में मिल जायें। शो में भाग लेने वाले डिजाइनर युवा और रचनात्मक हैं। साथ हीवे बॉलीवुड और दुनिया भर के नवीनतम फैशन ट्रेंड्स से वाकिफ हैं। सर्दियां एकदम पास हैंऐसे में हम विंटर सीजन के स्टाइलिश वस्त्रों का विशाल संग्रह लेकर आये  हैं, ' प्लानिंग गुरूज के डायरेक्टर,रतनदीप सिंह वालिया ने कहा । प्लानिंग गुरूज ने ही यह प्रदर्शनी आयोजित की है एजेनी ऐरा बाइ प्रिया के स्टाल पर डिजाइनर वैडिंग ड्रेसेस हैं । मानुषी लेबल के पास पारंपरिक भारतीय वस्त्रों की एक पूरी रेंज है । नवदुर्गा क्रिएशंस पर भारतीय पोशाकें हैं। करनाल के प्रेटी क्वीन्स पर वेस्टर्न डिजायन के वस्त्र और स्टाइलिश कुर्तियां प्रदर्शित हैं । ज़ील बाइ मोनिका और हरित के पास वेस्टर्न पार्टी वियर के आकर्षक संग्रह हैं । सर्दियों सिर पर हैंइस नाते हमने सर्दियों में पहनने के वस्त्रों पर विशेष ध्यान दिया है। अमृतसर के फैब्रिका में सर्दियों के वस्त्र और स्टोल का संग्रह है। कुल्लू मनाली हैंडीक्राफ्ट के स्टाल पर खूबसूरत हिमाचली शॉलऊनी टोपीकिन्नौरी शॉलअंगोरा शॉलपश्मीना शॉलस्टोलमफलरसूट और कैप्स हैं । प्रदर्शनी में फैशन एक्सेसरीज को विशेष महत्व दिया गया है। प्रदर्शनी में ला बोनिता के हैंडबैगपर्स और जूते देखने को मिलेंगे। इसमें नई दिल्ली से शुमिया अपना अनूठा शू कलेक्शन लेकर आ रही हैं। फुटक्राई  भी डिजाइनर जूतों की एक पूरी रेंज प्रदर्शित कर रहा है । आभूषण भी पीछे नहीं है। एसएनजी टिस्का ट्रेंड्स दिल्ली से डिजाइनर ज्वैलरी लेकर आया है। पॉट ऑफ इमिटेशन लेबल पर खूबसूरत आर्टिफिशियल ज्वैलरी मौजूद है। अफगानी आभूषण भी उपलब्ध हैं। अफगानिस्तान के असली ड्राई फ्रूट भी यहां मिल रहे हैं । मीस ब्यूटी कॉन्सेप्ट्स पर महिलाओं के लिए मेकअप और चमकती त्वचा एवं सुंदर बालों के लिए उत्पादों की एक श्रृंखला प्रदर्शित है । 'अधिकांश डिजाइनरों ने प्रदर्शनी में विंटर सीजन के लिए अपने कलेक्शन लॉन्च किए हैं। हमारे पास ग्लोबल फैशन प्रदर्शनी में घरेलू सजावट के भी कई विकल्प उपलब्ध हैं,' प्लानिंग गुरूज के एक अन्य डायरेक्टरअमन वालिया ने कहा । 17-19 नवंबर, 2018 के बीच सेक्टर35 स्थित किसान भवन पहुंचिएजहां आयोजित हो रही है - ग्लोबल फैशन वेडिंग एवं लाइफस्टाइल प्रदर्शनी। समय : सुबह 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक ।


NT24 News : NUJ and PRCI institute Awards for Positive News on National Press Day


NUJ and PRCI institute Awards for Positive News on National Press Day
National Tele24 News
Chandigarh
Ashok Malik, President of National Union of Journalists and CJ Singh National Vice President of Public Relations Council of India announced institution of a joint award to recognise media houses and journalists for the coverage of positive news. Ashok Malik informed NUJ is making special efforts to promote one positive news a day concept amongst media for earlier this year. CJ Singh of PRCI offered to join hands with NUJ to institute this award for positive news here yesterday at the National Press Day celebration at Chandigarh Press Club yesterday. “Biggest challenges before the media is to protect its freedom, strengthen its credibility, and look at the positive news,” said Ashok Malik, President of the National Union of Journalists (India), on the occasion of the National Press Day. The true test of a robust and healthy democracy is independence of its media which must be respected, Ashok Malik said. But freedom also entails tremendous responsibility on the part of the media itself to maintain complete dignity of the profession through ethical practice, he added. The Chandigarh Journalists Association (CJA), Citizens Awareness Group (CAG) and Chandigarh Chapter of Public Relations Council of India (PRCI) participated in the National Press Day discussions. National Vice President of PRCI Charanjit Singh proposed institution of an annual award for media houses and journalists publishing positive stories in association with NUJ he pointed out the emergence of free online media and unbridled sharing of information which is leading to emergence of fake news and misleading information, which is having far reaching repercussions on the society, leading to social strife. He emphasized the need for all communicators to retain the sanctity of the information and media must also upgrade its skills to sift real and truthful news from rumours for which PRCI, he said, organizes special workshops for the media. CJA General Secretary Jawant Rana lamented growing attack on the media and expressed need to have special arrangements with security agencies for their protection. Ashok Malik said that reporting of positive news to engage with the community and other individuals and NGOs doing good work for the upliftment of the society is also on the radar of National Union of Journalists, and is preparing guidelines for the media to follow.  As part of Media Social Responsibility each journalist can promise to herself/himself to remain on lookout for positive stories to give confidence to the society and inspire others to overcome their challenges. The target for each journalists should be One Positive Report A Day. He pointed out that India ranks 136 among 180 countries in the index compiled by an organization, Reporters Without Borders, which reflects sadly on the state of affairs, lack of professionalism, and growing political interference. Indian media consists of over 400 TV news channels and thousands of newspapers and magazines. On this occasion an Investors Awareness Programme by SEBI was also conducted by CAG President  Surinder Verma who advised them to be aware of their rights, responsibilities and risks involved while investing in financial and equity markes as also in mutual funds.


NT24 News : Parents Teachers Meeting at PGGC-11....

Parents Teachers Meeting at PGGC-11
National Tele24  News 
Chandigarh
A Parents Teachers Meeting for all streams was organized in the premises of PGGC-11. An initiative, taken to bridge the gap between teachers and parents, the meeting was a huge success. Parents were apprised of various scholarships and facilities available in the college for students. They were also acquainted about the attendance and academic achievements of their wards. The college principal Prof. Rama Arora initiated the session. She welcomed the parents and infused enthusiasm in the students with her inspiring words. She urged parents to monitor their wards’ performance in academics and extracurricular activities throughout the session. The meeting helped in bringing the parents and teachers on the same page for overall good of students. There was an overwhelming response of the parents who turned up in large numbers to attend the meet. They appreciated the efforts put in by the principal and staff of the college for organizing the meeting. The feedback performs were also filled in by the parents.

NT24 News : आम आदमी पार्टी को छोड़ चंडीगढ़ की आवाज़ पार्टी में हुए शामिल


आम आदमी पार्टी  को छोड़ चंडीगढ़ की आवाज़ पार्टी में हुए शामिल
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
आम आदमी पार्टी के अन्ना आन्दोलन के समय से सक्रिय चंडीगढ़ के सीनियर लीडरो में सरदार ओमकार सिंह सैनीजोगिन्दर देसावरकवर सिंह पहलवानअजय बाल्मीक कंडभुभेष अरोड़ा सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जो दिल्ली में जाकर महीनों - महीनों कार्य कर सरकार बनाने में योगदान दिए थे । 2014 चंडीगढ़ लोकसभा चुनाव में इन्हीं लोगों के सक्रिय योगदान से लाखों वोट आम आदमी पार्टी को मिली थी । वहीं लोग आज आम आदमी पार्टी से सामूहिक रूप से अपना इस्तीफा दिया और कहा की आप के हजारो वोटर्स ने चंडीगढ़ लोक सभा इलेक्शन 2014 में जो वोट दिया और गुलपनाग इलेक्शन के बाद गुल हो गई और चंडीगढ़ से (आप) भी साढे चार साल गुल रहे और अब दलबदलूओं को पार्टी में शामिल कर रही है और 80 साल उम्र के लोगो को टिकट देने लगी है | आज हम को बातें करने वाले लोग नही काम करने वाली लोग मिल गए है | सरदार ओकार सिंह सैनी ने बताया कि चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी का सबसे पहला कार्यालय उन्होंने कजहेडी सेक्टर 52 में अपने घर और दुकान में खुलवाया था । जिसका खामियाजा तत्कालीन सत्तासीन पार्टी ने लाल डोरे से बाहर बता कर सील करवा दिया था । उसके बाद भी वे तन मन धन के साथ पूरे चंडीगढ़ एवं पंजाब में घूम घूम कर पार्टी के लिए कार्य किए थे । जब वे हरमोहन धवन के पास मदद की गुहार के लिए गए थे । तब धवन ने कहा था । कि आम आदमी पार्टी से सील खुलवा लो ।  आज आम आदमी पार्टी दलबदलू की पार्टी बन कर रह गई है । इसी कारण मैं इस्तीफा दे रहा हूं । लाल डोरे से बाहर 58 वर्षों से पेरी फेरी कंट्रोल एक्ट के तहत बुलडोजर चलाए जाते थे । चंडीगढ़ की आवाज पार्टी (कैंप) ने पेरी फेरी एक्ट लाल डोरे का आतंक को चंडीगढ़ के गांवो से समाप्त करवाया । इसी कारण एक अच्छी पार्टी (कैप)और अच्छे व्यक्ति अविनाश सिंह शर्मा के साथ हम लोग जुड़ रहे हैं । जोगिन्दर देसावर ने कहा कि अन्ना आंदोलन के समय में पी टी सी न्यूज की नौकरी से त्यागपत्र देकर जुड़े थे और आम आदमी पार्टी के लिए दिल्ली ,पंजाब ,चंडीगढ़ में विशेष रूप से कार्य किया था । परंतु आज अरविंद केजरीवाल का बदला हुआ चेहरा दलबदलू को बढ़ावा एवं दिल्ली सरकार में बाल्मीकि समाज की साथ हो रहे आर्थिक मानसिक शोषण को नहीं देख सकते । चंडीगढ़ 2014 लोकसभा चुनाव में वाल्मिकी समाज के लोगों ने झाड़ू को मोहर लगाकर लाखों वोट दिए थे । दिल्ली सरकार ने चुनाव पूर्व दिल्ली मे कच्चे सफाई कर्मचारियों को पक्का करने का वादा किया था । उसके उलट पक्के सफाई कर्मचारियों को भी पैसे पैसे के लिए मोहताज कर भूखा मरने पर विवश कर दिया गया । नकली झाड़ू वाले नेता असली झाड़ू वाले सफाई कर्मचारियों को दिल्ली में रोड पर लाकर खड़ा कर दिया । बाल्मीकि समाज के साथ हुए अत्याचार को मैं बर्दाश्त नहीं कर सकता । इसी कारण इस्तीफा दे रहा हूं । चंडीगढ़ के गारवेज कलेक्शन बालों के लिए रोड से लेकर हाई कोर्ट तक की लड़ाई लड़ने वाले अविनाश सिंह शर्मा  "चंडीगढ़ की आवाज पार्टी " (कैप) से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हो रहा हूं । कंवर सिंह पहलवान ने कहा कि दिल्ली से लेकर चंडीगढ़ में तन मन धन के साथ 70 साल के उम्र में भी कार्य किया । आज मुझे यह दिखा कि यह आम आदमी पार्टी नहीं खास आदमी पार्टी बनकर रह गई है । पार्टी ने दलबदलू को बढ़ावा देकर हमारे हौसलों को तोड़ा है । मैं बुजुर्ग होकर नौजवानों को आगे करता रहा । अब पार्टी 80 साल के बुजुर्गों और दलबदलूओं को बढ़ावा दे रही है । लाल डोरे से बाहर पेरीफेरी कंट्रोल एक्ट 1952 के आतंक को खत्म करने वाले अविनाश सिंह शर्मा " चंडीगढ़ की आवाज पार्टी" (कैप) से प्रभावित होकर मैं उनके पार्टी में शामिल हो रहा हूं । अजय बाल्मीक कंड एवं भुभेष अरोड़ा ने कहा कि चंडीगढ़ की आवाज पार्टी (कैप) अविनाश सिंह शर्मा ने चंडीगढ़ के 50 वर्ग मीटर से कम के मकानों फ्लैटों ई डब्लू एस,टेनामेट समेत अन्य के मालिकाना हक के कागजात को उजागर कर करीब 70000 परिवारों को मालिकाना हक दिलवाया और हम लोगों से वसूले गए अवैध किराया , एवं मुआवजा की लड़ाई भी हाइकोर्ट में  लड़ रहे हैं। चंडीगढ़ की जनता को चंडीगढ़ की आवाज पार्टी (कैप)एक मजबूत विकल्प मिल गई है। इसी कारण हम पार्टी में शामिल हो रहे हैं । चंडीगढ़ की आवाज पार्टी (कैप) के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल किशोर शर्मा एवं चंडीगढ़ लोकसभा उम्मीदवार अविनाश सिंह शर्मा ने सरदार ओकार सिंह सैनीजोगिन्दर देसावरकवर सिंह पहलवानभुभेष अरोड़ा समेत उनके सैकड़ों समर्थकों को सरोपामाला डालकर अपनी पार्टी में शामिल किया। और कहा कि बहुत तेजी से चंडीगढ़ के कांग्रेसीभाजपाआम आदमी पार्टी के नेता कार्यकर्ता चंडीगढ़ की आवाज पार्टी से प्रभावित होकर जुड़ रहे हैंआगामी लोकसभा चुनाव में भारी वोटों से हमारी जीत सुनिश्चित है। भाजपा कांग्रेस आम आदमी पार्टी को जमानत बचाना भी मुश्किल होगा। हम एक पंच भी नहीं है। तब भी चंडीगढ़ की जनता के पुरानी जटिल समस्याओं को दूर किए। कांग्रेस भाजपा के वर्षों पुराने चुनावी वादों को हम लोगों ने चुनाव लड़ने से पहले पूरा कर दिया। अब जनता मुझे मजबूत बनाएगी तो उनकी आवाज को संसद तक लेकर जाऊंगा । चंडीगढ़ को भ्रष्टाचार मुक्त बनाकर चंडीगढ़ के लोगों की एक नई आशा बनूंगा। उनके विश्वास को बनाकर रखूंगा ।


NT24 News : ‘रंग पंजाब’ कहानी है प्रेम, साहस और विश्वास की


रंग पंजाबकहानी है  प्रेम, साहस और विश्वास की
इस फिल्म के निर्माता हैं मनदीप सिंह सिद्धू और राज कुंदरा
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
पंजाब का इतिहास उतार-चढ़ावों से भरपूर रहा है। बीते समय में पंजाब की धनी और प्रसिद्ध विरासत और वर्तमान में नशाखोरी और भटका हुआ नौजवान वर्ग, पंजाब और इसके लोग सभी बातों के साक्षी रहे हैं।  पर हर देश और जगह के इतिहास की तरह पंजाब भी उत्तेजना की एक चिंगारी का इंतज़ार कर रहा है।  और इसका ज़िम्मा यहाँ की सिनेमा ने बखूबी उठा लिया है।  एक फिल्म जो परिवर्तन की इस लहर कीशुरुआत करने को तैयार है वो है आने वाली फिल्म रंग पंजाब । इस फिल्म में दीप सिद्धू और रीना राइ लीड किरदार निभाते नज़र आएंगे।  फिल्म में करतार चीमा, आशीष दुग्गल, हॉबी धालीवाल, महावीर भुल्लर, जगजीत संधू, धीरज कुमार, बनिंदरजीत बन्नी, गुरजीत सिंह, जगजीत सिंह बाजवा, कमल विर्क, करण बट्टन आदि भी नज़र आएंगे।  रंग पंजाब के डायलाग लिखे हैं अमरदीप सिंह गिल ने और इसका संगीत दिया है गुरमीत सिंह, गुरमोह और म्यूज़िक एम्पायर ने।  इस फिल्म के निर्देशन किया है राकेश मेहता ने और निर्माता हैं मनदीप सिंह सिद्धू और राज कुंदरा।  यह बठिंडे वाले बाई फिल्म्स की पेशकश है । दीप सिद्धू, जोकि मुख्य भूमिका में एक पुलिसवाले का किरदार निभाते नज़र आएंगे, ने कहा, "रंग पंजाब की कहानी में मैं अच्छाई और बुराई की लड़ाई में अच्छाई की ओर खड़ा हूँ।  इसकी कहानी मेरे किरदार के सफर को दिखाती है जोकि अपने इर्द-गिर्द हो रहे गलत के विरुद्ध खड़ा हो रहा है जैसे कि राजनीती, प्रशासनिक दिक्कतें, नशाखोरी और अपराध।  यह फिल्म मेरे लिए एक कथार्टिक अनुभव रहा क्योंकि हम इन सभी चीज़ों के बारे में सुर्ख़ियों में पढ़ते हैं और इन पर चर्चा करते हैं।  यह मेरी एक छोटी सी कोशिश है इन सभी मुद्दों के बारे में जागरूकता जगाने की।  मैंने फिल्म के लिए अपनी बॉडी पर भी काम किया है।  मुझे उम्मीद है कि लोग अपनी मातृभूमि में इस परिवर्तन लाने की जंग में जुटे एक सैनिक की कहानी के जज़्बातों से जुड़ पाएंगे। 
       रीना राय, फिल्म की मुख्य अदाकारा ने बताया, "रंग पंजाब डेब्यु करने के लिए एक बेहतरीन फिल्म थी।  मैं हमेशा से ही अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत किसी अर्थपूर्ण फिल्म से करना चाहती थी।  इस फिल्म का हिस्सा बनना मेरे लिए एक शिक्षापूर्ण और आँखें खोल देने वाला अनुभव रहा।  दीप सिद्धू एक बहुत ही हुनरमंद अभिनेता हैं और मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने का मौका मिला।  इस फिल्म में वो सब कुछ है जिसकी मांग एक दर्शक को रहती है।  मैं उम्मीद करती हूँ कि फिल्म को दर्शकों का प्यार मिलेगा क्योंकि हमने एक ईमानदार कोशिश की है ।  " रंग पंजाब के निर्देशक राकेश मेहता ने कहा, “यह फिल्म  कोशिश है पंजाब के प्रमौजजूद साधनों ति अपनी ज़िम्मेदारी निभाने की।  हम कहानियां सुनाने वाले लोग हैं और अगर हम किसी माध्यम से लोगों में जागरूकता ला सकते हैं तो इसका मतलब यह है कि हमने सभी मौजूद साधनों का सदुपयोग किया है।  यह फिल्म एक पैकेज है : एक्शन, ड्रामा, रोमांस और एक दृढ़ और उचित सन्देश से भरपूर।  हम उम्मीद करते हैं की हम यह सन्देश लोगों तक पहुंचा पाएंगे कि नौजवानों ने पंजाब को दीमक की तरह चाट रही बुराइयों के विरुद्ध जंग का आगाज़ कर दिया है।  मेरी पूरी टीम फिल्म को मिलने वाली प्रतिक्रिया को लेकर बहुत उत्साहित है । " हमने इस फिल्म को 'एक सैनिक की जंग ' का रूप दिया है।  हम हमेशा ऐसी फिल्मों का निर्माण करना चाहते हैं जो कि किसी सामजिक सन्देश से भरी हों।  हम चाहते हैं कि फिल्म देखने के बाद लोग कुछ सोचने पर मजबूर हो जाएं।  रंग पंजाब में एक बहुत ही सकारात्मक सन्देश है जिसे दर्शकों को पसंद आने वाले मसालेदार ढंग से पेश किया गया है।  हम वादा करते हैं की हम ऐसी कहानियों पर ही अपना पैसा और मेहनत लगाएंगे जोकि लोगों की ज़िन्दगी में कुछ बदलाव ला सकें, मनदीप सिंह सिद्धू, फिल्म के निर्माता ने कहा । फिल्म के प्रोडूसर राज कुंद्रा ने कहा, "सिनेमा समाज को किसी भी और माधियम से अच्छा दर्शाता है। इस लिए यह बहुत ही जरूरी हो जाता है कि हम बड़े पर्दे को एक महत्वपूर्ण सन्देश देने के लिए इस्तेमाल करें।  मैं हमेशा से ही उन कहानियों में निवेश करता हूँ जिनमें क्षमता होती है थिएटर से बाहर आपके साथ आपके घर जाने की और एक चर्चा का विषय बनने की। पहले भी बहुत सारी ऐसी फिल्में बन चुकी हैं जो पंजाब की समस्याओं को उजागर कर चुकी हैं लेकिन रंग पंजाब इसी विषय को बहुत ही अलग अंदाज़ से पेश करेगी। इसके अलावा, यह फिल्म यह दिखाती है कि बदलाव हमारे अंदर ही है और यह उस विश्वास से शुरू होता है कि हम ही सिस्टम है और हममें इसको बदलने की क्षमता है। मुझे पूरी उम्मीद है कि दर्शक इस कहानी से यकीनन प्रेरित होंगे ।"

यह फिल्म 23  नवंबर 2018 को रिलीज़ हो रही है और इसका विश्व वितरण सागा म्यूजिक द्वारा किया जाएगा