Saturday 6 April 2019

NT24 News : REHMAN ARRESTED BY CHANDIGARH POLICE...............

ACCUSED ARRESTED BY CHANDIGARH POLICE

NT24 News : अकाली -भाजपा जबरदस्त -फिर जीत की ओर बढ़ रही है : सुखबीर सिंह बादल.........

अकाली -भाजपा जबरदस्त -फिर जीत की ओर बढ़ रही है : सुखबीर सिंह बादल
कहा अमरिंदर सिंह की ओर  से गुरू गोबिंद सिंह जी की खाई झूठी कसम कांग्रेसियों को कर रही परेशान

NT24 News : जिला प्रैस क्लब एसएएस मोहाली के धड़ाक बने प्रधान...........

जिला प्रैस क्लब एसएएस मोहाली के धड़ाक बने प्रधान
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
मोहाली
जिला प्रैस क्लब एस.ए.एस. नगर (मोहाली) की जनरल बॉडी की मीटिंग क्लब के प्रधान दर्शन सिंह सोढी की अध्यक्षता में हुई जिस में पुरानी बॉडी को भंग कर के नयी बॉडी की सर्वसम्मति के साथ चुनाव की गई । इस मौके सर्वसम्मति के साथ की गई चुनाव में दर्शन   सिंह सोढी को चेयरमैन और सतविन्दर धड़ाक को प्रधान नियुक्त किया गया है । दर्शन सिंह सोढी ने सतविन्दर धड़ाक का नाम अध्यक्षता के लिए पेश किया, जिस को मीटिंग में उपस्थित सभी सदस्यों ने अपनी सहमति दी । प्रोग्राम दौरान क्लब चेयरमैन दर्शन सिंह सोढी ने गतिविधियों बारे जानकारी दी और पिछले दो सालों में करवाए प्रोग्रामों बारे विस्तार के साथ बताया। मीटिंग दौरान फील्ड में काम करते पत्रकारों को दरपेश समस्याओं और उन के स्थायी हल करने सम्बन्धित चर्चा की गई । नये बने प्रधान सतविन्दर धड़ाक ने कहा कि संगठन पत्रकारों के हित के लिए पूरी योजना के साथ काम करने के लिए वचनबद्ध है जिस के लिए सभी मैंबर सहयोग दें । इस दौरान जिला प्रैस क्लब की ओर से कुराली स्टेशन और वोटर जागरूकता सैमीनार कराने का अहद लिया, जिस की ज़िाम्मेदारी नव नियुक्त उप प्रधान सुखजिन्दरजीत सिंह सोढी ने ली है । इस मौके मौजूदा गवर्निंग बॉडी भंग करके उपस्थित सदस्यों की तरफ से सर्वसम्मति के साथ नये पदाधिकारियों की चयन की गई । इस मौके एमपी कौशिक को वाइस चेयरमैन, गुरमुख सिंह मान को सीनियर उप प्रधान, साम सिंह संधू को उप प्रधान, कुलदीप सिंह को जनरल सचिव, बलजीत सिंह मरवाहा को वित्त सचिव, पंकज चड्डा को सचिव, अवतार सिंह नगलियां को संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया ।  

NT24 News : माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति मोहाली एंव गौ-ग्रास सेवा समिति ने प्रभात फेरी निकाली

माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति मोहाली एंव गौ-ग्रास सेवा समिति ने प्रभात फेरी निकाली

NT24 News : CHANDIGARH POLICE ARRESTED CO ACCUSED.........


 CHANDIGARH POLICE ARRESTED CO ACCUSED
National Tele24 News
Vinay Kumar
Chandigarh
Chandigarh Police arrested co accused in case FIR No. 74 dated 26.3.2019 U/s  420,467,468,471,120 B IPC & 24 Immigration act of PS 34, namely Sarwan  Kumar  S/o Dana Ram, Prop of Medinoo Diagnostic Centre, SCO 272 Sector 32 Chandigarh.  He has registered Medinoo Diagnostic in his name, but his employees are operating from lab and was conducting medical of candidates applying for Visa without authorisation and the Doctor was not even Empanelled. His lab has been conducting medical of work visa candidates without authorisation of MEA and Canadian Consulate. Till so far, he is the only doctor ,Malkit kaur was referring her clients to. It also came to notice that no proper equipment for conducting medical of Candidates going abroad was available with him. The complainants wife name has been found entered on Register at Lab.  The accused modus operandi was to receive Cash from clients and paying in Cash to Doctor, not maintaining any record of payment made or received. He was produced in Court and on police remand for 3 days.

NT24 News : हिन्दुओं नेताओं की हत्या और उनकी हत्या करने की साजिश में पुलिस और सरकार दोनों की नालायकी : संजीव सिंगला

हिन्दुओं नेताओं की हत्या और उनकी हत्या करने की साजिश में पुलिस और सरकार दोनों की नालायकी : संजीव सिंगला
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
मोहाली 
आज शिवसेना पंजाब की एक मीटिंग हुई, जिसमें कल गुरदासपुर में शिवसेना नेता की हत्या पर चर्चा की गई। मीटिंग को संबोधित करते हुए मोहाली जिला प्रधान संजीव सिंगला ने कहा कि पंजाब सरकार व पंजाब पुलिस नालायकी के कारण यह कत्ल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को हिंदुओं की सुरक्षा यकीनी बनानी चाहिए, अगर सरकार सुरक्षा नहीं करती तो हम हिंदुओं को सड़कों पर उतरना पड़ेगा । उन्होंने अपनी आवाज को बुलंद करते हुए कहा कि हिन्दु नेताओं की हत्याओं और उनकी साजिश को लेकर हिन्दु नेताओं में काफी रोष है क्योंकि सड़कों पर मोटरसाइकिल पर एक आदमी आता है एक हिंदू नेता को सरेआम गोली मार के चले जाते हैं। ऐसी लाहपरवाही कितनी शर्मनाक है । मीटिंग में मोहाली जिला चेयरमैन राजेश मलिक, सुशील बिल्लू ,रमण कुमार खरड़  के अलावा और भी कई शिवसैनिक हाजिर थे ।

NT24 News : बेल्जियम स्टूडेंट्स,सीजीसी लांडरा में आयोजित हुआ इंटरनेशनल एन्ट्रप्रन्योरियल वीक

पंजाब राज्य की समाजिक स्थिति को सुधारना चाहते हैं बेल्जियम स्टूडेंट्स,सीजीसी लांडरा में आयोजित हुआ इंटरनेशनल एन्ट्रप्रन्योरियल वीक

NT24 News : विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी भाजपा का कार्यकर्ता होना गर्व की बात - टंडन

विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी भाजपा का कार्यकर्ता होना गर्व की बात - टंडन
भाजपा ने 34 स्थानों पर मनाया स्थापना दिवस
डाक्यूमेंट्री फिल्म द्वारा दिखाया गया भाजपा का इतिहास


एन टी 24  न्यूज़ 
विनय कुमार
चण्डीगढ़
भारतीय जनता पार्टी के 39वें स्थापना दिवस पर चण्डीगढ़ भाजपा द्वारा सभी 34 मंडलों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । इन सभी कार्यक्रमों में पार्टी के प्रदेश, जिला, मंडल के पदाधिकारियों और पार्षदों ने अपने-अपने मंडलों में आयोजित हुए कार्यक्रमों में भाग लिया । पार्टी के सभी मोर्चा और प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय कमलम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । स्वयं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन ने भी मंडल नं. 17 द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया । इस अवसर पर मंडल नं.9 के कार्यकर्ताओं ने उपस्थित लोगें को जनसंघ के लेकर भाजपा के सफर पर बनी डाक्यूमेंट्री फिल्म को दिखाया गया, जिसको देखकर लोग काफी प्रभावित हुए । इस कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश महासचिव प्रेम कौशिक, जिला अध्यक्ष रविकांत शर्मा, मंडल चुनाव प्रभारी रविन्द्र पठानिया, पार्षद चन्द्रवती शुक्ला, मंडल अध्यक्ष संजीव ग्रोवर, मंडल उपाध्यक्ष विनोद राणा, महासचिव पंकज आजाद व सोमनाथ गुजराल, जिला अध्यक्ष जितेन्द्र मल्होत्रा, मोर्चा कोर्डिनेटर माताराम धीमान, महिला मोर्चा महासचिव जसविन्द्र कौर, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष अमजद चौधरी, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष नाथी राम मेहरा, युवा मोर्चा अध्यक्ष गौरव गोयल, इंडस्ट्री प्रकोष्ठ के संयोजक अवि भसीन, मंडल प्रधान बलविन्द्र शर्मा, सुमीता कोहली, संजय पुरी, मनमोहन कालिया, अरूणदीप, गुरप्रताप, अमनदीप सिंह ने भाग लिया आयोजि हुए कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान करते हुए प्रदेश महासचिव चन्द्रशेखर ने बताया कि मंडल नं. के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन के निवास स्थान पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर पार्टी के ध्वज को फहराया गया और पार्टी के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय और भारत माता के चित्र पर पुष्प समुन अर्पित कर उन लोगों को याद किया गया जिन्होंने पार्टी के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन ने सभी चण्डीगढ़वासियों और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को सर्वप्रथम नववर्ष विक्रमी सम्वत 2076 की शुभकामनायें प्रदान की और साथ ही नवरात्रि और पार्टी की स्थापना दिवस की भी सभी को बधाई प्रदान की । उन्होंने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि आज हम उस भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं जिसके संस्थापकों ने राष्टहित के लिए एक अलग पार्टी का गठन किया था और आज वो विशाल वृक्ष बन गया है । यह सुनकर हमें गर्व भी होता है कि आज पार्टी ने 11 करोड़ की सदस्यकता करके विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनने का गौरव प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि जनसंघ के नाम से प्रसिद्ध भारतीय जनसंघ की स्थापना डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने की थी । इसे व्यापक रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आर एस एस) की राजनीतिक शाखा के रूप में जाना जाता था। जनसंघ का प्रथम अभियान जम्मू और कश्मीर का भारत में पूर्ण विलय के लिए आंदोलन था । डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के आकस्मिक निधन के बाद संघटन का नेतृत्व दीन दयाल उपाध्याय को मिला और अगली पीढ़ी के नेताओं अटल बिहारी वाजपेयी, लाल कृष्ण अडवानी और वर्तमान में हमारे प्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बाखूबी संभाल रहे हैं

NT24 News : संजय टंडन ने गायों की सेवा साथ-साथ छाछ पर भी की चर्चा................

संजय टंडन ने गायों की सेवा साथ-साथ छाछ पर भी की चर्चा
ग्वाला कालोनीवासियों ने आयोजित की टंडन की छाछ पे चर्चा

NT24 News : पंजाब लेबर वेलफेयर बोर्ड घपले के मामले में एक और महिला गिरफ्तार


पंजाब लेबर वेलफेयर बोर्ड घपले के मामले में एक और महिला गिरफ्तार
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
मोहाली
पंजाब लेबर वेलफेयर बोर्ड फेज-10 मोहाली में नेट बैंकिंग के जरिए करोड़ों रुपए की ठगी मारने के मामले में मोहाली पुलिस ने बोर्ड की एक सीनियर क्लर्क को गिरफ्तार किया है। आरोपित महिला की पहचान हरमलजीत कौर निवासी सेक्टर-71 मोहाली के रुप में हुई है। हरमलजीत कौर को पहले पकड़ी जा चुकी माधव एन्क्लेव खरड़ की रहने वाली हीना की निशानदेही पर गिरफ्तार किया गया है। हीना पंजाब लेबर वेलफेयर बोर्ड फेज-10 में ठेके पर बतौर सहायक अकाउंटेंट के तौर पर नौकरी कर रही थी। दोनों के खिलाफ सिटी खरड़ थाने में आईपीसी की धारा 409, 465, 467, 468, 47120बी और आईटी एक्ट की धारा 66 के तहत मामला दर्ज किया गया है । इस संबंधी जानकारी देते हुए डीएसपी साइबर क्राइम रुपिंदरदीप कौर सोही ने बताया कि हीना से पूछताछ के दौरान पता चला है कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर पंजाब लेबर व वेलफेयर बोर्ड फेज-10 के सरकारी बैंक खातों से अप्रैल 2015 से अब तक करीब 2 करोड़ रुपए अपने निजी खातों में ट्रांसफर किए थे। हीना की साथी हरमलजीत कौर आफिस में बतौर सीनियर क्लर्क थी । हरमलजीत कौर भी लेबर बोर्ड में हीना के साथ मिलकर पैसे ट्रांसफर करने के अलावा रिकार्ड में हेराफेरी करती थी। हरमल की शॉपिंग का सारा खर्च हीना खुद नेट बैंकिंग के जरिए करती थी । आरोपित हीना ने ठगी के पैसों से माधव एन्क्लेव खरड़ में मकान खरीदा था। इसके अलावा 8 मरने का एक प्लॉट खरड़, ऑल्टो कार, हौंडा डब्ल्यू आरवी कार व एलआईसी की पांच पॉलिसी खरीदी थी। उसके इंडसइंड बैंक खाते में 3 लाख रुपए जमा हैं और हीना के पति कुलवीर सिंह विर्क की करीब ढाई लाख रुपए की तीन फिक्स डिपाजिट (एफडी) हैं ।


NT24 News : लेखिका मंजू मल्होत्रा फूल ने दी शुभकामनायें ....................


लेखिका मंजू मल्होत्रा फूल ने चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रमी संवत् 2076 पर दी शुभकामनायें 
एन टी 24 न्यूज़
लेखिका: मंजू मल्होत्रा फूल
चंडीगढ़
भारतीय नववर्ष (चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रमी संवत् 2076) चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के सूर्योदय से ब्रह्मा जी ने सृष्टि रचना प्रारंभ की थी । सम्राट विक्रमादित्य ने इसी दिन राज्य स्थापित किया, उन्हीं के नाम पर विक्रमी संवत् का पहला दिन प्रारंभ होता है । चैत्र माह में माता के पहले नवरात्रि से नव वर्ष का प्रारंभ हो जाता है ।
हरियाली फैली चारों ओर, नव श्रृंगार प्रकृति ने किया,
चैत्र माह में ऐसे कुछ नववर्ष का आगमन हुआ,
नए पत्ते और कलियां, वृक्षों पर लहराई हैं,
बीता पतझड़ और प्यारी सी बसंत ऋतु आई हैं,
पेड़-पौधों पर फूलों का खिलना, उल्लास हवा में घुल जाता है,
ब्रह्मा जी द्वारा सृष्टि निर्माण का प्रारंभ यह दिन कहलाता है,
कल्प, सृष्टि और युगों का भी यह प्रारंभिक दिवस कहलाया,
स्थापित किया राज्य विक्रमादित्य ने नववर्ष विक्रमी संवत् है आया,
आज का दिन ही आर्य समाज की स्थापना का दिवस भी होता है,
स्वामी दयानंद सरस्वती जी द्वारा वेदों का प्रचार फिर होता है,
अंगद देव जी और महर्षि गौतम जन्म इस दिन ही पाए थे,
नौं दिन के नवरात्रि मां के चैत्र माह में आए थे,
शक्ति, भक्ति और मौसम का सुंदर वर्णन मिल जाता है,
राज्याभिषेक श्रीराम, युधिष्ठिर का मनमोहक दृश्य बन जाता है,
किसान भी अपनी मेहनत का फल इसी समय में पाता,
पसीना उसका धरती में मिलकर जब सोना बन जाता,
पक जाती हैं फसलें सारी उमंग नई छा जाती है,
पुष्पों की सुगन्धि ऐसी सांसों में उतरती जाती है,
मांगलिक अवसर नववर्ष का, देव, महापुरुषों को याद करो,
वंदनवार, पुष्पों से सजाओ, गौशाला में दान करो,
हमें यह भारतीय नववर्ष हर्षोल्लास से मनाना है,
अवश्य है उत्सव सब जानें रंगोली रंगों से सजाना है ।

NT24 News : श्री माता मनसा देवी में चैत्र नवरात्र मेलों का हुआ शुभारम............

श्री माता मनसा देवी में चैत्र नवरात्र मेलों का हुआ शुभारम
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने अपने परिजनों सहित प्रथम नवरात्रा पूजा में लिया भाग

NT24 News : MEETING HELD IN DIFFERENT SECTORS LOCATIONS FOR REDRESSAL...........


MEETING HELD IN DIFFERENT SECTORS LOCATIONS FOR REDRESSAL OF GRIEVANCES OF PEOPLE

NT24 News : करॉफेड ने की 100 प्रतिशत वोटिंग की अपील

करॉफेड ने की 100 प्रतिशत वोटिंग की अपील
मोहाली पुलिस ने कार चोर गिरोह का किया पर्दाफाश साथ ही मीले औजार नौ आरसी : एसएसपी
गिरोह का मास्टमाइंड जगदीश भोला ड्रज्स मामलों में रह चुका है साथी,इससे पहले विभिन्न थानों में सात अन्य मामले दर्ज