Tuesday 12 March 2019

NT24 News : PU PROFESSOR NOMINATED FOR STUDY WEEK AT SHIMLA...................

PU PROFESSOR NOMINATED FOR STUDY WEEK AT SHIMLA
National Tele24 News
Vinay Kumar
Chandigarh
Prof. Sudhir Kumar, DES-Multidisciplinary Research Centre, Panjab University Chandigarh  has been nominated as the Convener of the forthcoming Study Week (5-11 April 2019) on Relevance of Indian Literary Theories” today with special reference to Rasa, Dhvani, Auchitya, akyapadiya and Kashmir Shaivism, including Buddhist, Sufi, Sikh, and Bhakti Traditions by Indian Institute of Advanced Study Rashtrapati Nivas Shimla, a prestigious Govt. of India Institute in recognition of his significant contribution to the recotextualisation and reconstruction of Indian Literary Theories. During the Study Week, eminent scholars in the field of Indian Literary Theories and Cultural Studies will deliver lectures. The young researchers and teachers from different Universities and Colleges of India will participate in the Study Week. Prof. Kumar will also deliver lectures on the Relevance of Theories of Dhvani, Rasa and Auchitya in the contemporary contexts in order to bring about a Swaraj in ideas.

NT24 news : Grant to PU Faculty.................

Grant to PU Faculty
National Tel24 News

Vinay Kumar
Chandigarh
A project entitled " Structure-Activity relationship studies of a novel Two-component lantibiotic Roseocin " has been approved for funding by DST-SERB, New Delhi, Govt. of India to Dr. Dipti Sareen, Department of Biochemistry, Panjab University, Chandigarh wherein the project carries the Equipment grant worth Rs.19,75,000/- and consumables worth Rs.12,00,000/- alongwith the grant for Manpower (JRF), Travel, Contingency and Overhead, as per norms, for a period of 3 years. Prof. Raj Kumar PU VC, assured of all the support required to successfully carry out the approved project. The project aims to address the global challenge of antimicrobial resistance (AMR) by ribosomally synthesized and post-translationally modified anti-microbial eptides, also known as ‘lantibiotics’. These are emerging as more promising drugs against antibiotic resistant bacteria since a significant resistance development against lantibiotics takes a long time as compared to antibiotics. Earlier studies in this lab, have already established the biosynthesis of a novel lantibiotic, Roseocin from an actinomycete, whereby a genetically engineered expression system enabling the independent production of fully modified and matured components of a lantibiotic in E. coli host strain was achieved. The expression system developed in this study constitutes an important cornerstone for the proposed in vivo peptide engineering studies and is of significance for potential applications aiming at higher production titres of ribosomally synthesised, post translationally modified peptides. In order to fully realize the potential of newly discovered peptide lantibiotic, Roseocin, it is necessary to understand the biology and, in particular, to elucidate their structure -function relationships and mode of action. 

NT24 News : PU VC discusses Security Issues.............

PU VC discusses Security Issues
National Tele24 News
Vinay Kumar
Chandigarh
Prof. Raj Kumar Vice Chancellor, Panjab University, Chandigarh today held an interactive meeting with Chief of University Security, Prof. Ashwani Koul along with security officers and assistant security officers. Campus security was reviewed and appropriate measures were discussed to further strengthen the campus security. Issues like installation of good quality CCTV cameras at sensitive places including number plate reader (NPR) facilities and procurement of wireless sets were discussed. The Vice Chancellor assured of necessary help regarding issues related to welfare of  security personnel.

NT24 News : Best Oral Presentation Award for PU faculty.............


Best Oral Presentation Award for PU faculty
National Tele24 News
Vinay Kumar
Chandigarh
The research paper entitled “ Dynamic Strain Measurements on a Cantilevered Beam Using CNT Based Strain Sensor” presented by Gaurav Sapra, Assistant Professor in UIET, Panjab University, Chandigarh, was accorded the Best Oral Presentation Award.at the International Conference on Advanced Materials (ICAM) – 2019. The Conference was held 
by Centre for Nanoscience and Nanotechnology, Jamia Millia Islamia, a Central University, New Delhi on 6th - 7th March, 2019.  A total of around 500 papers were on the panel. Prof Renu Vig, Prof Manu Sharma and Jaskaran Singh, B.E. student are the co-authors.

NT24 News : Seminar on Gujjar Women by ARTC - Centre for Social Work, PU.............

Seminar on Gujjar Women by ARTC - Centre for Social Work, PU
National Tele24 News
Vinay Kumar
Chandigarh 
The Academic and Resource Training Centre which was recently formulated at the Centre for Social Work, Panjab University organised its first programme as Panel discussion on Gujjar Women an initiative by Punita Behl a research scholar.  The panel discussion was chaired by Professor Ramanjit Johl, Chairperson Department of Public Administration and Professor Vandana Kumar Department of Law.  The Chairperson Dr Monica Munjial Singh said that the research scholars enrolled at  the centre would be organising seminars, panel discussions, capacity building programmes etc. every month.  Dr Gaurav Gaur Faculty Social Work added that programmes would also be organised in the rural areas and slums. Gujjar women shared their experiences which were very motivating and inspiring.

NT24 News : सीटीयू चुनावो के चलते नामांकन का काम 14 से शुरू.............

सीटीयू चुनावो के चलते नामांकन का काम 14 से शुरू
एनटी 24 न्यूज़
विनय कुमार 
चण्डीगढ़
चण्डीगढ़ ट्रांस्पोर्ट अंडरटेकिंग यानी सीटीयू की यूनियनों व एसोसिएशनों की एक संयुक्त मीटिंग चंडीगढ़ गवर्नमेंट ट्रांस्पोर्ट वर्कर्स यूनियन, सीटीयू डिपो नंबर एक के ऑफिस रूम में हुई जिसमें सीटीयू के वार्षिक चुनाव के बारे में चर्चा हुई । बैठक में तय किया गया कि मतदान 26 मार्च दिन मंगलवार को प्रात: पांच बजे से रात्रि साढ़े आठ बजे तक होगा । जगह रहेगी इंडस्ट्रियल एरिया, फेज-1 स्थित डिपो नंबर एक की वर्कशॉप की कैंटीन । मतगणना 27 मार्च को प्रात: दस बजे शुरू होगी । चुनाव के लिए सीटीयू के लेखाधिकारी कृष्णलाल मलिक को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है जबकि सीनियर असिस्टेंट हरनेक सिंह को उपनिर्वाचन अधिकारी चुना गया है । उल्लेखनीय है कि सीटीयू के चार पदाधिकारियों के लिए चुनाव होते हैं जिनमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव व वित्त सचिव शामिल हैं ।

NT24 News : रोमांटिक से लेकर लोकगीत तालों तक,”बैंड वाजे” में जतिंदर शाह ने दिया है संगीत का हर रंग........

रोमांटिक से लेकर लोकगीत तालों तक,”बैंड वाजे” में जतिंदर शाह ने दिया है संगीत का हर रंग
एन टी24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़ 
संगीत किसी भी फिल्म की कहानी का बहुत मत्त्वपूर्ण हिस्सा होता है । यह फिल्म की पटकथा को ज़रूरी गतिक्रम ही नहीं देता बल्कि उसके भावों को व्यक्त करने में भी ज़रूरी होता है । इसीलिए संगीत निर्देशक फिल्मों के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका रखते हैं । पंजाबी सिनेमा के एक दिग्गज संगीत निर्देशक जतिंदर शाह ने पिछले एक दशक में कई गानों और फिल्मों में बेहतरीन संगीत दिया है । और इस बार वो संगीत के साथ-साथ आने वाली पंजाबी फिल्म "बैंड वाजे" का निर्माण भी कर रहे हैं । इस फिल्म में बिन्नू ढिल्लों और मैंडी तक्खर मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे । इसके साथ ही फिल्म में गुरप्रीत घुग्गी, जसविंदर भल्ला, समीप कंग और निर्मल ऋषि भी नज़र आएंगे । समीप कंग ने बैंड वाजे का निर्देशन किया है और इसके निर्माता हैं जतिंदर शाह, पूजा गुजराल, अतुल भल्ला और अमित भल्ला । वैभव और श्रेया ने इसकी कहानी लिखी है । फिल्मकार एक के बाद एक गाने रिलीज़ कर रहे हैं । पहला गीत "नींद न आवे मैनूं", जिसे सुनिधि चौहान और गुरशब्द ने गाया है, उसे लोगों का भरपूर प्यार मिला है । और अब फिल्म का दूसरा गाना रिलीज़ हुआ है जिसका शीर्षक है "पैसे सुटने ताहां नूं" . इसे गाया है पंजाबी संगीत जगत के सुनहरे सितारे मलकीत सिंह ने ।  गाने के बोल लिखे हैं माखन बराड़ ने ।  इन दोनों गानों और फिल्म के अन्य गीतों का संगीत दिए है जतिंदर शाह ने। बैंड वाजे के संगीत के बारे में बात करते हुए जतिंदर शाह ने कहा, "संगीत मेरे दिल के हमेशा ही बहुत करीब रहा है । यह मेरा जूनून ही नहीं है बल्कि एक ऐसा भाव है जिसे मैं शब्दों में बयान नहीं कर सकता । जब बात संगीत की है तो मैं बाकी सब चीज़ें भूल जाता हूँ । ऐसे ही जब बैंड वाजे  देने की बात हुई तो मेरा मकसद था कि दर्शक हर सुर और ताल को महसूस कर सकें । चाहे रोमांटिक हो या नाचने वाला गाना, मैं कहता हूँ कि लोग संगीत को महसूस करें और उसका लुत्फ़ उठाएं ।" और गाने जो आगे रिलीज़ होंगे वो निम्न हैं: गीत: मुंडा चढ़दे पंजाबो  गायक: गुरप्रीत मान, गीतकार: मन्ना मांड संगीत: जतिंदर शाह, गीत: कित्थे पित्तल कित्थे सोना  गायक: गुरशब्द, गीतकार: मनिंदर कैले, संगीत: जतिंदर शाह, गीत: साह छड्ड गेया वे, गायक: गुरलेज़ अख्तर और कुलविंदर कैली, गीतकार: बाबू सिंह मान, संगीत: जतिंदर शाह फिल्म का विश्व वितरण किया है मुनीश साहनी के ओमजी ग्रुप ने ।  यह फिल्म 15 मार्च 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी । 
  

NT24 News : उलझन होगी ज़्यादा और लगेंगे हंसी के ठहाके कॉमेडी फिल्म "बैंड वाजे" में.............

उलझन होगी ज़्यादा और लगेंगे हंसी के ठहाके कॉमेडी फिल्म "बैंड वाजे" में
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
शाह एन शाह और ए एंड ए अडवाइज़र्स ने किया है इस फिल्म का निर्माण शाह एन शाह और ए एंड ए अडवाइज़र्स द्वारा राइज़िंग स्टार एंटरटेनमेंट इंक. के साथ मिलकर निर्मित पंजाबी कॉमेडी फिल्म "बैंड वाजे" 15 मार्च 2019 को रिलीज़ होने को तैयार है । इस फिल्म में बिन्नू ढिल्लों और मैंडी तक्खर मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे।  उनके साथ गुरप्रीत घुग्गी, जसविंदर भल्ला, समीप कंग और निर्मल ऋषि भी महत्त्वपूर्ण भूमिकाएं निभाएंगे । "बैंड वाजे" का निर्देशन समीप कंग ने किया है।  इस प्रोजेक्ट के निर्माता हैं जतिंदर शाह, पूजा गुजराल, अतुल भल्ला और अमित भल्ला । इस फिल्म की कहानी वैभव और श्रेया ने लिखी है।  फिल्म की कहानी एक भारतीय लड़के पर आधारित है जिसे पाकिस्तानी लड़की से प्यार हो जाता है और वो इस बॉर्डर के आर-पार की स्थिति से बेहद हास्यप्रद अंदाज़ से जूझता है। इस मौके पर फिल्म के मुख्य अभिनेता बिन्नू ढिल्लों ने कहा, "बैंड वाजे" एक भरपूर कॉमेडी फिल्म है।  पर सारे ही ठहाके स्थिति-जनक ही हैं। सिर्फ मज़ाक बनाने के लिए चुटकुले नहीं रखे गए हैं।  फिल्म की कहानी बहुत ही माकूल है जिसे दर्शक ज़रूर पसंद करेंगे । " फिल्म की मुख्य अभिनेत्री मैंडी तक्खर ने कहा, "लोगों को हँसाना सबसे मुश्किल काम है । 
अब you tube पर अपनी खबर इस न्यूज़ लिंक के साथ देखें   
you tube link : https://youtu.be/wCkWzAoE9Ng


यह पहली बार है कि मैं कॉमेडी फिल्म में काम कर रही हूँ।मुझे उम्मीद है कि लोग मुझे वैसे ही अपनाएंगे जैसे मेरे पिछले कामों को अपनाया है।" इस कश्ती के कप्तान, निर्देशक समीप कंग ने कहा, " फिल्में  बनाना मेरा जूनून है और उसमें कॉमेडी मिलाना मेरा शौक।  आजकल लोग अपनी व्यस्तता के कारण बहुत तनाव में रहते हैं।  अगर मैं कुछ देर के लिए उनकी उलझनें भुलाकर उन्हें मौज करने का मौका दे सकूं तो मुझे लगेगा कि मेरा काम सफल हुआ है।  "बैंड वाजे" ऐसी ही एक फिल्म है जिसे लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ देख सकते हैं और आनंद उठा सकते हैं।" "एंटरटेनमेंट जगत इस वक़्त सबसे बड़ा बिज़नेस है। पर हमारा मकसद सिर्फ पैसे कमाना नहीं है। हम हमेशा ही क्वालिटी को तरजीह देंगे। अक्सर कहा जाता है कि पंजाबी कॉमेडी फिल्मों में विषय नहीं होता।  पर हमें यकीन है कि "बैंड वाजे" देखकर लोगों की धारणा बदलेगी और पंजाबी सिनेमा के एक नए युग का उदय होगा", फिल्म के निर्माताओं ने कहा । फिल्म का विश्व-वितरण मुनीश साहनी के ओमजी ग्रुप ने किया है। "बैंड वाजे" 15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी ।