Thursday, 24 May 2018

EDCA organized an Exhibition-cum-Sale Exhibition .


EDCA organized an Exhibition-cum-Sale Exhibition .

National Tele24 News


Chandigarh,
24th May 2018 

Education Department Chandigarh Administration has organized an Exhibition-cum-Sale of Children, Teenagers, Ladies Garments and Hand Painted, Block & Screen Printed Linen, Dupattas and other items prepared by 10+2 Fashion Designing & Clothing Construction and Textile Designing & Printing Vocational Course students at Kisan Bhawan,  Sector-35, Chandigarh for two days i.e. 24th  May and 25th  May, 2018.

The inauguration of the Exhibition-cum-sale was done by Sh. B.L Sharma, IAS, Education Secretary, U.T., Chandigarh today.  
    Fashion Designing & Clothing Construction Vocational Course is being offered in 9 Govt. Sr. Sec. Schools and Textile Designing & Printing Vocational Course is being offered in 2 Govt. Sr. Sec. Schools.  The items displayed in this Exhibition-cum-Sale have been prepared by the students in the school workshop.  Real work situation is created in the school workshop and the students work under the supervision of their teachers, creating designer items every day. 
 During these days students put the skills of designing, cutting and tailoring to practice and produce variety of items for various age groups and tastes. Similarly, students of Textile Designing & Printing, with fine strokes of brush created beautiful Suits, Sarees, Duppattas and other linen items. To develop the entrepreneurship skills in the students, they are involved in the process of production, right from the first stage of purchasing the material to the last stage of finishing of an item.  Cost calculation of each item is also done by the students and finally the items are packed nicely for display in the Exhibition-cum-Sale.
   To add more colour to the Exhibition-cum-Sale and to give an opportunity to maximum number of students of various Vocational Courses to participate in this event, students of Health Care & Beauty Culture, Hotel Management & Catering Technology, Food and Beverage Service and Bakery & Confectionery Vocational Courses also participated in it.  Students of Health Care & Beauty Culture have put up stalls of Herbal cosmetic items such as face packs, creams, lotions etc. learnt and prepared by them during their course of On the Job Training. Students of Hotel Management & Catering Technology, Food and Beverage Service and Bakery & Confectionery vocational courses had put up stalls of food items popular with the students such at pocket friendly prices catering to the participating students in the premises.
     In all, this Exhibition-cum-Sale is an effective platform for the students of various vocational courses to practice their entrepreneurial skills and come face to face with the customers.  The pocket friendly prices of all items attract large number of people to this Exhibition-cum-Sale. Thus this event is also a medium to popularize

Vocational Courses at 10+2 stage amongst masses and to bring awareness in public about this job oriented education wherein after doing any vocational course at 10+2 stage a student is trained enough to get engaged in wage or self employment. Approximately 500 students from various Govt. Sr. Sec. Schools offering Fashion Designing, Textile Designing, Hotel Management & Catering, Bakery & Confectionery and Food Service Management and Health Care & Beauty Culture are participating in the event. It is also to highlight that 102 students have been placed under various vocational courses like Health and Beauty Studies, Fashion Designing and Garment Technology, Stenography and Computer Application with a pay grade of 4000 (min)- 50,000 (max).


“Summer Queen Contest” by Chandigarh Ladies Club .


“Summer Queen Contest” में दिखाई महिलाओं ने प्रतिभा

नेशनल टेले24 न्यूज़ 

चंडीगढ़ 
चंडीगढ़ सेक्टर 9, लेडीज क्लब द्वारा " “Summer Queen Contest” का आयोजन चेयर पर्सन जयश्री शर्मा व एनआईटीआई निति सरीन , ब्लड बैंक सोसाइटी के जनरल एससीसी चंडीगढ़ के सहयोज द्वारा  किया गया । 
     यह लेडीज क्लब, चंडीगढ़ की उच्च श्रेणी महिला क्लबों में से एक शीर्ष क्लब है, जो शहर में कई सामाजिक संस्थाओं के साथ एसोसिएशन के लिए भी जाना जाता है । “Summer Queen Contest” में 55-70 आयू वर्ग में विजेता रही प्रथम स्थान रहा रेनू ओह्री का, दूसरा आशा कहलोन, तीसरा निम्मी सचदेव का आयु 70 और उससे ऊपर के वर्ग में पहला स्थान रमा सिक्का, दूसरा पाम्मी लांबा का व अंत में विशेष पुरस्कार से सन्मानित किया गया शीला चोपड़ा जी को l

किसान भवन में " प्रदर्शनी-सह-बिक्री " का आयोजन


फोटो कैप्शन :



BY : Vinay Kumar


चंडीगढ़ सेक्टर -35 स्थित किसान भवन में चंडीगढ़ प्रशासन शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 10+ 2 व्यावसायिक पाठ्यक्रम छात्रों द्वारा तैयार वस्तुओं की  " प्रदर्शनी-सह-बिक्री "  का आयोजन किया जिसका उद्घाटन बी.एल.शर्माशिक्षा सचिवचंडीगढ़ ने किया । उद्घाटन के पश्चात शिक्षा सचिव ने पर्दर्शनी में छात्रों द्वारा तैयार की गयी सामग्री को देखा व विद्यार्थीयों के टीचरों से भी छात्रों की इस प्रतिभा के बारे में बातचीत की l


गांधी स्मारक प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र का आयोजन 27 मई को


गांधी स्मारक प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र का आयोजन 27 मई से 
विनय कुमार 
चंडीगढ़ 
गांधी स्मारक प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र 16-, चंडीगढ़ 27.05.2018 ( विवार) को अपने परिसर में एक दिन का कैम्प लगाने जा रहा है । प्राकृतिक चिकित्सा में मिट्टी, पानी से ही सारे इलाज होते है। इस चिकित्सा पद्धति में दवाई का कोई स्थान नहीं है । मिट्टी में बहुत से गुण है जैसे यह शरीर को शुद्ध करती है, दर्द नाशक है, दुर्गन्ध नाशक है, त्वचा रोगों में मिट्टी को इस्तेमाल कर के लाभ लिया जाता है। इस के गुणों को देखते हुऐ गांधी स्मारक भवन 16, चंडीगढ़ में 27.05.2018 को मिट्टी चिकित्सा का निशुल्क कैम्प लगाया जायेगा। समयः सुबह 7 बजे से 11 बजे तक रहेगा। 12 बजे शुगर पर चर्चा भी की जायेगी ।




नरेंद्र पाण्डे हिंद संग्राम परिषद ट्राइसिटी के प्रेससचिव नियुक्त


नरेंद्र पाण्डे हिंद संग्राम परिषद ट्राइसिटी के प्रेससचिव नियुक्त
एन टी 24 न्यूज़
चण्डीगढ़।
राष्ट्र, मानव व समाजसेवा को समर्पित सामाजिक संस्था हिंद संग्राम परिषद की बैठक प्रमुख महासचिव अवतार सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई जिसमें पूर्व महासचिव हरी शर्मा ने बताया कि जाने-माने समाजसेवी नरेंद्र कुमार पाण्डे को हिन्द संग्राम परिषद ट्राइसिटी यूनिट का प्रेस सचिव का कार्यभार सौंपा गया है, ताकि परिषद का प्रचार प्रसार इनकी अगुवाई में और बढ़ सके। परिषद एक गैर राजनीतिक सामाजिक संस्था और और इसका उद्देश्य मात्र राष्ट्र, मानव व समाजसेवा है।


श्रीकृष्ण की भक्ति करके ही बैकुंठ जा सकते हैं : साक्षी गोपाल जी


श्रीकृष्ण की भक्ति करके ही बैकुंठ जा सकते हैं : साक्षी गोपाल जी महाराज


विनय कुमार 
चण्डीगढ़  
अंतर्राष्ट्रीय श्रीकृष्ण भावनात्मक संघ धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र एवं श्री राम लीला कमेटी सेक्टर 27 चण्डीगढ़ द्वारा पुरुषोत्तम मास के अवसर पर तीन दिवसीय हरि कथा एवं संकीर्तन यज्ञ के कथाव्यास श्रीमन् साक्षी गोपाल दास जी का स्वागत चेयरमैन अशोक जिंदल, प्रधान धर्मपाल ने किया तथा माल्यार्पण किया । साक्षीगोपाल जी महाराज ने बताया कि कलियुग में कलि का प्रभाव बढ़ गया है। आयु  कम हो गई है। सभ्य लोग भी भगवान का भजन करने में आलसी हो गए हैं। उन्होंने बताया कि यह मनुष्य योनि मिली है भगवान धाम जाने के लिए तथा भगवान श्रीकृष्ण  की भक्ति करके ही हर व्यक्ति बैकुंठ जा सकता है। यह कथा 24 मई तक चलेगी ।


‘कैरी ऑन जट्टा 2’ लेकर आ रही है हसीं ठहाको का त्यौहार


 कैरी ऑन जट्टा 2’ लेकर रही है हसीं ठहाको का त्यौहारयह प्रोजेक्ट वाइट हिल प्रोडक्शन और & अडवाइसर्स की पेशकश है

NT24 News

चंडीगढ़
23 मई 2018
एक टाइम था जब कॉमेडी फिल्मों को ज्यादा महत्ता नहीं दी जाती थी और सिर्फ कॉमेडी सीरीज ही बनाई जाती थी।पर जिस मूवी 'कैरी ऑन जट्टा' ने पॉलीवूड में कॉमेडी का नक्शा ही बदल दिया वो 6 साल बाद अपने ब्लॉकबस्टर सीक्वल 'कैरी ऑन जट्टा 2' के साथ वापिसी कर रहे हैं।2012 में कैरी ऑन जट्टा ने अपनी अपनी अनोखी कहानी, फिल्म की स्टार कास्ट और सब से धमाकेदार संगीत से एक नया मियार रचा।
कैरी ऑन जट्टा 2 को डायरेक्ट किया है एक्टर से डायरेक्टर बने समीप कंग ने। पॉलीवूड के किंग गिप्पी गरेवाल इस फिल्म में खूबसूरत अदाकारा सोनम बाजवा(जो माही गिल की जगह ले रही हैं) के साथ मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।इस फिल्म में बिन्नू ढिल्लों, बी.एन.शर्मा, गुरप्रीत घुग्गी, करमजीत अनमोल भी ख़ास किरदार निभाते नज़र आएंगे।इस बार इस टीम में एक और नया चेहरा शामिल हुआ है प्रसिद्द कॉमेडियन उपासना सिंह का।इस पूरे प्रोजेक्ट को प्रोडूस किया है वाइट हिल प्रोडक्शन के गुणबीर सिंह सिद्धू और मनमोरङ सिद्धू और & अडवाइसर्स के अतुल भल्ला और अमित भल्ला ने।
गिप्पी गरेवाल ने कहा, "कैरी ऑन जट्टा एक परिवार है, मुझे लग ही नहीं रहा कि 6 साल हो गए हैं।मुझे लग रहा है जैसे जस, जो मेरा किरदार रहा फिल्म में हमेशा मेरे साथ रहा और सारी टीम के साथ दुबारा उसी प्रोजेक्ट पर काम करने का अनुभव बहुत ही मज़ेदार रहा।इस बार मैं एक बात की गरंटी ले सकता हूँ कि कैरी ऑन जट्टा 2 में हर चीज़ डबल है चाहे वो कंफ्यूशन हो, कॉमेडी या मस्ती हो।यह फिल्म यकीनन पंजाबी सिनेमा में एक नया युग लेकर आएगी।हम पहले ही इस के तीसरे हिस्से की भी घोषणा कर चुके हैं तब तक इस हसीं भरे सफर का मजा लीजिये।
फिल्म की मुख्य अदाकारा सोनम बाजवा ने कहा, "जिस तरह मैं इस टीम में नई हूँ मेरे मुताबिक यह अब तक का बेस्ट सेट है ।मुझे खुद इसका पहला हिस्सा बहुत पसंद आया था।जब मुझे कैरी ऑन जट्टा 2 में रोल ऑफर हुआ तो मैं बहुत ही ज्यादा उत्शहित थी और मैंने तुरंत उसके लिए हाँ कर दी।मुझे यकीन है कि जो उथल पथल कैरी ऑन जट्टा में पसंद की गई थी इस बार भी दर्शकों से खूब प्यार बटोरेगी क्योंकि इस बार इसमें मज़ा और भी ज्यादा है।"
जहाज़ के कप्तान समीप कंग ने कहा, "कैरी ऑन जट्टा फ्रैंचाइज़ी मेरे लिए मेरे बच्चे की तरह है।जब हमने इसका पहला हिस्सा 2012 में खत्म किया था तो मुझे पूरा विश्वास था कि मैं इस प्रोजेक्ट को भविष्य में दुबारा जरूर लेकर आऊंगा।पर फिर भी फाइनल प्रोडक्ट जो निकलकर आया है वो लाजवाब है।इस बात का तो मुझे पूरा विश्वास है कि यह कहानी लोगों को बिलकुल भी पुरानी नहीं लगेगी जो 6 साल बाद दुबारा बताई गई है।जो भी परिवर्तन अब आए हैं वो फिल्म में देखने को मिलेंगे।मैं सिर्फ यही उम्मीद करता हूँ कि दर्शक इसको कैरी ऑन जट्टा से भी ज्यादा पसंद करेंगे।"
वाइट हिल प्रोडक्शन के गुणबीर सिंह और मनमोरङ सिद्धू ने कहा, "वाइट हिल प्रोडक्शन में हम एक टीम के नाते हमारी पूरी कोशिश होती है कि हम अपने दर्शकों के लिए क्वालिटी दे सके चाहे वो पूरी फिल्म हो या कोई गीत हो।कैरी ऑन जट्टा 2 हमारे लिए एक ड्रीम प्रोजेक्ट है।हमने अपनी तरफ से बेस्ट किया है और उम्मीद करते हैं कि दर्शक इसको बहुत प्यार करेंगे और कैरी ऑन जट्टा 2’ को एक सफल प्रोजेक्ट बनाएंगे।"
कैरी ऑन जट्टा 2’ 1 जून  2018 को रिलीज़ होगी।