Friday, 15 June 2018

नेशनल टेले24 न्यूज़, आज का पंचांग








नेशनल टेले24 न्यूज़
आज का पंचांग 
पंडित दिनेश व्यास
के मुख से 





NT24News Chandigarh Administration Photo Caption



Photo Caption

Vinay Kumar
NT24 News: The Punjab Governor and Administrator, Union Territory, Chandigarh, Shri V.P. Singh Badnore distributing sweet water and channa prashad in the chhabeel organized by the employees of Punjab Raj Bhavan at Chandigarh

NT24 News Chandigarh Administration Photo Caption .


Photo Caption 



Vinay Kumar 
NT24 News: The Governor of Punjab and Administrator, UT, Chandigarh, Shri V.P. Singh Badnore during a review meeting with the respective members of the Sub-Committee of Administrator’s Advisory Council at  UT Secretariat, Chandigarh

Lecture on “Shadows of Science and Vigyan” at Panjab University


Lecture on “Shadows of Science and Vigyan” at Panjab University


National Tele24 News
Chandigarh
Vigyan Parishad, Chandigarh Chapter of National Academy of Sciences, India and Department of Mathematics, Panjab University, Chandigarh organized a lecture on “Shadows of Science and Vigyan” by Prof. Satish Batnagar, University of Nevada, Los Vegas USA. Professor Bhatnagar did his MA in Mathematics in 1961 from the Mathematics Department, Panjab University, Chandigarh. He emphasised that Science is based on experimentation and basically require similar results in identical situations. Moreover Vigyan is interpreted as Vishesh Gyan (Special Knowledge). He said that Science started with the Newton’s Principles of Mechanics where as Vedas are said to be the original source of Vigyan. Prof. Gurmeet Kaur chaired the lecture. On behalf of organizers, Prof. I B S Passi presented a momento to the speaker. The lecture was attended by more than 70 teachers and students.

Junior Golf Training Programme from 20th June Non-Members can enrol


Junior Golf Training Programme from 20th June
Non-Members can enrol
National Tele24 News
Chandigarh
    A Junior Golf Coaching Camp will be conducted at the Chandigarh Golf Club from 20th – 30th June for children aged 7 – 17 years. This coaching camp will be conducted by European Golf Teachers Federation certified coach Ajay Gujral who has over 16 years of golf teaching experience. This is the 3rd coaching camp in June by Gujral after the success of the first two.All these Coaching Camps for children are a part of the Chandigarh Golf Club Junior Golf Training Programme which has been initiated three weeks ago by the President of the Club Sh. Birinder Singh Gill. He has given his full support and believes in complete promotion of Junior Golf in the Tricity. The idea behind the CGC Junior Training Programme is to introduce as many children as possible to the game of golf in the form of camps, individual lessons and group coaching sessions. Outstation children who are visiting Chandigarh during their summer vacations are also welcome to enrol. Even children who are non-members of the club and wish to play the game are welcome to enrol. Golf equipment and balls will be provided to the children who do not have their own and each child will also receive a certificate upon completion of this training programme. The programme will be conducted at the state-of-the-art driving range of the Chandigarh Golf Club. The Learning facility is fully covered and protects the children from the Sun. This programme will focus on the fundamentals of the golf game including basic swing technique, short game instruction, Grip, Aim, Alignment, Stance, Posture and integration of the core values of the golf game ranging from proper etiquette, dress code and good sportsmanship.


ग्रैंड फिनाले के साथ समर कैंप संपन्न


ग्रैंड फिनाले के साथ समर कैंप संपन्न
एन टी 24 न्यूज़
चण्डीगढ़
 गुरुकुल ग्लोबल स्कूल मनीमाजरा द्वारा 15 दिवसीय समर कैंप आयोजित किया गया l जिसमें तीन से लेकर 12 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों ने भाग लिया व आर्ट एंड क्राफ्ट, पपेट मेकिंग, स्टोरी टेलिंग, पर्सनैलिटी डेवलेपमेंट, रैंप वाक, हिप हॉप व बालीवुड डांस आदि सिखाया गया । इसके अलावा आर्ट आफ लिविंग, योगा मेडिटेशन व एरोबिक्स रेन डांस एवं पूल पार्टी आदि भी आयोजित किए गए । ग्रैंड फिनाले में स्कूल के प्रबंध निदेशक प्रवीन सेतिया व प्रिंसीपल सुश्री उवर्शी ककक्ड़ ने अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया ।

नील योग द्वारा योग एवं न्यूट्रीशियन वर्कशॉप 16 को


नील योग द्वारा योग एवं न्यूट्रीशियन वर्कशॉप 16 को



एन टी 24 न्यूज़ 
चण्डीगढ़। 
    नील योग द्वारा 16 जून को जाट भवन सेक्टर 27-ए में योग एवं न्यूट्रीशियन वर्कशाप आयोजित किया जा रहा है । नील योग की निदेशक नीलम भारद्वाज ने बताया कि इसमें जाने माने भविष्यवक्ता व वास्तु विशेषज्ञ सैजी संधू भी उपस्थित रहेंगे । समय सुबह छह बजे से आठ बजे तक रहेगा । प्रतिभागियों को मैट स्वयं लाना होगा ।

कई बड़ी से बड़ी बिमारियों का इलाज है योग : गुरू स्वामी लालजी महाराज

कई बड़ी से बड़ी बिमारियों का इलाज है योग : गुरू स्वामी लालजी महाराज

एन टी 24 न्यूज़
चण्डीगढ़
 प्रसिद्ध योग गुरू स्वामी लालजी महाराज आगामी 16 से 18 जून तक योग कैंप लगाएंगे जिसमें वे सिंपल योग के जरिए बैक पेन, स्पोंडीलाइटिस, माईग्रेन, गैस, एसिडीटी, कांस्टीपेशन, मोटापा, शुगर, तनाव, उच्च रक्तचाप व निद्रा आदि का उपचार करेंगे। यह शिविर चंडीगढ़ योगसभा द्वारा सेक्टर 30-ए स्थित योग दिव्य मंदिर में प्रात: छह बजे से आठ बजे तक लगाया जाएगा ।

इसके लिए फोन नंबर 9357333357 0172-2657611 पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा । स्वामी जी पिछले चालीस वर्षोँ से दूरदर्शन व अन्य चैनलों पर योगा सिखाते आ रहे हैं ।

कमलम में सोशल मीडिया कार्यशाला का आयोजन


कमलम में सोशल मीडिया कार्यशाला का आयोजन

एन टी24 न्यूज़
चंडीगढ़
भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के सूचना व् प्रोद्योगिकी  विभाग द्वारा आज पार्टी कार्यालय कमलम् में सोशल मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया | इस कार्यशाला में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों ने इसमें भाग लिया | पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन ने इसमें विशेष रूप से हिस्सा लिया | कार्यशाला की जानकारी प्रदान करते हुए प्रदेश महासचिव चन्द्र शेखर ने बताया कि इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता, उपाध्यक्ष, महासचिव, सचिव, प्रदेश प्रवक्ता आदि ने भाग लिया | इसमें विभाग के संयोजक दीपक मल्होत्रा व इंदरजीत ने उपस्थित सभी लोगों को सोशल मीडिया के टूल्स को प्रयोग करने के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की | उन्होंने बताया कि एकसाथ उपस्थित सभी लोगों को सूचना व् प्रोद्योगिकी  विभाग के वक्तायों ने फेसबुक, ट्विटर, व्ह्ट्सएप्प एवं सोशल मीडिया से सम्बंधित अन्य प्लेटफार्म के बारे में प्रयोग करने की तकनीक की जानकारी प्रदान की| गौरतलब है कि इस मौके पर पार्टी के सभी पदाधिकारियों को नरेन्द्र मोदी एप के साथ भी सीधा जोड़ा गया और उनको इसके इस्तेमाल का आहवान भी किया गया | इस अवसर पर पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन ने सोशल मीडिया पर अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि आज के दौर में सूचना के अन्य माध्यमों के साथ साथ सोशल मीडिया का भी हमारी जिंदगी में अहम् भूमिका है | आज समूची दुनिया मोबाइल में सिमट कर रह गई है | एंड्राइड मोबाइल हैंडसेट ने दुनिया में तकनीकी स्तर पर क्रान्ति ला दी है | अब आप पलक झपकते दूर दराज बैठे लोगों से तकनीक के माध्यम से जुड़ सकते हैं और आपातकाल में किसी को भी तुरंत मदद प्रदान कर सकते हैं | उन्होंने सोशल मीडिया के गुणों और उसके दोषों पर भी विस्तृत रूप से चर्चा की और साथ ही उपस्थित सभी लोगों का आहवान किया कि यदि तकनीक का प्रयोग सही ढंग और साफ़ नीयत से किया जाये तो सही मायने में सूचना के आदान व् प्रदान में सहजता होगी और जिस मिशन के लिए तकनीक को शुरू किया गया था उस से विश्व का भला होगा |

चंडीगढ़ इंडस्ट्रियल यूथ एसोसिएशन द्वारा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन


चंडीगढ़ इंडस्ट्रियल यूथ एसोसिएशन द्वारा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन

एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
  सिया द्वारा आयोजित इस मेडिकल कैंम्प  में चेकअप कराने के लिए विशेष रूप से चेंबर ऑफ चंडीगढ़ इंडस्ट्रीज के प्रधान नवीन मिगलानी, लघु उद्योग भारती के प्रधान युद्धवीर कौड़ा और शिव मंदिर के प्रधान पि. के. कपूर,  सेक्टर 31 की इंस्पेक्टर गुरजीत कौर ने शुगर बी.पी, आंखों और दांत का चेकअप कराया l इनके साथ-साथ काफी संख्या में इंडस्ट्री एरिया के लोगों ने इस केम्प का फायदा उठाया और तकरीबन 125 लोगों ने अपना रिजर्वेशन करवाया ।

     सिया के प्रधान मनीष निगम ने आए हुए माननीय उद्योगपतियों का धन्यवाद किया । और इसके साथ साथ मैक्स सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के डॉक्टरों की टीम को सम्मान चिन्ह भेंट कर उनका धन्यवाद किया l साथ ही स्टार हेल्थ एंड लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के पदाधिकारियों का भी इस धन्यवाद किया और उन्होंने कहा इस तरह के कैंम्प आगे भी इंडस्ट्रियल एरिया में लगाए जाएंगे ।  इस मौके पर चंडीगढ़ इंडस्ट्रियल यूथ एसोसिएशन के सारे  पदाधिकारी उपस्थित थे ।

" विश्व रक्त दाता दिवस " पर रक्त दान शिविर का आयोजन


" विश्व रक्त दाता दिवस " पर रक्त दान शिविर का आयोजन
एन टी24 न्यूज़

चंडीगढ़
सेक्टर 17 में पंजाब के गवर्नर और प्रशासक, संघ शासित प्रदेश, चंडीगढ़, वी.पी. सिंह बदन्नोर ने ब्रिज मार्केट में " विश्व रक्त दाता दिवस " के अवसर पर स्वैच्छिक रक्त दान शिविर का उद्घाटन किया l शिविर में आये हुए रक्त्दानियों से मिलने के लिए उन्होंने वहां का दौर किया व उनसे बातचीत भी की l तत्त पश्चात उन्होंने शिविर में भाग लेने वाले रक्त दाताओं को सम्मानित्त भी किया l

शिव मंदिर में होगा स्वास्थ्य चेकअप


शिव मंदिर में होगा स्वास्थ्य चेकअप

एन टी24 न्यूज़
चंडीगढ़
इंडस्ट्रियल यूथ एसोसिएशन की तरफ से शिव मंदिर इंडस्ट्रियल एरिया एरिया फेस 2 चंडीगढ़ में हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया जा रहा है  चंडीगढ़ इंडस्ट्रियल यूथ एसोसिएशन के प्रधान मनीष निगम ने बताया की चंडीगढ़ इंडस्ट्रियल यूथ एसोसिएशन का इस नेक काम में स्टार हेल्थ एंड अलाइड इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड और Max सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल मोहाली के द्वारा सहयोग से किया जा रहा है चंडीगढ़ इंडस्ट्रियल यूथ एसोसिएशन के प्रेस सचिव दीपक शर्मा ने बताया। कि इंडस्ट्रियल एरिया में यह पहला ऐसा कैंप लगाया जा रहा है इसका मकसद यही है कि यहां की फैक्ट्रियों में काम करने वाले वर्करों को भी सुविधाएं मिले। वह अपना चेकअप करावा सके। इस कैंप में BP शुगर पीएफटी ईसीजी  आंखों और दांतो का  चेकअप व जनरल मेडिसिन कंसल्टेशन की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। उन्होंने बताया की औद्योगिक क्षेत्र में इस तरह की पहल चंडीगढ़ इंडस्ट्रियल यूथ एसोसिएशन के द्वारा की जा रही है और आगे भी इस तरह के नेक काम एसोसिएशन के द्वारा किए जायेंगे

“ ईद मुबारक ” : रूबी गुप्ता


“ ईद मुबारक ” 

एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
ईद के शुभ अवसर पर मौलि-कोम्प्लेक्स में भाजपा महिला  मोर्चा कार्यकर्ता नगमा, नगीना , हिना एवं  अनेकों स्थानीय महिलाओं द्वारा आयोजित ईद मुबारक ” कार्यक्रम में रूबी गुप्ता प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा को विशेष अतिथि, मोनिका भारद्वाज उपस्थित होंगी l भाजपा नेत्री रूबी गुप्ता ने सभी नागरिकों को ईद की शुभकामनाएं व्यक्त की एवं समाज में सौहार्द भाईचारा देश की प्रगति के लिए ऐसे कार्यक्रम में अधिक से अधिक उत्साहपूर्वक सम्मिलित होने की कामना की l

महिला मोर्चा ने दी सत्यपाल जैन को जन्मदिन की बधाई


महिला मोर्चा ने दी सत्यपाल जैन को जन्मदिन की बधाई
एन टी 24 न्यूज़

चंडीगढ़
सत्यपाल जैन एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया विधि आयोग के सदस्य एवं पूर्व सांसद के 66वें जन्म दिन के शुभ अवसर पर अनेकों गणमान्य नागरिकों पार्टी कार्यकर्ताओं का प्रातः काल से ही शुभकामनाएं देने का तांता लगा रहा l अपने हरमन प्यारे नेता की लंबी उम्र व उनके अच्छे स्वास्थ्य स्वर्णिम भविष्य की भगवान से मंगल कामना की गई l इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष रूबी गुप्ता एवं वरिष्ठ महिला नेता मोनिका भारद्वाज ने सत्यपाल जैन से भेंट कर अपनी शुभकामनाएं महिला मोर्चा की ओर से व्यक्त की एवं महिलाओं के लिए उनके द्वारा प्रदान की गई सहयोग के लिए धन्यवाद व्यक्त किया l साथ ही चित्र में उनके साथ शहर के महापोर देवेश मोदगिल, सिया के चेयरमैन अवि भसीन, व अन्य पदाधिकारी भी दिखाई दे रहें है l 

मनीष तिवारी के संसद बनने के नाम को लेकर भडक़े नागपाल,

मनीष तिवारी के संसद बनने के नाम को लेकर भडक़े नागपाल, पार्टी हाईकमान को लिखा पत्र

                                      एन टी 24 न्यूज़ 

चण्डीगढ़ । 
वैसे तो लोकसभा चुनावों को अभी लगभग 11 महीने का समय बाकी है पंरतु चंडीगढ़ में अभी से राजनीतिक माहौल पूरी तह से गरमा गया है पिछले दिनों भाजपा केराष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के दौरे के बाद से ही चंडीगढ़ पूरी तरह से चुनावी मोड में  चुका है उन दिनों भाजपा की ओर से मौजूदा सांसद किरण खेर की जगह प्रसिद्ध क्रिकेटरकपिलदेव का नाम चंडीगढ़ के अगले भाजपा  उम्मीदवार के तौर पर उछला थाअभीउस पर चर्चा का बाजार गर्म है कि इधर कांग्रेस में भी अगले उम्मीदवार को लेकर कई नाम सामने  रहे हैं प्रमुख तौर पर मनीष तिवारी का नाम लिया जा रहा हैl मीडिया मेंमनीष तिवारी का नाम आने पर आल इंडिया राजीव मेमोरियल सोसायटी के संचालक राज नागपाल ने कड़ा ऐतराज जताया है  उन्होंने इस बाबत पार्टी हाईकमान को एक पत्र लिखाहै जिसमें उन्होंने कहा कि मनीष तिवारी ने वर्ष 2014 में चुनावी राजनीति से लायन करके कांग्रेस को देशभर में नीचा दिखाया था वे केंद्रीय मंत्री थे  उन्हें आगे बढक़र चुनावीचुनौती स्वीकार करनी चाहिए थी परंतु उन्होंने चुनाव लडऩे से ही मना कर दिया जिसका जनता में गलत संदेश गयाराज नागपाल ने कहा कि मनीष तिवारी द्वारा छोड़ी गई लुधियाना सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार रवनीत बिट्टू ने रिकार्ड मतों से जीत हासिल करके उस समय देश भर में चल रहीमोदी लहर को धता बता दिया था हालांकि वह अपनी मोहाली सीट छोडक़र वहां लडऩे गए थे उन्होंने कहा कि मनीषतिवारी चंडीगढ़ में दो तीन माह के बाद अपने गिने चुने चमचोंके साथ फोटो खिंचाकर  पवन बंसल केखिलाफ नोट जारी करके वापस दिल्ली भाग जाते हैं आज अगर चंडीगढ़ कांग्रेस में गुटबाजी है तो वह मनीष तिवारी की वजह से हैlउनका यहां कोई राजनीतिक वजूद नहीं है पर फिर भी वह यहां गुटबाजी कोबढ़ावा देने से बाज नहीं  रहे उनके खिलाफ एंटी पार्टी गतिविधियों के तहत कार्रवाई होनी चाहिए ।