चंडीगढ़
व पंजाब भाजपा की मीडिया वर्कशॉप आयोजित
वक्ताओं
ने मीडिया के महत्व व बारीकियों की दी जानकारी
पार्षद धर्मेंद्र सिंह सैनी ने आरोप लगाया की दरिया की सड़कों की पुरानी टाइल्स उखाड़कर चोरी से निजी गोदाम में राखी जा रही है
विनय कुमार
चण्डीगढ़
नगर निगम में पार्षद धर्मेंद्र सिंह
सैनी ने गाँव दरिया में सड़कों पर लगी पुरानी टाइल्स उखाड़ कर सरकारी डंप में रखने
के बजाए चोरी से एक निजी गोदाम में रखने का आरोप लगाया है, जहां से आगे खुर्दबुर्द की जा रहीं हैं। सैनी के मुताबिक उन्होंने जब ज. ई.
चरणदास से पूछा कि गाँव दरिया की सड़कों की टाइल्स उखाड़ कर कहां पर डंप की जा रही
है तब जवाब मिला कि सरकारी डंप में रखी जा रही हैं, परन्तु
जब सैनी ने पूरी पड़ताल की तो पता चला कि सड़क की टाइल्स उखाड़ कर गाँव में ही एक
निजी गोदाम में चोरी से रखी जा रही हैं व वहीं से कथित तौर पर राजनीतिक-सरकारी
मिली भगत से टाइल्स आगे बेचीं जा रहीं है। सैनी ने चण्डीगढ़ के प्रशासक से इस पूरे
मामले की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।
अनिल शर्मा सॉफ्ट क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव नियुक्त
चण्डीगढ़
सॉफ्ट क्रिकेट
एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के महासचिव अरविन्द चित्तोरिया ने एसोसिएशन की पंजाब इकाई के
लिए अनिल शर्मा महासचिव नियुक्त किया है। अरविन्द चित्तोरिया ने बताया कि शर्मा को
क्षेत्र में सॉफ्ट क्रिकेट
के टूर्नामेंट आयोजित करने, प्रशिक्षण शिविर लगाने एवं अन्य
प्रोमोशनल गतिविधियां करवाने के लिए ये अहम् जिम्मेदारी दी गई है। अनिल शर्मा ने कहा कि वे इस खेल को क्षेत्र में लोकप्रिय बनाने हेतु कोई
कसर ना छोड़ेंगे।
भारत जोड़ो न्याय यात्रा का पोस्टर लॉन्च, पवन बंसल ने अपनी गाड़ी में लगाया स्टीकर..
14 जनवरी से मणिपुर से लेकर मुम्बई तक न्याय
यात्रा का आयोजन हो रहा है, शहर भर में बांटे जाएंगे स्टिकर