हादसे में बाहर निकल आई
टूटी हड्डी को सफलतापूर्वक जोड़ा गया
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
पंचकूला
कम्पाउंड
फ्रैक्चर के एक केस में,
जिसमें टांग की टूटी हुई हड्डी
बाहर निकल आई थी,
को समय पर
सफलतापूर्वक फिर से जोड़ा दिया गया। डॉ. सुरेश सिंगला, डायरेक्टर, डिपार्टमेंट ऑफ ऑर्थो , ओजस हॉस्पिटल ने इस बारे
में जानकारी देते हुए कहा कि 20
अप्रैल को
क्रेन पर काम करने वाले मलकीत सिंह को हादसे का शिकार होने के बाद ओजस में लाया
गया था। क्रेन का कुछ भारी हिस्सा उसके पैर पर गिर गया और इसके परिणामस्वरूप उसके
दाईं टांग के निचले हिस्से की हड्डी टूट कर बाहर निकल आई थी अस्पताल में तुरंत उसका
इलाज किया गया ताकि इंफेक्शन आदि के फैलने की कोई संभावना ना रहे। उसकी टांग की
हड्डी के साथ काफी सावधानी से प्लेट्स लगाई गईं और उपचार के बाद उसे अस्पताल से कल
छुट्टी दे दी गई। डॉ.सिंगला ने बताया कि हादसों से होने वाले
वस्कुर्लर ट्रॉमा या रक्त धमनी के पूरी तरह से कटने के मामलों में समय पर उपचार
बहुत महत्वपूर्ण है। समय पर उपचार के अभाव में रक्त काफी अधिक निकल सकता है और
कभी-कभी बड़ी मात्रा में या रक्त के थक्के (थ्रोम्बसिस) के गठन से गैंगरीन की
संभावना हो सकती है। वस्कुर्लर ट्रॉमा के समय पर उपचार के अभाव में मरीज के
हादसाग्रस्त अंग को काटना भी पड़ सकता है रोगी के जीवन को भी खतरा होता है। डॉ.सिंगला ने कहा कि यदि
कम्पाउंड फ्रैक्चर या ओपन फ्रैक्चर के साथ वस्कुर्लर ट्रॉमा भी है तो समय पर उपचार
के अभाव में
संक्रमण की
काफी अधिक संभावना रहती है ।