Friday, 26 April 2019

NT24 News : हादसे में बाहर निकल आई टूटी हड्डी को सफलतापूर्वक जोड़ा गया

हादसे में बाहर निकल आई टूटी हड्डी को सफलतापूर्वक जोड़ा गया
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
पंचकूला
कम्पाउंड फ्रैक्चर के एक केस में, जिसमें टांग की टूटी हुई हड्डी बाहर निकल आई थी, को समय पर सफलतापूर्वक फिर से जोड़ा दिया गया। डॉ. सुरेश सिंगला, डायरेक्टर, डिपार्टमेंट ऑफ ऑर्थो , ओजस हॉस्पिटल ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 20 अप्रैल को क्रेन पर काम करने वाले मलकीत सिंह को हादसे का शिकार होने के बाद ओजस में लाया गया था। क्रेन का कुछ भारी हिस्सा उसके पैर पर गिर गया और इसके परिणामस्वरूप उसके दाईं टांग के निचले हिस्से की हड्डी टूट कर बाहर  निकल आई थी अस्पताल में तुरंत उसका इलाज किया गया ताकि इंफेक्शन आदि के फैलने की कोई संभावना ना रहे। उसकी टांग की हड्डी के साथ काफी सावधानी से प्लेट्स लगाई गईं और उपचार के बाद उसे अस्पताल से कल छुट्टी दे दी गई। डॉ.सिंगला ने बताया कि हादसों से होने वाले वस्कुर्लर ट्रॉमा या रक्त धमनी के पूरी तरह से कटने के मामलों में समय पर उपचार बहुत महत्वपूर्ण है। समय पर उपचार के अभाव में रक्त काफी अधिक निकल सकता है और कभी-कभी बड़ी मात्रा में या रक्त के थक्के  (थ्रोम्बसिस) के गठन से गैंगरीन की संभावना हो सकती है। वस्कुर्लर ट्रॉमा के समय पर उपचार के अभाव में मरीज के हादसाग्रस्त अंग को काटना भी पड़ सकता है रोगी के जीवन को भी खतरा होता है। डॉ.सिंगला ने कहा कि यदि कम्पाउंड फ्रैक्चर या ओपन फ्रैक्चर के साथ वस्कुर्लर ट्रॉमा भी है तो समय पर उपचार के अभाव में  संक्रमण की काफी अधिक संभावना रहती है  

Nt24 News : विशेषज्ञों ने पंजाब के मालवा जिले में कैंसर से मृत्यु के बढ़ते मामलों ....


विशेषज्ञों ने पंजाब के मालवा जिले में कैंसर से मृत्यु के बढ़ते मामलों के लिए कीटनाशकों को वजह बताने को झूठी अफवाह बताया

NT24 News : सरगुन मेहता “ चंडीगढ़ अमृतसर चंडीगढ़ ” ....................

सरगुन मेहता ने “ चंडीगढ़ अमृतसर चंडीगढ़ ” के सब कलाकारों और पूरे क्रू को किया हैरान

NT24 News : दो कम उम्र लडक़ों को मिला नया जीवन................

सामाजिक कार्यकर्ता के ऑनलाइन अभियान से दो कम उम्र लडक़ों को मिला नया जीवन

NT24 News : मिस्टर मोशी - एनिमेटेड पीएम उम्मीदवार का प्रसन्नता आंदोलन...........

मिस्टर मोशी - एनिमेटेड पीएम उम्मीदवार का प्रसन्नता आंदोलन, औपचारिक रूप से चंडीगढ़ में अनावरण किया गया
मिस्टर मोशी- भारत का एनिमेटेड पीएम उम्मीदवार, जो राजनीति में खुशी को बढ़ावा देता है

NT24 News : साक के हीरो जोबनप्रीत सिंह का परिचय मैंडी तखर के स्टाइल में..................

हाए हेंडसम! साक के हीरो जोबनप्रीत सिंह का परिचय मैंडी तखर के स्टाइल में
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
मेहनत कभी व्यर्थ नहीं जाती, अगर आप स्थिर और केंद्रित हैं तो आप अवश्य अपने लक्ष्य तक पहुंच सकते हो | इसकी जीती जागती उदाहरण है विलक्षण और मल्टी टैलेंटेड अदाकार जोबनप्रीत सिंह, जिन्होंने अपनी किस्मत अपनी मेहनत से बदली |अभिनय में आने से पहले यह पंजाब पुलिस में काम करते थे | इसके बाद इन्होंने काफी बॉलीवुड ( दंगल जिसमें आमिर खान थे ) और पॉलीवुड फिल्में ( रुपिंदर गाँधी 2 और कंडे ) जैसी फिल्मों में सहायक रोल किए | आखिकार इनकी कड़ी मेहनत और संघर्ष रंग लाई और यह पूरी तरह से तैयार हैं अपनी आने वाली पंजाबी फिल्म “साक” में मेल लीड के रूप में, जिसमें इनके साथ नज़र आएंगी बहुत ही गुणवान अदाकार मैंडी तखर l  “साक” एक फ़ौजी की प्रेमकहानी है जिसने अपनी मंगेतर को नहीं देखा था | यह फिल्म वर्ष 1980 के समय पर आधारित है | इस फिल्म में, जोबनप्रीत सिंह ने फ़ौजी करम सिंह का किरदार निभाया है और मैंडी तखर ने चन्न कौर का किरदार निभाया है| इनकी केमिस्ट्री को हम सीन के पीछे की तस्वीरों में साफ देख सकते हैं| इस फिल्म में मुख्य किरदारों के इलावा, मुकुल देव, महाबीर भुलर, दिलावर सिद्धू, सोनप्रीत जवंधा, गुरदीप बराड़ महत्वपूर्ण किरदार निभाएंगे। इस फिल्म की कहानी कमलजीत सिंह ने लिखी है और जिन्होनें इस फिल्म को डायरेक्ट भी किया है | जतिंदर जय मिन्हास और रुपिंदर मिन्हास ने मिन्हास फिल्मस एंड प्रोडक्शन से यह पूरा प्रोजेक्ट प्रोडूस किया है | “साक” के इलावा इनके आने वाले प्रोजेक्ट्स जिसमें एक हॉलीवुड फिल्म बयरफुट वारियर्स और पालीवुड फिल्म “सराभा-कराई फॉर फ्रीडम” है | इनके पहले काम को देखते हुए यह तो निश्चय है कि यह फिल्म एक सुपर हिट फिल्म होगी और यह जरूर दर्शकों को अपने टेलेंट से प्रभावित करेंगे| “साक” फिल्म बड़े पर्दे पर जून 7 को दिखेगी |